img

1.कैगा परमाणु ऊर्जा स्टेशन किस भारतीय राज्य में स्थित है - कर्नाटक

-कैगा परमाणु ऊर्जा स्टेशन कर्नाटक, भारत के कागा में स्थित एक परमाणु ऊर्जा उत्पादन स्टेशन है।

-यह परमाणु ऊर्जा निगम द्वारा संचालित है।

-यह महाराष्ट्र के तारापुर (1400 मेगावॉट) और रावतभाता (1180 मेगावॉट) राजस्थान के बाद भारत में तीसरा सबसे बड़ा परमाणु ऊर्जा संयंत्र है।

-कर्नाटक के कैगा परमाणु ऊर्जा स्टेशन की एक इकाई ने 940 दिनों से अधिक समय तक बिना किसी रूकावट के लगातार काम कर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है।


2.USA ने भारत के किस पड़ोसी देश पर वर्ष 2019 में परमाणु परीक्षण की संभावना का आरोप लगाया है - चीन

-अमेरिका के होम डिपार्टमेंट ने वहां की सरकार को एक रिपोर्ट सौंपी है।

-जिसमें कहा गया है कि ऐसा लगता है कि चीन ने वर्ष 2019 में कई न्‍यूक्लियर टेस्‍ट किए हैं।

-इस दौरान अंतर्राष्‍ट्रीय नियमों का उल्‍लंघन हुआ है।

-US डिपार्टमेंट ऑफ स्‍टेट की यह रिपोर्ट वहां के न्‍यूजपेपर ‘वॉल स्‍ट्रीट जर्नल’ में पब्लिश हुई, तो पूरी दुनिया टेंशन में आ गई है।

-अमेरिका को चिंता है कि चीन टेस्ट ब्लास्ट्स के लिए बनाई गई ‘जीरो ईल्ड’ की संधि का उल्लंघन कर रहा है।

-दूसरी ओर चीन ने इस आरोप को गलत बताया है।

-जीरो इल्ड का अभिप्राय ऐसे परमाणु परीक्षण से है जिसमें परमाणु मुखास्त्र के प्रस्फोटन से श्रृंखलाबद्ध विस्फोट नहीं होता।


3.कोविड-19 की वजह से यूपीएससी के अध्‍यक्ष और सदस्‍यों ने अपने वेतन में कितने प्रतिशत कटौती का निर्णय लिया है - 30 प्रतिशत

-यूपीएससी से पहले सरकार प्रधानमंत्री समेत सभी कैबिनेट मंत्रियों और सांसदों की सैलरी में 30 फीसदी की कटौती करने का फैसला कर चुकी है।

-वर्तमान में अरविन्द सक्सेना यूपीएससी के चेयरमैन हैं।

-Union Public Service Commission - UPSC

-संविधान के भाग-14 के अंतर्गत अनुच्छेद 315-323 में एक संघीय लोक सेवा आयोग और राज्यों के लिए राज्य लोक सेवा आयोग के गठन का प्रावधान है।


4.किस देश के महिला क्रिकेट टीम ने पूरे विश्व में कोरोना वायरस और लॉकडाउन संकट के बीच वर्ष 2021 में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है - भारत

-भारत के साथ चार अन्य देशों ने भी इस विश्व कप के लिए सीधे तौर पर एंट्री पाई है।

-भारत के अलावा जिन चार देशों ने क्वालीफाई किया है उसमें मेजबान देश न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें हैं।

-इसकी जानकारी बीसीसीआई ने ट्वीट कर दी है।

-भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की स्थापना - 1928

-अध्यक्ष - सौरव गांगुली


5.जी20 देशों के FMCBG (Finance Ministers and Central Bank Governors) की दूसरी बैठक में भारत से किसने नेतृत्‍व किया - निर्मला सीतारमण

-वित्‍त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों वर्चुअल मीटिंग 15 अप्रैल 2020 को आयोजित हुई।

-बैठक का उद्देश्य COVID-19 के गहराते संकट के बीच वैश्विक आर्थिक दृष्टिकोण पर चर्चा करना था।

-लोगों के जीवन एवं आजीविका की रक्षा करने में वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की भूमिका पर जोर दिया।

-वित्त मंत्री ने बताया भारत ने 32 करोड़ से अधिक लोगों को 3.9 अरब डॉलर की वित्तीय मदद उपलब्ध कराई गई है।

-कमजोर तबकों को त्वरित, समय पर और लक्षित सहायता प्रदान करने के लिए भारत सरकार द्वारा किए जा रहे विभिन्‍न महत्‍वपूर्ण उपायों को भी साझा किया।

-G20 समूह के सदस्य देश – अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, कोरिया गणराज्य, तुर्की, ब्रिटेन, संयुक्त राज्य अमेरिका और (ईयू)।


6.BCCI ने आईपीएल 2020 को कब तक के लिए स्थगित किया है - अनिश्चित काल

-आईपीएल को 29 मार्च को शुरू होना था, लेकिन कोरोना के कारण इसे 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया था।

-इसके बाद चर्चा हुई कि जून 2020 में मैच हो।

-लेकिन लॉकडाउन के विस्तार के कारण मैचों को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है, कोई तारीख घोषित नहीं की गई है।

-भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई)  की स्थापना - 1928

-अध्यक्ष - सौरव गांगुली


7.हाल ही में किस संस्था ने COVID-19 संक्रमित रोगियों से नमूने प्राप्त करने के लिए COVSACK का विकास किया है - डीआरडीएल

-हैदराबाद स्थित रक्षा अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशाला (Defence Research and Development Laboratory-DRDL) ने COVID-19 परीक्षण के लिये नमूना संग्रहण हेतु कोवसैक नाम से एक कियॉस्क (Kiosk) विकसित किया है।

-DRDL ने कोवसैक को कर्मचारी राज्य बीमा निगम, हैदराबाद के डॉक्टरों के परामर्श से विकसित किया है।

-कोवसैक संदिग्ध संक्रमित रोगियों से COVID-19 नमूने प्राप्त के लिये स्वास्थ्य कर्मियों के उपयोग हेतु काफी महत्त्वपूर्ण है।

-ध्यातव्य है कि जब एक संदिग्ध संक्रमित व्यक्ति कियॉस्क केबिन के अंदर जाता है और केबिन के बाहर से एक स्वास्थ्य पेशेवर दस्ताने के माध्यम से बाहर से ही परीक्षण हेतु नमूना ले सकता है।

-रोगी के केबिन से बाहर निकलने के पश्चात् चार नोज़ल स्प्रेयर कीटाणुनाशक को लगभग 70 सेकंड तक स्प्रे करते हैं।

-इसके अलावा केबिन को पानी और UV लाइट से स्वच्छ किया जाता है।

-कोवसैक की लागत लगभग एक लाख रुपए है।


8.विश्व विरासत दिवस कब मनाया जाता है - 18 अप्रैल

-विश्व के सांस्कृतिक-ऐतिहासिक स्थलों को विरासतों के रूप में संरक्षित रखने के लिए यूनेस्को द्वारा हर साल 18 अप्रैल को 'व‌र्ल्ड हेरिटेज डे' मनाया जाता है।

-नवंबर,1983 में यूनेस्को के सम्मेलन के 22वें सत्र में हर साल 18 अप्रैल को व‌र्ल्ड हेरिटेज डे मनाने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया।

-भारत में 39 यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल (UNESCO World Heritage Sites in India) हैं।

-UNESCO के 43वे सत्र में जयपुर को विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया था।

-यूनेस्को (UNESCO) - 'संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (United Nations Educational Scientific and Cultural Organization)।

-यूनेस्को के 193 सदस्य देश हैं।


9.कोरोना वायरस की वजह से यूनेस्को की विश्व धरोहर समिति का 44वां सत्र स्थगित हो गया, यह किस देश में आयोजित होना था - चीन

-यूनेस्को की विश्व धरोहर समिति का 44 वां सत्र 29 जून से 9 जुलाई 2020 तक पूर्वी चीन के फ़ुज़ियान प्रांत के फ़ूझो में आयोजित किया जाना था।

-18 अप्रैल -  'व‌र्ल्ड हेरिटेज डे'। 

-UNESCO के 43वे सत्र में जयपुर को विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया था।

-चीन के राष्ट्रपति: शी जिनपिंग; राजधानी: बीजिंग; मुद्रा: चीनी युआन।

-यूनेस्को के महानिदेशक: ऑड्रे अज़ोले।


10.कोरोना महामारी के बीच दुनिया के किस देश में हाल ही में आम चुनाव (21st legislative elections) हुए - दक्षिण कोरिया

-16 अप्रैल, 2020 को दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई की सत्ताधारी लोकतांत्रिक पार्टी ने 180 सीटों पर चुनाव जीता।

-COVID-19 महामारी की बीच राष्ट्रीय चुनाव कराने वाला दक्षिण कोरिया पहला देश है।

-दक्षिण कोरिया ने चुनाव प्रक्रिया के तहत पहली बार नागरिकों को सैनिटाइजर का उपयोग करने और प्लास्टिक के दस्ताने और फेस मास्क पहनना निर्देशों में आवश्यक रखा गया।

-इस चुनाव में पहली बार 18 वर्ष तक के बच्चों को मतदान करने की अनुमति प्रदान की गई।


📲 NCERT Quiz हल करने के लिए यहाँ क्लिक करें - 

📲 NCERT Video देखने के लिए यहाँ क्लिक करें -

📲 Biology Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -  

📲 HINDI Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -  

📲 Physics Digital Video Class (भौतिक विज्ञान यहाँ पढ़े) -

प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं. हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है. Current Affairs ना सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है. इसीलिए Daily Current Affairs के साथ साथ आपको Daily Previous Day के प्रश्नों को Revise कराया जाता है.



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book