img

1.संयुक्त राष्ट्र बाल के अनुसार, वर्ष 2018 में किस देश में 5 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों की मृत्यु दर लड़कों की तुलना में अधिक है – भारत

- विश्व में 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों की कुल मौतों में से लगभग एक-तिहाई बच्चों की मृत्यु भारत और नाइजीरिया में होती है। 

- पिछले दो दशक में बाल उत्तरजीविता में अच्छी प्रगति के बावजूद वर्ष 2018 में हर पाँच सेकंड में एक बच्चे या किशोर की मृत्यु हुई। 

- वैश्विक स्तर पर वर्ष 2018 में बच्चों और किशोरों की कुल मौतों में से 85% (लगभग 5.3 मिलियन) मौतें जीवन के प्रथम पाँच वर्षों के दौरान हुई। 

- इनमें से 2.5 मिलियन (47%) मौतें जीवन के प्रथम माह के दौरान, 1.5 मिलियन (29%) मौतें जीवन के प्रथम से ग्यारहवें माह के दौरान, 1.3 मिलियन (29%) मौतें एक से चार वर्ष के   दौरान और 0.9 मिलियन मौतें पाँच से ग्यारहवें वर्ष के बीच हुई। 


2.विश्व जोखिम रिपोर्ट किसके द्वारा जारी की गई है, जिसमें 2020 के लिए पांच सबसे बड़े जोखिम बताए गए हैं – विश्व आर्थिक फोरम

- विश्व आर्थिक फोरम ने 15 जनवरी, 2020 को वैश्विक जोखिम रिपोर्ट जारी की। 

- इस रिपोर्ट के मुताबिक 5 सबसे बड़े वैश्विक जोखिम निम्नलिखित हैं। 

- जलवायु से सम्बंधित जोखिम का काफी अधिक असर होने के आसार हैं। 

- भू-राजनीतिक अस्थिरता को भी एक बड़ा जोखिम माना गया है। 

- मौजूदा मुद्रास्फीतिजनित मंदी के बढ़ने के आसार है, इससे विरोध प्रदर्शन तथा जनवादी आन्दोलन में वृध्दि होने की सम्भावना है। 

- डिजिटल टेक्नोलॉजी अपने विकास के चरम पर है, परन्तु विश्व में टेक्नोलॉजी तक पहुँच में असमानता में वृध्दि। 

- स्वास्थ्य प्रणाली पर सामाजिक, जनसांख्यिक, पर्यावरणीय तथा प्रौद्योगिकीक दबाव बढ़ रहा है। 


3.विश्व स्वास्थ्य संगठन ने तपेदिक के निदान हेतु किस देश के स्वदेशी उपकरण ट्रूनाट को सार्वजनिक करने की स्वीकृति दी – भारत

- ट्रूनाट टीबी परीक्षण (TrueNat TB test) एक नया आणविक परीक्षण है। 

- यह एक घंटे में टीबी की जाँच कर सकता है और साथ ही यह रिफैम्पिसिन (Refampicin) से उपचार के प्रति प्रतिरोध की जाँच कर सकता है। 

- रिफैम्पिसिन एक एंटीबायोटिक है जिसका उपयोग कई प्रकार के जीवाणु संक्रमणों जैसे- तपेदिक का इलाज करने के लिए किया जाता है। 

- 24 मार्च को विश्व टीबी दिवस मनाया जाता है। 


4.सेना दिवस 2020 के अवसर पर पुरूष दस्ते का नेतृत्व करने वाली पहली महिला अधिकारी का क्या नाम है – कैप्टन तान्या शेरगिल

- 72वें भारतीय सेना दिवस के अवसर पर आयोजित परेड में कैप्टन तान्या शेरगिल पुरूष बटालियन के नेतृत्व करने वाली पहली महिला अधिकारी बन गई हैं। 

- मार्च 2017 में ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकैडमी (OTA), चेन्नई से कमीशन हुईं कैप्टन तान्या शेरगिल पंजाब की रहने वाली हैं और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में ग्रैजुएट हैं। 

- कैप्टन तान्या शेरगिल थल सेना के सिग्नल कॉर्प्स में कैप्टन हैं। 


5.मिखाइल मिशुस्तिन किस देश के नये प्रधानमंत्री नियुक्त किए गए हैं – रूस

- रूस के प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव ने राष्ट्रपति पुतिन द्वारा कई संवैधानिक सुधारों का घोषणा किए जाने के बाद अपने मंत्रिमंडल के साथ 15 जनवरी 2020 को अपने पद से इस्तीफा दे   दिया। 

- पुतिन ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में संविधान में संशोधन के संकेत दिए थे जिनके तहत सांसदों को प्रधानमंत्री एवं मंत्रिमंडल के सदस्यों को नामित करने का अधिकार होगा। 

- राष्ट्रपति पुतिन का मौजूदा कार्यकाल साल 2024 में पूरा होगा। 


6.कौनसी कंपनी भारत में छोटे तथा मध्यम उद्योगों के डिजिटलीकरण के लिए एक अरब डॉलर निवेश करेगी – अमेजॉन

- अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस ने भारत में छोटे तथा माध्यम उद्योगों के डिजिटलीकरण के लिए एक अरब डॉलर निवेश करने की घोषणा की है। 

- जेफ बेजोस ने यह भी घोषणा की कि 2025 तक अमेजन इंडियन 10 अरब डॉलर मूल्य के ‘मेक इन इंडिया’ उत्पादों का निर्यात भी करेगा। 

- अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। 


7.IUPAC ने किसको अपना ब्यूरो सदस्य चुना है – बिपुल बिहारी साहा

- प्रसिध्द रसायन विज्ञानी बिपुल बिहारी साहा को अवधि के लिए इंटरनेशनल यूनियन ऑफ प्योर एंड एप्लाइड केमिस्ट्री IUPAC का ब्यूरो सदस्य चुना गया है। 

- साहा एक शताब्दी में इस पद के लिए चुने जाने वाले सीएनआर राव के बाद वे दूसरे भारतीय हैं। 

- IUPAC रसायन विज्ञान पेशेवरों का सबसे बड़ा वैश्विक संगठन है। 

- इसकी स्थापना 100 साल पहले की गई थी। 

- IUPAC को सभी नए तत्वों और यौगिकों के नामकरण, परमाणु भार और भौतिक स्थिरांक घोषित करने आवर्त सारणी को अद्यतन करने और अनुसंधान परियोजनाओं को पूरा करने   की जिम्मेदारी सौपीं गई हैं। 


8.किस राज्य सरकार ने कुशल एवं प्रशिक्षित उम्मीदवारों को नौकरी खोजने में मदद करने के उद्देश्य से रोजगार संगी एप (Rojgaar Sangi App) लॉन्च किया है – छत्तीसगढ़ सरकार

- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित युवा महोत्सव में मुख्यमंत्री भूपेश ने ‘रोजगार संगी’ नाम से एक मोबाइल एप लॉन्च किया है। 

- इस एप के माध्यम से प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं को रोजजार मिल सकेगा। 

- इस एप का निर्माण छत्तीसगढ़ के राज्य कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा किया गया है। यह मोबाइल एप रोजगार प्रदान करने वाली संस्थाओं और कौशल प्रशिक्षित युवाओं के मध्य एक   पुल की तरह काम करेगा। 


9.कहां पहली बार खाद्य प्रसंस्करण सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है – दार्जिलिंग

- 16 जनवरी, 2020 को लद्दाख में खाद्य प्रसंस्करण शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया। 

- सम्मेलन का उद्देश्य खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के समग्र विकास हेतु भागीदारी को बढ़ाना है। 

- खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय एवं केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के वाणिज्य एवं उद्योग विभाग ने इस एकदिवसीय शिखर सम्मेलन का आयोजन किया है।

- इसमें लेह और कारगिल के उद्यमी भी भाग ले रहे हैं। 


10.हाल ही में किस कंपनी ने निजिता पर केन्द्रित नया सर्च इंजन ‘वन सर्च’ लांच किया – वेरिजोन

- अमेरिकी दूरसंचार कंपनी वेरिजोन की इकाई वेरिजोन मीडिया ने हाल ही में निजिता पर केन्द्रित नया सर्च इंजन ‘वन सर्च’ लांच किया है। 

- इस सर्च इंजन में यूजर्स की सर्च हिस्ट्री को स्टोर नही किया जाएगा और न ही यूजर्स के डाटा के विज्ञापनदाताओं के साथ साझा किया जाएगा। 


परीक्षा पास करनी है तो ये सीरीज जरुर देखें -

📢 PCS Pre 2019 के लिए PDF डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

🔴http://study91.co.in/free-download-pdf/uppsc


📢 PCS Pre 2019 के लिए स्पेशल विडियो क्लास देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

🔴https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqQryFpb22m0MDnj6XAVAhqx


📢Mapping Special का ऐसा विडियो आपने आज तक नहीं देखा होगा-

🔴https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqTAWgG_C1c9sTHht_RTukaQ


📢Exam Targeted Video देखने के लिए यहाँ कीजिये -

🔴https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqQBmvwU2gKXqkdmhGcKe0p9


प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं. हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है. Current Affairs ना सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है. इसीलिए Daily Current Affairs के साथ साथ आपको Daily Previous Day के प्रश्नों को Revise कराया जाता है.




ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book