प्रिय पाठकों,
सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर आज की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है !!
नितिन सर की क्लास नोट्स यहाँ से ख़रीदे –
👉👉 http://study91.co.in/
भारत, सिंगापुर और थाईलैंड की नौसेनाओं ने पहला संयुक्त अभ्यास कब शुरु किया – 16 सितंबर, 2019
- भारतीय नौसेना (IN), सिंगापुर गणराज्य नौसेना (RSN) और रॉयल थाईलैंड नौसेना (RTN) के बीच पहला त्रिपक्षीय अभ्यास 16 सितंबर, 2019 से पोर्टब्लेयर में शुरु हो गया है।
- पाँच दिवसीय इस अभ्यास का लक्ष्य सिंगापुर, थाईलैंड और भारत के बीच समुद्री अंतर-संबंध को मज़बूती प्रदान करना तथा क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा को बेहतर बनाना है।
- इस अभ्यास से तीनों देशों की नौसेनाओं के बीच आपसी विश्वास मज़बूत होगा।
- इस अभ्यास का आयोजन दो चरणों- बंदरगाह चरण और समुद्री चरण में किया जाएगा।
- इसके अलावा भारत और थाइलैंड के मध्य 16 सिंतबर से 29 सितंबर, 2019 तक मेघालय के उमरोई में मैत्री, 2019 नामक संयुक्त सैन्य अभ्यास का आयोजन भी किया जा रहा है।
- SIMBEX, भारत और सिंगापुर के बीच आयोजित होने वाला द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास है।
स्वच्छ कोयला अनुसंधान व विकास के लिए एक राष्ट्रीय केंद्र का उद्घाटन निम्नलिखित में से किस स्थान पर किया गया है – IISc बेंगलुरु
- केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बेंगलुरू के भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) में राष्ट्रीय स्वच्छ कोयला अनुसंधान एवं विकास केंद्र का उद्घाटन किया।
- भारतीय विज्ञान संस्थान में स्वच्छ कोयले पर बड़े पैमाने पर शोध किया जा रहा है, जो आनेवाले समय में देश के लिए बहुत फायदेमंद होगा।
- देश में स्वच्छ कोयला उत्पादित किया जाना इसलिए जरूरी है ताकि इससे होने वाले प्रदूषण, अपशिष्ट और अन्य समस्याओं से निपटा जा सके।
प्राचीन इतिहास की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें –
निम्नलिखित में से कौन भारत की पहली महिला सैन्य राजनयिक बनी हैं – विंग कमांडर अंजलि सिंह
- विंग कमांडर अंजलि सिंह भारतीय वायुसेना की पहली महिला अधिकारी बन गई हैं जो विदेश में भारतीय मिशन में एक सैन्य राजनयिक के रूप में तैनात होंगी।
- अंजलि सिंह को रूस में भारतीय दूतावास में डिप्टी एयर अटैच के रूप में तैनात किया गया है।
- मिग-29 लड़ाकू विमान उड़ाने के लिए प्रशिक्षित सिंह ने 10 सितंबर को पदभार संभाला था।
- रूस में अंजलि सिंह को भारतीय दूतावास में ‘डिप्टी एयर अताशे’ के रूप में तैनात किया गया है।
- एयर अताशे वायु सेना अधिकारी है जो एक राजनयिक मिशन का हिस्सा होता है।
- इस पद पर एक उच्च श्रेणी के अधिकारी को नियुक्त किया जाता है।
- आम तौर पर ‘एयर अताशे’ किसी दूसरे देश में अपने देश के वायु सेना के प्रमुख का प्रतिनिधित्व करता है।
भारत की पाँच महिला पुलिस अधिकारियों को किस देश में संयुक्त राष्ट्र मिशन में उत्कृष्ट सेवाओं हेतु सम्मानित किया गया है – दक्षिण सूडान
- ये पुरस्कार दक्षिण सूडान के जूबा में संयुक्त राष्ट्र मिशन में परेड के दौरान दिये गए।
- संयुक्त राष्ट्र पदक से जिन भारतीय महिलाओं को सम्मानित किया गया है उनमें चंडीगढ़ पुलिस में इंस्पेक्टर रीना यादव, महाराष्ट्र पुलिस में डी.एस.पी. गोपिका जहाँगिरदार, गृह मंत्रालय में डी.एस.पी. भारती समांत्रे, गृह मंत्रालय में इंस्पेक्टर रागिनी कुमारी और राजस्थान पुलिस में ए.एस.पी. कमल शेखावत शामिल हैं।
- इन भारतीय महिला अधिकारियों को युद्धग्रस्त दक्षिण सूडान में नागरिकों की रक्षा के लिये संयुक्त राष्ट्र के आदेश के पालन हेतु सम्मानित किया गया है।
- ये सभी महिलाएँ सामुदायिक, प्रशासनिक, परिचालन कर्त्तव्यों और स्थानीय अधिकारियों के क्षमता निर्माण में लगी हुई हैं।
- इसके अलावा हाल ही में संयुक्त राष्ट्र के शांति मिशन के तहत दक्षिणी सूडान में तैनात भारत के 17 शांति दूतों को भी सम्मानित किया गया है।
अर्थशास्त्र की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें -
अभियंता (Engineers) दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है – 15 सितंबर
- प्रख्यात इंजीनियर्स पुरस्कार वर्तमान में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव को दिया गया है।
- अभियन्ता दिवस भारत के सुविख्यात इंजीनियर डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, जिन्हें आधुनिक भारत के विश्वकर्मा के रूप में जाना जाता है।
- इस वर्ष उनकी 159 जयंती मनाई जा रही है।
- उनका जन्म 15 सितंबर, 1861 में मैसूर में हुआ था।
- भारत सरकार ने वर्ष 1968 में उनकी जन्म तिथि को ‘अभियंता दिवस’ घोषित किया था।
- डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया को सिंचाई डिज़ाइन के मास्टर के रूप में भी जाना जाता है।
- उनकी सबसे उल्लेखनीय परियोजनाओं में से एक कृष्णा राजा सागर झील और बांध है, जो कर्नाटक में स्थित है।
- वर्ष 1955 में उनकी अभूतपूर्व तथा जनहितकारी उपलब्धियों के लिये उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से नवाज़ा गया।
- जब वह 100 वर्ष के हुए तो भारत सरकार ने उनके सम्मान में डाक टिकट भी जारी किया।
इंटरनेशनल इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ बोस्टन में फिल्म द लास्ट कलर के लिए किसे बेस्ट ऐक्ट्रेस का पुरस्कार मिला है – नीना गुप्ता
- 'द लास्ट कलर' निर्देशक के रूप में शेफ विकास खन्ना की पहली फिल्म है।
- फिल्म वृंदावन और वाराणसी में विधवाओं से जुड़े टैबू पर आधारित है।
- नीना गुप्ता हिन्दी फ़िल्मों की एक अभिनेत्री, टीवी कलाकार और फिल्म डायरेक्टर तथा प्रोड्यूसर हैं।
- उन्हें साल 1990 में फ़िल्म ‘Woh Chokri’ के लिये बेस्ट सपोर्टिंग अभिनेत्री का फ़िल्म फ़ेयर पुरस्कार मिला था।
हाल ही में किस देश ने बास्केटबॉल वर्ल्ड कप जीता है – स्पेन
- स्पेन ने अर्जेंटीना को हराकर फीबा बास्केटबाल वर्ल्ड कप जीत लिया।
- चीन की राजधानी बीजिंग में खेले गए फाइनल में स्पेन की टीम ने 95-75 के अंतर से मैच अपने नाम कर लिया।
- वह 13 साल बाद चैम्पियन बना।
- स्पेन 2 बार वर्ल्ड कप जीतने वाला पांचवा देश बना।
करंट अफेयर्स का टेस्ट यहाँ दीजिए –
http://study91.co.in/mock-test/current-affairs/daily-current-affairs
हाल ही में सम्पन्न विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप 2019 का खिताब किस खिलाड़ी ने जीता है – पंकज आडवाणी
- म्यांमार के मांडले में सम्पन्न हुए इस खिताब के फाइनल मैच में पंकज आडवाणी ने म्यांमार के नेम ध्वाय ओ को हराया है।
- पंकज आडवाणी का ये कुल 22 वां विश्व खिताब है।
- उन्होंने आईबीएसएफ वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप का टाइटल जीता।
- 34 साल के आडवाणी ने लगातार चौथा फाइनल जीता।
- यह उनका बिलियर्ड्स के शॉर्ट फॉर्मेट में पिछले 6 साल में पांचवां वर्ल्ड खिताब है।
हाल ही में ग्रेट गंगा रन 2019 कार्यक्रम का आयोजन कहाँ किया गया – नई दिल्ली
- इस दौड़ को नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम से केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने रवाना किया।
- इस मैराथन दौड़ का उद्देश्य गंगा नदी के बारे में जागरुकता फैलाना है।
- जल शक्ति मंत्रालय के द्वारा दिल्ली में ग्रेट गंगा रन का आयोजन किया जा रहा है।
जीव विज्ञान की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें -
हाल ही में जारी वैश्विक आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक में भारत किस स्थान पर है – 79
- कैनेडियन थिंकटैंक फ्रेजर इंस्टिट्यूट और भारतीय थिंक टैंक सेंटर फॉर सिविल सोसायटी द्वारा शुक्रवार को संयुक्त रूप से ‘वैश्विक आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक 2019’ जारी किया गया।
- यह सूचकांक दुनियाभर के देशों में सरकार के आकार, कानून व्यवस्था व संपत्ति का अधिकार, मुद्रा की सुगमता, अंतरराष्ट्रीय व्यापार की आजादी और नियमन आदि जैसे पांच क्षेत्रों के बारे में जुटाए गए आंकड़ों के आधार पर जारी किया जाता है।
- वैश्विक आर्थिक सूचकांक 2019 में भारत ने 17 स्थानों की लंबी छलांग लगाईपिछले साल 96 के मुकाबले इस साल भारत 79वें पायदान पर पहुंचाइस सूचकांक में हॉन्गकॉन्ग पहले स्थान पर तो सिंगापुर दूसरे स्थान पर पहुंचा।
- वैश्विक आर्थिक सूचकांक में हॉन्गकॉन्ग पहले, सिंगापुर दूसरे, न्यूजीलैंड तीसरे, स्विट्जरलैंड चौथे और अमेरिका पांचवें पायदान पर है, जबकि वेनेजुएला (162वें), लीबिया (161वें), सुडान (160वें), अल्जीरिया (159वें) और अंगोला (158वें) स्थान पर हैं।
Current Affairs: Read this beneficial Current affairs 2019, Current affairs 2018,etc., Q&A for competitive exams UPSC, PSC, SSC, RAILWAY, BANK, UPSSSC, POLICE EXAM, TNPSC, IAS, RRB and Latest Current Affairs 2019 for banking exams IBPS PO Clerk, SBI, RBI and more. Try free quiz on latest current affairs question and answers, this Daily Current Affairs 2019 resource yields the facts about the events of International Current affairs, National, Sports, Business, Banking Current Affairs of 2019 and more which are betterment for the Government & Private Job aspirants.
current affairs pdf
current affairs in india
current affairs in hindi
current affairs 2019 in hindi
current affairs 2019 pdf
current affairs of 2019
current affairs 2019 questions and answers
top 10 current affairs