img

Current Affairs 19 October 2019 IN HINDI PDF and Test

प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं. हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है. Current Affairs ना सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है. इसीलिए Daily Current Affairs के साथ साथ आपको Daily Previous Day के प्रश्नों को Revise कराया जाता है.

 Daily Current Affairs Test Link 📲

http://study91.co.in/mock-test/current-affairs/daily-current-affairs

1.फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) ने किस देश को फरवरी 2020 तक अपनी ग्रे लिस्ट में रखने का फैसला किया है – पाकिस्तान
- एफएटीएफ ने पाकिस्तान को आतंकी फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग को खत्म करने हेतु अतिरिक्त सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया है।
- एफएटीएफ अब फरवरी 2020 में पाकिस्तान की स्थिति पर अंतिम निर्णय लेगा।
- रिपोर्ट के अनुसार एफएटीएफ ने टास्क फोर्स की सिफारिशों को लागू करने हेतु पाकिस्तान को चार महीने की राहत देने का फैसला किया है।
- पाकिस्तान को जून 2018 में ग्रे सूची में रखा गया था। 
 
2.केंद्र सरकार ने छात्राओं को स्टेम शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने हेतु किस योजना को प्रारंभ किया है – विज्ञान ज्योति योजना 
- इस योजना के माध्यम से साल 2020 - 2025 तक 550 जिलों की 100 छात्राओं को प्रशिक्षित किया जाएगा, इन छात्राओं का चयन उनके प्रतिशत के आधार पर किया जाएगा।
- इस योजना में कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं को शामिल किया जाएगा।
- इस योजना के अंतर्गत छात्राओं के लिये भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों और राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं में विज्ञान शिविर का आयोजन किया जाएगा। 

 📢 PREVIOUS YEAR PAPER for ALL EXAM

          📲 यहाँ सभी विषय निःशुल्क पढ़ें 🗞

          🔵https://www.youtube.com/view_all_playlists?o=U&ar=1571680010007

3.आईसीसी ने हाल ही में भ्रष्टाचार के आरोपों में यूएई के कितने खिलाड़ियों को निलंबित किया है – तीन
- आईसीसी ने राष्ट्रीय टीम के बल्लेबाज शेमान अनवर, कप्तान मोहम्मद नवीद और दायें हाथ के तेज गेंदबाज कादिर अहमद पर आरोप लगाए हैं।
- अजमन लीग के जरिए क्रिकेट में हिस्सा लेने वाले एक अन्य मेहरदीप छायाकर पर आईसीसी ने सहयोग करने से इनकार करने का आरोप लगाया है।

4.भारत और अमेरिका के बीच होने वाला संयुक्त सैन्य अभ्यास वज्र प्रहार 13 अक्टूबर से कहाँ शुरु हुआ – अमेरिका
- संयुक्त सैन्य अभ्यास वज्र प्रहार 13 अक्टूबर से अमेरिका सिएटल के जॉइंट बेस लुईस - मैककॉर्ड में शुरु हो गया।
- यह 10 वाँ संस्करण है जो 28 अक्टूबर तक चलेगा।
- भारत की तरफ से इस सैन्य अभ्यास में भाग लेने के लिये भारतीय सेना का 45 सदस्यीय पैरा कमांडो दस्ता अमेरिका गया हुआ है।
- पिछले साल यह अभ्यास जयपुर में हुआ था। 
5.भारत में हाल ही में संपन्न पशुओं की जनगणना में वर्ष 2012 की तुलना में कितनी वृद्धि दर्ज की गई है –  4.63 %
- भारत में पशुधन की आबादी 2012 की तुलना में 4.63 प्रतिशत बढ़कर 2019 में लगभग 536 मिलियन हो गई है।
- गायों की आबादी में 0.83 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
- जबकि भेड़ और बकरी की जनसंख्या में क्रमशः 14 % और 10 % वृद्धि दर्ज की गई है।
- यह जनगणना पशुपालन और डेयरी विभाग द्वारा की गई है।
- पश्चिम बंगाल में पशुओं की संख्या में सबसे अधिक (23%) की वृद्ध हुई, उसके बाद तेलंगाना (22%) का स्थान रहा। 

6.धातु एवं खनन क्षेत्र में एशिया प्रशांत क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी कौन सी बनी है – हिंदुस्तान जिंक 
- भारत की इकलौती जस्ता - सीसा एवं चांदी उत्पादक कंपनी हिंदुस्तान जिंक को डाऊ जोंस सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स में धातु एवं खनन के क्षेत्र में एशिया – प्रशांत क्षेत्र में पहला स्थान मिला है।
- जबकि इस कंपनी को अपने क्षेत्र में दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी कंपनी के खिताब से नवाजा गया है। 
7.हाल ही में शिरुई लिली महोत्सव कहां पर शुरु हुआ है – मणिपुर
- इस उत्सव का उद्घाटन केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रह्लाद सिंह पटेल द्वारा किया गया है।
- इस उत्सव को मनाने का मुख्य उद्देश्य लुप्त होने की कगार पर शिरुई लिली फूल के बारे में जागरुकता फैलाना है।
- शिरुई लिली एक दुर्लभ प्रजाति का फूल है जो केवल उखरुल जिले के शिरुई पर्वतीय क्षेत्र में पाया जाता है।
- राजधानी - इंफाल, मुख्यमंत्री - एन बीरेन सिंह, राज्यपाल - पद्मनाभ बालकृष्ण आचार्य।

8.स्वदेशी रोबोट के द्वारा खाना परोसने वाला पूर्वी भारत का पहला रेस्त्रां कहां पर खोला गया है – भुवनेश्वर (ओड़ीसा) 
- रोबो सेफ नाम के इस रेस्त्रां में भारत के जयपुर में निर्मित दो रोबोट, वेटर की जगह खाना परोसते हुए नजर आएंगे, जिनके नाम हैं चंपा और चमेली।
- जबकि देश के बाकी के रेस्त्रां में जो रोबोट काम में लिए गए हैं, उनको विदेश से मंगवाया गया है।
- रोबोट से खाना परोसने वाला देश का पहले रेस्त्रां तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में खोला गया था, जिसका नाम है मोमो रेस्त्रां। 
9.प्राइवेट शिक्षा संस्थानों की महिला कर्मचारियों को कानून के अंतर्गत मातृत्व अवकाश देने वाला देश का पहला राज्य कौनसा बना है –  केरल 
- केरल देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां पर प्राइवेट शिक्षा संस्थानों की महिला कर्मचारियों को मातृत्व लाभ कानून के अंतर्गत 26 सप्ताह का अवकाश दिया जाएगा और हर महीने एक हजार रुपये का चिकित्सा भत्ता भी दिया जाएगा।
- राजधानी - तिरुवंतपुरम, मुख्यमंत्री - पिनरई विजयन, राज्यपाल - मोहम्मद आरिफ, 

10.देश की सबसे लंबी सुरंग चेनानी - नासरी (पटनीटॉप सुरंग) का नाम बदलकर किसके नाम पर रखा जाएगा –  डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी 
- यह उधमपुर जिले के चेनानी को रामबन जिले के नाशरी से जोड़ती है।
- यह सुरंग जम्मू - श्रीनगर राजमार्ग (NH - 44) का हिस्सा है जो शिवालिक की पहाड़ियों के बीच बनाई गई है।
- इसकी लंबाई 9.28 किलोमीटर है।
- श्यामा प्रसाद मुखर्जी अनुच्छेद 370 के खिलाफ थे।
- इसके चलते नेहरु की कैबिनेट से इस्तीफा देने के बाद 1951 में उन्होंने जनसंघ की स्थापना की थी।
- 23 जून, 1953 को जम्मू - कश्मीर की जेल में उनकी मृत्यु हो गई थी।
- जम्मू - कश्मीर के लिए एक देश, एक विधान, एक प्रधान का जो सपना डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देखा था और जिसके लिए हजारों लोगों ने बलिदान दिया था, वो सपना अब साकार हो गया है।

 📢 PREVIOUS YEAR PAPER for ALL EXAM -

🔴 http://study91.co.in/Exam/ExamDashboard


Current Affairs में हमारी विशेषता:-

1. Daily Current Affairs Video 5:00 A.M.

2. Daily Previous Day Revision

3. Daily Current Affairs Test

4. Daily Current Affairs Exam (Both are Different)

5. Daily Free PDF

6. Current Affairs Hindi & English (Both Language)

7. Daily Current Affairs Blog

8. Attractive Calendar For Current Affairs

 

Support Our Work : Donate Now Click Here  

Join Us Here :

 

Website Link :http://study91.co.in/

Daily Current Affairs, Daily Current Affairs in Hindi, Current Affairs For Next Exam, Current in Hindi, Daily Current Affairs PDF, Daily Current Affairs PDF in Hindi, Free PDF Current Affairs,Current Affairs 2019, October Current Affairs, Full October Current Affairs, October Current Affairs In hindi, Study 91 Current Affairs, Study91 Current Affairs in Hindi, Study 91 Current Affairs in English, Current Affairs MCQ, Current Affairs Question Answer in hindi, Nitin Sir Current Affairs, Priti mam Current Affairs,Current Affairs for GOVT EXAM, Monthly Current Affairs, Monthly Current PDF, Latest Current Affairs.

Current Affairs: Read this beneficial Current affairs 2019, Current affairs 2018,etc., Q&A for competitive exams UPSC, PSC, SSC, RAILWAY, BANK, UPSSSC, POLICE EXAM, TNPSC, IAS, RRB and Latest Current Affairs 2019 for banking exams IBPS PO Clerk, SBI, RBI and more. Try free quiz on latest current affairs question and answers, this Daily Current Affairs 2019 resource yields the facts about the events of International Current affairs, National, Sports, Business, Banking Current Affairs of 2019 and more which are betterment for the Government & Private Job aspirants.

Importants Videos



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book