img

प्रिय पाठकों,

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर आज की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है !!


डॉ कलाम स्मृति इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड 2019 किसे प्रदान किया गया – शेख हसीना

  • बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को डॉ. कलाम स्मृति इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड 2019 प्रदान किया गया है।
  • उन्हें यह सम्मान दक्षिण एशिया के लिए शांति तथा समृद्धि के लिए उनके विज़न के लिए प्रदान किया गया है।
  • इस पुरस्कार के द्वारा भारत और बांग्लादेश के बीच संबंधों को मजबूत बनाने के लिए उनके योगदान को सम्मानित किया गया है।
  • इस पुरस्कार की स्थापना भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की स्मृति में की गयी है। 


38वें शारजाह अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले की थीम क्या है – किताबें खोलों, दिमाग खोलों

  • 38वें शारजाह अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले का आयोजन 30 से अक्टूबर 9 नवंबर, 2019 के दौरान की जायेगी, इसकी थीम किताबे खोलों, दिमाग खोलों है।
  • इस पुस्तक मेले में विश्व भर के लेखक, प्रकाशक तथा बुद्धिजीवी अपने अनुभव साझा करेंगे।
  • 2019 के लिए यूनेस्को ने शारजाह को विश्व पुस्तक राजधानी घोषित किया है।
  • इस बार के पुस्तक मेले का सूत्र वाक्य है – मुक्त पुस्तक, मुक्त मस्तिष्क।


नितिन सर की क्लास नोट्स यहाँ से ख़रीदे 

 👉👉 http://study91.co.in/


टर्ब्युलेंस एंड ट्राइंफः द मोदी इयर्स पुस्तक के लेखक कौन है – राहुल अग्रवाल तथा भारती एस. प्रधान

  • टर्ब्युलेंस एंड ट्राइंफः द मोदी इयर्स पुस्तक को राहुल अग्रवाल तथा भारती एस. प्रधान द्वारा लिखा गया है।
  • इस पुस्तक में प्रधानमंत्री मोदी की बाल्यकाल से प्रधानमंत्री बनने तक की यात्रा का वर्णन किया गया है। 


कौन सी एकमात्र भारतीय फिल्म है, जिसे 21 वीं सदी की 100 सर्वश्रेष्ठ फिल्मों की सूची द गार्डियन में शामिल

किया गया है – गैंग्स ऑफ वासेपुर

  • इस फिल्म के निर्माता अनुराग कश्यप हैं और इस फिल्म में झारखंड के धनबाद जिले के वासेपुर शहर में एक कोयला माफिया परिवार की गाथा सुनाई गई है।
  • ब्रिटिश न्यूजपेपर द गार्डियन ने 21 वीं सदी में दुनियाभर की सौ बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट जारी की है।
  • जिसमें में इंडिया से एकमात्र फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर शुमार हुई है।
  • फिल्म को 59 वां स्थान हासिल हुआ है।
  • इस लिस्ट में सन् 2000 के बाद रिलीज हुई सौ फिल्में शामिल हैं।  


प्राचीन इतिहास की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें – 


हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना कौन सा जन्मदिन मनाया है – 69 वां

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 वडनगर (गुजरात) में हुआ था।
  • नरेंद्र मोदी का पुरा नाम नरेंद्र दामोदर दास मोदी है।
  • माता का नाम – हीराबेन, पिता का नाम – श्री दामोदर दास मूलचंद मोदी।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्रमानुसार हमारे देश के कौन से प्रधानमंत्री है – 15 वें
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब तक प्राप्त हुए प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार इस प्रकार हैं -
  • संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने 04 अप्रैल 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान जायेद मेडल से नवाजने का फैसला किया है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 14 जनवरी 2019 को नई दिल्ली में पहली बार फिलिप कोटलर प्रेसिडेंसियल सम्मान सम्मानित किया गया था।
  • सियोल शांति पुरस्कार – 2018
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सितंबर 2018 को संयुक्त राष्ट्र का सबसे बड़ा पर्यावरण सम्मान भी दिया गया था।
  • यूएन ने मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों को संयुक्त रुप से चैंपियंस ऑफ द अर्थ अवॉर्ड से सम्मानित किया था।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 10 फरवरी 2018 को फिलिस्तीन में ग्रैंड कॉलर सम्मान से सम्मानित किया गया। 


अर्थशास्त्र की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें -


स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरने वाले पहले रक्षामंत्री कौन होंगे – राजनाथ सिंह

  • रक्षामंत्री ये उड़ान 19 सितंबर को बेंगलरु से भरेंगे।
  • तेजस को हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड और एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी ने मिलकर तैयार किया।
  • पिछले सप्ताह तेजस की अरेस्टेड लैंडिंग कराई गई थी, तेजस देश का पहला एयरक्राफ्ट जिसने यह मुकाम हासिल किया है।
  • समुद्री युद्धपोत पर लैंडिंग करना ही अरेस्टेड लैंडिंग कहलाता है।
  • विमान का अधिकारिक नाम तेजस 4 मई 2003 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने रखा था।
  • यह विमान पुराने पड़ रहे मिग-21 का स्थान लेगा। 


करंट अफेयर्स का टेस्ट यहाँ दीजिए –

http://study91.co.in/mock-test/current-affairs/daily-current-affairs


हाल ही में मिसेज़ इंडिया-2019 का खिताब किसने जीता है – ऋतु सुहास शर्मा

  • मुम्बई में सम्पन्न हुई इस प्रतियोगिता में 20 राज्यों से 60 महिलाओं ने भाग लिया था।
  • मिसेज इंडिया 2019 जीतने वाली ऋतु 2004 बैच की पीसीएस अफसर हैं, जो वर्तमान में एलडीए में ज्वाइंट सेकेट्री के पद पर तैनात हैं।
  • राजस्थान की सुमन राव ने फेमिना मिस इंडिया 2019 

किस भारतीय क्रिकेटर ने क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास की घोषणा की – दिनेश मोंगिया

  • पूर्व भारतीय ऑलराउंडर दिनेश मोंगिया ने 17 सितंबर 2019 को क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास की घोषणा की।
  • उन्होंने आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने के लगभग 12 साल बाद क्रिकेट के सभी प्रारुपों को अलविदा कह दिया है।
  • गांगुली की कप्तानी में साल 2003 विश्व कप के दौरान दिनेश मोंगिया भारतीय टीम का हिस्सा थे।
  • दिनेश मोंगिया साल 2017 में आखिरी बार क्रिकेट पंजाब की ओर से खेला था। 


मध्यकालीन इतिहास की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें –


हाल ही में जारी ATP रैंकिंग में कौन शीर्ष पर रहा है – नोवाक जोकोविच

  • टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने एटीपी की रैंकिग में अपने करियर की अब तक की सर्वश्रेष्ठ 159 वीं रैंकिग हासिल कर ली।
  • प्रजनेश गुणेश्र्वरन शीर्ष 100 में बरकरार रहने वाले एकमात्र भारतीय हैं।
  • वह तीन स्थान के सुधार के साथ 82वें पायदान पर पहुंच गए हैं। 


भारत ने आईआईटी में दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के कितने छात्रों को पीएचडी करने के लिए औपचारिक रुप से फंड देने की पहल की है – एक हजार छात्र

  • यह विदेश मंत्रालय और मानव संसाधन विकास मंत्रालय की संयुक्त पहल है।
  • इस योजना का आरंभिक बजट 300 करोड़ रुपये है।
  • वर्तमान में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक हैं।





CURRENT AFFAIRS 18 SEPTEMBER -     18 SEPTEMBER TOP CURRENT AFFAIRS                 CLICK HERE FOR TEST
CURRENT AFFAIRS 17 SEPTEMBER -     17 SEPTEMBER TOP CURRENT AFFAIRS                CLICK HERE FOR TEST
CURRENT AFFAIRS 16 SEPTEMBER -     16 SEPTEMBER TOP CURRENT AFFAIRS                CLICK HERE FOR TEST

Current Affairs: Read this beneficial Current affairs 2019, Current affairs 2018,etc., Q&A for competitive exams UPSC, PSC, SSC, RAILWAY, BANK, UPSSSC, POLICE EXAM, TNPSC, IAS, RRB and Latest Current Affairs 2019 for banking exams IBPS PO Clerk, SBI, RBI and more. Try free quiz on latest current affairs question and answers, this Daily Current Affairs 2019 resource yields the facts about the events of International Current affairs, National, Sports, Business, Banking Current Affairs of 2019 and more which are betterment for the Government & Private Job aspirants.

 

current affairs pdf

current affairs in india

current affairs in hindi

current affairs 2019 in hindi

current affairs 2019 pdf

current affairs of 2019

current affairs 2019 questions and answers

top 10 current affairs






ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book