1.वर्ष 2020 के लिए 5 सदस्यीय ब्रिक्स ब्लॉक का अध्यक्ष कौन सा देश है – रूस
- वर्ष 2020 के लिए, रूस ब्रिक्स ब्लॉक का अध्यक्ष है, ब्रिक्स के 5 सदस्य हैं, ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका।
- हाल ही में, रूस ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कोरोनोवायरस पर ब्रिक्स विदेश मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता की।
- केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी इस आभासी बैठक में भाग लिया।
- इस दौरान प्रतिनिधियों ने ब्रिक्स के भीतर संयुक्त वैक्सीन उत्पादन और रणनीतिक साझेदारी के महत्व पर चर्चा की।
2.हाल ही में किस बैंक ने ‘अमेजन एलेक्सा’ और ‘गूगल असिस्टेंट’ पर अपनी वॉयस बैंकिंग (बोल कर निर्देश देने) सेवा शुरू की है - आईसीआईसीआई बैंक
- आईसीआईसीआई बैंक ने ‘अमेजन एलेक्सा’ और ‘गूगल असिस्टेंट’ पर अपनी वॉयस बैंकिंग सेवा शुरू की है।
- इससे बैंक के ग्राहक अपने खाते में बकाया, क्रेडिट कार्ड और अन्य जानकारी हासिल कर सकेंगे।
- अमेजन एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट एक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित सॉफ्टवेयर है।
- मोबाइल फोन, ब्लूटूथ स्पीकर जैसे कई उपकरण इन दोनों सेवाओं पर काम करते हैं।
- लोग इन सॉफ्टवेयर से काम करने वाले उपकरणों को बोलकर गाना सुनाने, समाचार सुनाने, उनके दिनभर के कार्यों की सूची बनाने जैसे निर्देश देते हैं।
- आईसीआईसीआई बैंक ने कहा कि उसने अपने कृत्रिम मेघ पर आधारित चैटबॉट आईपाल को अमेजन एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट के साथ जोड़ दिया है।
- इससे अब उसके ग्राहक बोलकर बैंकिंग सेवाओं के निर्देश दे सकेंगे।
3.पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड का अंतरिम एमडी और सीईओ किसे बनाया गया है - नीरज व्यास
- एनबी हाउसिंग फाइनेंस ने 29 अप्रैल को ये घोषणा की।
- उनकी नियुक्ति संजय गुप्ता की जगह पर हुई है, जिनका कार्यकाल 4 मई को समाप्त हो रहा है।
- नीरज व्यास आठ महीने तक इस पद पर रहेंगे।
- व्यास बैंकिंग के 36 वर्षों के अनुभव के साथ वरिष्ठ बैंकिंग पेशेवर हैं।
- इससे पहले, उन्होंने एसबीआई के डिप्टी एमडी और सीओओ के रूप में काम किया है।
4.हाल ही में किस स्वतंत्रता सेनानी का निधन हुआ जिन्होंने राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भाव पुरस्कार जीता था - हेमा भाराली
- स्वतंत्रता सेनानी और गांधीवादी सिद्धांतों की अनुयायी हेमा भाराली का हाल ही में 101 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
- उन्होंने महिलाओं की स्थिति के उत्थान और समाज के हाशिए वाले वर्गों को सशक्त बनाने के लिए कड़ी मेहनत की।
- उन्होंने 2005 में पद्म श्री, 2006 में गृह मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भाव पुरस्कार और असम सरकार से राष्ट्रीय एकता के लिए फखरुद्दीन अली अहमद मेमोरियल अवार्ड सहित कई प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता हैं।
5.केन्द्रीय सतर्कता आयोग (Central Vigilance Commission) में सतर्कता आयुक्त (Vigilance Commissioner) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है - सुरेश एन. पटेल
- भ्रष्टाचार रोधी निगरानी संस्था केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) में सतर्कता आयुक्त के रूप में 29 अप्रैल को शपथ ग्रहण की।
- केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (CVC) संजय कोठारी ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिये पद की शपथ दिलाई।
- सुरेश एन पटेल अभी अहमदाबाद में हैं।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली उच्चाधिकार प्राप्त समिति ने इस साल फरवरी में इस पद के लिये पटेल के नाम की सिफारिश की थी।
- वह वर्ष 2015 में आंध्रा बैंक के MD और CEO रह चुके हैं।
- सीवीसी में उनका कार्यकाल दो साल से अधिक होगा और यह दिसंबर 2022 तक होगा।
- सतर्कता आयुक्त का कार्यकाल चार साल का या 65 साल की आयु पूरी करने तक होता है।
- क्या होता है सतर्कता आयुक्त -
- यह भ्रष्टाचार रोधी निगरानी संस्था है।
- सीवीसी में एक केंद्रीय सतर्कता आयुक्त और दो सतर्कता आयुक्त हो सकते हैं।
- दूसरे सतर्कता आयुक्त शरद कुमार हैं।
6.2020 तक, किस राज्य ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MGNREGS) के तहत सबसे ज्यादा श्रमिकों को रोजगार प्रदान किया है – छत्तीसगढ़
- एक आधिकारिक बयान के अनुसार, छत्तीसगढ़ महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MGNREGS) के तहत अकुशल श्रमिकों को रोजगार देने में राज्यों की सूची में सबसे ऊपर है।
- देश भर में MNREGRA के तहत कार्यरत कुल 77.85 लाख मजदूरों में से 18.51 लाख मजदूर छत्तीसगढ़ के हैं, जो कुल श्रमिकों का 24% है।
- राजस्थान कुल मजदूरों की संख्या के 14% के साथ दूसरे स्थान पर है, और उत्तर प्रदेश कुल मजदूरों की 12% संख्या के साथ तीसरे स्थान पर है।
7.वह शहर, जहां देश का प्रथम दुपहिया “भारत स्टेज-VI” टाइप अप्रूवल सर्टिफिकेट जारी किया गया - नई दिल्ली
- इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (International Centre for Automotive Technology-ICAT) ने नई दिल्ली में दोपहिया वाहनों हेतु भारत स्टेज - VI (Bharat Stage- VI/BS - VI) मानकों का पहला (Type Approval Certificate) जारी किया।
- BS - VI मानकों के लिए दोपहिया वाहनों के क्षेत्र में यह भारत का प्रथम प्रमाण पत्र है।
- इस प्रकार 1 अप्रैल, 2020 से BS - V मानकों को छोड़कर सीधे BS - VI मानक लागू करने का फैसला किया गया है।
8.संयुक्त राष्ट्र (UN) में भारत के स्थायी प्रतिनिधि (UN ambassador) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है - टी.एस. तिरुमूर्ति
- 29 अप्रैल को संयुक्त राष्ट्र में भारत का स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किया गया।
- वो चेन्नई के रहने वाले हैं और वर्तमान में विदेश मंत्रालय में सचिव के पद पर कार्यरत हैं।
- वह भारतीय विदेश सेवा के 1985 बैच के अधिकारी हैं।
- उन्होंने सैयदअकबरूद्दीन की जगह ली।
- चार साल पहले वह स्थान प्रतिनिधि नियुक्त हुए थे।
- वह 30 अप्रैल 2020 को रिटायर हो गए।
- यूएन में स्थाई प्रतिनिधि (Permanent representative) -
- यूएन के जितने मेंबर कंट्री हैं, उनके डिप्लोमेटिक मिशन के हेड को यूएन में परमानेंट मेंबर कहते हैं।
- उनका दफ्तर अमेरिका के न्यूयार्क सिटी में यूएन बिल्डिंग में होता है।
- संयुक्त राष्ट्र के महासचिव: एंटोनियो गुटेरेस।
9.हाल ही में नव नियुक्त राजदूत की श्रेणी इस प्रकार है -
- स्लोवेनिया - नम्रता एस. कुमार,
- बहरीन (अरब देश) - पीयूष श्रीवास्तव,
- ऑस्ट्रिया - जयदीप मजूमदार,
- कतर (अरब देश) - दीपक मित्तल
10.किस देश के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद पद से हट गए - रूस
- रूस में कोरोना वायरस का दायरा बढ़ता जा रहा है।
- वहां 30 अप्रैल तक कोरोना की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 1,00,000 पार कर गई और मरने वालों की संख्या 1,000 पार कर गई।
- मिखाइल मिशुस्तिन इसी साल जनवरी में प्रधानमंत्री बने थे।
- उन्होंने यह भी बताया कि वह फिलहाल पीएम पद से हट रहे हैं।
- उन्होंने आंद्रे बेलुसोव को कार्यकारी पीएम बनाए जाने की सलाह भी दी जिसे प्रेसिडेंट पुतिन ने मान लिया।
- ब्रिटिश पीएम भी हुए थे कोरोना पॉजिटिव।
- इससे पहले ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
- हालांकि वह ठीक हुए और उन्होंने पीएम ऑफिस में काम करना शुरू कर दिया।
📲 NCERT Quiz हल करने के लिए यहाँ क्लिक करें -
📲 NCERT Video देखने के लिए यहाँ क्लिक करें -
📲 Biology Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -
📲 HINDI Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -
📲 Physics Digital Video Class (भौतिक विज्ञान यहाँ पढ़े) -
प्रिय पाठकों,
Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं. हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है. Current Affairs ना सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है. इसीलिए Daily Current Affairs के साथ साथ आपको Daily Previous Day के प्रश्नों को Revise कराया जाता है.