img

1.हाल ही में केंद्र सरकार ने कहां पर विंटर ग्रेड डीजल उपलब्ध करवाने की योजना को मंजूरी दी है – लद्दाख

- हरियाणा के पानीपत में स्थित इंडियन ऑयल की रिफाइनरी में तैयार किया गया ये डीजल माइनस 33 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर भी नहीं जमता।

- दरअसल लद्दाख में सर्दियों में तापमान गिरने के कारण सामान्य डीजल जम जाता है, जिस कारण गाड़ियों के चलने में परेशानी होती है।

- वर्तमान में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री है - धर्मेन्द्र प्रधान।

- लद्दाख की राजधानी - लेह, पहले उप राज्यपाल - राधाकृष्णन माथुर। 

  Daily Current Affairs Test Link 📲

2.जीका वायरस का पहला टीका कब लॉन्च किया जाएगा – साल 2020 में

- इस टीके को हैदराबाद में स्थित सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड द्वारा तैयार किया गया है, जिसका परीक्षण अंतिम दौर में है।

- आपको बता दें कि अब तक दुनिया में जीका वायरस का टीका उपलब्ध नहीं है।

- जीका वायरस एडिज एजिप्टी व अन्य मच्छरों के काटने से फैलने वाला एक वायरस है।हाल ही में टायफाइड (मोतीझारा, मियादी बुखार) का नया टीका विकसित करने वाला पहला देश कौन सा बना है - पाकिस्तान।

- इस टीके को टायफाइड कॉन्जूगेट वैक्सीन (TCV) नाम दिया गया है।

- अप्रैल 2019 में मलेरिया का पहला टीका किस देश में लॉन्च किया गया था - मलावी में।

- इस टीके का नाम रखा गया है RTS - S 

📲 Modern History Full Course - 🗞

3.संयुक्त राष्ट्र द्वारा किस दिन को सड़क दुर्घटनाओं में मारे गये लोगों की स्मृति में समर्पित किया गया है – 17 नवंबर

- संयुक्त राष्ट्र ने 17 नवंबर को सड़क दुर्घटनाओं में मारे गये लोगों की स्मृति में यह दिन समर्पित किया है।

- इसे प्रत्येक वर्ष नवंबर के तीसरे रविवार को मनाया जाता है।

- इस दिन दुर्घटनाग्रस्त लोगों और उनके परिवारजनों को याद किया जाता है।

- इस वर्ष का विषय है – ‘जीवन कार का हिस्सा नहीं है’ (Life is not a car part).

- इस दिन को विश्व भर में सड़क सुरक्षा और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। 

📲 WORLD GEOGRAPHY Complete Lecture - 🗞

4.हाल ही में सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम में एक दशक बाद किसी महिला सदस्य को शामिल किया गया है, इनका क्या नाम है – जस्टिस आर. भानुमति

- सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम विभिन्न हाई कोर्ट में जजों की नियुक्ति की सिफारिश करता है।

- जस्टिस भानुमति के अलावा वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस इंदु मल्होत्रा और जस्टिस इंदिरा बनर्जी दो अन्य महिला जज हैं।

- रंजन गोगोई के सेवानिवृत्ति के बाद अब जस्टिस आर. भानुमति कॉलेजियम का हिस्सा बन गई हैं।

- जस्टिस आर. भानुमति बीते 13 सालों में पहली महिला जस्टिस हैं जो कॉलेजियम का हिस्सा बनी हैं।

- आर. भानुमति ने साल 1981 में वकील के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी।

- वे साल 1988 में तमिलनाडु हायर ज्यूडिशियल सर्विस के जरिए डिस्ट्रिक्ट जज बनी थीं।

- उन्हें अप्रैल 2003 में मद्रास हाईकोर्ट में जज नियुक्त किया गया था।

- उन्हें अगस्त 2014 में सुप्रीम कोर्ट का जस्टिस बनाया गया था। 

📲 Economics by Nitin Sir - 🗞

5.दार्जिलिंग के किस TEA को जी - आई टैग दिया गया है – ग्रीन टी & व्हाइट टी

- दार्जिलिंग टी एसोसिएशन ने 16 नवंबर 2019 को कहा कि उसके पहाड़ी क्षेत्र की ‘ग्रीन’ और ‘व्हाइट’ चाय को भौगोलिक संकेत (जीआई) उत्पादों के रूप में पंजीकृत किया गया है।

- दार्जिलिंग चाय की इन दो किस्मों को भौगोलिक संकेत (माल पंजीकरण और संरक्षण) अधिनियम 1999 के अंतर्गत पंजीकृत किया गया है।

- दार्जिलिंग भारत के राज्य पश्चिम बंगाल का एक नगर है।

- दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे एक युनेस्को विश्व धरोहर स्थल है। 

📲 यहाँ सभी विषय निःशुल्क पढ़ें 🗞

6.हाल ही में चर्चित विलिंग्डन द्वीप किस से संबंधित है – भारत

- हाल ही में भारतीय नौसेना द्वारा कोच्चि स्थित विलिंग्डन द्वीप पर फिट इंडिया और गो ग्रीन नामक दो पहलों का आयोजन किया गया।

- विलिंग्डन द्वीप भारत का सबसे बड़ा कृत्रिम द्वीप है।

- यह द्वीप केरल में अवस्थित वेम्बनाद झील का ही एक हिस्सा है।

- विलिंग्डन द्वीप कोच्चि बंदरगाह के साथ-साथ भारतीय नौसेना की कोच्चि नौसेना बेस के लिये भी महत्त्वपूर्ण है। 

📲 HINDI Digital Class Lecture - 🗞

7.किस राज्य में देश का पहला प्लास्टिक पार्क बन रहा है – ओडिशा

- इंडियन ऑयल और राज्य सरकार के नियंत्रण वाली कंपनी ओडिशा इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्पोरेशन (IIDCO) ने संयुक्त उपक्रम के रूप में इस प्लास्टिक पार्क को विकसित किया है।

- ओडिशा के इस प्लास्टिक पार्क के लिये रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने अवसंरचना विकास के लिये 40 करोड़ रुपए आवंटित किये हैं।

- वर्तमान समय में भारत में लगभग 12 मिलियन टन प्रति वर्ष की प्लास्टिक की खपत है, जिसमें से लगभग 6 मिलियन टन का उत्पादन घरेलू स्तर पर किया जाता है और शेष का आयात किया जाता है।

- प्लास्टिक आयात को कम करने के लिये रसायन और उर्वरक विभाग ने असम के तिनसुकिया, मध्य प्रदेश के रायसेन, ओडिशा के जगतसिंहपुर और तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में चार प्लास्टिक पार्क स्थापित करने की योजना बनाई थी।

📲 POLITY Complete Lecture - 🗞

8.यूनिसेफ द्वारा हाल ही में जारी पोषण और स्वास्थ्य रिपोर्ट के अनुसार पांच वर्ष से छोटे कितने प्रतिशत बच्चे कम वजन से ग्रसित हैं – 33 प्रतिशत

- संयुक्त राष्ट्र बाल निधि (UNICEF) की रिपोर्ट के अनुसार विश्व भर में पांच वर्ष से छोटे 33% बच्चे अल्प वजन, 35% बच्चे अल्प कद और 17% बच्चे मोटापे से ग्रस्त हैं।

- इनमें 40 प्रतिशत लड़कियां और 18 प्रतिशत लड़के एनीमिया के शिकार पाए गए थे।

- UNICEF द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘From Uttapam to Sprouted Dal Parantha’ में बताया गया है कि कम वजन की समस्या से निपटने के लिए भरवां आलू पराठा, पनीर काठी रोल और साबूदाना कटलेट जैसी डिश अच्छी होती हैं।

- मोटापा दूर करने के लिए अंकुरित दाल के पराठे, पोहा और सब्जियां भी अच्छी मानी जाती हैं।

📲 BIOLOGY Complete Lecture - 🗞

9.निम्नलिखित में से कौन सी भारतीय महिला मुक्केबाज खिलाड़ी AIBA के पहले एथलीट आयोग में सदस्य के रूप में चुनी गई हैं – सरिता देवी

- दिग्गज भारतीय मुक्केबाज एल सरिता देवी निर्विरोध तरीके से अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ (एआईबीए) के पहले एथलीट आयोग में सदस्य के रूप में चुनी गयी।

- इस आयोग में पांच क्षेत्रीय संघों (एशिया, ओसनिया, यूरोप, अमेरिका और यूरोप) से एक महिला और एक पुरुष मुक्केबाज को चुना गया है।

- वे एशियाई क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगी।

- एशियाई चैम्पियनशिप में पांच स्वर्ण सहित आठ पदक जीतने वाली 37 साल की सरिता भारतीय मुक्केबाजी संघ में खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व करती है। 

📲 NCERT 6-12 CLASS ALL SUBJECTS - 🗞

10.हाल ही में शुरु साँस अभियान किस रोग से संबंधित है – निमोनिया

- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने साँस (SAANS) अभियान की शुरुआत की।

- Social Awareness and Action to Neutralise Pneumonia Successfully-SAANS

- साँस अभियान का उद्देश्य नवजात शिशुओं में निमोनिया से होने वाली मौतों को कम करना है।

- स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली द्वारा प्रकाशित आँकड़ों के अनुसार, भारत में पाँच वर्ष से कम आयु के प्रति 1000 जीवित बच्चों में 37 की मौत हो जाती है जिसमें 5.3 मौतें सिर्फ निमोनिया की वजह से होती हैं।

- वर्ष 2018-19 में बच्चों में निमोनिया से होने वाली मौतों के सर्वाधिक मामले मध्य प्रदेश में दर्ज किये गए, जबकि गुजरात दूसरे स्थान पर रहा।

- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पल्स-ऑक्सीमीटर (Pulse-Oximeter) द्वारा बच्चों के रक्त में ऑक्सीजन की मात्रा का पता लगाया जाएगा तथा आवश्यकता पड़ने पर ऑक्सीजन सिलिंडर के प्रयोग से उसका उपचार किया जाएगा। 

📢 PREVIOUS YEAR PAPER for ALL EXAM -

परीक्षा पास करनी है तो ये सीरीज जरुर देखें -

📢 PCS Pre 2019 के लिए PDF डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

🔴http://study91.co.in/free-download-pdf/uppsc


📢 PCS Pre 2019 के लिए स्पेशल विडियो क्लास देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

🔴https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqQryFpb22m0MDnj6XAVAhqx


📢Mapping Special का ऐसा विडियो आपने आज तक नहीं देखा होगा-

🔴https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqQBmvwU2gKXqkdmhGcKe0p9


📢Exam Targeted Video देखने के लिए यहाँ कीजिये -

🔴https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqTAWgG_C1c9sTHht_RTukaQ

प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं. हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है. Current Affairs ना सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है. इसीलिए Daily Current Affairs के साथ साथ आपको Daily Previous Day के प्रश्नों को Revise कराया जाता है.


Importants Videos



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book