प्रिय पाठकों,
सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर आज की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है !!
टोक्यो ओलंपिक हेतु क्वॉलिफाई करने वाली पहली भारतीय रेसलर कौन बनी – विनेश फोगाट
- भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट ने 53 किलोग्राम भार वर्ग में अमेरिका की सारा हिल्डेब्रांट को विश्व चैंपियनशिप्स में हराकर 2020 टोक्यो ओलंपिक्स हेतु क्वॉलिफाई किया।
- विनेश फोगाट महिला कुश्ती में साल 2014 राष्ट्रमण्डल खेल की स्वर्ण पदक विजेता हैं।
- उन्होंने साल 2014 एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता था।
- उन्होंने साल 2016 ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।
नितिन सर की क्लास नोट्स यहाँ से ख़रीदे –
👉👉 http://study91.co.in/
भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण के वैज्ञानिकों ने किस राज्य में अदरक की दो नई प्रजातियों की खोज की है – नागालैंड
- ज़िंगिबर प्रीनेन्स की खोज नागालैंड के पेरेन जिलें में और ज़िंगिबर डिमापुरेंस की खोज राज्य के दीमापुर जिलें में की गई।
- इसकी 20 से अधिक प्रजातियाँ पूर्वोत्तर भारत में पाई जाती है।
- यह आकार में लंबा होता है तथा इसकी पत्तीनुमा शाखाएँ 90-120 सेंटीमीटर तक की ऊँचाई वाली होती हैं।
एशियाई विकास बैंक (ADB) के अध्यक्ष का नाम है जिन्होंने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है – ताकेहिको नाकाओ
- एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के अध्यक्ष ताकेहिको नाकाओ ने त्यागपत्र देने की घोषणा की है।
- वह अगले साल 16 जनवरी तक पद पर बने रहेंगे।
- नाकाओ 28 अप्रैल, 2013 को एडीबी के अध्यक्ष बने थे।
- एशियाई विकास बैंक (ADB) की स्थापना 1966 में हुई थी।
- इस बैंक की स्थापना का उद्देश्य एशिया-प्रशांत क्षेत्र में आर्थिक और सामाजिक विकास को गति देना था।
- 1 जनवरी, 1967 को इस बैंक ने पूरी तरह से काम करना शुरू किया था।
- इसका मुख्यालय “मनीला”, फिलीपींस में स्थित है।
- इसकी अध्यक्षता हमेशा जापानी को दी जाती है जबकि इसके 3 डिप्टी चेयरमैन का पद किसी अमेरिका, यूरोप और एशिया के नागरिक को दिया जाता है।
करंट अफेयर्स का टेस्ट यहाँ दीजिए –
👉👉 http://study91.co.in/mock-test/current-affairs/daily-current-affairs
हाल ही में भारत में बनी किस डाक्यूमेंट्री को ऑस्कर के लिये नामित किया गया – मोती बाग
- फिल्म में यह भी दिखाया गया है कि पलायन की मार झेल रहे पहाड़ों मे दृढ़ इच्छा शक्ति से हरियाली लौटाई जा सकती है।
- इस फिल्म को केरल मे आयोजित अंतर्राष्ट्रीय शार्ट फिल्म समारोह में प्रथम पुरस्कार मिल चुका है।
- यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म 59 मिनट की है।
- इस फिल्म में दिखाया गया है कि खराब परिस्थिति में भी कैसे लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती।
- मोती बाग, उत्तराखंड के किसान के जीवन पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म को ऑस्कर के लिए नामांकित किया गया है। निर्मल चंद्र डंडरियाल द्वारा निर्देशित डॉक्यूमेंट्री फिल्म, विद्यादत्त शर्मा नामक एक किसान के जीवन पर आधारित है, जो उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के एक दूरदराज के गांव से संबंधित है।
👉👉 मध्यकालीन इतिहास की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें –
डीआरडीओ द्वारा सुखोई-30 विमान से हवा-से-हवा में मार करने वाली किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया
गया – अस्त्र
- ओडिशा के समुद्रतट पर Su-30 MKI से हवा-से-हवा में मार करने वाली मिसाइल (Air-to-Air missile) ‘अस्त्र’ का सफल परीक्षण किया गया।
- अस्त्र भारत की पहली स्वदेश निर्मित दृश्य सीमा से परे हवा-से-हवा में मार करने वाली मिसाइल है।
- यह उन्नत प्रक्षेपास्त्र लड़ाकू विमान चालकों को 80 किलोमीटर की दूरी से दुश्मन के विमानों पर निशाना लगाने और उन्हें मार गिराने की क्षमता प्रदान करता है।
- इसे DRDO द्वारा विकसित किया गया है।
👉👉 अर्थशास्त्र की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें -
केंद्र सरकार ने कब से ई-सिगरेट पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने की घोषणा किया है – 18 सितंबर
- केंद्र सरकार ने 18 सितम्बर 2019 को ई-सिगरेट के उत्पादन तथा बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।
- इसका मतलब है कि ई-सिगरेट के उत्पादन, बिक्री, विनिर्माण और विज्ञापन पर प्रतिबंध लगा दिया जायेगा।
- यह निर्णय केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिया गया।
- ई-सिगरेट (ईलेक्ट्रानिक सिगरेट) ऐसा यंत्र है जो देखने में साधारण सिगरेट जैसा लगता है।
- इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट एक बैटरी-चालित डिवाइस होती है।
- ई-सिगरेट द्वारा तम्बाकू या गैर-तम्बाकू पदार्थों की भाप को सांस के साथ भीतर ले जाती है।
- ई-सिगरेट एक ट्यूब के आकार में होती है।
- ई-सिगरेट का बाहरी हिस्सा सिगरेट तथा सिगार जैसा ही बनाया जाता है।
👉👉 प्राचीन इतिहास की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें –
किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुला को राज्य के गृह विभाग ने सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (Public Safety Act) के तहत हिरासत में लिया है – जम्मू-कश्मीर
- यह अधिनियम राज्य प्रशासन को अधिकार देता है कि वे किसी भी व्यक्ति को बिना मुकदमा दायर किये 2 वर्षों तक जेल में रख सकता है।
- यह अधिनियम संभागीय आयुक्त (Divisional Commissioner) या ज़िला मजिस्ट्रेट द्वारा पारित प्रशासनिक आदेश से लागू होता है
- यह कानून जम्मू-कश्मीर में पहली बार तत्कालीन मुख्यमंत्री शेख मोहम्मद अब्दुल्ला ने साल 1978 में लागू किया था।
⛔1. GEOGRAPHY CLASS BY NITIN SIR
–
👉👉https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqTF27ydWXhtqnoemcQFbiif
5 वां अंतर्राष्ट्रीय रामायण महोत्सव कहां पर सम्पन्न हुआ है – नई दिल्ली में
- 5 वें अंतर्राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का आयोजन भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR) द्वारा किया गया, जिसमें 17 देशों के कलाकारों ने भाग लिया था।
- भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR) कि स्थापना पुरी दुनिया में भारतीय संस्कृति के प्रचार – प्रसार के लिए की गई है।
- पौराणिक कथाओं के अनुसार रामायण की रचना किसने की थी – वाल्मीकि (आदिकवि)
- रामायण में कितने अध्याय है - 7
देश का पहला वेद विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कहां पर स्थापित किया जाएगा – गुरुग्राम (हरियाणा)
- इसकी स्थापना विश्व हिंदू परिषद द्वारा की जाएगी, जहां पर देश – विदेश के छात्र शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे और वेदों पर शोध भी कर सकेंगे।
- अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का मुख्यालय कहां पर है – गुरुग्राम हरियाणा में।
- राजधानी – चंडीगढ़, मुख्यमंत्री – मनोहर लाल, राज्यपाल – सत्यदेव नारायण आर्य।
⛔ CURRENT AFFAIRS VIDEO LECTURE –
👉👉https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqT5L-KjdlGAtqeJQ9f4zy6y
हाल ही में किस फिल्म अवार्ड की मेजबानी पहली बार भारत को मिली है – आईफा अवार्ड
- 20 वें आईफा अवार्ड – 2019 की मेजबानी पहली बार भारत को दी गई है और इसका आयोजन सितंबर में मुम्बई में होगा।
- आईफा अवार्ड कि शुरुआत साल 2000 में लंदन से की गई थी।
- IIFA का अर्थ है International Indian Film Academy Awards यह हिन्दी सिनेमा का सबसे बड़ा अवार्ड समारोह है।
Current Affairs: Read this beneficial Current affairs 2019, Current affairs 2018,etc., Q&A for competitive exams UPSC, PSC, SSC, RAILWAY, BANK, UPSSSC, POLICE EXAM, TNPSC, IAS, RRB and Latest Current Affairs 2019 for banking exams IBPS PO Clerk, SBI, RBI and more. Try free quiz on latest current affairs question and answers, this Daily Current Affairs 2019 resource yields the facts about the events of International Current affairs, National, Sports, Business, Banking Current Affairs of 2019 and more which are betterment for the Government & Private Job aspirants.
current affairs pdf
current affairs in india
current affairs in hindi
current affairs 2019 in hindi
current affairs 2019 pdf
current affairs of 2019
current affairs 2019 questions and answers
top 10 current affairs