img

1.रक्षा कर्मचारियों के प्रमुख जनरल कौन है - बिपिन रावत

- रक्षा स्टाफ के प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि नौसेना की पूर्वी और पश्चिमी कमान के साथ एक प्रायद्वीप कमान बनाने की योजना है। 

- एयर डिफेंस कमांड को अगले साल की शुरूआत में शुरू कर दिया जाएगा और प्रायद्वीप की कमान जल्द ही शुरू की जाएगी। 


2.हाल ही में किस पूर्व भारतीय क्रिकेटर को ‘लॉरियस स्पोर्टिंग मोमेंट’ अवॉर्ड दिया गया है - सचिन तेंदुलकर

- सचिन तेंदुलकर को 2011 में भारत के विश्व कप जीते के बाद उनके साथियों के कंधों पर ले जाया जा रहा था, जिसे पिछले 20 वर्षों में लॉरियस सर्वश्रेष्ठ खेल क्षण के रूप में वोट दिया गया था। 

 - वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर - लुईस हैमिल्टन और लियोनेल मेस्सी लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्सवुमेन ऑफ द ईयर - सिमोन बाईल्स लॉरियस वर्ल्ड टीम ऑफ द ईयर - दक्षिण अफ्रीका की पुरूष रग्बी टीम लॉरियस बेस्ट स्पोर्टिंग मोमेंट - सचिन तेंदुलकर को टीम इंडिया द्वारा कंधों पर उठाकर स्टेडियम का चक्कर लगाना

  द्वितीय विश्वयुद्ध का बीजारोपण इसको पढने के लिये यहाँ क्लिक करे -

3.FATF का मुख्यालय कहां है - पेरिस में

- पाकिस्तान ने वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (FATF) को सूचित किया है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के संस्थापक मसूद अजहर और उसका परिवार “लापता” है। 

-  राष्ट्र सुरक्षा परिषद 1267 समिति द्वारा एक नामित आतंकवादी के रूप में सूचीबध्द। 

 - अब पाकिस्तान के मामले की समीक्षा कर रहा है कि यह देखने के लिए कि क्या पाकिस्तान आतंक-वित्तपोषण से निपटने के लिए वैश्विक मानकों के मानदंडों को पूरा करता है। 

- JeM ने पिछले साल 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले की जिम्मेदारी का दावा किया था जब कार बमबारी में CRPF के 40 जवान मारे गए थे।


4.केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत के नवगठित विधि आयोग की स्थापना को स्वीकृति प्रदान की गई – 22वें

- 19 फरवरी 2020 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत के 22 वें विधि आयोग की स्थापना को स्वीकृति प्रदान की यह आयोग 3 साल की स्वीकृति प्रदान की यह आयोग 3 साल की अवधि के -लिए स्थापित किया गया है जिसमें एक पूर्ण कालीन अध्यक्ष एवं 4 सदस्य होंगे।

- यह एक गैर-सांविधिक निकाय है जिसका गठन समय-समय पर भारत सरकार द्वारा किया जाता है। 

- यह पहली बार 1955 में गठित किया गया था तब से इसे हर 3 साल के लिए पुनर्गठित किया गया है।

सिंधुनदी तंत्र इसको पढने के लिये यहाँ क्लिक करे

5.एथनोलॉग द्वारा प्रकाशित नवीनतम जानकारी के अनुसार हिंदी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बोले जाने वाली भाषा है – तृतीय

- एथेनोलॉग एक वार्षिक प्रकाशन है, जो विश्व की जीवित भाषाओं जानकारी प्रकाशित करता है। 

- यह प्रकाशन वर्ष 1951 से एसआईएल इंटरनेशनल द्वारा प्रकाशित किया जाता रहा है। 

- हाल ही में प्रकाशित नवीनतम जानकारी के अनुसार हिंदी 615 मिलियन वक्ताओं के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तीसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है जबकि 1,327 मिलियन वक्ताओं के साथ मंदारिन प्रथम एवं 1,132 मिलियन वक्ताओं के साथ अंग्रेजी द्वितीय स्थान पर है।


6.रक्षा अध्ययन व विश्लेषण संस्थान (IDSA) का नाम किस केंद्रीय मंत्री के नाम पर रखा गया है – मनोहर पर्रिकर

- मनोहर पर्रिकर 2014 से 2017 के बीच देश के रक्षा मंत्री रहे। 

- हाल ही में रक्षा व विश्लेषण संस्थान (IDSA) का नाम बदलकर मनोहर पर्रिकर रक्षा अध्ययन संस्थान रखा गया है। 

- उन्होंने अपने कार्यकाल में वन रैंक वन पेंशन वन स्कीम योजना के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। 

- IDSA की स्थापना 1965 में की गयी थी। 

- इसका उद्देश्य रक्षा क्षेत्र के विभिन्न पहलुओं का अध्ययन करना है।

भारत की प्रमुख दर्रे और घाटियाँ इसको पढने के लिये यहाँ क्लिक करे


7.जूनियर पुरूष हॉकी विश्व कप 2021 का आयोजन किस देश में किया जाएगा – भारत

- अंतर्राष्ट्रीय हॉकी ने हाल ही में घोषणा की है कि जूनियर पुरूष हॉकी विश्व कप 2021 का आयोजन भारत में किया जाएगा। 

- जबकि महिला जूनियर विश्व कप का आयोजन दक्षिण अफ्रीका के पोत्शेफस्त्रूम में किया जाएगा। 

- इस वर्ष कॉन्टिनेंटल क्वालीफायर मैचों का आयोजन किया जाएगा।


8.निम्नलिखित में से कौन सा राज्य प्रवासी पक्षियों पर अवलोकन, निगरानी और अनुसंधान के लिए उत्तर भारत का पहला “वर्ड रिंगिंग स्टेशन” बन जाएगा – बिहार

- बिहार, तमिलनाडु, राजस्थान और उड़ीसा के बाद देश में चौथे राज्य प्रवासी पक्षियों पर अवलोकन, निगरानी और अनुसंधान के लिए उत्तर भारत का पहला “वर्ड रिंगिंग स्टेशन” बनने के लिए तैयार है। 

- वर्ड रिंगिंग व्यक्तिगत पहचान को सक्षम करने के लिए एक जंगली पक्षी के पैर या पंख के लिए एक छोटे व्यक्तिगत रूप से धातु या प्लास्टिक टैग का लगाना है।

भारत की भूगर्भिक चट्टानें औरउनमें मिलने वाले खनिज इसको पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 


9.राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अनुसार किस राज्य में नवजात शिशु मृत्यु दर में एक अप्रत्याशित वृध्दि दर्ज की गई है – मध्य प्रदेश

- मध्य प्रदेश में नवजात मृत्यु (28 दिनों से कम) का प्रतिशत 12.2 प्रतिशत है जो बिहार के पिछले वर्ष के आँकड़े से अधिक है।


10.स्टेट ऑफ इंडियाज बर्ड्स रिपोर्ट-2020 के अनुसार भारत में पक्षियों की तादाद कितनी घटी है – 79 फीसदी

- इस रिपोर्ट में 867 प्रकार के पक्षियों का अध्ययन कर उनके दीर्घवधि (25 साल) और लघु अवधि (5 साल) आंकड़े जुटाए गए। 

- इस रिपोर्ट में 101 प्रजातियों के संरक्षण पर अत्यधिक चिंता जताई गई है। 

- के मुताबिक, पिछले 25 वर्षों में गौरैया की संख्या में कोई ज्यादा कमी नहीं आई है। 

- जैव विविधता के लिए मशहूर पश्चिमी घाट पर साल 2000 से पक्षियों की तादाद में 75 फीसदी तक कम हुई है।


परीक्षा पास करनी है तो ये सीरीज जरुर देखें -


हिंदीभाषा की बोलियाँ देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.


📢राजकोषीय घाटा,राजस्व घाटापूँजीगत घाटाबजट घाटा का ऐसा विडियो आपने आज तक नहीं देखा होगा-


🔴https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqTAWgG_C1c9sTHht_RTukaQ


📢भारत की भूगर्भिक चट्टानें औरउनमें मिलने वाले खनिज देखने के लिए यहाँ कीजिये -

🔴https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqQBmvwU2gKXqkdmhGcKe0p9


प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं. हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है. Current Affairs ना सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है. इसीलिए Daily Current Affairs के साथ साथ आपको Daily Previous Day के प्रश्नों को Revise कराया जाता है.




ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book