प्रिय पाठकों,
सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर आज की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है !!
नितिन सर की क्लास नोट्स यहाँ से ख़रीदे –
👉👉 http://study91.co.in/
साल 2022 के विंटर ओलंपिक (शीतकालीन ओलंपिक) खेलों का शुभंकर क्या होगा – एक मुस्कुराता हुआ पांडा
- उसके चेहरे पर रंगीन वृत हैं जो कि स्केटिंग ट्रैक और 5जी टेक्नोलॉजी का प्रतीक है।
- चीनी भाषा में बिंग का मतलब बर्फ होता है, जब कि ड्वेन ड्वेन का मतलब ईमानदारी, जीवंतता और स्वास्थ्य है।
- जबकि पैरालंपिक खेलों का शुभंकर चीनी लालटेन (शुएय रॉन रॉन) को घोषित किया गया है।
- साल 2022 के विंटर ओलंपिक और पैराओलंपिक खेल चीन की राजधानी बीजिंग में होंगे।
- जबकि 2020 में जापान के टोक्यो में होने वाले समर ओलंपिक (ग्रीष्मकालीन ओलंपिक) का शुभंकर सुपरहीरो होगा।
👉👉 मध्यकालीन इतिहास की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें –
हाल ही में अमेरिका में किस भारतीय को द एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड-2019 से सम्मानित किया गया है – आनंद कुमार
- फाउंडेशन फॉर एक्सीलेंस ने आनंद कुमार को शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया है।
- आनंद कुमार आईआईटी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाने वाले पटना के संस्थान सुपर-30 के संस्थापक हैं।
- हाल ही आनंद कुमार के जीवन पर सुपर-30 फिल्म भी रिलीज हुई थी, जिसमें आनंद कुमार की भूमिका ऋतिक रोशन ने निभाई है।
हाल ही में किस राज्य की पुलिस ने तत्पर नामक एप्प लॉन्च किया है – दिल्ली
- दिल्ली पुलिस ने तत्पर नाम के खास मोबाइल एप्प की शुरुआत की है।
- इस मोबाइल एप्प से दिल्ली पुलिस द्वारा आरंभ की गई विभिन्न योजनाओं और आवश्यक जानकारियों को जाना जा सकता है।
- इस एप्प को वरिष्ठ नागरिकों की सेवा के लिए लॉन्च किया गया है।
- अगस्त 2019 में किस राज्य या केंद्र शासित प्रदेश ने हिम्मत प्लस एप्प पर क्यूआर कोड योजना शुरु की है – दिल्ली।
- ऑपरेशन मिलाप का संबंध किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश से है – दिल्ली।
- दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन मिलाप के अंतर्गत इस साल अबतक अपने माता-पिता से अलग हुए 333 बच्चों को मिलाया है।
- ऑपरेशन मिलाप दिसंबर 2014 में लॉन्च किया गया था।
करंट अफेयर्स का टेस्ट यहाँ दीजिए –
👉👉 http://study91.co.in/mock-test/current-affairs/daily-current-affairs
संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा प्रवासी आबादी किस देश में है – भारत
- हाल ही में संयुक्त राष्ट्र की ओर से द इंटरनेशनल माइग्रेंट स्टॉक 2019 नाम से रिपोर्ट जारी की गई है, जिसमें भारत 1 करोड़ 75 लाख प्रवासी आबादी के साथ पहले स्थान पर है।
- इसके बाद मेक्सिको 1 करोड़ 18 लाख की प्रवासी आबादी के साथ दूसरे स्थान पर और 1 करोड़ 7 लाख की प्रवासी आबादी के साथ चीन तीसरे स्थान पर रहा।
- इस रिपोर्ट के अनुसार पूरी दुनिया में इस समय प्रवासियों की संख्या 27 करोड़ 2 लाख है।
- यूएन डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक एंड सोशल अफेयर्स की पॉपुलेशन डिवीज़न ने ये ऑकड़े जारी किये हैं।
- ये ऑकड़े अंतर्राष्ट्रीय प्रवासियों की आयु, लिंग और उनके मूल स्थान के आधार पर जारी किये गए हैं।
⛔1. GEOGRAPHY CLASS BY NITIN SIR –
👉👉https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqTF27ydWXhtqnoemcQFbiif
हाल ही में किस राज्य सरकार ने वर्ष 2020 को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वर्ष घोषित किया है – तेलंगाना
- तेलंगाना ने हाल ही में वर्ष 2020 को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वर्ष घोषित किया है।
- इस अवसर पर राज्य में विभिन्न विभिन्न तकनीकी कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
- तेलंगाना में राष्ट्रीय स्तर का डेटा साइंस सेंटर भी बनाया जायेगा।
- आईआईटी खड़गपुर द्वारा तेलंगाना में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्रीय सेंटर भी बनाया जायेगा।
उत्तर प्रदेश के किस विश्वविद्यालय में तीन तलाक पर रोक लगाने वाले मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण)
अधिनियम को एलएलबी और एलएलएम के पाठ्यक्रम में शामिल करने वाला राज्य का पहला विश्वविद्यालय बन गया है –
महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय
- इस विश्वविद्यालय में तीन तलाक कानून को दिसम्बर 2019 में शामिल कर लिया जाएगा।
- विश्वविद्यालय विधि के बोर्ड ऑफ स्टडीज ने पाठ्यक्रम संशोधन को स्वीकार कर लिया है।
- तीन तलाक कानून संशोधित पाठ्यक्रम तीन वर्षीय और पांच वर्षीय एलएलबी और एलएलएम के छात्रों को पढ़ाया जाएगा।
- पाठ्यक्रम में तीन तलाक को लेकर अब तक हुए फैसलों को इसमें शामिल किया गया है।
👉👉 प्राचीन इतिहास की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें –
IIFA अवार्ड्स 2019 में निम्नलिखित में से किसे सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ख़िताब हासिल हुआ – आलिया भट्ट
- बेस्ट एक्ट्रेस के तौर पर आलिया भट्ट को फिल्म राज़ी के लिए IIFA अवॉर्ड 2019 से सम्मानित किया गया।
- यह फिल्म मेघना गुलज़ार द्वारा निर्देशित है जिसमें आलिया भट्ट ने एक भारतीय जासूस की भूमिका निभाई है।
- उनके सहयोगी कलाकार के रुप में विक्की कौशल ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
- बेस्ट फिल्म – राजी
- बेस्ट एक्टर – रणवीर सिंह (पद्मावत)
- बेस्ट डायरेक्टर – श्रीराम राघवन (अंधाधुन)
- लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्डः हास्य अभिनेता जगदीप जाफरी
एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, तेज़ी से बढ़ने वाले दुनिया के 5 शीर्ष एयरपोर्ट में भारत के
कितने एयरपोर्ट शामिल है – दो
- एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, इसमें बंगलरु का केंपैगोड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहले स्थान पर और हैदराबाद का राजीव गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डा तीसरे स्थान पर है।
- वहीं, तुर्की का अंताल्या एयरपोर्ट दूसरे स्थान पर, रुस का नुकोवो हवाईअड्डा चौथे स्थान पर और चीन का चिनान हवाई अड्डा पांचवें स्थान पर है।
- दुनिया में तेजी से बढ़ने वाले सभी हवाई अड्डे उभरते बाजारों में स्थित हैं।
- इसमें से ज्यादातर हवाई अड्डे एशिया-प्रशांत क्षेत्र में हैं।
👉👉 अर्थशास्त्र की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें -
किस राज्य ने मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन 1100 लांच की है – हिमाचल प्रदेश
- हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हाल ही में मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन 1100 को लांच किया, इसका उद्देश्य आधुनिक तकनीक का उपयोग करके जनता की शिकायतों का निवारण समयबद्ध तरीके से करना है।
- इस हेल्पलाइन पर कॉल करके राज्य के आम नागरिक अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।
- हिमाचल प्रदेश इस प्रकार की सुविधा शुरु करने वाला देश का चौथा राज्य बन गया है, इससे पहले उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश इस प्रकार की सुविधा शुरु कर चुके हैं।
⛔ CURRENT AFFAIRS VIDEO LECTURE –
👉👉https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqT5L-KjdlGAtqeJQ9f4zy6y
विश्व बांस दिवस कब मनाया जाता है – 18 सितंबर
- 18 सितंबर को विश्व बांस दिवस मनाया जाता है, इस दिवस का उद्देश्य बांस के संरक्षण तथा इसे बढ़ावा देने के लिए जागरुकता फैलाना है।
- भारत चीन के बाद बांस का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश है।
- भारत में बांस की 130 से अधिक प्रजातियां पायी जाती है।
Current Affairs: Read this beneficial Current affairs 2019, Current affairs 2018,etc., Q&A for competitive exams UPSC, PSC, SSC, RAILWAY, BANK, UPSSSC, POLICE EXAM, TNPSC, IAS, RRB and Latest Current Affairs 2019 for banking exams IBPS PO Clerk, SBI, RBI and more. Try free quiz on latest current affairs question and answers, this Daily Current Affairs 2019 resource yields the facts about the events of International Current affairs, National, Sports, Business, Banking Current Affairs of 2019 and more which are betterment for the Government & Private Job aspirants.
current affairs pdf
current affairs in india
current affairs in hindi
current affairs 2019 in hindi
current affairs 2019 pdf
current affairs of 2019
current affairs 2019 questions and answers
top 10 current affairs