img


प्रिय पाठकों,

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर आज की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है !!


⛔ CURRENT AFFAIRS VIDEO LECTURE –

👉👉https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqT5L-KjdlGAtqeJQ9f4zy6y


द कजिन्स ठाकरेः उद्वव, राज एंड द शैडो ऑफ देयर सेनाज़ पुस्तक के लेखक कौन है – धवल कुलकर्णी

  • द कजिन्स ठाकरेः उद्वव, राज एंड द शैडो ऑफ देयर सेनाज़ पुस्तक के लेखक धवल कुलकर्णी हैं।
  • इस पुस्तक मंन ठाकरे परिवार के इतिहास का वर्णन किया गया था।
  • इसमें शिव सेना तथा एमएनएस के निर्माण का भी वर्णन किया गया है। 


भारत का सबसे पूर्वी गाँव विजयनगर अरुणांचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है – चांगलांग

  • भारतीय वायुसेना ने अरुणांचल प्रदेश में विजयनगर एडवांस लैंडिंग ग्राउंड (ALG) का उद्घाटन चांगलांग जिले में किया।
  • इसके द्वारा चीन की सीमा के निकट सेना को सैन्य सामग्री के परिवहन में आसानी होगी।
  • विजयनगर भारत का सबसे पूर्वी गाँव है।
  • इस रनवे का उद्घाटन एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ ईस्टर्न एयर कमांडर एयर मार्शल आर.डी. माथुर तथा ईस्टर्न आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान द्वारा किया गया।
  • विजयनगर स्थित हवाई पट्टी तकरीबन 4,000 फीट लंबी है और वर्तमान में केवल एन-32 (AN-32) विमान के संचालन हेतु ही प्रयोग की जा सकती है।
  • उल्लेखनीय है कि विजयनगर सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ नहीं है।
  • इस क्षेत्र का सबसे निकटतम शहर मियाओ (Miao) है, जो कि यहाँ से लगभग 157 किमी. दूर है।
  • विजयनगर तीन तरफ म्याँमार से और चौथे हिस्से में नामदफा राष्ट्रीय उद्यान (Namdapha National Park) से घिरा हुआ है।
  • 1960 के दशक में केंद्र सरकार ने असम राइफल्स के 200 से अधिक सेवानिवृत्त जवानों और उनके परिवारों को इस क्षेत्र में बसाया था।
  • गोरखा परिवारों के अतिरिक्त इस क्षेत्र में लिसु जनजाति (Lisu tribe) के लोग भी रहते हैं। 


नितिन सर की क्लास नोट्स यहाँ से ख़रीदे 

 👉👉 http://study91.co.in/ 


हाल ही में किस राज्य ने वनों के निकटवर्ती क्षेत्रों में जंगली जानवरों के प्रवेश को रोकने हेतु बायो-फेसिंग के प्रयोग का फैसला किया है – उत्तराखंड

  • राज्य वन विभाग अब तक आवासीय क्षेत्रों में हाथियों, जंगली सूअरों, बाघों, तेंदुओं और अन्य जानवरों के प्रवेश को रोकने हेतु जंगल में सौर ऊर्जा से संचालित तार की बाड़, दीवारों और गड्ढों जैसे पारंपरिक तरीकों का उपयोग करता रहा है।
  • बायो-फेंसिंग पौधों या झाड़ियों की पतली या सकरी पट्टीदार लाइन होती है जो जंगली जानवरों के साथ-साथ हवा के तेज़ झोंकों और धूल आदि से भी रक्षा करती है। 


विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा किस दिन प्रथम विश्व मरीज सुरक्षा दिवस मनाया गया – 17 सितंबर

  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने 17 सितंबर 2019 को पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्व मरीज सुरक्षा दिवस मनाया गया।
  • अब प्रत्येक साल इसका आयोजन 17 सितंबर को किया जाएगा।
  • इस अवसर पर मरीजों की सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने हेतु पुरे विश्व में अभियान चलाया गया।
  • इस अवसर पर चिकित्सकों को बताया गया कि किसी भी व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाओं में नुकसान नहीं पहुंचना चाहिये। 


करंट अफेयर्स का टेस्ट यहाँ दीजिए –

👉👉 http://study91.co.in/mock-test/current-affairs/daily-current-affairs


निम्नलिखित में से किसे भारत का अगला वायुसेना अध्यक्ष चयनित किया गया है – आरकेएस भदौरिया

  • सरकार ने अगले वायुसेना प्रमुख के रूप में आरकेएस भदौरिया के नाम को चुना है।
  • वह एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ की जगह लेंगे।
  • बीएस धनोआ 30 सितंबर को चीफ ऑफ एयर स्टाफ के पद से रिटायर हो रहे हैं।
  • भदौरिया भारतीय वायुसेना के सबसे बेहतरीन पायलटों में से एक हैं।
  • इन्होंने अब तक 26 प्रकार के लड़ाकू और परिवहन विमानों को उड़ाया है।
  • इसमें राफेल भी शामिल है। 


हाल ही में दक्षिण एशिया के सबसे ऊंचे टीवी टॉवर का अनावरण कहां पर किया गया है – कोलंबो (श्रीलंका)

  • इस टीवी टॉवर की ऊंचाई 356 मीटर है, जिसे लॉटस टावर नाम दिया गया है।
  • इस टॉवर में 17 मंजिलें हैं, यह कोलंबो में स्थित है।
  • इसमें एक होटल, टीवी टॉवर, रेस्टोरेंट, मॉल, दूरसंचार संग्रहालय तथा ऑडिटोरियम बनाया गया है।
  • श्रीलंका और चीन ने 2012 में लोटस टॉवर समझौते पर हस्ताक्षर किये थे।
  • राजधानी – श्री जयवर्धनापुरे कोट्टे (प्रशासनिक राजधानी) और कोलंबो (वाणिज्य एवं आर्थिक राजधानी), मुद्रा – श्रीलंकाई रुपया, राष्ट्रपति – मैत्रीपाला सिरिसेना, प्रधानमंत्री – रानिल विक्रम सिघें, प्राचीन नाम – सिलोन। 


1. GEOGRAPHY CLASS BY NITIN SIR –

 👉👉https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqTF27ydWXhtqnoemcQFbiif


करण वंदना किस फसल की नई किस्म है – गेहूं

  • करण वंदना गेहूं की नई हाइब्रिड वैरायटी है, इस जल्द ही देश भर में लांच किया जायेगा।
  • यह प्रोटीन तथा आयरन से भरपूर है।
  • यह अधिक गर्मी को भी बर्दास्त करने में सक्षम है।
  • इसका विकास भारतीय गेहूं व जौ अनुसंधान संस्थान द्वारा किया गया है।
  • गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान, करनाल के वैज्ञानिकों ने गेहूं की नई किस्म 'करण वंदना' DBW-187 विकसित की है, यह किस्म यह किस्म रोग प्रतिरोधी क्षमता रखने के साथ-साथ अधिक उपज देने वाली भी है।


हाल ही में किस राज्य सरकार ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों में तीसरी से लेकर आठवीं कक्षा तक संस्कृत भाषा को अनिवार्य कर दिया है – उत्तराखंड सरकार

  • उत्तराखंड में दरअसल संस्कृत को दूसरी राजभाषा का दर्जा प्राप्त है।
  • उत्तराखंड में सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के स्कूलों की संख्या लगभग पांच हजार है।
  • इसके अतिरिक्त राज्य में संस्कृत स्कूलों के शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया है।
  • शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शिक्षा एवं पंचायतीराज विभाग में नाम पट्टिका तथा कार्यक्रमों के निमंत्रण पत्रों में भी संस्कृत का उपयोग करने हेतु कहा है।


👉👉 प्राचीन इतिहास की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें – 


भारतीय नौसेना को हाल ही में मज़गाँव डॉक लिमिटेड द्वारा सौंपी गई पनडुब्बी का क्या नाम है – आईएनएस खंडेरी

  • भारत की आईएनएस कलवरी श्रेणी की दूसरी स्कॉर्पीन पनडुब्बी आईएनएस खंडेरी हाल ही मज़गांव डॉक लिमिटेड द्वारा भारतीय सेना को दी गई है।
  • इस श्रेणी की पनडुब्बियों को भारतीय नौसेना के प्रोजेक्ट-75 के तहत बनाया जा रहा है।
  • आईएनएस खंडेरी समुद्र के अंदर दुश्मन पर नज़र रखने और जवाबी करवाई करने के लिए अत्याधुनिक हथियारों से सुसज्जित है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्कॉर्पीन श्रेणी की पहली पनडुब्बी आईएनएस कलवरी को नौसेना में  दिसंबर 2017 में शामिल किया गया था।
  • स्कॉर्पीन क्लास की दूसरी पनडुब्बी आईएनएस ‘खंदेरी’ को 19 सितम्बर 2019 को मुंबई में लॉन्च किया।
  • स्‍कॉर्पीन श्रेणी की तीसरी पनडुब्‍बी ‘करंज’ का निर्माण 31 जनवरी 2018 को शुरु किया गया था।
  • अभी भी यह पनडुब्‍बी समुद्री परीक्षण के अपने कई चरण से गुजर रही है।
  • स्‍कॉर्पीन श्रेणी की चौथी पनडुब्‍बी ‘वेला’ का मई 2019 में जलावतरण किया था।
  • इसे समुद्री परीक्षण हेतु तैयार किया जा रहा है जबकि दो अन्‍य स्‍कॉर्पीन पनडुब्बियां ‘वागीर’ और ‘वागशीर’ निर्माण के विभिन्‍न चरणों में हैं।


👉👉 अर्थशास्त्र की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें -


किस राज्य सरकार ने वर्तमान शैक्षणिक सत्र से कक्षा 10 और 12 के करीब 3.14 लाख छात्रों की सीबीएसई परीक्षा शुल्क का भुगतान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है – दिल्ली सरकार

  • सरकार और सरकार से सहायता प्राप्त स्कूलों के अलावा पत्राचार विद्यालय में पढ़ रहे करीब 3.14 लाख छात्रों को इस कदम से फायदा मिलेगा।
  • इससे सरकार पर हर साल करीब 57.20 करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ पड़ेगा।
  • सरकार ने घोषणा की थी कि पिछले महीने सीबीएसई द्वारा फीस में बढ़ोत्तरी किए जाने के बाद वे फीस भरेगी।




CURRENT AFFAIRS 21 SEPTEMBER -    👉👉21 SEPTEMBER TOP CURRENT AFFAIRS        👉👉  CLICK HERE FOR TEST 

CURRENT AFFAIRS 20 SEPTEMBER -    👉👉20 SEPTEMBER TOP CURRENT AFFAIRS        👉👉  CLICK HERE FOR TEST 

CURRENT AFFAIRS 19 SEPTEMBER -    👉👉19 SEPTEMBER TOP CURRENT AFFAIRS        👉👉  CLICK HERE FOR TEST    




Current Affairs: Read this beneficial Current affairs 2019, Current affairs 2018,etc., Q&A for competitive exams UPSC, PSC, SSC, RAILWAY, BANK, UPSSSC, POLICE EXAM, TNPSC, IAS, RRB and Latest Current Affairs 2019 for banking exams IBPS PO Clerk, SBI, RBI and more. Try free quiz on latest current affairs question and answers, this Daily Current Affairs 2019 resource yields the facts about the events of International Current affairs, National, Sports, Business, Banking Current Affairs of 2019 and more which are betterment for the Government & Private Job aspirants.

 

current affairs pdf

current affairs in india

current affairs in hindi

current affairs 2019 in hindi

current affairs 2019 pdf

current affairs of 2019

current affairs 2019 questions and answers

top 10 current affairs




ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book