img

प्रिय पाठकों,

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर आज की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है !!


⛔ CURRENT AFFAIRS VIDEO LECTURE –

👉👉https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqT5L-KjdlGAtqeJQ9f4zy6y


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने किसे नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया है – रॉबर्ट ओ ब्रायन

  • डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) पद के लिए रॉबर्ट ओ ब्रायन को नियुक्त किया है. इससे पूर्व वे विदेश मंत्रालय के अधिकारी पद पर कार्यरत थे।
  • उनसे पहले इस पद पर जॉन बोल्टन तैनात थे जिन्हें डोनाल्ड ट्रम्प ने पद से हटा दिया था।
  • ट्रंप ने बोल्टन को इस पद से हटाने पर कहा था कि वे और उनके प्रशासन के लोग बोल्टन की कई सलाहों से असहमत थे।


बींग गांधी पुस्तक के लेखक कौन हैं – पारो आनंद

  • बींग गांधी पुस्तक को पारो आनन्द द्वारा लिखा गया है।
  • इस पुस्तक को महात्मा गाँधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर लिखा गया है।
  • इस पुस्तक में गाँधी जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया है।
  • एयर इंडिया 2 अक्टूबर से अपनी उड़ानों में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बिल्कुल ही बंद कर देगी।
  • एयर इंडिया के सीएमडी अश्र्विनी लोहानी के मुताबिक, एयर इंडिया की फ्लाइट्स में प्लास्टिक के बैग, कप, प्लेट्स, छोटी बोतल और स्ट्रा आदि के इस्तेमाल को पूरी तरह से बंद किया जा रहा है।
  • रेल बोर्ड (Railway Board) ने अपने निर्देश में कहा है कि 2 अक्टूबर तक रेलवे को प्लास्टिक से बने सामानों पर नियमों के तहत पूरी पाबंदी लगानी है।
  • 2 अक्टूबर यानी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के दिन सभी रेल कर्मियों को प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की शपथ भी दिलाई जाएगी।
  • पारो आनंद भारत की शीर्ष लेखिकाओं में एक हैं।
  • उनका उपन्यास नो गन्स ऐट माय सन्स फ्यूनरल, हिंसा के बीच बढ़ते हुए एक किशोर की कहानी है।
  • उन्होंने 3,000 बच्चों की मदद कर दुनिया का सबसे लंबा समाचार पत्र भी तैयार करवाया है, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। 


नितिन सर की क्लास नोट्स यहाँ से ख़रीदे 

 👉👉 http://study91.co.in/ 


हाल ही में भारतीय डाक ने कितने देशों के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्पीड पोस्ट सेवा शुरु किया – 6 देशों के लिए

  • केन्द्रीय दूरसंचार मंत्रालय के अधीन डाक विभाग द्वारा यह सेवा यूरोप, अमेरिका और एशिया के देशों के लिए आरंभ की गई है।
  • भारतीय डाक विभाग ने अपनी अंतर्राष्ट्रीय सेवाओं में बढ़ोतरी करते हुए बोस्निया, इक्वाडोर, ब्राजील, लिथुआनिया, कजाखस्तान तथा नार्थ मैसिडोनिया के लिए स्पीड पोस्ट सेवा आरंभ की है।
  • दूरसंचार मंत्रालय के अधीन कार्यरत भारतीय डाक विभाग की स्थापना 1 अप्रैल, 1854 को की गयी थी, भारतीय डाक विभाग विश्व के सबसे बड़े डाक संचार नेटवर्क में से एक है। 


राष्ट्रीय पुलिस विश्वविद्यालय की स्थापना किस शहर में की जायेगी – ग्रेटर नोएडा

  • केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में विश्व स्तरीय राष्ट्रीय पुलिस विश्वविद्यालय की स्थापना की घोषणा की है।
  • इस मल्टी-डिसिप्लिनरी विश्वविद्यालय में पुलिस से संबंधित विभिन्न विधाओं की जानकारी प्रदान की जायेगी।
  • राष्ट्रीय पुलिस विश्वविद्यालय की स्थापना एनसीआर क्षेत्र में 100 एकड़ में की जायेगी, यह विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा के आईटी पार्क में टेक जोन में स्थित होगा।
  • इसके लिए ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (GNIDA) ने 371 करोड़ रुपये की दर से 90 वर्ष के लिए भूमि को लीज पर देने की पेशकश की है। 


करंट अफेयर्स का टेस्ट यहाँ दीजिए –

👉👉 http://study91.co.in/mock-test/current-affairs/daily-current-affairs


विश्व शांति दिवस कब मनाया जाता है – 21 सितंबर

  • प्रतिवर्ष 21 सितंबर को विश्व शांति दिवस मनाया जाता है।
  • यह दिवस संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित एक अंतर्राष्ट्रीय दिवस है जिसका उद्देश्य दुनिया में झगड़ों और विवादों की समाप्ति तथा शांति व्यवस्था कायम करना है।
  • इस बार इंटरनेशनल पीस डे की थीम का नाम है 'Climate Action for Peace’।
  • इस थीम का मकसद है जलवायु परिवर्तन पर खास ध्यान देना।
  • पर्यावरण पर बढ़ता खतरा पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय बन गया है।
  • जलवायु में हो रहे परिवर्तन को विश्व की शांति और सुरक्षा के लिए खतरा माना जा रहा है।
  • इस थीम के जरिए जलवायु परिवर्तन को नियंत्रित करने का संदेश दिया जा रहा है।

NTPC द्वारा कहाँ देश के सबसे बड़े सोलर पार्क की स्थापना की जायेगी – गुजरात कच्छ में

  • देश की सबसे बड़ी पावर कंपनी NTPC गुजरात के कच्छ में देश का सबसे बड़ा सोलर पार्क बनाने जा रही है।
  • यह पार्क अगले 5 साल में बनकर तैयार हो जाएगा।
  • 5 गीगावाट की क्षमता वाले इस सोलर पार्क को बनाने में 25 हजार करोड़ रुपए लागत आने का अनुमान है।
  • यह परियोजना NTPC की वर्ष 2032 तक 32 गीगावाट अक्षय ऊर्जा क्षमता तैयार करने के उद्देश्य का हिस्सा है, जिसके ज़रिये NTPC अपने ऊर्जा मिश्रण में जीवाश्म ईंधन की हिस्सेदारी 96% से घटाकर 70% करेगी।
  • भारत में सौर ऊर्जा हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन भारत सरकार के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा किया जाता है। 

1. GEOGRAPHY CLASS BY NITIN SIR –

 👉👉https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqTF27ydWXhtqnoemcQFbiif


संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 42 वें सत्र का आयोजन कहाँ किया जा रहा है – जेनेवा, स्विटजरलैंड

  • 9 से 27 सितंबर, 2019 तक संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (United Nations Human Rights Council) के 42वें सत्र का आयोजन जेनेवा, स्विट्ज़रलैंड में किया जा रहा है।
  • इस बैठक का केंद्रीय बिंदु पर्यावरण एवं मानवाधिकारों के बीच संबंधों को परिभाषित करते हुए जलवायु संकट का समाधान निकालना है।
  • मानव पर वैश्विक तापन का विनाशकारी प्रभाव तटीय शहरों व द्वीपों के डूबने, जंगलों में आग लगने और ग्लेशियरों के पिघलने जैसे रूपों स्पष्ट में दिखाई दे रहा है।
  • संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद, संयुक्त राष्ट्र के अंग के रूप में कार्यरत एक अंतर-सरकारी निकाय है।
  • परिषद का गठन वर्ष 2006 में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग के स्थान पर किया गया था।
  • इसमें 47 सदस्य हैं और सीटों का बंटवारा भोगौलिक आधार पर होता है।


देश में पहली एकीकृत ERSS, E-Beat Book, E-SAATHI App का लोकापर्ण कहाँ किया गया – चंडीगढ़

  • केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा चंडीगढ़ में तीन नागरिक केंद्रित सेवाओं का शुभारंभ किया गया।
  • इन सेवाओं में इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम-डॉयल 112, ई-बीट बुक सिस्टम और ई-साथी एप शामिल हैं।
  • ERSS एक एकल आपातकालीन नंबर 112 प्रदान करता है, इससे विशेषकर महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हो रहे अपराधों को रोकने में मदद मिलेगी।
  • ई-बीट बुक (E-Beat Book) एक मोबाइल आधारित एप है जो वास्तविक समय में अपराध तथा अपराधियों से संबंधित जानकारी के संग्रह, अपडेशन एवं विश्लेषण को आसान बनाएगा।
  • ई-साथी एप वरिष्ठ नागरिकों सहित आम जनता को पुलिस के संपर्क में रहने में मदद करेगा और सहभागी सामुदायिक पुलिसिंग (योर पुलिस एट योर डोर स्टेप- Your Police at Your Door Step) की सुविधा के लिये सुझाव भी देगा। 


👉👉 प्राचीन इतिहास की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें – 


दिल्ली सरकार ने डेंगू से लड़ने के लिए कौन सा अभियान चलाया है – चैम्पियन अभियान

  • इस अभियान के जरिए नागरिकों से चैम्पियन बनने का आग्रह किया गया है और आपस में 10-10 दोस्तों को मच्छरों के लार्वा की जांच करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है।
  • दिल्ली सरकार डेंगू के खिलाफ अपना महाअभियान 10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट, हर रविवार, डेंगू पर वार शुरु किया। 


👉👉 अर्थशास्त्र की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें -


आयकर विभाग के अनुसार बेनामी संपत्ति खरीदने के मामले में पहले स्थान पर कौन सा राज्य है – मध्य प्रदेश

  • आयकर विभाग के अनुसार मध्य में कालेधन से सबसे ज्यादा बेनामी संपत्ति मध्य प्रदेश में खरीदी गई हैं और आयकर विभाग के बेनामी यूनिट ने मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा संपत्ति कुर्क की हैं।
  • राजधानी – भोपाल, मुख्यमंत्री – कमलनाथ, राज्यपाल – लालजी टंडन




CURRENT AFFAIRS 22 SEPTEMBER -    👉👉22 SEPTEMBER TOP CURRENT AFFAIRS        👉👉  CLICK HERE FOR TEST 

CURRENT AFFAIRS 21 SEPTEMBER -    👉👉21 SEPTEMBER TOP CURRENT AFFAIRS        👉👉  CLICK HERE FOR TEST 

CURRENT AFFAIRS 20 SEPTEMBER -    👉👉20 SEPTEMBER TOP CURRENT AFFAIRS        👉👉  CLICK HERE FOR TEST 



Current Affairs: Read this beneficial Current affairs 2019, Current affairs 2018,etc., Q&A for competitive exams UPSC, PSC, SSC, RAILWAY, BANK, UPSSSC, POLICE EXAM, TNPSC, IAS, RRB and Latest Current Affairs 2019 for banking exams IBPS PO Clerk, SBI, RBI and more. Try free quiz on latest current affairs question and answers, this Daily Current Affairs 2019 resource yields the facts about the events of International Current affairs, National, Sports, Business, Banking Current Affairs of 2019 and more which are betterment for the Government & Private Job aspirants.

 

current affairs pdf

current affairs in india

current affairs in hindi

current affairs 2019 in hindi

current affairs 2019 pdf

current affairs of 2019

current affairs 2019 questions and answers

top 10 current affairs





ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book