प्रिय पाठकों,
सामान्य जागरूकता अनुभाग
किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण
भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक
जागरूकता प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको
अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता
है. यहाँ पर आज की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए
डेली जीके अपडेट दी गयी है !!
नितिन सर की क्लास नोट्स यहाँ से ख़रीदे –
http://study91.org/
निष्ठा कार्यक्रम किस क्षेत्र से सम्बन्धित है – शिक्षा
- 21 अगस्त को केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री पोखरियाल निशंक ने निष्ठा कार्यक्रम लांच किया है। निष्ठा (NATIONAL INITIATIVE ON SCHOOL HEAD’S AND TEACHER’S HOLISTIC ADVANCEMENT) विश्व का सबसे बड़ा अध्यापक शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम है।
- इसमें 42 लाख से ज्यादा अध्यापकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। इस कार्यक्रम के तहत अध्यापकों, प्राथमिक स्कलों के मुख्य अध्यपकों तथा राज्य शिक्षा अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद् के सदस्यों को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
सतेन्द्र सिंह लोहिया अमेरिका के कैटलीना चैनल को पार करने वाले पहले एशियाई तैराक बने, वे किस राज्य से हैं –मध्य प्रदेश
- 21 अगस्त 2019 को मध्य प्रदेश के पैरा स्विम्मर कैटलीना चैनल को पार करके इतिहास रचा, वे कैटलीना चैनल को पार करने वाले पहले एशियाई तैराक बन गयें हैं।
- वे इंग्लिश चैनल को भी पार कर चुके हैं।
- सतेन्द्र सिंह लोहिया ग्वालियर से हैं।
- उन्होंने पांच सदस्यों की टीम के साथ 11 घंटे 34 मिनट में कैटलीना चैनल को पार किया, उस समय पानी का तापमान लगभग 13 डिग्री सेल्सियस था।
- 2014 में सतेन्द्र सिंह लोहिया को मध्य प्रदेश के सर्वोच्च खेल सम्मान मध्य प्रदेश विक्रम अवार्ड से सम्मानित किया गया था।
किस देश ने सार्क विदेश मंत्रियों की अनौपचारिक बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया है –नेपाल
- नेपाल 74 वें संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के साथ – साथ सार्क विदेश मंत्रियों की अनौपचारिक बैठक आयोजित करने पर विचार कर रहा है
- नेपाल ने काठमांडू में 2014 में 18 वें सार्क शिखर सम्मेलन का आयोजन किया था
2019 वर्ल्ड यूथ चेस चैंपियनशिप का आयोजन किस शहर में किया जायेगा –मुंबई
- इस प्रतियोगिता का आयोजन 1 से 13 अक्टूबर के बीच किया जायेगा।
- इस प्रतियोगिता में अंडर – 14, अंडर – 16, अंडर – 18 श्रेणियों में मुकाबले खेले जायेंगे।
- इस प्रतियोगिता में रुस, अमेरिका, फ्रांस, इटली, अजरबेजान समेत 62 देशों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
आधुनिक इतिहास
की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें -
विश्व भूगोल की
क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें -
किस आई.आई.टी. के अनुसंधानकर्ताओं ने चीनी, सल्फ्यूरिक एसिड तथा नमक से जैव ईंधन निर्मित करने की विधि विकसित की है –आई.आई.टी हैदराबाद
- आई.आई.टी ने चीनी, सल्फ्युरिक एसिड तथा नमक के द्वारा एक नैनों – कार्बन कैटेलिस्ट के निर्माण में सफलता प्राप्त की है, इसका उपयोग जैव ईंधन के उत्पादन के लिए किया जा सकता है।
किस भारतीय धावक ने पुरुषों की 300 मीटर दौड़ में एथलेटिक्स मिटिनेक रीटर इवेंट में स्वर्ण पदक जीता –मुहम्मद अनस
- यह पदक उन्होंने चेक गणराज्य एथलेटिकी मिटिंक रेइटर इवेंट में जीते हैं।
- पुरुष धावक – मुहम्मद अनस
- महिला धावक – हिमा दास
हाल ही में किस आईआईटी ने स्टार्टअप पुरस्कार जीता है –आई.आई.टी दिल्ली
- आई.आई.टी दिल्ली ने दृष्टिहीन लोगों के लिए टचविजन नामक एक किट विकसित की है, जिसके लिए उनको एमफासिस यूनिवर्सल डिजाइन अवार्ड 2019 दिया गया है।
भारतीय रेलवे की दूसरी डबल डेकर उदय एक्सप्रेस ट्रेन कहां पर चलेगी –विशाखापट्टनम और विजयवाड़ा
- ये वाईफाई की सुविधा से लेस हैं, इनमें अच्छा इंटीरियर, गद्दीदार सीट और डिस्प्ले स्क्रीन है।
- देश की पहली उदय डबल डेकर यात्री एक्सप्रेस ट्रेन को जून 2018 में कोयम्बटूर और बेंगलुरु के बीच शुरु किया गया था ।
- भारत की पहली प्राइवेट ट्रेंन दिल्ली से लखनऊ तक चलेगी इस ट्रेन का नाम तेजस होगा ।
हाल ही में 17 से 21 अगस्त के बीच उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू कितने देशों की यात्रा पर गये – 3
- 17 से 21 अगस्त तक उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने लिथुआनिया, लातविया और एस्तोनिया का दौरा किया।
- यह भारत की ओर से तीन बाल्टिक देशों की पहली उच्चस्तरीय यात्रा थी।
प्राचीन इतिहास
की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें –
मध्यकालीन
इतिहास की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें –
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मदन वी लोकुर ने किस देश के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रुप में शपथ ली है –फिजी
- फिजी के राष्ट्रपति जीओजी कोनरोते ने कार्यकारी लोकुर को शपथ दिलाई।