img

1.हाल ही में दादा साहब फाल्के अवॉर्ड 2019 से किसे सम्मानित किया गया – अमिताभ बच्चन

- भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने 23 दिसंबर 2019 को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार वितरण किया।

- जिसका आयोजन दिल्ली के विज्ञान भवन में हुआ।

- विजेताओं की पूरी सूची - बेस्ट हिंदी फिल्म - अंधाधुन।

- बेस्ट एक्टर - आयुष्मान खुराना (अंधाधुन) और विक्की कौशल (उरी)।

- बेस्ट एक्ट्रेस - कीर्ति सुरेश (महानती, तेलुगू) यह पुरस्कार साल 1954 से दिये जा रहे हैं। 

 Daily Current Affairs Test Link 📲 

2.हाल ही में मैनुएल मरेरो किस देश के प्रधानमंत्री बने – क्यूबा

- क्यूबा ने 1976 के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नामित किया।

- पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो साल 1959 से साल 1976 तक देश के प्रधानमंत्री रहे और जब देश में नया संविधान लागू हुआ।

- तब उनका पद राष्ट्रपति के रूप में परिवर्तित हो गया और प्रधानमंत्री का पद समाप्त कर दिया गया था।

- क्यूबा एक कैरीबियायी सागर में स्थित देश है।

- दुनिया का सबसे छोटा पक्षी हमींग बर्ग क्यूबा में ही पाया जाता है।

📢 PCS Pre 2019 के लिए स्पेशल विडियो क्लास देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

3.हाल ही में किस देश की संसद ने यूरोपीय संघ से अलग होने की अपनी योजना पर मुहर लगा दी है – ब्रिटेन

- ब्रितानी सांसदों ने ब्रिटेन को 31 जनवरी 2020 तक यूरोपी संघ से निकालने की प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की योजना का समर्थन किया है।

- ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने की प्रक्रिया को ब्रेक्जिट (ब्रिटेन+एक्जिट) के नाम से जाना जाता है।

- कुछ लोग सोचते हैं कि यूरोपीय संघ ब्रिटेन को पीछे खींच रहा है।

- उनके मुताबिक ईयू व्यापार के लिए बहुत सारी शर्ते थोपता है और कई सदस्य होने के नाते हर साल बहुत बड़ी मेंबरशिप फीस भी लेता है, लेकिन बदले में ज्यादा फायदा नहीं होता।

- ब्रिटेन, आयरलैंड और डेनमार्क यूरोपीय संघ से साल 1973 में जुड़े थे।

- यूरोपीय संघ यूरोप महाद्वीप के 28 देशों का एक संगठन है, जिसका उदय 1957 में रोम की संधि के आधार पर यूरोपीय आर्थिक परिषद के रुप में हुआ था।

- ब्रिटेन और डेनमार्क को छोड़कर इसमें शामिल सभी देशों की मुद्रा यूरो है।

- यूरोपीय संघ का मुख्यालय - बेल्जियम, अध्यक्ष - उर्सुला वॉन डेर लेयन (पहली महिला) 

📢 PCS Pre 2019 के लिए स्पेशल विडियो क्लास देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

4.हाल ही में केंद्र सरकार ने किस योजना की अवधि को 2 वर्ष तक बढ़ाने की घोषणा की है – AMRUT योजना

- AMRUT Yojana - Atal Mission for Rejuvenation and Urban Transformation।

- योजना का प्रारंभ - 25 जून 2015।

- मुख्य उद्देश्य - देश के सभी शहरो मे जलापूर्ति और मलप्रवाह-पद्धति के कनैक्शन लगवाना है।

📢Mapping Special का ऐसा विडियो आपने आज तक नहीं देखा होगा-

5.अफगानिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव में किसने जीत दर्ज की है – अशरफ गनी

- अफगानिस्तान में राष्ट्रपति पद के लिए हुए मतदान में अशरफ दुनिया में दोबारा चुनाव जीता है।

- उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी उम्मीदवार अब्दुल्ला अब्दुल्ला 50.64 फीसदी वोट प्राप्त कर हराया।

- अफगानिस्तान की राजधानी - काबुल, राष्ट्रपति - अशरफ गनी, मुद्रा - अफगानी (1 AFN to 1 INR) 

📚 Daily Current Affairs Video 📲 

6.GST परिषद की 38वीं बैठक कब सम्पन्न हुयी – 18 दिसंबर 2019

- 18 दिसंबर, 2019 को GST परिषद की 38वीं बैठक केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

- इस बैठक में सभी लॉटरी (राज्य द्वारा संचालित या राज्य द्वारा अधिकृत किंतु निजी संस्था द्वारा संचालित) पर कर की 28% की एक समान दर को मंजूरी दे दी है।

- यह दर 1 मार्च, 2020 से लागू होगी।

- इससे पहले लॉटरी के संदर्भ में दोहरी दर व्यवस्था थी, राज्य द्वारा संचालित लॉटरी पर 12% तथा राज्य द्वारा अधिकृत किंतु निजी संस्थाओं द्वारा संचालित लॉटरी पर 28% की दर से कर का प्रावधान था। 

📢Exam Targeted Video देखने के लिए यहाँ कीजिये -

7.हाल ही में किस देश में स्पेस फोर्स लॉन्च की गयी है – अमेरिका

- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 21 दिसंबर 2019 को वाशिंगटन के पास एक सैन्य अड्डे पर आधिकारिक रुप से अमेरिकी सेना स्पेस फोर्स का शुभारंभ किया।

- अब अमेरिका के पास 16 हजार सैनिकों की ताकत वाली अलग सैन्य बल होगा, जो सिर्फ अंतरिक्ष में पैदा होने वाले खतरों से निपटेगा। 

📲 Economics by Nitin Sir - 🗞 

8.DRDO द्वारा हाल ही में किस आर्टिलरी मिसाइल सिस्टम का ओडिशा के चांदीपुर रेंज से सफल परिक्षण किया गया – पिनाका मार्क – 2

- यह सिस्टम महज 44 सेकंड में 12 रॉकेट दागने में सक्षम है।

- मिसाइल सिस्टम को DRDO की प्रयोगशालाओं में पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से विकसित किया गया है।

- पिनाका मार्क-2 को नेवीगेशन, कंट्रोल और गाइडेंस सिस्टम से जोड़कर मिसाइल के तौर विकसित किया गया है।

- DRDO - रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन

- DRDO की स्थापना - 1958

📲 HINDI Digital Class Lecture - 🗞

9.पॉल्युशन एंड हेल्थ मीट्रिक्स 2019 के रिपोर्ट के अनुसार प्रदूषण के कारण असमायिक मोटो में कौन सा देश शीर्ष पर है – भारत

- ग्लोबल एलायंस ऑन हेल्थ एंड पॉल्युशन द्वारा 2019 पॉल्युशन एंड हेल्थ मीट्रिक्स: ग्लोबल, रीजनल एंड कंट्री एनालिसिस रिपोर्ट जारी की गई।

- इस रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2017 में वैश्विक स्तर पर हुई कुल मौतों में 15% मौतें प्रदूषण की वजह से हुईं।

- प्रदूषण के कारण असमायिक मोटो में भारत (23 लाख) पहले स्थान पर तथा चीन (18 लाख) दूसरे स्थान पर है।

- अमेरिका (1 लाख 96 हज़ार) इस सूची में सातवें स्थान पर है।

- प्रदूषण की वजह से प्रति 1 लाख जनसंख्या पर होने वाली कुल असामयिक मौतों के मामले में चाड (287) पहले स्थान पर है

- जबकि, इस सूची में भारत (174) दसवें स्थान पर है।

- केवल वायु प्रदूषण की वजह से होने वाली असामयिक मौतों के मामले में चीन (12 लाख 42 हज़ार) पहले, भारत (12 लाख 40 हज़ार) दूसरे तथा पाकिस्तान (1 लाख 28 हज़ार) तीसरे स्थान पर है।

📲 WORLD History Full Video Class - 🗞

10.भारत और किस देश के बीच 2+2 की दूसरे दौर की वार्ता संपन्न हुई – अमेरिका

- अमेरिका के वाशिंगटन में भारत-अमेरिका के बीच 2+2 की दूसरे दौर की वार्ता हुई, जिसमें आतंकवाद के खिलाफ लड़ने सहित सामरिक सुरक्षा संबंधी अनेक विषयों पर चर्चा की गयी।

- बैठक में अमरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियों और रक्षा मंत्री मार्कएस्पर ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ वार्ता की।

- स.रा. अमेरिका की राजधानी - वांशिगटन डी.सी, राष्ट्रपति - डोनाल्ड ट्रम्प, मुद्रा - अमेरिकी डॉलर (1 USD - 72 INR)

📢 PREVIOUS YEAR PAPER for ALL EXAM 


परीक्षा पास करनी है तो ये सीरीज जरुर देखें -

📢 PCS Pre 2019 के लिए PDF डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

🔴http://study91.co.in/free-download-pdf/uppsc


📢 PCS Pre 2019 के लिए स्पेशल विडियो क्लास देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

🔴https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqQryFpb22m0MDnj6XAVAhqx


📢Mapping Special का ऐसा विडियो आपने आज तक नहीं देखा होगा-

🔴https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqTAWgG_C1c9sTHht_RTukaQ


📢Exam Targeted Video देखने के लिए यहाँ कीजिये -

🔴https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqQBmvwU2gKXqkdmhGcKe0p9


प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं. हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है. Current Affairs ना सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है. इसीलिए Daily Current Affairs के साथ साथ आपको Daily Previous Day के प्रश्नों को Revise कराया जाता है.




ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book