img

1.COVID 19 के प्रकोप के कारण वित्‍तीय बाजारों को बंद करने वाला पहला देश कौनसा है – फिलीपींस

- बाजार को जब नकदी की जरूरत होती है, तब आरबीआई बांड खरीदकर बाजार में नकदी पहुंचाता है।

- इसके उलट जब बाजार में ज्यादा नकदी हो जाती है, तब वह बांड बेचकर बाजार से नकदी सोख लेता है।

- 17 मार्च, 2020 को ही उसने वित्‍तीय बाजार बंद किया था।

- हालांकि 19 मार्च को वित्‍तीय बाजार ने काम शुरू कर दिया था।

- कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए भारतीय रेल ने बड़ा फैसला लिया है, रेलवे ने बताया है कि सभी लंबी दूरी की ट्रेनें, एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेन (प्रीमियम ट्रेन भी शामिल) का परिचालन 31 मार्च की रात 12 बजे तक बंद रहेगा।

- रेलवे ने कहा है कि देश भर में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई जारी रखने के लिए मालगाड़ियां चलती रहेंगी।

कोरोना के बारे में अधिक तथ्य जानने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये -

http://study91.co.in/current-affaire/all-about-covid19

2.किस भारतीय राज्य ने कोरोनो वायरस प्रकोप से निपटने के लिए 20,000 करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की – केरल

- राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने 20,000 करोड़ के वित्तीय पैकेज का ऐलान किया है।

- इस पैसे का इस्तेमाल स्वास्थ्य पैकेज, ऋण सहायता, कल्याण पेंशन, MGNREGS, मुफ्त खाद्यान्न, रियायती भोजन, कर राहत और बकाया निकासी में किया जाएगा।

- इसी के साथ सीएम पिनराई विजयन ने लोगों को उनकी आर्थिक स्थिति की परवाह किये बिना, एक महीने के लिए मुफ़्त चावल देने का ऐलान किया है।

- सभी को मुफ़्त चावल दिया जाएगा।

- गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) और गरीबी रेखा से ऊपर (एपीएल) कार्ड के आधार पर किसी के साथ भी भेदभाव नहीं होगा।

 सिंधुनदी तंत्र इसको पढने के लिये यहाँ क्लिक करे

3.किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन के आपदा प्रबंधन केन्द्र ने कोविड-19 महामारी से संबंधित जानकारी देने के लिए वेबसाइट शुरू की है – सार्क

- सार्क आपदा प्रबंधन केन्द्र ने क्षेत्र में कोविड-19 महामारी से संबंधित जानकारी के लिए वेबसाइट शुरू की है।

- वेबसाइट पर सदस्य देशों में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या दर्शायी गई है और इसे नियमित रूप से अपडेट करने की व्यवस्था की गई है।

- यह वेबसाइट www.covid19-sdmc.org है।

- दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस/SAARC) - स्थापना - 8 दिसम्बर 1985, मुख्यालय - काठमांडू, सदस्य - भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, मालदीव, भूटान व अफगानिस्तान (2007)


4.स्पेस एक्स पहली बार अंतरिक्ष यात्रियों को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में भेजने के लिए कब राकेट लांच करेगी - मई 2020

- अमेरिका की निजी अंतरिक्ष एजेंसी स्पेस एक्स ने मई में पहली बार अंतरिक्ष यात्रियों को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में भेजने का लक्ष्य रखा है।

- स्पेस एक्स नासा के अंतरिक्ष यात्रियों बॉब बेहेनकेन और डग हर्ले को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक पहुंचाने के लिए फाल्कन 9 रॉकेट लॉन्च करेगी।

- स्पेस एक्स एक निजी अमेरिकी अन्तरिक्ष एजेंसी है।

- इसकी स्थापना एलोन मस्क द्वारा 6 मई, 2002 को की गयी थी।

- एलोन मस्क स्पेस एक्स के वर्तमान सीईओ हैं।

- इस अन्तरिक्ष एजेंसी की स्थापना का प्रमुख अन्तरिक्ष परिवहन की लागत कम करना तथा मंगल गृह पर मानव बस्ती की स्थापना करना है।

 भारत की प्रमुख दर्रे और घाटियाँ इसको पढने के लिये यहाँ क्लिक करे

5.अंतरराष्ट्रीय वन दिवस कब मनाया जाता है - 21 मार्च

- इसका उद्देश्य पेड़ों व वनों के महत्व पर प्रकाश डालना है तथा भविष्य में आने पीढ़ियों के लिए वनों के लाभ सुनिश्चित करना है।

- वर्ष 2020 का थीमः Forests and Biodiversity यानि वन और जैव विविधता है।


6.नस्लीय भेदभाव के उन्मूलन का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है - 21 मार्च

- International Day for the Elimination of Racial Discrimination (इंटरनेशनल डे फॉर द इलिमिनेशन ऑफ रेसियल डिस्‍क्रिमिनेशन) इसी दिन वर्ष 1960 में दक्षिण अफ्रीका के शार्पविले में पुलिस द्वारा रंगभेद कानून के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने दौरान हुई 69 लोगों की हत्या हो गई थी।

- उसकी स्मृति में संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा ने यह दिवस शुरू किया गया था, जो पूरी दुनिया में मनाया जाता है।

- संयुक्त राष्ट्र के महासचिव - एंटोनियो गुटेरेस।

अलंकार कभी भूल नहीं पाओगे इसको पढने के लिये यहाँ क्लिक करे

7.भारतीय रेलवे ने इतिहास में पहली बार कब तक यात्री ट्रेन बंद रखने का फैसला किया - 31 मार्च

- कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए भारतीय रेल ने बड़ा फैसला लिया है।

- रेलवे ने बताया है कि सभी लंबी दूरी की ट्रेनें, एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेन (प्रीमियम ट्रेन भी शामिल) का परिचालन 31 मार्च की रात 12 बजे तक बंद रहेगा।

- रेलवे ने कहा है कि देश भर में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई जारी रखने के लिए मालगाड़ियां चलती रहेंगी।


8.कोरोनो वायरस की वजह से कितने राज्‍यों व केंद्र शासित प्रदेश के जिलों में लॉकडाउन घोषित किया गया है - 23 राज्य

- देश के 23 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश में 82 जिलों में लॉकडाउन किया गया है।

- हो सकता है कि राज्‍यों और जिलों की संख्‍या बढ़े।

- कुछ जगहों पर जैसे उत्‍तर प्रदेश के 17 जिलों में 25 मार्च तक जबकि अन्‍य जगहों पर 31 मार्च तक लॉकडाउन की स्थिति रहेगी।

- हरियाणा, राजस्‍थान, उत्‍तराखंड, पंजाब, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, बिहार, आंध्र प्रदेश, नगालैंड, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश व अन्‍य जगहों पर पाबंदी है।

- दिल्‍ली में भी लॉकडाउन है।

- क्या है लॉकडाउन लॉकडाउन शब्द का इस्तेमाल पश्चिमी देश कई बार आपात स्थिति में ऐसा कर चुके हैं।

- भारत में लोगों को घरों में रखने के लिए कर्फ्यू या धारा 144 जैसे कानून का सहारा लेते रहे हैं।

- मगर लॉकडाउन का इस्तेमाल भारत में पहली बार हो रहा है।

- इसका सीधा सा मतलब है कि जरूरी सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद रहेगा।

- इस दौरान सिर्फ जरूरी या आपात स्थिति होने पर ही आपको घर से निकलने की अनुमति रहेगी।

- इस दौरान सभी बाजार, व्यापारिक प्रतिष्ठान, दुकानें, पब्लिक ट्रांसपोर्ट सब बंद रहेंगे।

- हालांकि, जरूरी सेवाएं बहाल रहेंगी। क्या-क्या सेवाएं बंद रहेंगी सार्वजनिक परिवहन सेवा को अनुमति नहीं होगी।

- इसमें निजी बसें, टैक्सी, ऑटो रिक्शा, रिक्शा, ई-रिक्शा सब बंद रहेंगे।

- सभी दुकानें, बाजार, व्यापारिक प्रतिष्ठान, फैक्ट्री, वर्कशॉप, ऑफिस, गोदाम, साप्ताहिक बाजार ये सब बंद रहेंगे।

- इंटरस्टेट बसें, ट्रेन और मेट्रो सेवाएं निलंबित रहेंगी। सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द रहेंगी।

- किसी तरह का निर्माण कार्य फिलहाल बंद रहेगा। सभी तरह के धार्मिक स्थान बंद रहेंगे।

- लॉकडाउन में सरकारी हो या निजी कंपनी सभी बंद रहेंगी। सिर्फ जरूरी विभाग के कार्यालय खुले रहेंगे।

- होटल, रेस्‍टोरेंट सब कुछ बंद रहेगा।

- क्या-क्या खुलेगा रहेगा दूध, सब्जी और दवा की दुकानें लॉकडाउन के दौरान खुले रहेंगे।

- अस्पताल और क्लीनिक भी इस दौरान खुले रहेंगे।

- राशन की दुकानें भी खुली रहेंगी।

- किसी बेहद जरूरी काम के लिए भी प्रशासन की ओर से छूट मिल सकती है।

- बैंकों के कैश से जुड़ी सुविधाएं जारी रहेंगी।

- टेलिकॉम, इंटरनेट और डाक सेवा जारी रहेंगी।

- एटीएम खुले रहेंगे।

- सरकार ने पेट्रोल पंपों और एटीएम को आवश्यक श्रेणी में रखा है।

- इसलिए जरूरत के हिसाब से इन्हें खोला जा सकता है।

- किन लोगों को छूट मिलेगी पुलिस का काम जारी रहेगा।

- साथ ही कानून-व्यवस्था को लागू कराने वाले विभाग भी काम करेंगे।

- स्वास्थ्यकर्मियों और अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों का काम भी जारी रहेगा।

- जेल विभाग और बिजली व पानी के दफ्तरों में भी काम जारी रहेगा।

- नगर निगम के साफ सफाई या कूड़ा उठाने जैसे काम भी चलते रहेंगे।

- मीडियाकर्मियों को भी इस दौरान आने जाने की छूट होगी।

 हिंदीभाषा की बोलियाँ इसको पढने के लिये यहाँ क्लिक करे

9.वर्ल्ड डाउन सिंड्रोम डे कब मनाया जाता है - 21 मार्च

- 2020 का विषय “We Decide” क्या होता है डाउन सिंड्रोम?

- यह एक आनुवांशिक विकार है जो असामान्य कोशिका विभाजन के कारण गुणसूत्र 21 से अतिरिक्त आनुवांशिक सामग्री की वजह से होता है।

- डाउन सिंड्रोम वाले की बुद्धि कमज़ोर होती है, विकास देर से होता है और इसके साथ थाइरॉइड या दिल का रोग भी हो सकता है।


10.विश्व जल दिवस प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है - 22 मार्च

- विश्व जल दिवस ताजे पानी के महत्व को प्रसारित करने के उद्देश्य से वर्ष 1993 से प्रतिवर्ष 22 मार्च को आयोजित किया जाता है।

- वर्ष 2020 में आयोजित विश्व जल दिवस का विषय ‘‘जल और जलवायु परिवर्तन” है।

- यह पहली बार औपचारिक रूप से वर्ष 1992 में रियो डी जनेरियो, ब्राजील में आयोजित संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण और विकास सम्मेलन में प्रस्तावित किया गया था।


कोरोना के बारे में अधिक तथ्य जानने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये -

http://study91.co.in/current-affaire/all-about-covid19


Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं. हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है. Current Affairs ना सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है. इसीलिए Daily Current Affairs के साथ साथ आपको Daily Previous Day के प्रश्नों को Revise कराया जाता है.

 



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book