img

1.हाल ही में देश के सबसे कम उम्र के जज कौन बने हैं – मयंक प्रताप सिंह

- जयपुर के मयंक प्रताप सिंह ने 21 साल 10 महीने 9 दिन की उम्र में राजस्थान न्यायिक सेवा परीक्षा पहले ही प्रयास में पास की है।

- जबकि सेवा परीक्षा पहले ही प्रयास में पास की है।

- जबकि सबसे कम उम्र (18 वर्ष) में और सबसे ज्यादा उम्र (95 वर्ष) में वकालत करने का रिकॉर्ड देश के जाने माने वकील रामजेठमलानी के नाम है, जिनका 8 सिंतबर 2019 को निधन हुआ था।

- राजधानी - जयपुर (पिंक सिंटी), मुख्यमंत्री - अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री - सचिन पायलट, राज्यपाल - कलराज मिश्र (कल्याण सिंह का स्थान लिया है)। 

  Daily Current Affairs Test Link 📲 

2.हाल ही में जारी वैश्विक आतंकवाद सूची में आतंकवाद से प्रभावित देशों की सूची में भारत का कौन सा स्थान है – सातवां

- आतंकवाद से प्रभावित 10 देशों की सूची में भारत सातवें स्थान पर मौजूद है।

- फोर्ब्स द्वारा जारी सूची में कहा गया है कि वर्ष 2018 में 748 आतंकी हमलों में 350 लोगों की मृत्यु हुई और 540 लोग घायल हुए।

- भारत में सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र जम्मू-कश्मीर रहा जहां 321 आतंकी हमलों में 123 लोग मारे गये।

- भारत में मौजूद चरमपंथी संगठनों में हिजबुल मुजाहिदीन, जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा, सिख अलगाववादी एवं असम के चरमपंथी संगठन मौजूद हैं। 

📲 WORLD GEOGRAPHY Complete Lecture - 🗞

3.देश में किस रोग के रोगियों की संख्या का पता लगाने के लिए पहली बार जियो टैगिंग की जा रही है – कैंसर के मरीजों का

- जियो टैगिंग का ये काम टाटा मेमोरियल सेंटर कर रहा है, ताकि ये पता लगाया जा सके कि देश में कैंसर के कितने मरीज हैं और किस क्षेत्र में कितने मरीज है।

- स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार कैंसर के देश में सालाना लगभग 16 लाख मामले सामने आते हैं, जिसमें सबसे अधिक मामले आंतों के कैंसर के हैं।

- विश्व कैंसर दिवस कब मनाया जाता है - 4 फरवरी को।थीम - आई एम एंड आई विल। 

📲 WORLD GEOGRAPHY Complete Lecture - 🗞

4.विश्व मत्स्य दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है – 21 नवंबर

- प्रतिवर्ष 21 नवंबर  को विश्व मात्सियिकी दिवस का आयोजन किया जाता है।

- इस दिन 1997 में 18 देशों के मत्स्य कृषकों और मत्स्य कर्मकारों के विश्व मंच का प्रतिनिधित्व करने वाले मछुआरों की बैठक नई दिल्ली में हुई थी।

- इस दिन को पर्याप्त मछली उत्पादन सुनिश्चित करने तथा स्वस्थ पारिस्थितिकी तंत्र के निमार्ण हेतु मनाया जाता है।

- यह दिवस व्यापक स्तर पर मनाने से मछली पालन एवं उससे जुड़ी समस्यायें उभर कर सामने आतीं हैं। 

📲 Economics by Nitin Sir - 🗞

5.भारत और किस देश के पर्यावरण वैज्ञानिक दिल्ली के वायु प्रदूषण से निपटने हेतु मिलकर काम करने पर सहमत हो गए हैं – ब्रिटेन

- मैनचेस्टर विश्वविद्यालय के वायु गुणवत्ता विशेषज्ञों ने वायु प्रदूषण से निपटने हेतु भारतीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान तथा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-मद्रास से हाथ मिलाया है।

- उनका नया और वर्तमान में चल रहा अध्ययन प्रदूषण के संकट के पीछे के कारणों की पहचान करेगा।

- प्रदूषण का बहुत अहम स्रोत बदलते मौसम में फसलों के अवशेषों को जलाया जाना भी है। 

📲 यहाँ सभी विषय निःशुल्क पढ़ें 🗞

6.किस सरकार ने हाल ही में 01 जनवरी 2020 से सिंगल - यूज़ प्लास्टिक उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है – केरल सरकार

- केरल सरकार ने 21 नवंबर 2019 को सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।

- सरकार ने 01 जनवरी 2020 से सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगाने का फैसला लिया है।

- मोदी सरकार ने साल 2022 तक देश को सिंगल यूज प्लास्टिक से फ्री करने का लक्ष्य रखा है।

- सिंगल यूज प्लास्टिक की श्रेणी में मात्र एक बार उपयोग किए जाने वाले प्लास्टिक, जैसे पानी की बोतलें एवं दूध के पैकेट आदि आते हैं।

- नए कानून के तहत प्रतिबंध की अवहेलना करने वाले निर्माताओं, थोक विक्रेताओं तथा खुदरा विक्रेताओं के लिए पहली बार 10,000 रुपये के जुर्माने का प्रावधान है। 

📲 HINDI Digital Class Lecture - 🗞

7.असम सरकार ने राज्य के प्रत्येक दुल्हन को कितने ग्राम सोना उपहार देने की घोषणा की है – 10 ग्राम

- असम सरकार के अनुसार, यह उपहार उन सभी दुल्हन को मिलेगा, जिसने कम से कम 10वीं की पढ़ाई की है और अपनी शादी को पंजीकृत कराया है।

- यह योजना 01 जनवरी 2020 से शुरू होगी।

- इस योजना से असम सरकार को सरकारी खजाने पर सालाना लगभग 800 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा।

📲 POLITY Complete Lecture - 🗞

8.दक्षिण एशिया सुरक्षा शिखर सम्मेलन 2019  का आयोजन किस टेक कंपनी द्वारा किया गया – फेसबुक

- फेसबुक तथा केन्द्रीय महिला व बाल विकास मंत्रालय ने मिलकर दक्षिण एशिया सुरक्षा शिखर सम्मेलन 2019 का आयोजन नई दिल्ली में किया।

- इस शिखर सम्मेलन में डिजिटल प्लेटफार्म पर जुड़े हुए लोगों तथा समुदायों की सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा की गयी।

- इस शिखर सम्मेलन के दौरान केन्द्रीय महिला व बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने ‘वी थिंक डिजिटल’ नामक वेबसाइट को भी लांच किया।

- इस वेबसाइट के द्वारा छात्रों को डिजिटल टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी मिलेगी।

- इस कार्यक्रम में ऑनलाइन सुरक्षा, प्राइवेसी तथा गलत सूचना पर फोकस किया जाएगा। 

📲 BIOLOGY Complete Lecture - 🗞

9.हाल ही में चर्चित कुफरी सह्याद्रि का संबंध किससे है – आलू की प्रजाति

- केंद्रीय आलू अनुसंधान केंद्र शिमला द्वारा आलू की एक नई किस्म कुफरी सह्याद्रि का विकास किया गया है।

- हिमाचल क्षेत्र में आलू में नेमोटोड्स पाए जाने के कारण आलू के उत्पादन पर विपरीत प्रभाव पड़ा है जिसके लिये कुफरी सह्याद्रि का विकास किया गया।

- नेमोटोड्स गोलकृमि होते हैं जिन्हें नग्न आँखों से नहीं देखा जा सकता।

- ये आलू की जड़ों को प्रभावित करते हैं, इनसे प्रभावित आलू से स्वास्थ्य पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता परंतु आलू उत्पादन कम हो जाता है।

- इस नई किस्म पर नेमोटोड्स का प्रभाव नहीं पड़ेगा तथा यह किस्म आलू की कुफरी ज्योति और कुफरी स्वर्ण किस्म का स्थान लेगी। 

📲 NCERT 6-12 CLASS ALL SUBJECTS - 🗞

10.नासा द्वारा हाल ही में लॉन्च किये गये पहले इलेक्ट्रिक विमान का क्या नाम है – X-57 मैक्सवेल

- अमेरिकी अंतिरक्ष एजेंसी नासा ने प्रथम प्रायोगिक इलेक्ट्रिक विमान को लॉन्च किया है।

- नासा द्वारा इस विमान को X-57 ‘मैक्सवेल’ नाम दिया गया है।

- X-57 मैक्सवेल में 14 इलेक्ट्रिक मोटर इस्तेमाल की जायेंगी, जिन्हें विशेष रूप से तैयार की गयी लिथियम आयन बैटरीज से उर्जा मिलेगी।

- इस विमान का निर्माण 2015 से किया जा रहा है तथा इसमें अभी भी विकास किया जा रहा है।

- इसकी पहली संभावित उड़ान दिसंबर 2020 को तय की गई है। 

📢 PREVIOUS YEAR PAPER for ALL EXAM 


परीक्षा पास करनी है तो ये सीरीज जरुर देखें -

📢 PCS Pre 2019 के लिए PDF डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

🔴http://study91.co.in/free-download-pdf/uppsc


📢 PCS Pre 2019 के लिए स्पेशल विडियो क्लास देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

🔴https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqQryFpb22m0MDnj6XAVAhqx


📢Mapping Special का ऐसा विडियो आपने आज तक नहीं देखा होगा-

🔴https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqTAWgG_C1c9sTHht_RTukaQ


📢Exam Targeted Video देखने के लिए यहाँ कीजिये -

🔴https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqQBmvwU2gKXqkdmhGcKe0p9


प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं. हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है. Current Affairs ना सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है. इसीलिए Daily Current Affairs के साथ साथ आपको Daily Previous Day के प्रश्नों को Revise कराया जाता है.

Importants Videos



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book