img

1.पहली बार ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स’ का आयोजन 22 फरवरी से लेकर 1 मार्च 2020 को किस शहर में किया गया है- भुवनेश्वर

- 22 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इसका उद्घाटन किया। 

-‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स’ का आयोजन 22 फरवरी से 1 मार्च तक चलेगा। 

- इसमें देश भर के 150 से भी अधिक विश्‍वविद्यालयों के लगभग 3500 ऐथलीट इस आयोजन में भाग लेंगे। 

- यह आयोजन ओडिशा सरकार के सहयोग से केंद्र द्वारा किया जा रहा है। 

- इस प्रतियोगिता में तीरंदाजी, ऐथलेटिक्स, मुक्केबाजी, तलवारबाजी, जूडो, तैराकी, भारोत्तोलन, कुश्ती, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, फुटबॉल, हॉकी, टेबल टेनिस, टेनिस, वॉलीबॉल, रग्बी और कबड्डी सहित कुल 17 खेलों का आयोजन होगा।


2.सभी फोर्मट्स (टी20, एक दिवसीय व टेस्ट) में 100 मैच वाले बने दुनिया के पहले क्रिकेटर का नाम बताएं – रॉस टेलर

- न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर रॉस टेलर क्रिकेट के तीनों फोर्मट्स में 100 मैच खेलने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। 

- उन्होंने ये रिकॉर्ड भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट श्रृंखला के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में कायम किया।

अलंकार कभी भूल नहीं पाओगे इसको पढने के लिये यहाँ क्लिक करे 


3.हाल ही में घोंघे की नई प्रजाति का नाम किसके नाम पर रखा गया – ग्रेटा थनबर्ग

- वैज्ञानिकों ने हाल ही में घोंघे की एक नई प्रजाति की खोज की है। 

- यह प्रजाति तापमान-संवेदनशील प्रजातियों के परिवार का हिस्सा है। 

- इसे क्रैसेपोट्रोपिस ग्रेथथुनबेर्गे (Craspedotropis gretathunbergae) नाम दिया गया है। 

- वैज्ञानिकों ने यह नाम पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग के सम्मान में दिया है। 

- जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूकता फैलाने में ग्रेटा के प्रयासों के लिए वैज्ञानिकों ने यह निर्णय लिया। 

- पत्रिका 'बायोडायवर्सिटी डेटा' में प्रकाशित अध्ययन में कहा गया है कि घोंघे की यह प्रजाति कैनेओगैस्ट्रोपोडा (Caenogastropoda) समूह की है। 

- यह प्रजाति भूमि पर रहती है और सूखे, अत्यधिक तापमान में उतार-चढ़ाव और वनों की कटाई से प्रभावित हो सकती है।


4.हाल ही में जीव वैज्ञानिकों गुफाओं के अन्दर पाई जाने वाली मछली की प्रजाति की खोज की है – मेघालय

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को मेघालय में गुफा में पायी जाने वाली एक मछली के बारे में जानकारी दी है। 

- हाल ही में जीव वैज्ञानिकों ने मछली की एक ऐसी नई प्रजाति की खोज की है, जो केवल मेघालय में गुफाओं के अन्दर पाई जाती है। 

- यह मछली गुफाओं में जमीन के अन्दर रहने वाले जल-जीवों की प्रजातियों में से सबसे बड़ी है।

भारत की भूगर्भिक चट्टानें औरउनमें मिलने वाले खनिज इसको पढने के लिए यहाँ क्लिक करे


5.GSI (Geological Survey of India) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में पहाड़ियों व खदान में कितना सोना है – 160 किलोग्राम

- उत्तर प्रदेश में ऐसे दो क्षेत्र हैं जहां विशेषज्ञ भारी सोने का भंडार मौजूद होने की उम्मीद कर रहे हैं। 

- पहला स्थान सोनपहाड़ी और दूसरा हरदी क्षेत्र है। 

- भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के आकलन के अनुसार,  सोनपहाड़ी में लगभग 2700 टन और हरदी क्षेत्र में 650 टन सोना हो सकता है। 

- विशेषज्ञों के अनुसार, यह भारत के सोने के भंडार का लगभग पांच गुना हो सकता है। 

- विश्व स्वर्ण परिषद की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में वर्तमान में 618.2 टन सोने का भंडार है। 

- कुल विदेशी भंडार में सोने की हिस्सेदारी 6.6 प्रतिशत(दुनिया में 9 वें स्थान पर) है। 

- जीएसआई के निदेशक डॉ.जी.एस. तिवारी ने कहा कि सोनभद्र की खदान में 3000 टन सोना होने की बात जीएसआई नहीं मानता। 

- सोनभद्र में 52806 टन स्वर्ण अयस्क होने की बात कही गई है न कि शुद्ध सोना। 

- सोनभद्र में मिले स्वर्ण अयस्क से प्रति टन सिर्फ 3.03 ग्राम ही सोना निकलेगा। 

- पूरे खदान से 160 किलो सोना ही निकलेगा।


6.डब्ल्यू एच ओ आयोग और यूनिसेफ द्वारा जारी ‘ग्लोबल फ्लोरिशिंग इंडेक्स’ में भारत का रैंक क्या है – 131

- हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) आयोग, यूनिसेफ और लैंसेट जर्नल द्वारा ‘ए फ्यूचर फॉर द वर्ल्ड्स चिल्ड्रन’ नामक एक रिपोर्ट जारी की गई। 

- इस रिपोर्ट में एक नया सूचकांक ‘ग्लोबल फ्लोरिशिंग इंडेक्स’ (Global Flourishing Index) शामिल किया गया है, जिसमें देशों की तुलना बच्चों के जन्म और कल्याण के उपायों के आधार पर की गई है। 

- इस सूचकांक के लिए कुल 180 देशों का मूल्यांकन किया गया, भारत को फ्लोरिशिंग इंडेक्स (Flourishing Index) में 131वीं रैंक और सतत सूचकांक (Sustainable Index) में 77वीं रैंक प्राप्त हुई है।

भारत की प्रमुख दर्रे और घाटियाँ इसको पढने के लिए यहाँ क्लिक करे


7.वार्षिक ‘नेचर रैकिंग इंडेक्स-2020’ के अनुसार, किस भारतीय संस्थान को देश में पहले स्थान पर रखा गया है – वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR)

- संस्थानों के कुल अनुसंधान उत्पादन पर आधारित ‘नेचर रैंकिंग इंडेक्स -2020’ के अनुसार, वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) को देश में पहले स्थान पर रखा गया है। 

- दिसंबर 2018 से नवंबर 2019 तक किए गए शोधों के आधार पर यह रैंकिंग तैयार की गई है। 

भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), बैंगलोर को सूचकांक में दूसरा स्थान दिया गया है, इसके बाद टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (टीआईएफआर-मुंबई) का स्थान है।


8.हाल ही में किस देश में स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की गयी – नाईजीरिया (अफ्रीका)

- हाल ही में नाइजीरियाई विज्ञान अकादमी (Nigerian Academy of Science) ने देश में लासा बुखार (Lassa Fever) के मौजूदा प्रकोप की गंभीरता के कारण राष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल (National Health Emergency) घोषित करने का आह्वान किया है। 

- वर्ष 1969 में जब इसे पहली बार पहचाना गया था तो यह केवल 2 राज्यों में फैला था जो वर्ष 2019 तक नाइजीरिया के 23 राज्यों में फैल चुका है। 

- लासा बुखार एक वायरल रक्तस्रावी रोग है जो लासा वायरस के कारण होता है। 

- यह वायरस चूहों के मल-मूत्र के संपर्क में आने से मनुष्य में प्रेषित होता है।

सिंधुनदी तंत्र इसको पढने के लिए यहाँ क्लिक करे -

9.लियो वराडकर, जिन्होंने हाल ही में त्यागपत्र दिया, किस देश के प्रधानमंत्री थे – आयरलैंड

- आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वराडकर ने हाल ही में प्रधानमंत्री के पद से अपना इस्तीफा दिया। 

- हालांकि उन्होंने राष्ट्रपति माइकल हिगिंस को अपना इस्तीफा सौंप दिया है, लेकिन वे अंतरिम नेता के रूप में बने रहेंगे। 

- जब तक उत्तराधिकारी नियुक्त नहीं हो जाता तब तक देश के संविधान के अनुसार प्रधानमंत्री और सरकार अपने कर्तव्यों का पालन करते रहेंगे।


10.केंद्र सरकार ने अमरजीत सिन्हा और भास्कर खुल्बे को किसका सलाहकार नियुक्त किया – प्रधानमंत्री 

- भास्कर खुलबे और अमरजीत सिन्हा दोनों 1983 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। 

- लबे पश्चिम बंगाल कैडर और सिन्हा बिहार कैडर से थे। 

- पिछले साल सिन्हा ग्रामीण विकास सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए थे, जबकि खुलबे पीएमओ में अपनी सेवा दे चुके हैं। 

- मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (ACC) ने उन्‍हें सचिव के समान पद एवं वेतनमान पर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। 

- उनकी नियुक्ति दो साल के कांट्रैक्‍ट पर हुई है।


परीक्षा पास करनी है तो ये सीरीज जरुर देखें -


रस को पहचानने तथा याद करने की tricks स्पेशल विडियो क्लास देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.


📢राजकोषीय घाटा,राजस्व घाटापूँजीगत घाटाबजट घाटा का ऐसा विडियो आपने आज तक नहीं देखा होगा-


🔴https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqTAWgG_C1c9sTHht_RTukaQ


📢अंतर्राष्ट्रीय मौद्रिक कोष देखने के लिए यहाँ कीजिये -

🔴https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqQBmvwU2gKXqkdmhGcKe0p9


प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं. हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है. Current Affairs ना सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है. इसीलिए Daily Current Affairs के साथ साथ आपको Daily Previous Day के प्रश्नों को Revise कराया जाता है.





ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book