प्रिय पाठकों,
सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर आज की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है !!
⛔ CURRENT AFFAIRS VIDEO LECTURE –
👉👉https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqT5L-KjdlGAtqeJQ9f4zy6y
यूनिसेफ ने बच्चों के भविष्य के प्रति कितने क्षेत्रों की चुनौतियों की पहचान करके उन क्षेत्रों में सुधार की मांग की है – 8
- संयुक्त राष्ट्र बाल कोष ने आठ क्षेत्रों की पहचान की है, जिसमें शामिल हैं - जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण, प्रवासन, नागरिकता विहीन होना, मानसिक अस्वस्थता, प्राकृतिक आपदाएं, गलत ऑनलाइन सूचनाएं, और ऑनलाइन सुरक्षा।
- यूनिसेफ ने कहा है कि वर्तमान में इंटरनेट व अन्य ऑनलाइन माध्यमों से प्राप्त गलत सूचनाएँ बच्चों को उत्पीड़न व दुर्व्यवहार का सबसे बड़ा कारण हैं।
- संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (United Nations Children's Fund-UNICEF)
- इस कोष की स्थापना संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) द्वारा वर्ष 1946 में की गई थी।
- इसका मुख्यालय अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में स्थित है।
नितिन सर की क्लास नोट्स यहाँ से ख़रीदे –
👉👉 http://study91.co.in/
निम्नलिखित में से किस महिला खिलाड़ी को FIFA Best Player 2019 का खिताब दिया गया है – मेगन रैपिनो
- मेगन रैपिनो ने वर्ल्ड कप में 6 गोल दागे थे, जिसके लिए उनको गोल्डन बूट अवॉर्ड मिला था।
- वे 6 गोल के साथ टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल दागने वाली खिलाड़ी थीं।
- रैपिनो के गोल की बदौलत ही अमेरिका ने महिला विश्व कप जीता था।
- उनके अतिरिक्त जिल एलिस को बेस्ट विमेन्स कोच का अवॉर्ड मिला है।
- सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी 2019: लियोनेल मेसी
- वे यह पुरस्कार छह बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गये हैं।
- क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पांच बार यह ख़िताब जीता है।
भारत और अमेरिका के बीच होने वाले पहले Tri-service सैन्य अभ्यास का क्या नाम है – टाइगर ट्राइम्फ
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान डोनाल्ड ट्रम्प और मोदी द्वारा संयुक्त रूप से अमेरिका और भारत के बीच त्रि-सेवा अभ्यास ‘टाइगर ट्राइंफ’ आयोजित किये जाने की घोषणा की गई।
- इसका आयोजन आंध्र प्रदेश में नवंबर 2019 में किया जायेगा।
- इससे भारत और अमेरिका के सैन्य रिश्तों में मजबूती आयेगी और परस्पर सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।
👉👉 प्राचीन इतिहास की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें –
संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में भाग लेने वाली 16 वर्षीय एक्टिविस्ट का क्या नाम है जिसने यूएन महासचिव के सामने अपने सवाल और चिंताएं रखीं – ग्रेटा थनबर्ग
- संयुक्त राष्ट्र में जलवायु परिवर्तन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्पीच से पहले 16 साल की एक ऐक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने दुनियाभर के नेताओं को अपनी चिंताओं और सवालों से झकझोर दिया।
- ग्रेटा थनबर्ग स्वीडन की रहने वाली हैं।
- ग्रेटा ने अगस्त 2018 में स्वीडिश संसद के बाहर पर्यावरण को बचाने के लिए स्कूल स्ट्राइक की थी।
- उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया जा चुका है।
नवजात बच्चों को अनुवांशिक रोगों से बचाने के लिए परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय ने किस पहल का शुभारंभ किया – उम्मीद
- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने UMMID (Unique Methods of Management and treatment of Inherited Disorders) पहल का शुभारंभ किया।
- इसके तहत देश के 115 जिलों में ऐसे स्वास्थ्य सुविधा केंद्र बनाये जायेंगे जहां नवजात बच्चों के माता-पिता को जागरुक किया जायेगा।
- इन्हें NIDAN केंद्र के नाम से जाना जायेगा।
👉👉 अर्थशास्त्र की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें -
गर्ल्स पॉवरःइंडियन वीमेन हु ब्रोक द रुल्स पुस्तक के लेखक कौन है – नेहा जे. हीरानंदानी
- गर्ल्स पॉवरःइंडियन वीमेन हु ब्रोक द रुल्स पुस्तक को नेहा जे. हीरानंदानी द्वारा लिखा गया है।
- इस पुस्तक में 50 महिलाओं के संघर्ष तथा उपलब्धियों का वर्णन किया गया है।
- इस पुस्तक में ओलिंपिक मेडलिस्ट पी.वी. सिन्धु से लेकर चोटा राजवंश की रानी अब्बक्का का वर्णन है जिन्होंने पुर्तगालियों को 6 बार पराजित किया था।
- इस पुस्तक में चन्द्रो तोमर का वर्णन भी किया गया है, उन्हें रिवाल्वर दादी के नाम से भी जाना जाता है।
हाल ही में किस राज्य ने पर्यटन क्षेत्र में तीन PATA गोल्डन अवार्ड जीते है – केरल
- जुलाई 2019 में केंद्र सरकार के किस अधिनियम को PATA गोल्डन अवार्ड से सम्मनित किया गया था – इनक्रेडिबल यू।
- PATA का अर्थ है – Pacific Asia Travel Association
- राजधानी – तिरुवंतपुरम, मुख्यमंत्री – पिनाराई विजयन, राज्यपाल – आरिफ मोहम्मद – (पीसदाशिवम का स्थान लिया है)
हाल ही में पद्म पुरस्कारों की तर्ज पर, एक नया पुरस्कार देने का ऐलान किया गया है, उसका क्या नाम है – सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार ये अवार्ड देश की एकता और अखंडता के लिए उल्लेखनीय योगदान के लिए व्यक्तियों या संस्थानों को दिया जाएगा।
करंट अफेयर्स का टेस्ट यहाँ दीजिए –
👉👉 http://study91.co.in/mock-test/current-affairs/daily-current-affairs
हाल ही में जारी फार्च्यून इंडिया की सबसे पॉवरफुल वुमन की लिस्ट में किस अभिनेत्री को जगह मिली है – अनुष्का शर्मा
- अनुष्का शर्मा को इस लिस्ट में 39वें स्थान पर रखा गया है और पहले स्थान पर जिया मोदी का नाम है, जो भारत में कॉर्पोरेट लॉ में निर्विवाद नेता के रूप में जानी जाती हैं।
- उसके बाद कई बिजनेल टायकून महिलाओं का नाम भी इस लिस्ट में शामिल किया है।
- फॉर्च्यून इंडिया ने इस लिस्ट में अनुष्का शर्मा का नाम शामिल करते हुए अनुष्का के लिए एक नोट भी लिखा है।
हाल ही में किस राज्य में उसका पहला आल-वुमन महिला कर्मचारी पोस्ट ऑफिस खोला गया – बिहार
- केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) परिसर में स्थापित यह महिला डाकघर देश का दूसरा और बिहार का पहला महिला डाकघर है।
- डाक विभाग इस डाकघर को शोकेस के रूप में विकसित करेगा।
CURRENT AFFAIRS 21 SEPTEMBER - 👉👉24 SEPTEMBER TOP CURRENT AFFAIRS 👉👉 CLICK HERE FOR TEST
CURRENT AFFAIRS 23 SEPTEMBER - 👉👉23 SEPTEMBER TOP CURRENT AFFAIRS 👉👉 CLICK HERE FOR TEST
CURRENT AFFAIRS 22 SEPTEMBER - 👉👉22 SEPTEMBER TOP CURRENT AFFAIRS 👉👉 CLICK HERE FOR TEST
Current Affairs: Read this beneficial Current affairs 2019, Current affairs 2018,etc., Q&A for competitive exams UPSC, PSC, SSC, RAILWAY, BANK, UPSSSC, POLICE EXAM, TNPSC, IAS, RRB and Latest Current Affairs 2019 for banking exams IBPS PO Clerk, SBI, RBI and more. Try free quiz on latest current affairs question and answers, this Daily Current Affairs 2019 resource yields the facts about the events of International Current affairs, National, Sports, Business, Banking Current Affairs of 2019 and more which are betterment for the Government & Private Job aspirants.
current affairs pdf
current affairs in india
current affairs in hindi
current affairs 2019 in hindi
current affairs 2019 pdf
current affairs of 2019
current affairs 2019 questions and answers
top 10 current affairs