img

प्रिय पाठकों,

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर आज की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है !!

नितिन सर की क्लास नोट्स यहाँ से ख़रीदे –

http://study91.org/

संयुक्त जल प्रबंधन सूचकांक 2.0 के दूसरे संस्करण में कौन सा राज्य शीर्ष पर है – गुजरात

  • इस रिपोर्ट में गुजरात में वर्ष 2017-18 में 100 में से 75 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
  • इसके बाद आन्ध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, गोवा, कर्नाटक और तमिलनाडु का स्थान है।
  • पूर्वोत्तर और हिमालयी राज्यों में हिमाचल प्रदेश प्रथम स्थान पर रहा। इसके बाद उत्तराखंड, त्रिपुरा और असम का स्थान है।
  • संघशासित प्रदेशों ने पहली बार अपने ऑकड़े दिये हैं, जिनमें पुद्दुचेरी शीर्ष स्थान पर रहा है। 


भारतीय रेलवे ने कब से एकल उपयोग वाले प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया – 02 अक्टूबर, 2019

  • रेल मंत्रालय ने रेलवे की सभी यूनिटों को 2 अक्टूबर से 50 माइक्रान से कम मोटायी वाले एकल उपयोग प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है।
  • एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक या डिस्पोज़ेबल प्लास्टिक (Disposable Plastic) ऐसे प्लास्टिक हैं जिन्हें फेंकने या पुनर्नवीनीकरण से पहले केवल केवल एक बार ही उपयोग किया जाता है।
  • जैसे – प्लास्टिक की थैलियाँ, स्ट्राँ, सोडा और पानी की बोतलें तथा अधिकांशतः खाद्य पैकेजिंग के लिये प्रयुक्त होने वाली प्लास्टिक। 


किस देश ने राकेट में फेडोर नामक रोबोट को अंतर्राष्ट्रीय अन्तरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए भेजा है – रुस

  • रुस ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय अन्तरिक्ष स्टेशन के लिए कजाखस्तान के बैकोनुर से एक राकेट लांच किया है, इस राकेट में फेडोर नामक रोबोट को भेजा गया है।
  • यह रुस द्वारा अन्तरिक्ष में भेजा गया पहला रोबोट है।
  • फेडोर की ऊंचाई एक मीटर 80 सेंटीमीटर है (5 फीट 11 इंच)।
  • इसका भार 160 किलोग्राम है।
  • इस रोबोट का उपयोग नई आपातकालीन बचाव प्रणाली का परीक्षण करना है।
  • अंतर्राष्ट्रीय अन्तरिक्ष स्टेशन में 10 दिन तक फेडोर नए कौशल सीखेगा, यह इलेक्ट्रिक केबल को स्क्रूड्राइवर की सहायता से कनेक्ट तथा डिसकनेक्ट करने जैसे कार्य भी करेगा।

आधुनिक इतिहास की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें -

विश्व भूगोल की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें -

बिग बिलियन स्टार्टअपः द अनटोल्ड फ्लिपकार्ट स्टोरी पुस्तक के लेखक कौन है – मिहिर दलाल

  • बिग बिलियन स्टार्टअपः द अनटोल्ड फ्लिप्कार्ट स्टोरी पुस्तक के लेखक मिहिर दलाल है।
  • इस पुस्तक में उन्होंने सचिन और बिन्नी बंसल की IIT ग्रेजुएट से लेकर फ्लिप्कार्ट को शुरु करने की कहानी का वर्णन किया है। 


विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस कब मनाया जाता है – 21 अगस्त

  • 21 अगस्त के प्रतिवर्ष विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के रुप में मनाया जाता है, इसका उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों की परिस्थितियों के बारे में जागरुकता उत्पन्न करना तथा उनकी सहायता करना है।
  • इस दिवस के द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को प्रभावित करने वाले कारकों तथा उनकी सामाजिक स्थिति के बारे में अवगत करवाया जाता है।
  • इस दिवस के द्वारा समाज के प्रति वरिष्ठ नागरिकों के योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त किया जाता है। 


WHO द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के 66% कुष्ठ रोग से पीड़ित लोग कहाँ मौजूद है – भारत

  • भारत ने अधिकारिक रुप से वर्ष 2005 में कुष्ठ रोग को समाप्त कर दिया था और उस समय राष्ट्रीय स्तर पर इसकी प्रसार दर 0.72 प्रति 10,000 लोगों तक पहुँच गई थी।
  • WHO के अनुसार, रोग समाप्ति का अर्थ उस स्थिति से है जब प्रसार दर 1 प्रति 10000 पर होती है।
  • ऑकड़ों के अनुसार, वर्ष 2016-17 के दौरान भारत में कुष्ठ रोग के 1,35,485 मामले सामने आए थे।
  • मार्च 2017 तक देश के 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लगभग 53 जिलों में कुष्ठ रोग की प्रसार दर 2 प्रति 10,000 पाई गई थी। 

हिन्दी की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें -

राजव्यवस्था की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें -

FATF के एशिया प्रशांत समूह ने किस देश को काली सूची में डाल दिया – पाकिस्तान

  • पाकिस्तान को वैश्विक मानकों पर खरा उतरने में विफल रहने के चलते उसे विस्तृत काली सूची में डाल दिया है।
  • ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में FATF के एशिया – प्रशांत समूह की दो दिनों तक हुई बैठक में यह फैसला किया गया।
  • समूह ने यह पाया कि पाकिस्तान ने धन शोधन और आतंकवाद के वित्त पोषण संबंधी 40 अनुपालन मानकों में से 32 का पालन नहीं किया।
  • आतंकवादी गतिविधियों के लिये धन मुहैया कराना और धन शोधन के 11 प्रभावी मानकों में से पाकिस्तान 10 में खरा नहीं उतर पाया। 


हाल ही में जारी FORBES की 2019 के विश्व के सबसे अधिक कमाई वाले अभिनेताओं की सूचि में अक्षय कुमार कौन से स्थान पर है – 4

  • फोर्ब्स द्वारा जारी सूची-
  • ड्वेन जॉनसन  - 8.94 करोड़ डॉलर
  • क्रिस हेम्सवर्थ  - 7.64 करोड़ डॉलर
  • रॉबर्ट डाउनी जूनियर  - 6.6 करोड़ डॉलर
  • अक्षय कुमार  - 6.5 करोड़ डॉलर
  • जैकी चैन  - 5.8 करोड़ डॉलर 


हाल ही में डिस्कवरी इंडिया ने सुन्दर वन को संरिक्षित करने के लिए किस के साथ समझौता किया है – WWF

  • सुंदरबन पश्चिम बंगाल के उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिले के 19 विकासखण्डों में फैला हुआ है।
  • यह भारत और बांग्लादेश दोनों में फैला दलदलीय वन क्षेत्र है तथा यहाँ पाए जाने वाले सुन्दरी नामक वृक्षों के कारण प्रसिद्ध है।
  • भारतीय क्षेत्र में स्थित सुंदरबन यूनेस्को (UNESCO) के विश्व धरोहर स्थल (WORLD HERITAGE SITE) का हिस्सा है।
  • यह 9,630 वर्ग किलोमीटर में फैला गंगा – ब्रह्मपुत्र डेल्टा का हिस्सा है। इस क्षेत्र में 104 द्वीप है।
  • कुछ समय पहले ही सुंदरबन को भारत का 27 वॉ रामसर स्थल घोषित किया गया है। 


सरकार MSME’s के लिए किस नाम से एक ई-कॉमर्स पोर्टल लॉन्च करने की योजना बना रही है – भारत क्रॉफ्ट

  • यह ई-कॉमर्स मार्केटिंग प्लेटफार्म का स्वदेशी संस्करण होगा।
  • इसका निर्माण अलीबाबा और अमेज़न की तर्ज़ पर किया जायेगा।
  • इस प्लेटफार्म के द्वारा सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग अपने उत्पादों की मार्केटिंग कर सकते हैं तथा उन्हें ग्राहकों को बेच सकते हैं।
  • इस प्लेटफार्म से सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग को काफी बढ़ावा मिल सकता है।
  • इसके द्वारा अगले दो – तीन वर्षो में 10 लाख करोड़ रुपये के राजस्व के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। 




ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book