img

1.केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) को अपडेट करने को मंजूरी दी है, इसका काम कब से कब तक होगा – अप्रैल से सितंबर 2020
- दूसरे चरण में 9 फरवरी से 28 फरवरी 2021 तक पूरी जनसंख्‍या की गणना (सेंसेस – जनगणना) का काम होगा।
- एनपीआर अपडेशन के लिए केंद्रीय कैबिनेट ने 3900 करोड़ रुपए के फंड आवंटन को भी स्वीकृति दी है।
- जबकि जनगणना 2021 के लिए 8754.23 करोड़ रूपए की स्‍वीकृति दी गई है।
- क्या है राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर ? एनपीआर देश के सभी स्थानीय निवासियों का ब्यौरा है।
- अगर कोई बाहरी (विदेशी) व्यक्ति देश के किसी हिस्से में छह महीने से ज्यादा समय से रह रहा है, तो उसका ब्यौरा भी एनपीआर में दर्ज होगा।
- इसे ग्राम पंचायत, तहसील, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर तैयार किया जाता है।
2.केंद्र सरकार ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के लिए सेवा शर्तें जारी की है, इस पद का रैंक क्‍या होगा – चार स्टार जनरल
- सेना प्रमुखों की तरह सीडीएस का रैंक भी चार स्टार जनरल का होगा।
- वह रिटायरमेंट के बाद कोई सरकारी पद नहीं ले सकेंगे।
- रक्षा मंत्री के प्रमुख सैन्‍य सलाहकार - सीडीएस सरकार के प्रधान सैन्य सलाहकार होंगे।
- वह सेना के तीनों अंगों के मामले में रक्षा मंत्री के प्रमुख सैन्य सलाहकार के रूप में कार्य करेंगे, लेकिन इसके साथ ही तीनों सेनाओं के अध्यक्ष रक्षा मंत्री को अपनी सेनाओं के संबंध में - सलाह देना जारी रखेंगे।
3.ठुमरी विशेषज्ञ विदुषी सविता देवी का निधन 20 दिसंबर 2019 को हो गया, वे किसे घराने से सम्बंधित थीं – बनारस घराना
- वह शास्त्रीय संगीत की विशेषज्ञ थीं।
-उनका निधन गुरुग्राम में 80 वर्ष की आयु में हुआ।
- ठुमरी के लिए मुख्य राग होते हैं - भैरवी, काफी, तिलंग, गारा,  पहाड़ी, खमाज आदि।
- ठुमरी के ताल भी निश्चित हैं - कहरवा, दादरा, दीपचंदी, आदि। 
4.व्यापारिक संगठन FICCI की नई अध्‍यक्ष कौन बनीं – संगीता रेड्डी
- वह अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप की जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।
- उन्होंने संदीप सोमानी का स्थान लिया है।
- Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry (FICCI)
- इसकी स्थापना 1927 में घनश्याम दास बिरला ने की थी,
- इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।
- FICCI भारत का सबसे बड़ा और सबसे पुराना व्यापारिक संगठन है,
- यह गैर-सरकारी व गैर लाभकारी संगठन है। 
5.बुलेट प्रूफ जैकेट ‘सर्वत्र कवच’ के लिए आर्मी डिजाईन ब्यूरो एक्सीलेंस अवार्ड से किसे सम्‍मानित किया गया – मेजर अनूप मिश्रा
- उन्हें यह सम्मान ‘सर्वत्र कवच’ के विकास के लिए दिया गया है।
- ‘सर्वत्र कवच’ एक स्वदेशी रूप से निर्मित बुलेट प्रूफ जैकेट है।
- यह जैकेट स्नाइपर स्टील बुलेट से भी सैनिकों को रक्षा कर सकता है।
- 23 दिसम्बर, 2019 को नई दिल्ली के मानेकशॉ सेंटर में आर्मी टेक्नोलॉजी सेमिनार (ARTECH) में यह पुरस्कार प्रदान किये गये। 
6.किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश की कैबिनेट ने इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2019 को मंजूरी दे दी है – दिल्ली कैबिनेट
- दिल्‍ली सरकार ने वायु प्रदूषण से निपटने हेतु एक बड़ा कदम उठाते हुए इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2019 (Delhi Electric Vehicle Policy 2019) को मंजूरी दे दी है।
इसमें क्‍या प्रावधान है ?
- सरकार ई-वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी देगी।
- इस नीति को लागू करने के लिए एक इलेक्टिक वाहन बोर्ड का गठन किया जाएगा।
- प्रत्येक तीन किलोमीटर पर चार्जिंग की सुविधा।
- एक साल में 35 हजार इलेक्ट्रिक वाहन और 250 चार्जिंग स्टेशन बनाने का लक्ष्य। 
7.विश्व आर्थिक फोरम की 50वीं वार्षिक बैठक का आयोजन स्विट्जरलैंड के किस शहर में जनवरी 2020 में किया जायेगा – दावोस
- इस बैठक में 100 से अधिक भारतीय सीईओ, राजनेता तथा बॉलीवुड सितारे हिस्सा ले सकते हैं।
- इसमें विश्व के लगभग 3,000 नेता हिस्सा लेंगे।
- विश्व आर्थिक फोरम स्विट्ज़रलैंड में स्थित एक गैर-लाभकारी संस्था है।
- इसका मुख्यालय जिनेवा में है।
- स्विस अधिकारीयों द्वारा इसे एक निजी-सार्वजनिक सहयोग के लिए एक अंतरराष्ट्रीय संस्था के रूप में मान्यता प्राप्त हुई है। 
8.निम्नलिखित में से किस महिला भारोत्तोलक ने कतर इंटरनेशनल कप में कांस्य पदक जीतने के साथ दो नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाए – राखी हलदर
- भारतीय महिला वेटलिफ्टर राखी हलदर (64 किग्रा) ने हाल ही में कतर इंटरनेशनल कप में कांस्य पदक जीतने के साथ ही दो नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाए।
- वे एक कॉमनवेल्थ स्वर्ण पदक विजेता हैं, जिन्होंने स्नैच और कुल भार में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है।
- उन्होंने स्नैच में 95 किग्रा और क्लीन ऐंड जर्क में 123 किग्रा के साथ कुल 218 किग्रा का भार उठाकर यह रिकॉर्ड बनाया। 
9.भारत में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है – 24 दिसंबर
- यह दिवस उपभोक्ता आंदोलन को अवसर प्रदान करता है और उसके महत्व को उजागर करता है।
- भारत में यह दिवस पहली बार वर्ष 2000 में मनाया गया।
- यह दिवस भारत में प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है।
- भारत में 24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के रूप में मनाया जाता है,
- क्योंकि उपभोक्ताओं को शोषण से बचाने के लिए 24 दिसंबर 1986 को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम-1986 लागू किया गया था।
10.केंद्रीय कैबिनेट ने रोहतांग सुरंग का नाम किस पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर रखने को मंजूरी दी है – अटल बिहारी वाजपेयी
- यह दिवस उपभोक्ता आंदोलन को अवसर प्रदान करता है और उसके महत्व को उजागर करता है।
- भारत में यह दिवस पहली बार वर्ष 2000 में मनाया गया।
- यह दिवस भारत में प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है।
- भारत में 24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के रूप में मनाया जाता है,
- क्योंकि उपभोक्ताओं को शोषण से बचाने के लिए 24 दिसंबर 1986 को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम-1986 लागू किया गया था।  

📢 PREVIOUS YEAR PAPER for ALL EXAM 


परीक्षा पास करनी है तो ये सीरीज जरुर देखें -

📢 PCS Pre 2019 के लिए PDF डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

🔴http://study91.co.in/free-download-pdf/uppsc


📢 PCS Pre 2019 के लिए स्पेशल विडियो क्लास देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

🔴https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqQryFpb22m0MDnj6XAVAhqx


📢Mapping Special का ऐसा विडियो आपने आज तक नहीं देखा होगा-

🔴https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqTAWgG_C1c9sTHht_RTukaQ


📢Exam Targeted Video देखने के लिए यहाँ कीजिये -

🔴https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqQBmvwU2gKXqkdmhGcKe0p9


प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं. हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है. Current Affairs ना सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है. इसीलिए Daily Current Affairs के साथ साथ आपको Daily Previous Day के प्रश्नों को Revise कराया जाता है.




ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book