img

1.केंद्रीय रक्षा मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित नए सेना मुख्यालय का नामांतरण किया गया – थल सेना भवन

- हाल ही में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा नई दिल्ली छावनी में नए सेना मुख्यालय की आधारशिला रखी। 

- इस इमारत का नाम “थल सेना भवन” रखा गया है। 

- यह 39 एकड़ क्षेत्र में फैला सेना नौसेना और वायु सेना को एकीकृत करने वाले नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अधीन रखा जाएगा।



2.भारतीय रेलवे द्वारा किस हिंदी भाषा आधारित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट सेवा प्रारंभ की गई – ASK DISHA

- छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र द्वारा हाल ही में कृषि और फार्मा उत्पादों को स्टोर करने के लिए दुनिया की सबसे बड़ी तापमान नियंत्रित सुविधा प्रारंभ की गई। 

- यह “एक्सपोर्ट कोल्ड ज़ोन” 700 टन से अधिक कार्गो को धारण करने में सक्षम है। 

- वर्तमान समय में छत्रपति शिवाजी अन्तर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र अंतर्राष्ट्रीय वायु परिवहन संघ द्वारा IATA CEIV PHARMA (मेडिकल सुविधा से संबंधित) मान्यता प्राप्त देश का एकमात्र हवाई अड्डा है।

मानव विकास सूचकांक इसको पढने के लिए यहाँ क्लिक करे -


3.वह भारतीय हवाई अड्डा, जहां कृषि और फार्मा उत्पादों को स्टोर करने के लिए दुनिया की सबसे बड़ी तापमान नियंत्रित सुविधा प्रारंभ की गई – छत्रपति शिवाजी अन्तर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र

- छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र द्वारा हाल ही में कृषि और फार्मा उत्पादों को स्टोर करने के लिए दुनिया की सबसे बड़ी तापमान नियंत्रित सुविधा प्रारंभ की गई। 

- यह “एक्सपोर्ट कोल्ड ज़ोन” 700 टन से अधिक कार्गो को धारण करने में सक्षम है। 

- वर्तमान समय में छत्रपति शिवाजी अन्तर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र अंतर्राष्ट्रीय वायु परिवहन संघ द्वारा IATA CEIV PHARMA (मेडिकल सुविधा से संबंधित) मान्यता प्राप्त देश का एकमात्र हवाई अड्डा है।


4.बक्सा राष्ट्रीय पार्क किस राज्य में स्थित है – पश्चिमी बंगाल

- बक्सा राष्ट्रीय पार्क एक आरक्षित वन क्षेत्र है, जो पश्चिमी बंगाल के दक्षिणी पहाड़ी क्षेत्र की बक्सा पहाड़ियों में स्थित है। 

- यह राष्ट्रीय पार्क पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में स्थित है, जिसकी उत्तरी सीमा भूटान के अंतरराष्ट्रीय सीमा से मिलान करती है। 

- भारतीय वैज्ञानिकों ने पश्चिम बंगाल के जलाद्रपारा और बक्सा नेशनल पार्क में “ड्रिपेट्स कलामी” नामक एक नई पौधे प्रजाति की खोज की है। 

- यह एक छोटी झाड़ी है, जो 1 मीटर की लंबाई तक बढ़ती है, जिसका नाम भारत के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के नाम पर रखा गया है।

आर्थिक संवृद्धि आर्थिक विकास इसको पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 


5.केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में चार्जिंग स्टेशन के मध्य न्यूनतम दूरी है – 25 किमी.

- केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए देश में चार्जिंग बुनियादी ढांचे को उन्नत करने हेतु में दिशानिर्देश जारी की। 

- इस दिशा निर्देश के तहत सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन प्रत्येक 25 किलोमीटर की दूरी पर राज्य मार्गों के दोनों और लगाए जाने आवश्यक है। 

- जबकि भारी भरकम इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए हर 100 किलोमीटर पर राज्य मार्ग के दोनों और चार्जिंग स्टेशन अनिवार्य होंगे।


6.‘दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल अवॉर्ड्स 2020’ में बेस्ट एक्टर का खिताब किसने जीता है – ऋतिक रोशन

- मुंबई में दादासाहेब फाल्के इटंरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2020 घोषित किए गए और इस दौरान ‘ऋतिक रोशन’ को उनकी फिल्म ‘सुपर 30’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है। 

- दादा साहेब फाल्के पुरस्कार भारत सरकार की ओर से दिया जाता है जो किसी विशेष को भारतीय सिनेमा में उसके आजीवन योगदान के लिए दिया जाता है।

अंतर्राष्ट्रीय मौद्रिक कोष इसको पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 

 

7.भारतीय रेलवे के किस ऐप को ‘राष्ट्रीय ई गवर्नेंस’ पुरस्कार मिला है – रेलमदद

- रेलमदद की ‘राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस’ अवॉर्ड्स की श्रेणी II के तहत सिटीजन सेन्ट्रीक डिलीवरी प्रदान करने में उत्कृष्टता के लिए सिल्वर अवॉर्ड मिला है। 

- रेलमदद सभी ग्राहकों - यात्री, माल और पार्सल के लिए शिकायत, पूछताछ और सहायता के लिए एक पोर्टल है। 

- मुख्यालय - नई दिल्ली, भारतीय रेलवे मंत्री - पीयूष गोयल, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन - विनोद कुमार यादव, RPFS के महानिदेशक - अरूण कुमार, पहले रेल मंत्री स्वतंत्र भारत के - जॉन मथाई


8.दक्षिण सूडान के पहले उपराष्ट्रपति के रूप में रीक माचर ने शपथ ली है। दक्षिण सूडान की राजधानी क्या है – जुबा

- दक्षिण सूडान में, विद्रोही नेता रीक माचर ने पहले उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। 

- दक्षिण सूडान की राजधानी - जुबा, मुद्रा - दक्षिण सूडानी पाउंड

राष्ट्रीयआय क्या है इसको पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 

 

9.किस देश के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है – मलेशिया

- मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। 

- 94 साल के महातिर मोहम्मद दुनिया के सबसे बूढ़े प्रधानमंत्री के तौर पर जाने जाते थे। 

- हाल ही में कश्मीर मामले पर पाकिस्तान के पक्ष में बयान देकर वे भारत में चर्चा में आये थे।


10.हाल ही में G-20 देशों के केंद्रीय वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक का आयोजन कहाँ किया गया – रियाद (सऊदी अरब)

- किसी अरब देश में पहली बार इस बैठक का आयोजन किया गया है। 

- थीम ‘सभी के लिए 21वीं सदी के अवसरों का एहसास’। 

- इस बैठक का आयोजन वैश्विक अर्थव्यवस्था और कोरोना वायरस महामारी के खतरों पर चर्चा करने के लिए किया गया। 

- भारतीय वित्त मंत्री ने बैठक में कॉर्पोरेट बॉण्ड मार्केट को मजबूत करने और निजी ऋण एवं सरकारी प्रतिभूति बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेश को आकर्षित करने के लिए भारत द्वारा उठाए गए कदमों पर प्रकाश डाला।


रस को पहचानने तथा याद करने की tricks स्पेशल विडियो क्लास देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.


📢राजकोषीय घाटा,राजस्व घाटापूँजीगत घाटाबजट घाटा का ऐसा विडियो आपने आज तक नहीं देखा होगा-  


🔴https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqTAWgG_C1c9sTHht_RTukaQ


📢अंतर्राष्ट्रीय मौद्रिक कोष देखने के लिए यहाँ कीजिये 


🔴https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqQBmvwU2gKXqkdmhGcKe0p9


प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं. हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है. Current Affairs ना सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है. इसीलिए Daily Current Affairs के साथ साथ आपको Daily Previous Day के प्रश्नों को Revise कराया जाता है.



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book