img

प्रिय पाठकों,

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर आज की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है !!


⛔ CURRENT AFFAIRS VIDEO LECTURE –

👉👉https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqT5L-KjdlGAtqeJQ9f4zy6y


पहले गौरी लंकेश राष्ट्रीय पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है – रवीश कुमार

  • NDTV के पत्रकार रवीश कुमार को पत्रकारिता में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए पहले गौरी लंकेश पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
  • रवीश कुमार को पुरस्कार स्वतंत्रता सेनानी एच.एस.डोरेस्वामी द्वारा दिया गया है।
  • वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की 5 सितंबर 2017 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, गौरी लंकेश, लंकेश पत्रिका का संचालन करती थी।
  • रवीश कुमार को रमैन मैग्सेसे अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया। 


हाल ही में केंद्र सरकार की किस स्वास्थ्य योजना ने अपना एक साल पूरा कर लिया – आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना

  • प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ 23 सितंबर 2018 को रांची (झारखंड) से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था।
  • आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत चलाई गई योजना का नाम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) है, जिसे आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है।
  • जबकि आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल 2018 को छत्तीसगढ़ के बीजापुर से किया था।
  • इस योजना को मोदी केयर योजना भी कहा जाता है। 

नितिन सर की क्लास नोट्स यहाँ से ख़रीदे 

 👉👉 http://study91.co.in/ 


अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस 2019 की थीम किया है – सभी के लिए सांकेतिक भाषा का अधिकार

  • 23 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस के रुप में मनाया जाता है।
  • इसका उद्देश्य सांकेतिक भाषा के सन्दर्भ में जागरुकता फैलाना है।
  • इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा की थीम सभी के लिए सांकेतिक भाषा का अधिकार है।
  • अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस को मनाये जाने के प्रस्ताव विश्व बधिर संघ द्वारा रखा गया था।
  • संयुक्त राष्ट्र महासभा ने A/RES/72/161 के द्वारा दिसंबर, 2017 में अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस की स्थापना की। 


भारत ने साल 2022 तक अपनी अक्षय ऊर्जा के लक्ष्य को 175 गीगावाट से बढ़ाकर कितने गीगावाट कर दिया है – 450 गीगावाट

  • ये ऐलान हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन को संबोधित करते हुए किया है।
  • अक्षय ऊर्जा या नवीकरणीय ऊर्जा में वे सारी ऊर्जा शामिल हैं जो प्रदूषणकारक नहीं हैं तथा जिनके स्त्रोत का क्षय नहीं होता।
  • जैसे सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, जलविद्युत ऊर्जा, ज्वार-भाटा से प्राप्त ऊर्जा आदि। 

👉👉 प्राचीन इतिहास की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें – 


देश का पहला डॉल्फिन रिसर्च सेंटर कहां पर बनेगा – पटना (बिहार)

  • देश के पहले डॉल्फिन रिसर्च सेंटर का शिलान्यास 5 अक्टूबर को विश्व डॉल्फिन दिवस के अवसर पर बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया जाएगा।
  • गंगा डॉल्फिन गंगा नदी में पाया जाने वाला एक नेत्रहीन जलीय जीव।
  • भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव कौन सा है – गंगा डॉल्फिन
  • गंगा डॉल्फिन को भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव कब घोषित किया गया था – 5 अक्टूबर 2009 को।
  • राजधानी – पटना, मुख्यमंत्री – नीतिश कुमार, राज्यपाल – फागू चौहान 


हाल ही में किसे इस साल दादा साहब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा – अमिताभ बच्चन

  • अमिताभ बच्चन को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए वर्ष 2018 का दादा साहेब फाल्के पुरस्कार देने घोषणा की गई।
  • बच्चन को यह पुरस्कार ऐसे वर्ष मिल रहा है, जब वे अभिनेता के तौर पर 50 साल पूरे कर चुके हैं।
  • भारतीय सिनेमा के जनक धुंडीराज गोविंद फाल्के के नाम पर यह पुरस्कार दिया जाता है।
  • दादा साहेब फाल्के पुरस्कार किसी कलाकार के लिए भारतीय सिनेमा का सर्वोच्च सम्मान है।
  • सरकार ने कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए 1984 में उन्हें पद्मश्री से , 2001 में पद्मभूषण से और 2015 में पद्मविभूषण से सम्मानित किया। 


👉👉 अर्थशास्त्र की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें -


किस अंतर्राष्ट्रीय संस्था द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों की कुल मृत्यु दर में से दो-तिहाई बच्चे कुपोषण के कारण मारे जाते हैं – लांसेट

  • लांसेट की रिपोर्ट कहा गया है कि भारत में पाँच साल से कम उम्र के बच्चों की 1.04 मिलियन मौंतों में से करीब दो-तिहाई मृत्यु का कारण कुपोषण है।
  • हालांकि, यह भी कहा गया है कि बच्चों की कुल मृत्यु दर और कुपोषण के कारण मृत्यु दर में वर्ष 1990 से 2017 तक गिरावट आई है।
  • रिपोर्ट में पाया गया है कि राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार और असम में यह दर सर्वाधिक है।


दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच के दौरान किस भारतीय खिलाड़ी पर आईसीसी द्वारा अनुचित व्यवहार का दोष लगाते हुए एक डीमेरिट पॉइंट दिया गया है – विराट कोहली

  • आईसीसी ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को अनुचित व्यवहार का दोषी पाए जाने के बाद उन्हें एक डीमैरिट प्वाइंट दिया है।
  • सितंबर 2016 में नए कोड ऑफ कंडक्ट के आने के बाद ये उनका तीसरा डीमैरिट अंक है।
  • आईसीसी के अनुसार, कोहली ने पांचवें ओवर में रन दौड़ते हुए दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ ब्यूरन हेंड्रिक्स को जानबूझकर अपना कंधा मारा था। 

करंट अफेयर्स का टेस्ट यहाँ दीजिए –

👉👉 http://study91.co.in/mock-test/current-affairs/daily-current-affairs


किस जर्नल में प्रकाशित शोध के अनुसार पहली बार वैज्ञानिकों ने एक नवजात ब्लैकहोल में गुरुत्वीय तरंगों का पता लगाने में सफलता प्राप्त की है – Physical Review Letters

  • Physical Review Letters नामक एक जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, पहली बार वैज्ञानिकों ने एक नवजात ब्लैकहोल (Newly Born Black Hole) में गुरुत्वीय तरंगों का पता लगाने में सफलता प्राप्त की है।
  • शोधकर्त्ताओं की टीम ने नवजात ब्लैक होल से प्राप्त गुरुत्वाकर्षण तरंगों और आइंस्टीन के समीकरणों का उपयोग कर ब्लैक होल के द्रव्यमान तथा घूर्णन की माप की।
  • इस दौरान वैज्ञानिकों ने पाया कि जब दो ब्लैक होल एक-दूसरे से टकराए तो उस समय गुरुत्वीय तरंगों की गति सबसे अधिक तीव्र हो गई थी।


राष्ट्रपति ने छठे भारत जल सप्ताह – 2019 का उद्घाटन कहां किया – नई दिल्ली

  • भारत जल सप्ताह 2019 का विषय ‘जल सहयोग – 21वीं सदी की चुनौतियों से निपटना’ है और इसका आयोजन जलशक्ति मंत्रालय के जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग की ओर से किया गया है।
  • 24 सितम्बर, 2019 विज्ञान भवन, नई दिल्ली में छठे भारत जल सप्ताह का उद्घाटन किया।
  • राष्ट्रपति ने कहा कि भूमि जल संसाधनों का प्रबंधन और मानचित्रण जल गवर्नेंस का एक महत्वपूर्ण पहलू है। 


CURRENT AFFAIRS 22 SEPTEMBER -    👉👉25 SEPTEMBER TOP CURRENT AFFAIRS        👉👉  CLICK HERE FOR TEST 

CURRENT AFFAIRS 21 SEPTEMBER -    👉👉24 SEPTEMBER TOP CURRENT AFFAIRS        👉👉  CLICK HERE FOR TEST 

CURRENT AFFAIRS 23 SEPTEMBER -    👉👉23 SEPTEMBER TOP CURRENT AFFAIRS        👉👉  CLICK HERE FOR TEST 

CURRENT AFFAIRS 22 SEPTEMBER -    👉👉22 SEPTEMBER TOP CURRENT AFFAIRS        👉👉  CLICK HERE FOR TEST 





Current Affairs: Read this beneficial Current affairs 2019, Current affairs 2018,etc., Q&A for competitive exams UPSC, PSC, SSC, RAILWAY, BANK, UPSSSC, POLICE EXAM, TNPSC, IAS, RRB and Latest Current Affairs 2019 for banking exams IBPS PO Clerk, SBI, RBI and more. Try free quiz on latest current affairs question and answers, this Daily Current Affairs 2019 resource yields the facts about the events of International Current affairs, National, Sports, Business, Banking Current Affairs of 2019 and more which are betterment for the Government & Private Job aspirants.

 

current affairs pdf

current affairs in india

current affairs in hindi

current affairs 2019 in hindi

current affairs 2019 pdf

current affairs of 2019

current affairs 2019 questions and answers

top 10 current affairs





ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book