img

प्रिय पाठकों,

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर आज की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है !!


हिंदी टेस्ट की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें -

CURRENT AFFAIRS की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें -

हाल ही में अमेजन के जंगल (वन) आग लगने के कारण चर्चा में हैं, ये जंगल कितने देशों में फैले हुए हैं – 9 देशों में

  • जिनके नाम है ब्राजील, पेरु, कोलंबिया, वेनेजुएला, इक्वाडोर, बोलीविया, गुयाना, सूरीनाम और फ्रांस (फ्रेंच गुआना)
  • अमेजन के जंगलों से दुनिया को 20 प्रतिशत ऑक्सीजन मिलती है, इसलिए अमेजन के जंगलों को पृथ्वी के फेफड़े कहा जाता है इसके अलावा अमेजन के जंगलों को हार्ट ऑफ ऑक्सीजन भी कहा जाता है।
  • राजधानी – ब्रासीलिया, मुद्रा – रियल, प्रसिद्ध शहर – रियो डि जेनेरो
  • वर्तमान में ब्राजील के राष्ट्रपति हैं – जायर बोल्सोनारो। 


हाल ही में दयालुता पर पहले विश्व युवा सम्मेलन का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया है – रामनाथ कोविंद

  • सम्मेलन का थीम – वसुधैव कुटुम्बकमः गांधी फॉर द कंटेम्परेरी वर्ल्डः सेलिब्रेटिंग द 150th एनिवर्सरी ऑफ़ महात्मा गांधी
  • यह सम्मेलन महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती समारोह की स्मृति में था।
  • इस सम्मेलन में 27 देशों के युवा प्रतिनिधि भाग ले रहे थे।
  • सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य युवाओं में सहानुभूति, सद्भावना और जागरुकता की भावना जागृत करना है ताकि वे अपने आप में परिवर्तन कर सके। 

राजव्यवस्था की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें -

जीव विज्ञान की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें -

हाल ही में टाइम पत्रिका द्वारा जारी विश्व के 100 महानतम स्थानों में भारत के कितने स्थानों को शामिल किया गया है – दो स्थानों को

  • ये दो स्थान हैं गुजरात में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और मुम्बई में स्थित सोहो हाऊस।
  • गुजरात में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा है, जिसकी ऊंचाई 182 मीटर (597 फीट) हैं।
  • जबकि मुम्बई में स्थित सोहो हाऊस एक 11 मंजिला फैशनेबल हाऊस है, जहां से अरब सागर नजर आता है। 


हाल ही में केंद्रीय विद्युत मंत्री ने किस ऊर्जा को अक्षय ऊर्जा की श्रेणी में लाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है – समुद्री ऊर्जा

  • इस प्रस्ताव के बाद ज्वार भाटा और तरंगों जैसे समुद्री ऊर्जा के विभिन्न स्त्रोतों से उत्पादित बिजली अब अक्षय ऊर्जा की श्रेणी में आएगी।
  • अक्षय ऊर्जा में वे सारी ऊर्जा शामिल हैं जो प्रदूषणकारक नहीं हैं, अक्षय ऊर्जा के स्त्रोत का क्षय नहीं होता।
  • ये सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, जलविद्युत ऊर्जा, ज्वार-भाटा से प्राप्त ऊर्जा, बायोमास, जैव ईधन आदि अक्षय ऊर्जा के कुछ उदाहरण हैं। 


हाल ही में सेबी (SEBI) ने इनसाइडर ट्रेडिंग की सूचना देने वालों को कितने रुपये तक के इनाम देने का ऐलान किया है – एक करोड़ रुपये

  • जो व्यक्ति सेबी को इनसाइडर ट्रेडिंग की सूचना देगा, सेबी उस व्यक्ति को वसूल किए गए धन का 10 प्रतिशत हिस्सा देगा और अधिकतम इनामी राशि एक करोड़ रुपये तक हो सकती है।
  • SEBI का अर्थ है Securities and Exchange Board Of India (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड)
  • स्थापना – 12 अप्रैल 1988, वैधानिक मान्यता – 30 जनवरी 1992, मुख्यालय – मुम्बई, अध्यक्ष – अजय त्यागी।
  • कार्य – भारत में शेयर बाजार को नियंत्रित करना। 

नितिन सर की क्लास नोट्स यहाँ से ख़रीदे –

http://study91.org/

हाल ही में गुगल ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम का क्या नाम रखा है – एंड्रॉयड टेन

  • Google ने 22 अगस्त 2019 को अपनी दस साल पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए अगले जेनरेशन के ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) एंड्रायड क्यू (Android Q) का आधिकारिक नाम रीवील कर दिया है।


हाल ही में रुस ने किस तैरते हुए परमाणु संयंत्र को आर्कटिक के रवाना किया है – एकेडेमिक लोमोनोसोव

  • इसमें दो रिएक्टर है जिनकी क्षमता 35 मेगावाट है।
  • राजधानी – मास्को, मुद्रा – रुबल, संसद - ड्यूमा 


दास व्यापार और उसके उन्मूलन की याद में अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है – 23 अगस्त

  • यह दिवस प्रतिवर्ष UNO (संयुक्त राष्ट्र संघ) द्वारा मनाया जाता है। 

हाल ही में किस कंपनी ने अगले 5 वर्षो तक भारतीय क्रिकेट टीम के प्रायोजन अधिकार हासिल कर लिए हैं – पेटीएम

  • यानी के अगले 5 वर्षो तक पेटीएम भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू मैच पर 3 करोड़ 80 लाख रुपये खर्च करेगी।
  • इसके अलावा पेटीएम बीसीसीआई की घरेलू सीरीज का टाइटल प्रायोजक होगा। 

हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैचों में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज कौन बने हैं – जसप्रीत बुमरा

  • उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेलते हुए अपने 11 वें मैच में ये कारनामा किया है।
  • इनसे पहले वेंकटेश प्रसाद और मोहम्मद शमी ने 13-13 मैचों में 50 विकेट लिए थे।
  • हालांकि अगर बात करें ओवरऑल की तो स्पिन गेंदबाज आर. आश्विन ने 9 टेस्ट मैचों में अपने 50 विकेट पुरे किए थे। 





ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book