img

प्रिय पाठकों,

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर आज की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी

गयी है !!


⛔ CURRENT AFFAIRS VIDEO LECTURE –

👉👉https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqT5L-KjdlGAtqeJQ9f4zy6y


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की कौन सी जयंती के उपलक्ष्य में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में गांधी सोलर पार्क का उद्घाटन किया – 150 वीं

  • इस अवसर पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न, दक्षिण कोरिया के राष्ट्र पति मून-जाए-इन भी मौजूद थे।
  • वैश्विक नेताओं ने यूएन मुख्यालय में गांधी के विचारों की मौजूदा दौर में प्रासंगिकता को लेकर आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में महात्मा गांधी के नाम पर एक यूएन डाक टिकट भी जारी किया। 


हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से किस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया – ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड

  • यह पुरस्कार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्वच्छ भारत अभियान के जरिए स्वच्छता के क्षेत्र में नेतृत्व हेतु दिया गया।
  • विकास कार्यक्रमों के क्षेत्र में दिए जाने वाले इस पुरस्कार को बहुत ही प्रतिष्ठित माना जाता है।
  • प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छता के लिए सम्मान मिलने पर इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए यह पुरस्कार 130 करोड़ भारतीयों को समर्पित किया। 


नितिन सर की क्लास नोट्स यहाँ से ख़रीदे 

 👉👉 http://study91.co.in/ 


विश्व गैंडा दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है – 22 सितंबर

  • गैंडा स्तनपायी और पूरी तरह शाकाहारी प्राणी है।
  • विश्व में गैंडे की पाँच प्रजातियाँ पाई जाती हैं।
  • सर्वप्रथम वर्ष 2010 में विश्व वन्य जीव कोष-अफ्रीका ने 22 सितंबर को विश्व गैंडा दिवस मनाने की शुरुआत की थी।
  • भारत में गैंडों के संरक्षण तथा प्रजनन को बढ़ावा देने हेतु बिहार की राजधानी पटना में केंद्र सरकार के सहयोग से भारत का पहला राष्ट्रीय गैंडा प्रजनन एवं संरक्षण केंद्र बनाया गया है। 


हाल ही में राइट लाइवलीहुड अवार्ड किसे दिया गया है – ग्रेटा थनबर्ग

  • ग्रेटा थनबर्ग स्वीडन की जलवायु कार्यकर्ता हैं और उनको ये अवार्ड जलवायु परिवर्तन पर पुरी दुनिया का ध्यान आकर्षित करने और इस पर जल्द कदम उठाने की मांग को लेकर दिया गया है।
  • ग्रेटा थनबर्ग ने साल 2018 में वैश्विक जलवायु आंदोलन फ्राइडे फॉर फ्यूचर और स्कूल स्ट्राइक फॉर क्लाइमेट शुरु किया था।
  • हाल ही में ग्रेटा थनबर्ग ने यूएन जलवायु सम्मेलन में भाषण देकर पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित किया।
  • ग्रेटा थनबर्ग को मार्च 2019 में नोबेल पुरस्कार के लिए भी नामित किया गया था, अगर उनको नोबेल पुरस्कार मिलता है, तो ग्रेटा ये पुरस्कार पाने वाली सबसे युवा होंगी। 


👉👉 प्राचीन इतिहास की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें – 


हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय टी 20 मैच खेलने वाली देश की सबसे युवा महिला खिलाड़ी कौन बनी हैं – शेफाली वर्मा (15 वर्षीय)

  • उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 मैच खेलकर ये उपलब्धि हासिल की है।
  • यह उपलब्धि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 22 सितंबर 2019 को 15 वर्ष और 239 दिन की उम्र में हासिल की।
  • हाल ही में शेफाली वर्मा का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार रहा है।
  • इसी प्रदर्शन के वजह से उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में मौका दिया गया है।
  • उन्होंने छह शतक तथा तीन अर्द्धशतक की सहायता से 1923 रन बनाए हैं। 


ऊंटों के लिए विश्व का पहला अस्पताल किस शहर में स्थित है – दुबई

  • उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 मैच खेलकर ये उपलब्धि हासिल की है।
  • यह उपलब्धि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 22 सितंबर 2019 को 15 वर्ष और 239 दिन की उम्र में हासिल की।
  • हाल ही में शेफाली वर्मा का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार रहा है।
  • इसी प्रदर्शन के वजह से उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में मौका दिया गया है।
  • उन्होंने छह शतक तथा तीन अर्द्धशतक की सहायता से 1923 रन बनाए हैं। 



👉👉 अर्थशास्त्र की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें - 


थॉमस कुक के दिवालिया हो जाने के बाद किस देश ने शांतिकाल में अपना सबसे बड़ा ऑपरेशन शुरु किया है – यूनाइटेड किंगडम

  • यूनाइटेड किंगडम ने शांतिकाल में अपना सबसे बड़ा देश-प्रत्यावर्तन ऑपरेशन शुरु किया है, इस ऑपरेशन को ऑपरेशन मैटरहॉर्न नाम दिया गया है।
  • ब्रिटिश ट्रेवल फर्म थॉमस कुक के दिवालिया हो जाने के कारण 22,000 नौकरियां खतरे में हैं, कंपनी के दिवालिया हो जाने के कारण विश्व भर में लगभग 6 लाख पर्यटक फंस गये हैं।
  • थॉमस कुक कंपनी की स्थापना 1841 में थॉमस कुक नामक व्यक्ति द्वारा की गयी थी। 


मेंढक की नई प्रजाति माइक्रोहिला इओस की खोज हुयी – अरुणांचल प्रदेश

  • दिल्ली यूनिवर्सिटी व जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के वैज्ञानिकों ने अरुणांचल प्रदेश में मेंढक की नई प्रजाति माइक्रोहिला इओस की खोज की है।
  • यह प्रजाति को नामदफा बाघ अभ्यारण के सदाबहार वनों में पाया गया है।
  • यह देश का सबसे पूर्वी संरक्षित क्षेत्र है।
  • इस प्रजाति का नाम इओस रखा गया है।
  • माइक्रोहिला संकीर्ण मुँह वाले मेंढकों का एक समूह है जिसे आमतौर पर राइस मेंढक या कोरस मेंढक के रुप में जाना जाता है।
  • यह मेंढक मुख्यतः एशिया में पाया जाता है। 


करंट अफेयर्स का टेस्ट यहाँ दीजिए –

👉👉 http://study91.co.in/mock-test/current-affairs/daily-current-affairs


प्रोजेक्ट नेत्र किस संगठन द्वारा शुरु किया गया है – भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन

  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने भारतीय उपग्रहों को मलबे और अन्य खतरों से सुरक्षित रखने के लिये अंतरिक्ष में एक प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली प्रोजेक्ट नेत्र शुरु किया है।
  • वर्तमान में इसरो के भूस्थैतिक कक्षा (36,000 किमी.) में 15 कार्यात्मक भारतीय संचार उपग्रह हैं, निम्न भू कक्षा (2,000 किमी.) में 13 रिमोट सेंसिंग उपग्रह तथा पृथ्वी की मध्यम कक्षा में आठ नेविगेशन उपग्रह स्थापित हैं।
  • अंतरिक्ष में लगभग 17,000 मानव निर्मित वस्तुएं मॉनीटर की जाती हैं जिनमें से 7% वस्तुएँ क्रियाशील हैं।
  • एक समयावधि के बाद ये वस्तुएँ अक्रियाशील हो जाती हैं और अंतरिक्ष में घूर्णन करने के दौरान एक-दूसरे से टकराती रहती हैं।
  • प्रत्येक वर्ष इन वस्तुओं के टकराने से लगभग 250 विस्फोट होते हैं जिसके फलस्वरुप मलबों के छोटे-छोटे टुकड़े अत्यंत तीव्र गति से घूर्णन करते रहते हैं। 


रबी अभियान-2019 के लिये राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन कहाँ आयोजित हुआ – नई दिल्ली

  • देश में तिलहनों की कमी के मद्देनजर खाद्य तेलों की उत्पादन क्षमता बढ़ाने और आयात में कमी लाने के लिये एक अलग अभियान शुरु करने का सुझाव दिया गया।
  • इस वर्ष खरीफ मौसम में बुवाई के समय मानसून सुस्त होने के बावजूद 1054 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसल की बुवाई की गई।
  • तिलहन और दलहन में 45 जैव बायोफोर्टिफिकेशन किस्में जारी की गई हैं।
  • इनमें प्रोटीन और पोषक तत्वों आदि की काफी मात्रा मौजूद है। 





CURRENT AFFAIRS 26 SEPTEMBER -    👉👉26 SEPTEMBER TOP CURRENT AFFAIRS        👉👉  CLICK HERE FOR TEST 

CURRENT AFFAIRS 25 SEPTEMBER -    👉👉25 SEPTEMBER TOP CURRENT AFFAIRS        👉👉  CLICK HERE FOR TEST 

CURRENT AFFAIRS 24 SEPTEMBER -    👉👉24 SEPTEMBER TOP CURRENT AFFAIRS        👉👉  CLICK HERE FOR TEST 






Current Affairs: Read this beneficial Current affairs 2019, Current affairs 2018,etc., Q&A for competitive exams UPSC, PSC, SSC, RAILWAY, BANK, UPSSSC, POLICE EXAM, TNPSC, IAS, RRB and Latest Current Affairs 2019 for banking exams IBPS PO Clerk, SBI, RBI and more. Try free quiz on latest current affairs question and answers, this Daily Current Affairs 2019 resource yields the facts about the events of International Current affairs, National, Sports, Business, Banking Current Affairs of 2019 and more which are betterment for the Government & Private Job aspirants.

 

current affairs pdf

current affairs in india

current affairs in hindi

current affairs 2019 in hindi

current affairs 2019 pdf

current affairs of 2019

current affairs 2019 questions and answers

top 10 current affairs







ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book