प्रिय पाठकों,
सामान्य जागरूकता अनुभाग
किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण
भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक
जागरूकता प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको
अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता
है. यहाँ पर आज की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए
डेली जीके अपडेट दी गयी है !!
राजव्यवस्था की
क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें -
जीव विज्ञान की
क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें -
हाल ही में किस देश ने एकल उपयोग प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया – नेपाल
- नेपाल सरकार के इस कदम का उद्देश्य वर्ष 2020 तक एवरेस्ट क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र बनाना है।
- यह नियम 1 जनवरी, 2020 से लागू होगा।
- जिसके तहत 30 माइक्रॉन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा दिया जायेगा।
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां से सम्मानित किया गया है, इस सम्मान का संबंध किस देश से है – बहरीन
- हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहरीन की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बने है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहरीन की राजधानी मनामा में भगवान श्री कृष्ण के 200 साल पुराने मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए यहां 42 लाख डॉलर की परियोजना का रविवार को शुभारंभ किया और कहा कि यह भारत तथा बहरीन के बीच मजबूत संबंधो को दर्शाता है।
- इस मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो प्रसाद चढ़ाया है, वो प्रसाद उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में रुपे कार्ड को लॉन्च करने के बाद रुपे कार्ड के माध्यम से ही खरीदा था।
हाल ही में बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप में महिला एकल का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी कौन बनी है – पीवी सिंधु
- पीवी सिंधु ने फाइनल मैच में जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-7, 21-7 से हराया कर ये उपलब्धि हासिल की है।
- यह चैम्पियनशिप स्विटजरलैंड के बासेल में सम्पन्न हुई है।
- पीवी सिंधु का पुरा नाम है – पुसरला वेंकट सिंधु
- बैडमिंटन खिलाड़ी को शटलर भी कहा जाता है।
अर्थशास्त्र की
क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें -
GS टेस्ट की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें -
फोर्ब्स द्वारा जारी लिस्ट में 2019 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस कौन है – स्कारलेट योहानसन
- दूसरा स्थान – सोफिया वर्गेरा
- इस बार इस सूची में कोई भी भारतीय एक्ट्रेस नहीं है।
हाल ही में मूडीज ने भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान घटाकर कितना किया – 6.2%
- 2020 में 6.7%
- GDP – पूरे भारत में 1 वर्ष में जितने भी वस्तुओं और सेवाओं का उत्पादन होता है उसके सकल मान को ग्रास डोमेस्टिक प्रोडक्शन कहते है।
हाल ही में नासा ने प्रतिष्ठित इंग्लिश बैंड द रोलिंग स्टोन्स के नाम पर किस ग्रह की एक चट्टान का नाम रखा है – मंगल ग्रह
- अमेरिकी अतंरिक्ष एजेंसी नासा ने द रोलिंग स्टोन्स बैंड को सम्मान देने के उद्देश्य से मंगल ग्रह की एक चट्टान का नाम रॉक ऑन मार्स रखा है।
- मंगल ग्रह के दो उपग्रह है जिनके नाम फाबोस और डिमोस हैं।
हाल ही में Sudan के PM किसे नियुक्त किया गया – अब्दुल्ला हमदोक
- कुछ समय पहले सूडान में तख्ता पलट के कारण वहां शासन सेना चला रही थी।
- इस समय सूडान में प्रधानमंत्री – अब्दुल्ला हमदोक बने है।
हिंदी टेस्ट की
क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें -
CURRENT AFFAIRS की क्लास यहाँ फ्री में
पढ़ें -
हाल ही में डूरंड कप (फुटबॉल) का 129 वां संस्करण किसने जीता है – केरल
- गोकुलम केरल एफसी ने कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में मोहन बागान को हराकर फुटबॉल खेल का प्रसिद्ध कप डूरंड कप का 129 वां संस्करण जीता है।
- डूरंड कप टूर्नामेंट एशिया का सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट और दुनिया का तीसरा सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट है।
हाल ही में AIIB में शामिल होने वाला 73 वां देश कौन सा बन गया है – सर्बिया
- सर्बिया AIIB का 73 वां सदस्य बना है।
- AIIB – ASIAN INFRASTRUCTURE INVESTMENT BANK
- हेडक्वाटर – चाइना,
- सर्बिया की राजधानी – बिलग्रेड
हाल ही में भारत आर्थिक शिखर सम्मेलन कहां पे आयोजित की जाएगी – न्यू दिल्ली
- इसका आयोजन अक्टूबर में नई दिल्ली में होगा।
- इसमें बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और सानिया मिर्जा सह अध्यक्ष के रुप में शामिल होगीं।