img

प्रिय पाठकों,

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर आज की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी

गयी है !!


⛔ CURRENT AFFAIRS VIDEO LECTURE –

👉👉https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqT5L-KjdlGAtqeJQ9f4zy6y


हाल ही में किस देश में दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट खोला गया है – चीन में

  • इस एयरपोर्ट को चीन की राजधानी बीजिंग में खोला गया और इस एयरपोर्ट का नाम दाक्सिंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट है, अंतरिक्षयान की तरह दिखाई देने वाले इस एयरपोर्ट का आकार 100 फुटबॉल मैदानों के बराबर है।
  • राजधानी – बीजिंग, मुद्रा – रेमेनिबी, राष्ट्रपति – शि जिनपिंग। 


हाल ही में एशियाई विकास बैंक ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है – 6.50 प्रतिशत

  • इसके पहले जुलाई 2019 में एशियाई विकास बैंक ने चालू वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 7 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था, जो अब घटाकर 6.50 प्रतिशत कर दिया है।
  • जबकि वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है। 


हाल ही में किस भारतीय महिला धावक को वेटरन पिन अवार्ड से सम्मानित किया गया है – पी.टी. उषा

  • पूर्व भारतीय महिला धाविका पी.टी.उषा को अंतर्राष्ट्रीय ऐथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) के वेटरन पिन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
  • यह सम्मान पी.टी.उषा को दोहा में आईएएएफ की 52 वीं कॉन्फ्रेंस में दिया गया है।
  • पी.टी.उषा का यादगार प्रदर्शन 1984 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में रहा था, जिसमें वह 400, मीटर बाधा दौड़ के फाइनल्स में पहुंचने वाली पहली भारतीय बनी थीं।
  • पी.टी.उषा को उडनपरी और पायोली एक्सप्रेस के उपनाम से भी जाना जाता है। 


नितिन सर की क्लास नोट्स यहाँ से ख़रीदे 

 👉👉 http://study91.co.in/ 


हाल ही में भारतीय सेना ने जनवरी 2018 से अब तक किस ग्लेशियर से लगभग 130 टन ठोस अपशिष्ट (Solid waste) को हटाया है – सियाचिन ग्लेशियर

  • भारतीय सेना ने स्वच्छ अभियान के तहत दुनिया की सबसे खतरनाक रणभूमि सियाचिन ग्लेशियर के इको-सिस्टम की सुरक्षा हेतु अपशिष्ट को हटाया।
  • इस क्षेत्र में अत्यधिक ऊँचाई और चरम मौसमी परिस्थितियों के कारण अपशिष्ट का निम्नीकरण शीघ्रता से नहीं हो पाता है साथ ही सैनिकों को अपशिष्ट को ऊँचाई वाले स्थान से नीचे लाने में भी कठिनाई होती है। 

बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने समाज में बदलाव लाने के लिए किस भारतीय को चेंजमेकर अवार्ड से सम्मानित किया है – पायल जांगिड़

  • समाज में बदलाव लाने के लिए राजस्थान की पायल जांगिड़ को बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा 'चेंजमेकर अवार्ड' से सम्मानित किया गया है।
  • पायल जांगिड़ को अपने क्षेत्र में बाल विवाह रुकवाने के लिए किये गये प्रयासों के चलते यह सम्मान दिया गया।
  • इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी ग्लोबल गोल कीपर्स का अवार्ड दिया गया है।
  • पायल जांगिड़ को महज 17 वर्ष की आयु में यह पुरस्कार दिया गया है। 


निम्नलिखित में से किस दिन वर्ष 2019 को विश्व समुद्री दिवस मनाया गया – 26 सितंबर

  • प्रत्येक वर्ष सितंबर माह के आखिरी बृहस्पतिवार को विश्व समुद्री दिवस मनाया जाता है।
  • इस वर्ष 26 सितंबर को मनाये गये समुद्री दिवस की थीम है – ‘समुद्री समुदाय में महिलाओं का सशक्तिकरण’।
  • इसके तहत अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन (IMO) ने इस सेक्टर में लैंगिक समानता लाने के लिए महिलाओं को अधिक अवसर प्रदान किये जाने का आह्वान किया है।

 

प्राचीन इतिहास की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें – 


अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का नया प्रमुख किसे चुना गया है – क्रिस्टलिना जॉर्जीएवा

  • बुल्गारिया की अर्थशास्त्री क्रिस्तालिना जोर्जियेवा को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का नया मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया है, वे उभरती हुई अर्थव्यवस्था से अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रमुख बनने वाली पहली शख्स हैं।
  • वे क्रिस्टीन लेगार्ड का स्थान लेंगी, क्रिस्टीन लेगार्ड 5 जुलाई, 2011 से लेकर 12 सितंबर, 2019 को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रमुख रहीं। 

किस राज्य सरकार ने स्वच्छता ही सेवा अभियान लांच किया – मध्य प्रदेश

  • मध्य प्रदेश सरकार ने एक महीने तक चलने वाला स्वच्छता ही सेवा अभियान 25 सितंबर को लांच किया है, यह अभियान 25 अक्टूबर तक चलेगा।
  • यह अभियान सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विरुद्ध लांच किया गया है।
  • इस अभियान के तहत सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विकल्पों को बढ़ावा दिया जायेगा। 


अर्थशास्त्र की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें - 



भारत, अमेरिका और जापान मध्य मालाबार युद्ध अभ्यास का आयोजन कब होगा – 26 सितंबर से 4 अक्टूबर

  • जापान के तट पर 26 सितंबर, 2019 से 4 अक्तूबर, 2019 तक ‘मालाबार’ (Malabar) युद्ध अभ्यास का आयोजन किया जाएगा।
  • यह भारत, जापान और अमेरिका के मध्य प्रतिवर्ष किया जाने वाला त्रिपक्षीय नौसैनिक युद्धअभ्यास है।
  • इस वर्ष इसके 23वें संस्करण का आयोजन किया जा रहा है।
  • भारत की ओर से इसमें युद्धपोत सह्याद्रि (Sahyadri) तथा किल्टन (Kiltan) भाग लेंगे।
  • सह्याद्रि एक बहु-उद्देश्यीय निर्देशित मिसाइल युद्धपोत है, जबकि किल्टन पनडुब्बी-रोधी युद्धपोत है।
  • इस युद्ध अभ्यास में भारत की ओर से लंबी दूरी का सामुद्रिक गश्ती लड़ाकू विमान ‘P81’ भी शामिल होगा।
  • वर्ष 1992 में भारतीय व अमेरिकी नौसेना के मध्य द्विपक्षीय युद्ध अभ्यास के रूप में इसकी शुरुआत हुई थी।
  • वर्ष 2015 में जापान इस युद्ध अभ्यास में शामिल हुआ।


हाल ही में तटीय गश्ती जहाज वराह का जलावतरण किसके द्वारा किया गया है – राजनाथ सिंह

  • 25 सितंबर 2019 को भारतीय तटरक्षक पोत (Indian Coast Guard Ship-ICGS) ‘वराह’ (Varaha) का चेन्नई में जलावतरण किया गया।
  • ICGS-Varaha का निर्माण लार्सन एंड टूब्रो (L&T) द्वारा किया गया है जो कि एक निजी क्षेत्र की कंपनी है।
  • यह न्यू मंगलौर बंदरगाह से संचालित किया जाएगा एवं कन्याकुमारी तक के अनन्‍य आर्थिक क्षेत्र (Exclusive Economic Zone) में गश्त करेगा।
  • ICGS-Varaha स्‍वदेश विकसित उन्‍नत हल्‍के हेलीकॉप्‍टर (Advanced Light Helicopter) का संचालन करने में सक्षम होने के साथ ही अत्‍यंत तेज़ गति से चलने वाली नौकाओं, चिकित्‍सा सुविधाओं और आधुनिक निगरानी प्रणालियों से लैस है।



CURRENT AFFAIRS 27 SEPTEMBER -    👉👉27 SEPTEMBER TOP CURRENT AFFAIRS        👉👉  CLICK HERE FOR TEST 

CURRENT AFFAIRS 25 SEPTEMBER -    👉👉25 SEPTEMBER TOP CURRENT AFFAIRS        👉👉  CLICK HERE FOR TEST 

CURRENT AFFAIRS 24 SEPTEMBER -    👉👉24 SEPTEMBER TOP CURRENT AFFAIRS        👉👉  CLICK HERE FOR TEST 






Current Affairs: Read this beneficial Current affairs 2019, Current affairs 2018,etc., Q&A for competitive exams UPSC, PSC, SSC, RAILWAY, BANK, UPSSSC, POLICE EXAM, TNPSC, IAS, RRB and Latest Current Affairs 2019 for banking exams IBPS PO Clerk, SBI, RBI and more. Try free quiz on latest current affairs question and answers, this Daily Current Affairs 2019 resource yields the facts about the events of International Current affairs, National, Sports, Business, Banking Current Affairs of 2019 and more which are betterment for the Government & Private Job aspirants.

 

current affairs pdf

current affairs in india

current affairs in hindi

current affairs 2019 in hindi

current affairs 2019 pdf

current affairs of 2019

current affairs 2019 questions and answers

top 10 current affairs









ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book