img

प्रिय पाठकों,

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर आज की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी

गयी है !!


⛔ CURRENT AFFAIRS VIDEO LECTURE –

👉👉https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqT5L-KjdlGAtqeJQ9f4zy6y


हाल ही में किस राज्य सरकार ने वायु प्रदूषण को कम करने हेतु पार्टिकुलेट मैटर उत्सर्जन में व्यापार के लिये विश्व का पहला ट्रेडिंग प्लेटफार्म लॉन्च किया है – गुजरात सरकार

  • सूरत में लॉन्च की गई उत्सर्जन व्यापार योजना (Emissions Trading Scheme-ETS) एक विनियामक उपकरण है जिसका उद्देश्य किसी क्षेत्र में प्रदूषण भार को कम करना है और साथ ही उद्योगों के अनुपालन की लागत को कम करना है।
  • ETS एक ऐसा बाज़ार है जिसमें पार्टिकुलेट मैटर उत्सर्जन का व्यापार होता है।
  • इस प्रणाली में विनियामक द्वारा सभी उद्योगों के कुल उत्सर्जन की अधिकतम सीमा (Cap) तय कर दी जाती है और प्रत्येक औद्योगिक इकाई के लिये परमिट सृजित किया जाता है।
  • विभिन्न उद्योग निर्धारित अधिकतम सीमा के अंदर परमिट (किलोग्राम में) के व्यापार द्वारा पार्टिकुलेट मैटर के उत्सर्जन की क्षमता को खरीद और बेच सकते हैं।
  • इस कारण से, ETS को ‘कैप-एंड-ट्रेड’ मार्केट भी कहा जाता है।
  • हालाँकि प्रदूषण नियंत्रण के लिए विश्व के कई हिस्सों में व्यापार तंत्र मौजूद हैं, लेकिन इनमें से कोई भी पार्टिकुलेट मैटर उत्सर्जन के लिये नहीं है।
  • यूरोपीय संघ की उत्सर्जन व्यापार प्रणाली ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन के लिये है और भारत में ऊर्जा दक्षता ब्यूरो द्वारा संचालित एक योजना है जो ऊर्जा इकाइयों में व्यापार करने में सक्षम है। 


गूगल ने 27 सितंबर 2019 को अपनी स्थापना की कौन सी वर्षगांठ मनाई – 21 वीं

  • 27 सितंबर 1998 को गूगल की खोज आधिकारिक तौर पर Larry Page और Sergey Brin द्वारा की गई थी।
  • इसकी शुरुआत वास्तव में एक रिसर्च प्रोजेक्ट के तौर पर हुई थी।
  • तब ये दोनों स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स थे।
  • वर्ष 2019 Google की स्थापना को 21 साल हो गये हैं।
  • इस मौके पर गूगल ने अपना खास डूडल भी बनाया है।
  • मौजूदा वक्त में गूगल दुनियाभर में 100 से भी ज्यादा भाषाओं में ऑपरेट होता है। 

नितिन सर की क्लास नोट्स यहाँ से ख़रीदे 

 👉👉 http://study91.co.in/ 


विश्व पर्यटन दिवस 2019 की मेजबानी कौन सा देश कर रहा है – भारत

  • विश्व पर्यटन दिवस हर साल 27 सितंबर को मनाया जाता है।
  • इस बार विश्व पर्यटन दिवस की थीम “टूरिज्म एंड जॉब: अ बेटर फ्यूचर फॉर ऑल‘’ है।
  • इस साल वर्ल्ड टूरिज्म डे 2019 की मेजबानी भारत करने जा रहा है।
  • विश्व पर्यटन दिवस को मनाने का उद्देश्य दुनिया भर में पर्यटन की भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाना और सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक मूल्यों को बढ़ावा देना है। 


हाल ही में किसके द्वारा लिखित पुस्तक Reset Regaining India’s Economic Legacy का विमोचन किया गया – सुब्रमण्यम स्वामी

  • सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा लिखित पुस्तक ‘Reset: Regaining India’s Economic Legacy’ का विमोचन पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा किया गया।
  • इस पुस्तक में पिछले कुछ सालों में हुए भारत के आर्थिक विकास के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।
  • पुस्तक में सरकार द्वारा आरंभ की गई उज्ज्वला योजना और आयुष्मान भारत योजना जैसी योजनाओं से देश को होने वाले लाभ पर भी प्रकाश डाला गया है।


स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी इंडिया टीबी रिपोर्ट 2019 के अनुसार, वर्ष 2010 की तुलना में वर्ष 2018 में भारत में टीबी से संबंधित मौतों में कितने प्रतिशत की गिरावट आई है – 82 प्रतिशत

  • वर्ष 2017 में, लगभग 18 लाख टीबी के मामले सामने आए थे जिसमें से 79% रोगियों ने अपना इलाज सफलतापूर्वक पूरा किया है।
  • भारत का लक्ष्य वर्ष 2025 तक टीबी का उन्मूलन करना है।
  • टीबी रोगियों को पोषण संबंधी सहायता प्रदान करने के लिये अप्रैल 2018 में निक्षय पोषण योजना (Nikshay Poshan Yojana), एक प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण योजना की शुरुआत की गई है।
  • इस योजना के तहत टीबी रोगियों को उपचार की पूरी अवधि के लिये प्रतिमाह 500 रुपए मिलते हैं।
  • इस योजना का क्रियान्वयन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है। 


अर्थशास्त्र की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें - 


आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत सबसे ज्यादा गोल्डन कार्ड जारी करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा बना है – जम्मू कश्मीर

  • योजना के पहले 90 दिनों के भीतर 11 लाख गोल्डन कार्ड्स जारी किये गये हैं और ये संख्या देश में सबसे ज्यादा है।
  • राज्यपाल – सत्यपाल मलिक। 


विश्व डिजिटल प्रतिस्पर्धा रैंकिंग में भारत किस स्थान पर है – 44 वें

  • भारत ने डिजिटल प्रौद्योगिकी की खोज तथा उसे अपनाने हेतु ज्ञान और भविष्य की तैयारियों के मामले में सुधार दर्ज किया है।
  • आईएमडी की ओर से जारी इस सूची में अमेरिका पहले स्थान पर है।
  • दूसरे स्थान पर सिंगापुर, तीसरे पर स्वीडन, चौथे पर डेनमार्क तथा पांचवें पर स्विट्जरलैंड है।
  • चीन ने रैंकिंग में सबसे लंबी छलांग लगाई है, वे 30वें स्थान से 22वें स्थान पर पहुंच गया है। 


प्राचीन इतिहास की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें – 


गगनयान मिशन हेतु 12 अंतरिक्षयात्रियों को ट्रेनिंग कहाँ मिलेगी – रुस

  • भारत के पहले मानवयुक्त मिशन 'गगनयान' के लिए इसरो और वायुसेना ने मिलकर 12 अंतरिक्ष यात्री चुने हैं।
  • इसरो के अनुसार, इन अंतरिक्षयात्रियों को एक महीने की ट्रेनिंग के लिए रूस भेजा जाएगा।
  • इसरो के प्रमुख के. सिवन, रूस इस मिशन के लिए उनमें से चार अंतरिक्षयात्रियों को चुनेगा जिन्हें 15 महीने की कठिन ट्रेनिंग मिलेगी।
  • भारत दिसंबर 2021 में 'गगनयान' लॉन्च करेगा।

हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने तलाक पीड़ितों को सलाना कितने रुपये सहायता राशि के रुप में देने का ऐलान किया है – 6 हजार रुपये

  • तीन तलाक से पीड़ित लोग प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (PMJVK) के अंतर्गत आते हैं।
  • तीन तलाक को तलाक ए बिदत के नाम से भी जाना जाता है।
  • तीन तलाक को अपने पाठ्यक्रम में शामिल करने वाला उत्तर प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय बरेली यूनिवर्सिटी (महात्मा गांधी ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय) है।
  • राजधानी – लखनऊ, मुख्यमंत्री – आदित्य नाथ योगी, राज्यपाल – आनंदी बेन पटेल। 


प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत केंद्र सरकार ने कितने घरों के निर्माण की मंजूरी दी है – 1 लाख 23 हजार

  • हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास (मकान) बनाने के मामले में कौन सा राज्य पहले स्थान पर है – उत्तर प्रदेश
  • उत्तर प्रदेश राज्य ने इस मामले में आंध्र प्रदेश को पीछे छोड़ दिया है।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना का शुभारम्भ 25 जून, 2015 को हुआ था।
  • इस योजना का उद्देश्य 2022 तक सभी को घर उपलब्ध करवाना है। 



CURRENT AFFAIRS 28 SEPTEMBER -    👉👉28 SEPTEMBER TOP CURRENT AFFAIRS        👉👉  CLICK HERE FOR TEST 

CURRENT AFFAIRS 27 SEPTEMBER -    👉👉27 SEPTEMBER TOP CURRENT AFFAIRS        👉👉  CLICK HERE FOR TEST 

CURRENT AFFAIRS 25 SEPTEMBER -    👉👉25 SEPTEMBER TOP CURRENT AFFAIRS        👉👉  CLICK HERE FOR TEST 

CURRENT AFFAIRS 24 SEPTEMBER -    👉👉24 SEPTEMBER TOP CURRENT AFFAIRS        👉👉  CLICK HERE FOR TEST 






Current Affairs: Read this beneficial Current affairs 2019, Current affairs 2018,etc., Q&A for competitive exams UPSC, PSC, SSC, RAILWAY, BANK, UPSSSC, POLICE EXAM, TNPSC, IAS, RRB and Latest Current Affairs 2019 for banking exams IBPS PO Clerk, SBI, RBI and more. Try free quiz on latest current affairs question and answers, this Daily Current Affairs 2019 resource yields the facts about the events of International Current affairs, National, Sports, Business, Banking Current Affairs of 2019 and more which are betterment for the Government & Private Job aspirants.

 

current affairs pdf

current affairs in india

current affairs in hindi

current affairs 2019 in hindi

current affairs 2019 pdf

current affairs of 2019

current affairs 2019 questions and answers

top 10 current affairs





ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book