img

प्रिय पाठकों,

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर आज की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है !!

नितिन सर की क्लास नोट्स यहाँ से ख़रीदे –

http://study91.org/


हाल ही में विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान कौन बने हैं – विराट कोहली

  • विराट कोहली ने विदेशी धरती पर 26 टेस्ट मैचों में कप्तानी की और 12 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है, इसी के साथ विराट कोहली ने पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली के विदेशी धरती पर 28 टेस्ट मैचों में से 11 टेस्ट मैच जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।


टेनिस के प्रसिद्ध खिलाड़ी रोजर फेडरर को पहले सैट में हराने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी कौन बने हैं – सुमित नागल

  • हरियाणा के सुमित नागल ने साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लेम टूर्नामेंट यूएस ओपन के एक मैच में रोजर फेडरर को पहले सैट में 6 – 4 से हराया और वो इसी के साथ रोजर फेडरर को पहले सैट में हराने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए, हालांकि सुमित नागल बाद में रोजर फेडरर के सामने टिक नहीं पाए और मैच हार गए। 

हाल ही में किस भारतीय छात्र ने बोल बोलकर सबसे लंबे समय तक पढ़ाई करने का विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया है – अलाउद्दीन (उत्तर प्रदेश)

  • अलाउद्दीन ने जंतु विज्ञान के विषय में लगातार 27 घंटे 5 मिनट तक बिना रुके बोल-बोलकर पढ़ाई की और इसी के साथ उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है। 


हाल ही में किस राज्य में पहली बार तीन उपमुख्यमंत्री बनाए गए हैं – कर्नाटक में

  • इन तीन उपमुख्यमंत्रीयों के नाम हैं गोविंद कारजोल, अश्र्वथ नारायण और लक्ष्मण सावदी।
  • जब कि वर्तमान में देश में सबसे ज्यादा उपमुख्यमंत्री आंध्र प्रदेश में हैं जहाँ पर मुख्यमंत्री जगमोहन रेड्डी ने 5 उपमुख्यमंत्री बना रखे हैं।
  • राजधानी – बेंगलुरु, मुख्यमंत्री – बीएस येदियुरप्पा, राज्यपाल – वजू भाई वाला।


हाल ही में देश के प्रसिद्ध क्रिकेट स्टेडियम फिरोजशाह कोटला का नाम बदलकर क्या नाम रखने का ऐलान किया गया है – अरुण जेटली स्टेडियम

  • दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने हाल ही में ऐलान किया है कि DDCA के पूर्व अध्यक्ष जेटली के सम्मान में दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम बदलकर अरुण जेटली स्टेडियम रखा जाएगा।
  • पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली 1999 से 2013 तक DDCA के अध्यक्ष रहे थे।
  • DDCA का मुख्यालय – दिल्ली, अध्यक्ष – रजत शर्मा


हाल ही में देश की पहली महिला पुलिस महानिदेशक (DGP) का निधन हुआ है, उनका क्या नाम था – कंचन चौधरी भट्टाचार्य

  • 1973 बैच की आईपीएस कंचन चौधरी भट्टाचार्य साल 2004 में उत्तराखंड पुलिस की महानिदेशक बनी थी और वो इस पद पर पहुंचने वाली देश की पहली महिला बनी थी।
  • साल 2014 में उन्होंने आम आदमी पार्टी के टिकट से हरिद्वार सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन वे हार गई थी। 


हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने केंद्र सरकार को कितने रुपये ट्रांसफर करने का ऐलान किया है – 1.76 लाख करोड़ रुपये

  • आरबीआई के रिजर्व सरप्लस में से सरकार को कितना मिले, यह तय करने के लिए दिसंबर 2018 में आरबीआई के पूर्व गवर्नर विमल जालान की अध्यक्षता में जालान कमेटी गठित की गई थी और अब इसी कमेटी यानी के जालान कमेटी की सिफारिश को मानते हुए आरबीआई 1.76 लाख करोड़ रुपये केंद्र सरकार को ट्रांसफर करेगा।
  • सरप्लस क्या होता है –
  • रिजर्व बैंक का सरप्लस या अधिशेष राशि वह होती है जो वह सरकार को दे सकता है। रिजर्व बैंक को अपनी आय में किसी तरह का आयकर नहीं देना पड़ता। इसलिए अपनी जरुरतें पूरी करने, जरुरी प्रावधान और जरुरी निवेश के बाद जो राशि बचती है वह सरप्लस फंड होती है जिसे उसे सरकार को देना होता है। 


हाल ही में दुनिया का पहला एस्ट्रो विलेज कहां पर बनाया गया है – भारत में

  • दुनिया का यह पहला एस्ट्रो विलेज लद्दाख के मान गांव में बनाया गया है, क्योंकि लद्दाख अपनी ऊचाई और शुष्क जलवायु के कारण एस्ट्रोनॉमी के लिए एक दम सही क्षेत्र है और इस एस्ट्रो विलेज को 14 हजार फीट की ऊचाई पर स्थापित किया गया है।
  • यहां से रात को तारों और ग्रहों को आसानी से पहचाना जा सकता है, इस एस्ट्रो विलेज में ऑटो ट्रेकिंग टेलिस्कोप को ऑपरेट करने के लिए महिलाओं को ट्रेनिंग दी गई है।
  • इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य नाइट स्काई वॉचिंग के लिए जाने वाले पर्यटकों के माध्यम से कमाई करना है।


हाल ही में किसने सैन्य वयोवृद्ध रोजगार कार्यक्रम लांच किया – AMAZON INDIA

  • इस योजना में अमेजॉन इंडिया पूर्व सैन्य अधिकारी एवं उनके पत्नी दोनों को रोजगार प्रदान करेगा। 


हाल ही में किसने अपना पहला विश्व पैरा बैडमिंटन खिताब जीता – मानसी जोशी

  • इसका आयोजन स्विटजरलैंड में हुआ था।
  • डब्लू.बी.सी. में पी.वी. सिन्धू ने गोल्ड मेडल जीता है। 

Importants Videos



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book