img

प्रिय पाठकों,

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर आज की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है !!

नितिन सर की क्लास नोट्स यहाँ से ख़रीदे 

 👉👉 http://study91.org/


2 सितंबर 2019 को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह किस देश की यात्रा पर जायेंगेजापान

  • 5 सितंबर 2019 को दक्षिण कोरिया के दौरे पर जायेंगे।
  • इन दोनों देशो में ये द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
  • जापान की राजधानी टोक्यों है जहाँ 32 वॉ ओलंपिक 2020 में होगा।
  • जापान की संसद को डायट कहते है। 

हाल ही में किस राज्य में बहुप्रतीक्षित नागरिक रजिस्टर जारी किया गयाअसम

  • National Register Of Citizen लिस्ट में 3.11Cr. लोगों को शामिल किया गया है, जबकि 19.06 लोगो को बाहर कर दिया गया।
  • NRC द्वारा यह लिस्ट घुसपैठियों के पहचान के लिये जारी किया गया।
  • सर्वप्रथम असम ने 1951 में यह लिस्ट जारी किया था। 

CBDT ने कितने सदस्यीय स्टार्टअप सेल का गठन किया5

  • स्टार्ट अप की समस्याओं को सुलझाने के लिये इस सेल का गठन किया गया है।
  • CBDT के अध्यक्ष पी.सी. मोदी का कार्यकाल 1 वर्ष बढ़ा दिया गया।
  • CBDT – CENTRAL BOARD OF DIRECT TAX
  • मुख्यालय – दिल्ली, स्थापना - 1944 

निम्न में से किस राज्य में विशेष टाइगर फोर्स का गठन किया गयाउत्तराखंड

  • जिम कार्बेट नेशनल पार्क में अवैध घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें रोकने के लिये विशेष टाइगर फोर्स का गठन किया गया।
  • प्रोजेक्ट टाइगर की शुरुआत 1973 में हुयी। 


हाल ही में सरकार ने कितने आयुष केंद्र स्थापित करने की घोषणा की12500

  • 12500 आयुष केंद्रो में से 4000 इसी साल खोले जायेंगे।
  • देशभर में 1.5 लाख स्वास्थ्य & कल्याण केन्द्र भी खोले जायेंगे।
  • आयुष मंत्रालय 9 नवंबर 2014 को आयुष विभाग को विस्तृत करके बनाया। 

इंडोनेशिया की नई राजधानी किस द्वीप में होगीबोर्नियो द्वीप

  • इंडोनेशिया की वर्तमान राजधानी जकार्ता है यह शहर धीरे-धीरे पानी में डूबता जा रहा है इसलिये इंडोनेशिया अपनी राजधानी बोर्नियो द्वीप पर बनायेगा।
  • यह घोषणा वहाँ के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने किया। 

EIU द्वारा जारी सेफ सिटीज इंडेक्स 2019 के हिसाब से दुनिया का सबसे सुरक्षित शहर कौन सा हैटोक्यो

  • दुनिया के सुरक्षित शहरों के सूचकांक में मुंबई को 45 वें जबकि दिल्ली को 52 वें सुरक्षित शहर का दर्जा मिला है।
  • इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट ने इस सूचकांक में पाँच महाद्वीपों के 60 शहर शामिल किया।
  • पाकिस्तान का करांची शहर 57 वें तथा बांग्लादेश की राजधानी ढ़ाका 56 वें नंबर पर है। 


हाल ही मे यूक्रेन के PM कौन बनेओलेक्सी होन्चेरुक

  • यूक्रेन पूर्वी यूरोप का एक देश है।
  • इसकी सीमा पूर्व में रुस से, उत्तर में बेलारुस, पोलैंड एवं स्लोवाकिया, पश्चिम में हंगरी & दक्षिण में काला सागर & अजोव सागर से मिलती है। 

हाल ही में किसे प्रधानमंत्री के कार्यालय में विशेष कार्य अधिकारी के रुप में नियुक्त किया गया हैपीके सिन्हा

  • प्रदीप कुमार सिन्हा उत्तर प्रदेश कैडर के 1977 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी है। 

हाल ही में झारखंड HC के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश किसे नियुक्त किया गयाहरीश चन्द्र मिश्रा

  • झारखंड हाईकोर्ट में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश प्रशांत कुमार नही रहे।
  • CM - रघुवरदास 



CURRENT AFFAIRS 1 SEPTEMBER - 1 SEPTEBER TOP CURRENT AFFAIRS     CLICK HERE FOR TEST
CURRENT AFFAIRS 31 AUGUST - 31 AUGUST TOP CURRENT AFFAIRS            CLICK HERE FOR TEST
CURRENT AFFAIRS 30 AUGUST - 30 AUGUST TOP CURRENT AFFAIRS            CLICK HERE FOR TEST

Current Affairs: Read this beneficial Current affairs 2019, Current affairs 2018,etc., Q&A for competitive exams UPSC, PSC, SSC, RAILWAY, BANK, UPSSSC, POLICE EXAM, TNPSC, IAS, RRB and Latest Current Affairs 2019 for banking exams IBPS PO Clerk, SBI, RBI and more. Try free quiz on latest current affairs question and answers, this Daily Current Affairs 2019 resource yields the facts about the events of International Current affairs, National, Sports, Business, Banking Current Affairs of 2019 and more which are betterment for the Government & Private Job aspirants.

current affairs pdf
current affairs in india
current affairs in hindi
current affairs 2019 in hindi
current affairs 2019 pdf
current affairs of 2019
current affairs 2019 questions and answers
top 10 current affairs




ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book