img

प्रिय पाठकों,

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर आज की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है !!

नितिन सर की क्लास नोट्स यहाँ से ख़रीदे

 👉👉 http://study91.org/


हाल ही में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल कौन बने हैंबंडारु दत्तात्रेय

  • इन्होंने कलराज मिश्र का स्थान लिया है क्योंकि कलराज मिश्र को अब राजस्थान का राज्यपाल नियुक्त किया गया है जो राजस्थान में कल्याण सिंह का स्थान लेंगे।
  • तेलंगाना – डॉ. तमिलिसाई सुन्दरराजन
  • महाराष्ट्र – भगत सिंह कोश्यारी
  • केरल – आरिफ मोहम्मद
  • राजस्थान – कलराज मिश्र 


हाल ही में फिट इंडिया के रिपोर्ट कार्ड में देश का सबसे अनफिट शहर किसे माना गया हैकोलकाता

  • जबकि देश का सबसे फिट शहर बेंगलरु को माना गया है।
  • इस सर्वे में सात लाख लोगों से सोने, खानपान & कसरत की आदतों से जुड़े सवाल पूछे गये।
  • इस सर्वे के अनुसार देश के 64 % लोग कोई भी एक्सरसाइज नही करते हैं।

हाल ही में किसे सीमा सुरक्षा बल (BSF) का महानिदेशक बनाया गयाविवेक कुमार जौहरी

  • वीके जौहरी BSF के 25 वें अध्यक्ष है, इन्होंने रजनीकांत मिश्रा का स्थान लिया है।
  • BSF की स्थापना – 1 दिसंबर 1965, मुख्यालय – नई दिल्ली  


प्राचीन इतिहास की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें –

मध्यकालीन इतिहास की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें –


सितंबर 2019 को किस रुप में मनाने की घोषणा की गयी हैराष्ट्रीय पोषण माह

  • थीम – पूरक आहार
  • 2018 से शुरु हुये राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत 2022 तक कुपोषण मुक्त भारत का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 
  • 1 सितंबर - पोषण सप्ताह 1-7 सितम्‍बर (Nutrition Week)
  • 1 सितंबर - गुटनिरपेक्ष दिवस (Non-Alignment Day)
  • 1 सितंबर - जीबन बीमा निगम स्‍थापना दिवस (Establishment Day of Life Insurance Corporation)
  • 2 सितंबर - विश्व नारियल दिवस (World Coconut Day)
  • 5 सितंबर - शिक्षक दिवस (Teacher's day)
  • 8 सितंबर - विश्व साक्षरता दिवस (World Literacy Day) 
  • 9 सितम्‍बर - हिमालय दिवस (उत्‍तराखण्‍ड) (Himalaya Day)
  • 13 सितंबर - विश्व भाईचारा एवं क्षमादान दिवस (World Brotherhood and Forgiveness Day)
  • 14 सितंबर - हिंदी दिवस (Hindi Day)
  • 15 सितंबर - अभियंता दिवस (Engineer's Day)
  • 15 सितंबर - संचायिका दिवस (Accession Day)
  • 16 सितंबर - ओजोन परत के संरक्षण के अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day of Preservation of Ozone Layer)
  • 16 सितंबर - कार्मिक शिक्षा दिवस (Personnel Education Day)
  • 17 सितम्बर - विश्वकर्मा जयंती (Vishwakarma Jayanti)
  • 20 सितम्बर - रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) स्थापना दिवस (Railway Police Force (RPF) Establishment Day)
  • 21 सितंबर - शांति के अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day of Peace)
  • 21 सितंबर - विश्व अल्जाइमर दिवस (World Alzheimer's Day)
  • 21 सितंबर - बायोस्फीयर दिवस (Biosphere day)
  • 22 सितंबर - राष्ट्रीय गुलाब दिवस (National Rose Day)
  • 23 सितंबर - हैजा दिवस (Cholera Day)
  • 24 सितंबर - विश्व बधिर दिवस (World deaf)
  • 25 सितम्बर - सामाजिक न्‍याय दिवस (Social Justice Day)
  • 25 सितम्बर - विश्‍व हदय दिवस (World Heart Day)
  • 25 सितम्बर - अंत्‍योदय दिवस (Antyodaya Diwas)
  • 25 सितम्बर - आचार्य श्रीराम शर्मा जयंती (Acharya Shriram Sharma Jayanti)
  • 26 सितम्बर - सी.एस.आई.आर. स्थापना दिवस (CSIR Foundation Day)
  • 26 सितम्बर - विश्व मूक बधिर दिवस (World Silent Deaf Day)
  • 27 सितंबर - विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day)
  • 28 सितंबर - विश्‍व रैबिज दिवस (World Rabies Day)
  • 29 सितंबर - पम्‍पकिन दिवस (Pumpkin Day)


अंडर-15 सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप का खिताब किसने जीताभारत

  • भारत ने फाइनल में नेपाल को हराया।
  • Under – 16 चैम्पियनशिप 18 से 22 सितंबर, 2020 में होगा।
  • SAFF – The South Asian Football Federation 


प्राचीन इतिहास की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें –

मध्यकालीन इतिहास की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें –


बिल्ड फॉर डिजिटल इंडिया के लिये किसके साथ एक समझौता किया गया हैGOOGLE

  • ये समझौता इलेक्टॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने किया है, जिसका उद्देश्य विशेष तौर पर इंजीनियरिंग के छात्रों को स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा, स्मार्ट परिवहन & डिजिटल साक्षरता पर उनके विचार & समाधान पेश करने के लिये आमंत्रित करेगा।
  • वर्तमान में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर है। 


मेगा वेंडर मीट 2019 का आयोजन कहां पर किया गया हैलखनऊ

  • इसका आयोजन भारतीय रेलवे की शोध शाखा अनुसंधान डिजाइन & मानक संगठन द्वारा किया गया है।
  • इसका उद्देश्य रेलवे क्षेत्र में अधिक से अधिक व्यापार के अवसरों के बारे में जानकारी फैलाना है।
  • वर्तमान में भारत के रेल मंत्री पीयूष गोयल है जबकि रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके यादव है। 


हिन्दी की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें -

राजव्यवस्था की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें -


हाल ही मे किस देश ने SPACE COM स्पेस कमांड लांच करने की घोषणा की हैअमेरिका

  • जॉन रेमंड को स्पेस कमांड का पहला प्रमुख बनाया गया है।
  • वर्तमान में अमेरिका के रक्षा मंत्री मार्क एस्पर हैं। 


T-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनेलसिथ मलिंगा

  • 1 सितंबर 2019 को न्यूजीलैंड के विरुद्ध पहले T-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में 99 वें विकेट के साथ खेल के इस प्रारुप में सबसे सफल अंतर्राष्ट्रीय गेंदबाज बन गये है।
  • पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने 99 इंटरनेशनल T-20 मैचों में 98 विकेट लिये थे।


UNCD के COP 14 के 14 वें सत्र की मेजबानी कौन करेगा भारत

  • भारत पहली बार संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के पार्टियों की मेजबानी करेगा।
  • इसका आयोजन 2 से 13 सितंबर तक होगा।
  • इसमें 200 देशों के 3000 प्रतिनिधि भाग लेंगे। 

CURRENT AFFAIRS 2 SEPTEMBER - 2 SEPTEMBER TOP CURRENT AFFAIRS     CLICK HERE FOR TEST

CURRENT AFFAIRS 1 SEPTEMBER - 1 SEPTEMBER TOP CURRENT AFFAIRS     CLICK HERE FOR TEST

CURRENT AFFAIRS 31 AUGUST - 31 AUGUST TOP CURRENT AFFAIRS            CLICK HERE FOR TEST


Current Affairs: Read this beneficial Current affairs 2019, Current affairs 2018,etc., Q&A for competitive exams UPSC, PSC, SSC, RAILWAY, BANK, UPSSSC, POLICE EXAM, TNPSC, IAS, RRB and Latest Current Affairs 2019 for banking exams IBPS PO Clerk, SBI, RBI and more. Try free quiz on latest current affairs question and answers, this Daily Current Affairs 2019 resource yields the facts about the events of International Current affairs, National, Sports, Business, Banking Current Affairs of 2019 and more which are betterment for the Government & Private Job aspirants.

 

current affairs pdf

current affairs in india

current affairs in hindi

current affairs 2019 in hindi

current affairs 2019 pdf

current affairs of 2019

current affairs 2019 questions and answers

top 10 current affairs




ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book