img

1.हाल ही में वैज्ञानिकों ने ओजोन छिद्र बंद होने का कारण बताया है - पोलर वोर्टेक्‍स (ध्रुवीय भंवर)

  • क्या है ओजोन परत ?
  • ओजोन लेयर पृथ्‍वी के ऊपरी वायुमंडल में पाया जाता है।
  • इसे स्‍ट्रैटोस्‍फीयर कहा जाता है, पृथ्‍वी की सतह से 10 से 50 किलोमीटर के बीच ओजोन की परत के कारण धरती पर सूरज की अल्ट्रावॉयलट किरणें नहीं आ पाती हैं, साथ ही धरती को हानिकारक रेडिएशन से बचाता है जिसकी वजह से कैंसर होता है।
  • कब ढूंढा गया था ओजोन होल ?
  • इस वर्ष मार्च में वैज्ञानिकों द्वारा पहली बार छेद की पहचान की गई थी, यह ओजोन का सबसे बड़ा होल माना जाता रहा है।
  • अगर यह दक्षिण की तरफ बढ़ता जाता है तो यह बहुत बड़ा खतरा साबित हो सकता है।
  • यूरोपियन स्पेस एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार आर्कटिक ओजोन परत के क्षरण के लिए ठंडे तापमान (-80 डिग्री सेल्सियस से कम), सूर्य के प्रकाश, पवन क्षेत्र और क्लोरोफ्लोरोकार्बन (सीएफसी) जैसे पदार्थ जिम्मेदार थे।
  • मुख्‍य तौर पर बादल, क्लोरोफ्लोरोकार्बन्स और हाइड्रोक्लोरोफ्लोरोकार्बन्स।
  • इन तीनों की मात्रा स्ट्रेटोस्फेयर (10 से 50 किलोमीटर ऊपर) में बढ़ गई थी।
  • इनकी वजह से स्ट्रेटोस्फेयर में जब सूरज की अल्ट्रवायलेट किरणें टकराती हैं तो उनसे क्लोरीन और ब्रोमीन के एटम निकल रहे थे।
  • यही एटम ओजोन लेयर को पतला कर रहे थे, जिसके उसका छेद बड़ा होता जा रहा था।
  • कैसे ठीक हुआ ओजोन होल ?
  • इसकी बड़ी वजह से पोलर वोर्टेक्‍स (ध्रुवीय भंवर) को बताया जा रहा है।
  • ध्रुवीय इलाकों में उपरी वायुमंडल में चलने वाली तेज़ चक्रीय हवाओं को पोलर वोर्टेक्स (ध्रुवीय भंवर) बोलते हैं।
  • कम दबाव वाली मौसमी दशा के कारण स्थायी रूप से मौजूद ध्रुवीय तूफ़ान उत्तरी गोलार्द्ध में ठंडी हवाओं को आर्कटिक क्षेत्र में सीमित रखने का काम करते हैं।
  • इसे बेहद हल्‍का चक्रवात कह सकते हैं।
  • वैज्ञानिकों ने माना है कि परत के भरने की वजह कोरोना वायरस को रोकने के लिए उठाए गए लॉकडाउन जैसे कदम नहीं हैं, जिससे पलूशन का स्तर काफी कम हुआ है।


2.सीपरी रिपोर्ट में सर्वाधिक सैन्य खर्च के मामले में भारत किस स्थान पर पहुंच गया - तीसरे

  • SIPRI – स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट  “Trends In World Military Expenditure, 2019” में पहले स्‍थान पर अमेरिका (USA) का खर्च 732 अरब डॉलर, दूसरे स्‍थान पर चीन का खर्च 261 बिलियन डॉलर, तीसरे स्‍थान पर भारत का खर्च 71.1 बिलियन डॉलर (5 लाख 33 हजार करोड़ रुपए), चौथे स्‍थान पर रूस ($65.1 billion) और पांचवें स्‍थान पर सऊदी अरब है।
  • 2018 में भारत चौथे स्‍थान पर था।
  • 2019 में वैश्विक खर्च 2 ट्रिलियन डालर था।
  • 2008 के वैश्विक वित्तीय संकट के बाद से यह सबसे अधिक सैन्य खर्च है।
  • ऐसा पहली बार हुआ है जब सबसे ज्यादा सैन्य खर्च वाले तीन देशों में दो देश एशिया के ही हैं।


3.इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (Ind-Ra) के हालिया अनुमान के अनुसार सरकार की ओर से कोई प्रोत्साहन उपाय नहीं किए जाने की स्थिति में राजकोषीय घाटा कितना होगा - 4.4%

  • घरेलू क्रेडिट रेटिंग एजेंसी इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की जीडीपी विकास दर को 1.9% तक घटा दिया है।
  • इसने पहले अनुमान लगाया था कि इस वित्त वर्ष की वृद्धि दर 3.6% रहेगी।
  • इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सरकार के किसी भी प्रोत्साहन उपायों के अभाव में राजकोषीय घाटा वित्त वर्ष 2020-21 में जीडीपी के 4.4% को छू लेगा।
  • राजस्‍व घाटा का मतलब क्या है ?
  • राजस्व घाटा तब होता है जब सरकार के कुल खर्च उसकी अनुमानित आय से ज्‍यादा होते हैं।
  • सरकार के राजस्व खर्च और राजस्व प्राप्तियों के बीच के अंतर को राजस्व घाटा कहा जाता है।


4.कार्यस्थल पर सुरक्षित एवं स्वस्थ्य रहने का विश्व दिवस (World Day for Safety and Health at Work) कब मनाया जाता है - 28 अप्रैल

  • यह दिन विश्व भर में व्यावसायिक दुर्घटनाओं और बीमारियों की रोकथाम को बढ़ावा देने और कार्यस्थल पर स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।
  • सुरक्षित, स्वस्थ और कुशल कार्य को बढ़ावा देने का एक वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय अभियान है।
  • अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) द्वारा हर साल 28 अप्रैल को इस दिवस को मनाए जाने की घोषणा की थी, जिसे अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन 2003 से प्रतिवर्ष मना रहा है।
  • अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन -
  • मुख्यालय: जिनेवा, स्विट्जरलैंड।
  • अध्यक्ष: गाय राइडर
  • स्थापना: 1919


5.हाल ही में किस रेटिंग एजेंसी ने अनुमान लगाया है कि 2020-21 में लॉक-डाउन के कारण भारत का कुल नुकसान 10 लाख करोड़ रुपये या 7,000 रुपये प्रति व्यक्ति होगा - Crisil

  • क्रिसिल रेटिंग एजेंसी ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है, जिसने भारत के सकल घरेलू उत्पाद के अनुमान को पिछले अनुमान से लगभग आधा कर दिया है, इस रिपोर्ट के अनुसार 2020-21 में भारत की जीडीपी विकास दर 1.8 प्रतिशत रहेगी।
  • इस एजेंसी ने यह भी अनुमान लगाया कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए लागू किये गए लॉकडाउन के प्रभाव के कारण देश को होने वाली कुल हानि 10 लाख करोड़ रुपये या प्रति व्यक्ति 7,000 रुपये होगी।
  • क्रिसिल ने सरकार से प्रोत्साहन प्रतिक्रिया और समर्थन बढ़ाने के लिए भी कहा है।


6.हाल ही में दिग्गज अभिनेता इरफान खान का निधन किस रोग से हुआ - न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर

  • मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इरफान खान ने 54 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।
  • इरफान काफी लंबे वक्त से बीमार थे और बीते दिनों ही उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
  • इरफान खान पेट की समस्या से जूझ रहे थे, उन्हें Colon infection हुआ था।
  • दो साल पहले मार्च 2018 में इरफान को न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी का पता चला था।
  • विदेश में इस बीमारी का इलाज कराकर इरफान खान ठीक हो गए थे।
  • भारत लौटने के बाद इरफान खान ने अंग्रेजी मीडियम में काम किया था।
  • किसे पता था ये फिल्म इरफान की जिंदगी की आखिरी फिल्म साबित होगी।


7.वह अंतर्राष्ट्रीय निकाय, जिसके द्वारा भारत को कोविड-19 के लिए संदर्भ में 1.5 बिलियन अमेरिका डॉलर ऋण मंजूर किया - एशियाई विकास बैंक

  • 28 अप्रैल, 2020 को, एशियाई विकास बैंक ने कोविड-19 संकट के प्रसार के खिलाफ अपने कार्यों में भारत सरकार का समर्थन करने के लिए 1.5 बिलियन अमरीकी डॉलर ऋण में मंजूरी दी।
  • इस कोष का उपयोग रोग नियंत्रण, सामाजिक संरक्षण और बीमारी की रोकथाम में किया जाना है।
  • एशियाई विकास बैंक की स्थापना 1966 में एशिया में सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए की गई थी।
  • World Bank                     - 1.5 - 2.8%
  • Standard And Poor's       - 1.8%
  • Moodys                          - 2.5%
  • ADB                               - 4%


8.किस देश ने 2021 विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप की मेजबानी को गंवा दिया - भारत

  • भारत ने पुरुषों की विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2021 की मेजबानी गंवा दी। 
  • भारतीय मुक्केबाजी महासंघ मेजबानी की फीस नहीं भर सका था।
  • लिहाजा, अब वो इस प्रतियोगिता का आयोजन नहीं कर पाएगा।
  • अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ ने साल 2017 में किया गया करार तोड़कर अब सर्बिया को मेजबानी सौंपी है।
  • अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ (एआईबीए) ने भारत पर होस्ट फीस (मेजबानी फीस) अदा न कर पाने की वजह से करीब 38 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
  • भारत पहली बार इस चैम्पियनशिप की मेजबानी मिलने वाली थी।
  • अब सर्बिया के शहर बेलग्रेड में इसका आयोजन होगा।


9.राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) Organisation for Economic Co-operation and Development में अमेरिका का अगला दूत किसे नियुक्त किया है - मनीषा सिंह

  • मनीषा सिंह वरिष्ठ भारतीय-अमेरिकी राजनयिक हैं।
  • मनीषा अभी विदेश विभाग में सहायक मंत्री हैं।
  • वह अभी आर्थिक और व्यापारिक मामले देखती हैं।
  • आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) का मुख्यालय फ्रांस के पेरिस में है।
  • इसमें 36 देश शामिल हैं।
  • ओईसीडी आर्थिक प्रगति और विश्व व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए काम करता है।
  • मनीषा सिंह ने वाशिंगटन के अमेरिकन विश्वविद्यालय से अंतरार्ष्ट्रीय विधि में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री ली है।
  • Organisation for Economic Co-operation and Development, OECD), 35 सदस्य देशों की एक अंतरसरकारी आर्थिक संगठन है, जिसकी स्थापना 1960 में आर्थिक प्रगति और विश्व व्यापार को प्रोत्साहित करने हेतु की गई थी।
  • भारत इस संगठन का सदस्‍य नहीं है।


10.केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने उत्तर पूर्वी के किन राज्‍यों को COVID-19 मुक्त घोषित किया - सिक्किम, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और त्रिपुरा

  • 27 अप्रैल को आठ उत्तर पूर्व राज्यों में से पांच COVID-19 मुक्त हो गए हैं।
  • अन्य तीन राज्यों मेघालय, असम और मिजोरम में नए मामले दर्ज नहीं किए हैं।
  • इसकी घोषणा केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने की, इनमें 8, 11 और एक मामले सामने आए थे।
  • इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री ने घोषणा की है कि COVID-19 के कारण भारत में मृत्यु दर में कमी आई है।
  • वैश्विक स्तर पर 7% की तुलना में भारत में COVID-19 के कारण मृत्यु दर 3.1% है।


📲 NCERT Quiz हल करने के लिए यहाँ क्लिक करें - 

📲 NCERT Video देखने के लिए यहाँ क्लिक करें -

📲 Biology Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -  

📲 HINDI Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -  

📲 Physics Digital Video Class (भौतिक विज्ञान यहाँ पढ़े) -

प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं. हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है. Current Affairs ना सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है. इसीलिए Daily Current Affairs के साथ साथ आपको Daily Previous Day के प्रश्नों को Revise कराया जाता है.



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book