img

1.हाल ही में ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने किस शब्द को वर्ड ऑफ द इयर चुना है – क्लाइमेट इमरजेन्सी

- 2019 ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने क्लाइमेट इमरजेन्सी शब्द को वर्ड ऑफ द इयर चुना है। 

  Daily Current Affairs Test Link 📲

2.भारतीय पत्रकार को अंतर्राष्ट्रीय प्रेस फ्रीडम अवार्ड से सम्मानित किया गया है – नेहा दीक्षित

- भारतीय पत्रकार नेहा दीक्षित को वर्ष 2019 के अंतर्राष्ट्रीय प्रेस फ्रीडम अवार्ड से सम्मानित किया गया।

- यह पुरस्कार कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट (CPJ) द्वारा प्रदान किया जाता है, जो एक गैर-लाभकारी संगठन है, जिसका उद्देश्य उन पत्रकारों को प्रोत्साहित करना हैं जिन्होंने बिना डरे एक पत्रकार होने के दायित्व को निभाया है। 

📲 WORLD GEOGRAPHY Complete Lecture - 🗞

3.15 वें वित्त आयोग की अवधि कितने समय के लिए बढ़ा दी गई है – 11 माह

- 15 वें वित्त आयोग की अवधि 11 महीने बढ़ाई गई।

- केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने 15 वें वित्त आयोग की अवधि 11 महीने बढ़ाकर 30 अक्टूबर 2020 कर दी है।

- आयोग 30 नवंबर को अंतरिम रिपोर्ट पेश करेगा।

- इसमें वित्त वर्ष 2020-21 के कर तय करने का फॉर्मूला सुझाया जाएगा।

- 15 वें वित्त आयोग के अध्यक्ष - एन.के.सिंह कार्यकाल - 2020 - 25 

📲 WORLD GEOGRAPHY Complete Lecture - 🗞

4.हाल ही में सरकार द्वारा सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 के शुरु करने की घोषणा की गई है, यह मिशन है – टीकाकरण के संबंध में

- कोई भी बच्चा और गर्भवती महिलाएं टीकाकरण अभियान से वंचित ना रहें इसके लिए 2 दिसंबर से सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 शुरु होने जा रहा है।

- सत्ताईस राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के दो सौ बहत्तर जिलों में सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 की शुरुआत हो रही है।

- सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 के तहत गर्भवती महिलाओं सहित नवजात बच्चे से लेकर दो साल तक के बच्चों को पूर्ण टीकाकरण किया।

- नवजात शिशुओं और बच्चों में होने वाली जानलेवा बीमारियों जैसे पोलियो, खसरा - रुबेला, रोटा वायरस, डिप्थीरिया, टिटनेस, काली खांसी, टीबी, न्यूमोनिया, जापानी इंसेफ्लाईटिस से बचाव के लिए संपूर्ण टीकाकरण बेहद जरुरी है। 

📲 Economics by Nitin Sir - 🗞

5.हाल ही में मिशन '41K' सुर्खियों में रहा है, यह संबंधित है – भारतीय रेलवे से

- भारतीय रेलवे परिचालन लागत को कम करने के लिए विभिन्न पहलों पर कार्य कर रहा है।

- मिशन '41K' दस्तावेज के अनुसार 2025 तक एकीकृत रेल ऊर्जा प्रबंधन प्रणाली के माध्यम से 41,000 करोड़ रुपये की बचत का लक्ष्य रखा गया है।

- रेलवे ऊर्जा प्रबंधन कंपनी लिमिटेड रेल मंत्रालय और राइट्स लिमिटेड के एक साझा कंपनी है, यह कंपनी उपभोक्ता से डीम्ड लाइसेंसी में क्रमिक उत्थान के द्वारा इस लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास कर रही है। 

📲 यहाँ सभी विषय निःशुल्क पढ़ें 🗞

6.भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ कौन होंगे – विपिन रावत

- विपिन रावत होंगे देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ।

- जनरल विपिन रावत चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ नियुक्त होने वाले पहले व्यक्ति होंगे।

- सेना प्रमुख के रुप में उनका कार्यकाल दिसंबर 2019 समाप्त हो जाएगा।

- उसके बाद वह पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रुप में कार्यभार संभालेंगे।

- तीनो सुरक्षा बालों में तालमेल बिठाने के लिए रक्षा प्रबंधन ने चार सितारा चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ पद का गठन किया।

- वे सीडीएस के रुप में 2 साल के लिए कार्यत होंगे। 

📲 HINDI Digital Class Lecture - 🗞

7.प्रख्यात कार्टूनिस्ट सुधीर डार का निधन कब हुआ – 26 नवंबर

- प्रख्यात कार्टूनिस्ट सुधीर डार का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

- वह 87 वर्ष के थे।

- प्रयागराज (तब इलाहाबाद) में जन्मे श्री डार ने अपने करियर की शुरुआत आकाशवाणी में उद्धोषक तौर पर की थी। 

📲 POLITY Complete Lecture - 🗞

8.हाल ही में राष्ट्रपति ने राज्यसभा के कितने सत्र पुरे होने के अवसर पर एक सिक्का जारी किया है – 250 सत्र

- इस अवसर पर राष्ट्रपति ने 250 रुपये का एक सिक्का जारी किया है, जिसके एक ओर सत्यमेव जयते लिखा है और दूसरी ओर संसद भवन का चित्र अंकित किया गया है।

- भारतीय संसद के उच्च सदन (अपर हाउस) को किस नाम से जाना जाता है - राज्य सभा।

- राज्य सभा में सीटों की अधिकतम संख्या कितनी है - 250 जबकि वर्तमान में राज्यसभा सदस्यों की संख्या 245 है।

- राज्यसभा के लिए राष्ट्रपति द्वारा कितने सदस्यों को मनोनीत किया जाता है - 12

- राज्यसभा के लिए नामित प्रथम फिल्म अभिनेत्री कौन थी - नरगिस दत्त।

- जबकि राज्यसभा के लिए मनोनीत होने वाले प्रथम अभिनेता पृथ्वीराज कपूर थे। 

📲 NCERT 6-12 CLASS ALL SUBJECTS - 🗞

9.हाल ही किस देश में ब्यूबोनिक प्लेग (Bubonic Plague) के कुछ मामले सामने आए हैं – चीन

- ब्यूबोनिक प्लेग संक्रमित पिस्सू के काटने से फैलता है।

- यह येर्सिनिया पेस्टिस बैक्टीरियम के कारण होता है।

- प्लेग एक जीवाणु संक्रमित महामारी है, प्रारंभिक अवस्था में ही प्लेग के लक्षणों को पहचान कर प्रभावी एंटीबायोटिक दवाओं द्वारा इसका उपचार किया जा सकता है। 

📢 PREVIOUS YEAR PAPER for ALL EXAM 

10.“मा गृधः कस्यस्विद्धनम्” किसका आदर्श वाक्य (motto) है जिसे हाल ही में जारी किया गया है – लोकपाल

- लोकपाल के अध्यक्ष न्यायमूर्ति पिनाकी चन्द्र घोष ने लोकपाल का लोगो और आदर्श वाक्य (motto) लॉन्च किया।

- लोकपाल का आदर्श वाक्य “मा गृधः कस्यस्विद्धनम्” का अर्थ है - किसी के धन का लोभ मत करो।

- लोकपाल के लोगो में लोकपाल, जनता, निगरानी, कानून तथा तिरंगे के रंगों को दर्शाया गया है। 

📢 PREVIOUS YEAR PAPER for ALL EXAM 


परीक्षा पास करनी है तो ये सीरीज जरुर देखें -

📢 PCS Pre 2019 के लिए PDF डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

🔴http://study91.co.in/free-download-pdf/uppsc


📢 PCS Pre 2019 के लिए स्पेशल विडियो क्लास देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

🔴https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqQryFpb22m0MDnj6XAVAhqx


📢Mapping Special का ऐसा विडियो आपने आज तक नहीं देखा होगा-

🔴https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqTAWgG_C1c9sTHht_RTukaQ


📢Exam Targeted Video देखने के लिए यहाँ कीजिये -

🔴https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqQBmvwU2gKXqkdmhGcKe0p9


प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं. हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है. Current Affairs ना सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है. इसीलिए Daily Current Affairs के साथ साथ आपको Daily Previous Day के प्रश्नों को Revise कराया जाता है.



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book