प्रिय पाठकों,
सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर आज की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी
गयी है !!
⛔ CURRENT AFFAIRS VIDEO LECTURE –
👉👉https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqT5L-KjdlGAtqeJQ9f4zy6y
भगत सिंह की जयंती कब मनाई जाती है – 28 सितंबर
- भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर 1907 को लायपुर जिले के बंगा में हुआ था, जो अब पाकिस्तान में है।
- इस बार उनकी 112वीं जन्म जयंती मनाई जा रही है।
- भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त ने 08 अप्रैल 1929 को केंद्रीय असेंबली में बम फेंका था।
- उन्होंने बम फेंकने के बाद गिरफ़्तारी दी और उनके ख़िलाफ़ मुक़दमा चला गया था।
- भगत सिंह को 24 मार्च 1931 को फांसी देना सुनिश्चित किया गया था, लेकिन अंग्रेज इतना डरे हुए थे कि उन्हें 11 घंटे पहले ही 23 मार्च 1931 को फांसी पर चढ़ा दिया गया था।
- उन्होंने साल 1926 में देश की आजादी हेतु नौजवान भारत सभा की स्थापना की।
काजिन्ड-2019 (KAZIND) युद्धाभ्यास किन दो देशों के बीच होगा – भारत और कजाकिस्तान
- इस युद्धाभ्यास का आयोजन 2 से 15 अक्टूबर तक उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में होगा।
- भारत पहली बार अमेरिका के साथ त्रि-सेवा अभ्यास करेगा।
- इस अभ्यास को टाइगर ट्राइंफ नाम दिया गया है, जो नवंबर में 2019 में विशाखापट्टनम में होगा।
- मालाबार – 2019 युद्धाभ्यास किन देशों के बीच शुरु हुआ है – भारत, जापान और अमेरिका।
हाल ही में भारतीय वायुसेना के उप प्रमुख कौन बने हैं – एचएस अरोड़ा
- एचएस अरोड़ा ने इस पद पर राकेश कुमार सिंह भदौरिया का स्थान लिया है, क्योंकि राकेश कुमार सिंह भदौरिया को अगला वायुसेना प्रमुख नियुक्त किया गया है।
- ध्यान रहे आर.के.एस. भदौरिया को भारतीय वायुसेना का अगला प्रमुख नियुक्त किया गया और यह बी.एस. धनोआ का स्थान लेंगे।
- बी.एस. धनोआ 30 सितंबर को रिटायर हो रहे है।
नितिन सर की क्लास नोट्स यहाँ से ख़रीदे –
👉👉 http://study91.co.in/
‘क्लाइमेट न्यूट्रल नाउ’ श्रेणी में UN Global Climate Action Award किस कंपनी को मिला – इनफ़ोसिस
- भारतीय आईटी कंपनी इनफ़ोसिस ने यह अवार्ड जीता है।
- इसकी घोषणा न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन के बाद की गयी।
- यह पुरस्कार इनफ़ोसिस को दिसम्बर में चिली के सेंटिआगो में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP25) के दौरान दिया जायेगा।
- इन्फोसिस भारत की एकमात्र ऐसी कॉपोरेट कंपनी है जिसने जलवायु परिवर्तन में अपने प्रयासों के लिए मान्यता प्राप्त की है।
- हाल ही में फोर्ब्स द्वारा जारी दुनिया की 250 सम्मानित कंपनियों कि सूची में तीसरे स्थान पर हमारे देश की कंपनी इंफोसिस है।
- इन्फोसिस के CEO व MD हैं – सलिल पारेख
आवर्त सारणी के सभी रासायनिक तत्वों को सबसे तेज सही क्रम में लगाने वाली विश्व की पहली महिला कौन बनी हैं – मीनाक्षी अग्रवाल
- आवर्त सारणी में 118 रासायनिक तत्व होते हैं और इन सभी को सही क्रम में लगाने के लिए मीनाक्षी अग्रवाल ने 2 मिनट और 49 सेकेंड का समय लिया है और ऐसा करने वाली वो दुनिया की पहली महिला बन गई है, इनसे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के हाफिज खुरम के नाम था, जिन्होंने आवर्त सारणी को सही सेट करने के लिए 3 मिनट 15 सेकेंड का समय लिया था।
- संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष – 2019 को ‘आवर्त सारणी को अंतर्राष्ट्रीय वर्ष’ के रुप में मनाने की घोषणा की है।
अर्थशास्त्र की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें -
देश का पहला ई-वेस्ट क्लीनिक कहां पर बनेगा – भोपाल (मध्य प्रदेश)
- खराब हो चुके इलैक्ट्रिक उपकरणों को ई-वेस्ट कहा जाता है।
- इस क्लीनिक पर ई-वेस्ट यानी के कम्प्यूटर से लेकर मोबाइल और चार्जर की प्रोसेसिंग कि जाएगी और जिस ई-वेस्ट की प्रोसेसिंग नहीं हो सकेगी उसका उपयोग कबाड़ से जुगाड़ में किया जाएगा और कलाकृति आदि बनाई जाएगी।
हाल ही में कुश्ती के 86 किलोग्राम भारवर्ग में विश्व रैंकिग में पहले स्थान पर कौन है – दीपक पूनिया
- दीपक पूनिया ने हाल ही में विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था।
- जबकि 65 किलोग्राम भारवर्ग में बजरंग पूनिया ने अपना पहला स्थान गवा दिया है और अब वो दूसरे स्थान पर आ गए हैं।
प्राचीन इतिहास की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें –
भोपाल मेट्रो रेल का क्या नाम रखा गया है – राजा भोज मेट्रो रेल
- ये घोषणा हाल ही में मध्य प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की है।
- राजा भोज 11 वीं शताब्दी में परमार वंश के शासक थे।
- राजधानी – भोपाल, मुख्यमंत्री – कमलनाथ, राज्यपाल – लालजी टंडन।
दुनिया का सबसे बड़ा परिवहन अंतरिक्ष विमान किस देश ने लॉन्च किया है – जापान
- इस का नाम Kounotori 8 जिसका जापानी भाषा में अर्थ सफेद सारस होता है।
- इस विमान को H – 28 रॉकेट से साथ लॉन्च किया गया है।
- यह विमान अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में अंतरिक्ष यात्रियों को जरुरी चीजों की सप्लाई करेगा जैसे ताजा भोजन और पानी के साथ – साथ बैटरी और प्रयोगों के लिए आवश्यक उपकरण भी शामिल हैं।
- दुनिया का सबसे बड़ा मानव रहित परिवहन ड्रोन विमान चीन ने बनाया है।
- इस मानव रहित परिवहन (माल वाहक) ड्रोन का नाम फीहोंग – 98 है, जो डेढ़ टन तक माल ले जा सकता है।
5 वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान उत्सव (IISF-2019) का आयोजन 5 से 8 नवम्बर 2019 तक किस शहर में किया जायेगा – कोलकाता
- इसमें 12,000 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।
- पिछले साल वर्ष 2018 में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान उत्सव लखनऊ में आयोजित हुआ था।
CURRENT AFFAIRS 29 SEPTEMBER - 👉👉29 SEPTEMBER TOP CURRENT AFFAIRS 👉👉 CLICK HERE FOR TEST
CURRENT AFFAIRS 28 SEPTEMBER - 👉👉28 SEPTEMBER TOP CURRENT AFFAIRS 👉👉 CLICK HERE FOR TEST
CURRENT AFFAIRS 27 SEPTEMBER - 👉👉27 SEPTEMBER TOP CURRENT AFFAIRS 👉👉 CLICK HERE FOR TEST
CURRENT AFFAIRS 25 SEPTEMBER - 👉👉25 SEPTEMBER TOP CURRENT AFFAIRS 👉👉 CLICK HERE FOR TEST
Current Affairs: Read this beneficial Current affairs 2019, Current affairs 2018,etc., Q&A for competitive exams UPSC, PSC, SSC, RAILWAY, BANK, UPSSSC, POLICE EXAM, TNPSC, IAS, RRB and Latest Current Affairs 2019 for banking exams IBPS PO Clerk, SBI, RBI and more. Try free quiz on latest current affairs question and answers, this Daily Current Affairs 2019 resource yields the facts about the events of International Current affairs, National, Sports, Business, Banking Current Affairs of 2019 and more which are betterment for the Government & Private Job aspirants.
current affairs pdf
current affairs in india
current affairs in hindi
current affairs 2019 in hindi
current affairs 2019 pdf
current affairs of 2019
current affairs 2019 questions and answers
top 10 current affairs