1.कहां खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तीसरे संस्करण का आयोजन किया जाएगा – गुवाहाटी
- असम के गुवाहाटी में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तीसरे संस्करण का आयोजन 10 से 22 जनवरी तक किया जाएगा।
- इन खेलों के दूसरे संस्करण का आयोजन 2019 में महाराष्ट्र के पुणे में किया गया था।
- इन खेलों में 6800 एथलीट कुल 20 खेल स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे।
☑️❎ Daily Current Affairs Test Link 📲
2.दूसरी प्रीमियम तेजस ट्रेन किन शहरों के बीच चलेगी – अहमदाबाद – मुम्बई
- दूसरी प्रीमियम तेजस ट्रेन अहमदाबाद और मुम्बई के बीच 17 जनवरी 2020 से चलेगी।
- इस ट्रेन का उद्धाटन अहमदाबाद में 17 जनवरी 2020 को किया जायेगा।
- देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस - दिल्ली - लखनऊ।
- भारत की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन - वन्दे भारत।
- रेलवे का जनक - लॉर्ड डलहौजी।
- पहली ट्रेन - 16 अप्रैल 1853
📢 PCS Pre 2019 के लिए स्पेशल विडियो क्लास देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
3.कश्मीर के मुद्दे पर OIC की बैठक का आयोजन कहां किया जाएगा – इंडोनेशिया
- सऊदी अरब ने कश्मीर के मुद्दे पर ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (OIC) के विदेश मंत्रियों की बैठक बुलाने का फैसला किया है।
- इस बैठक का आयोजन अप्रैल 2020 में पाकिस्तान द्वारा किया जाएगा।
- मार्च 2019 में पहली बार भारत को गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर OIC विदेशमंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए बुलाया गया था।
- इस्लामी सहयोग संगठन (OIC) - स्थापना - 25 सितंबर 1969, मुख्यालय - जेद्दा सऊदी अरब, सदस्य देश - 57 इंडोनेशिया की नयी राजधानी - बोर्नियो द्वीप।
📢 PCS Pre 2019 के लिए स्पेशल विडियो क्लास देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
4.किस देश के तेज गेंदबाज पीटर सिडल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है – ऑस्ट्रेलिया
- ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पीटर सिडल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया।
- 35 साल के सिडल ने 67 टेस्ट में 221 विकेट लिए।
- ऑस्ट्रेलिया की राजधानी - कैनबरा।
- डाउन्स घास के मैदान।
📢 PCS Pre 2019 के लिए स्पेशल विडियो क्लास देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
5.किस भारतीय ग्रैंडमास्टर ने महिला विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप में खिताब जीता हैं – कोनेरु हम्पी
- भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरु हम्पी ने रुस के मास्को में महिला विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप में चीन की लेई टिंगजी को टाईब्रेकर में हराकर खिताब जीत लिया है।
- हम्पी मौजूदा प्रारुप में रैपिड खिताब जीतने वाली दूसरी भारतीय बन गई।
- इससे पहले, विश्वनाथन आनंद ने 2017 में ओपन वर्ग में यह खिताब जीता था।
- विश्वनाथन आनंद - "माइंड मास्टर: विनिंग लेसनस फ्रॉम अ चैपियंस लाइफ"।
📚 Daily Current Affairs Video 📲
6.एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) ने हाल ही में भारत में सौर उर्जा तथा सिंचाई परियोजनाओं के लिए ऋण की घोषणा की, इस बैंक का मुख्यालय किस देश में स्थित है – चीन
- एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) का मुख्यालय चीन की राजधानी बीजिंग में स्थित है।
- हाल ही में AIIB ने भारत में सौर उर्जा तथा सिंचाई परियोजनाओं के लिए 210 मिलियन डॉलर के ऋण की घोषणा की है।
- इसके 100 सदस्यों में भारत दूसरा सबसे बड़ा अंशधारक है तथा सबसे बड़ा ऋण प्राप्तकर्ता देश है।
📢Exam Targeted Video देखने के लिए यहाँ कीजिये -
7.हरियाणा सरकार "2020" को किस वर्ष के रुप में मनाने की घोषणा किया – सुशासन संकल्प वर्ष
- 25 दिसंबर 2019 - सुशासन दिवस, खट्टर ने गुरुग्राम में राज्यस्तरीय ‘सुशासन दिवस’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस उद्देश्य के लिये एक विशेष वेबसाइट तैयार की जाएगी जिस पर लोग अपने सुझाव दे सकेंगे।
- साथ ही वेबसाइट पर आने वाले सर्वश्रेष्ठ सुझावों पर राज्य सरकार विचार करेगी।
8.हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने किसे विश्व की सबसे प्रसिद्ध किशोरी घोषित किया है – मलाला युसुफ जई
- संयुक्त राष्ट्र द्वारा हाल ही में "डिकेड इन रिव्यू' (Decade in Review) रिपोर्ट जारी की जिसमें पाकिस्तान की नोबेल विजेता मलाला यूसुफजई को "विश्व की सबसे प्रसिद्ध किशोरी' घोषित किया गया।
- मलाला युसुफ ज़ई विश्व भर में लड़कियों की शिक्षा के लिए आवाज़ उठाने के लिए जानी जाती हैं।
- मलाला युसुफ ज़ई को 2014 में भारतीय समाजसेवी कैलाश सत्यार्थी के साथ संयुक्त रूप से नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
- मलाला यूसुफ जई की आत्मकथा आई एम मलाला: द गर्ल हू स्टुड अप फॉर एजुकेशन एंड वाज शॉट बाय तालिबान का लंदन में 8 अक्टूबर 2013 को विमोचन किया गया।
📲 HINDI Digital Class Lecture - 🗞
9.असम सरकार ने हाल ही में अभिनन्दन योजना लांच की है, यह योजना किससे सम्बंधित है – शिक्षा सब्सिडी
- असम सरकार ने हाल ही में अभिनन्दन योजना लांच की है।
- इस योजना का उद्देश्य उच्च शिक्षा के लिए योग्य छात्रों को ऋण में अधिकतम 50,000 रुपये की सब्सिडी प्रदान करना है।
- इस योजना का लाभ उन छात्रों को मिलेगा जो उच्च शिक्षा के लिए एक लाख रुपये से या इससे अधिक के ऋण के लिए आवेदन करते हैं।
📲 WORLD History Full Video Class - 🗞
10.किस सशस्त्र बल ने हाल ही में अपने कर्मचारियों द्वारा सोशल मीडिया साइट व एप फेसबुक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है – नेवी
- फ़ेसबुक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के अलावा, नौसैनिक क्षेत्रों के भीतर सभी ठिकानों और यहाँ तक कि जहाज़ों के आगे भी स्मार्टफोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
- आर्मी ने पहले से ही फेसबुक और वाट्सएप पर प्रतिबंध लगाया हुआ है।
📢 PREVIOUS YEAR PAPER for ALL EXAM
परीक्षा पास करनी है तो ये सीरीज जरुर देखें -
📢 PCS Pre 2019 के लिए PDF डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
🔴http://study91.co.in/free-download-pdf/uppsc
📢 PCS Pre 2019 के लिए स्पेशल विडियो क्लास देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
🔴https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqQryFpb22m0MDnj6XAVAhqx
📢Mapping Special का ऐसा विडियो आपने आज तक नहीं देखा होगा-
🔴https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqTAWgG_C1c9sTHht_RTukaQ
📢Exam Targeted Video देखने के लिए यहाँ कीजिये -
🔴https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqQBmvwU2gKXqkdmhGcKe0p9