img


केंद्र सरकार ने एस.एस. मल्लिकार्जुन राव को किस बैंक का एमडी और सीईओ नियुक्त किया – पीएनबी
इनकी नियुक्ति 18 सितंबर 2021 तक या अगले आदेश तक के लिए की गई है।
राव फिलहाल इलाहाबाद बैंक के एमडी और सीईओ हैं।
उनके पास क्रेडिट, रिकवरी, रिस्क मैनेजमेंट और रिटेल बैंकिंग आदि का लंबा अनुभव है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, किस राज्य के पुरातत्व विभाग को शिवगंगा जिले में जारी खुदाई में संगम काल की 2,600 साल पुरानी दीवारें मिली हैं – तमिलनाडु
इससे पहले, राज्य पुरातत्व विभाग ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि यहां पर उसे संगम काल के कई गहने, एक कुआं, कई पत्थर समेंत कुल 5,820 वस्तुएं और ढांचे मिले हैं।
राज्य पुरातत्व विभाग को जो दीवारें मिली हैं ये 2600 साल पुरानी हैं।
तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में पुरातत्व विभाग को खुदाई के पांचवें चरण में ईंटों की चार दीवारें मिली हैं।

पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल ने देश के सभी स्मारकों के कितने मीटर के दायरे में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है – 100 मीटर
100 मीटर पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल ने 02 अक्टूबर 2019 को घोषणा की कि ऐतिहासिक स्मारकों के परिसर और इसके आसपास 100 मीटर के दायरे मं सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग की इजाजत नहीं दी जायेगी। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर कितने रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया – 150 रुपये
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साबरमती आश्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 150 वीं जयंती के मौके पर श्रध्दांजलि अर्पित की।
महात्मा गांधी ने आश्रम की स्थापना दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद साल 1917 में की थी और वे वहां पर साल 1930 तक रहे थे।
वे साल 1930 में वहां से दांडी यात्रा पर निकले थे। 

द आरएसएसः रोडमैप्स फॉर द 21st सेंचुरी पुस्तक के लेखक कौन हैं – सुनील अम्बेकर
द आरएसएसः रोडमैप्स फॉर द 21st सेंचुरी पुस्तक को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की छात्र शाखा के सुनील अम्बेकर द्वारा लिखा गया है।
इस पुस्तक में देश के विभिन्न सेक्टर के बारे में आरएसएस के विज़न के बारे में बताया गया है। 

नीति आयोग ने किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन के साथ मिलकर द गांधियन चैलेंज को लांच किया है – यूनिसेफ
अटल इनोवेशन मिशन, नीति आयोग की अटल टिंकरिंग लैब्स तथा यूनिसेफ इंडिया ने गांधीजी की 150 वीं जयंती पर द गांधियन चैलेंज को लांच किया है।
इस प्लेटफार्म पर गांधी के सिद्धांतों का उपयोग करके छात्र सतत भारत के लिए अपने इनोवेटिव सुझाव प्रस्तुत कर सकते हैं।
महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर अटल नवाचार मिशन, अटल टिंकरिंग लैब्स, यूनिसेफ इंडिया और जेनरेशन अनलिमिटेड द्वारा सम्मिलित रुप से द गांधियन चैलेंज प्रारंभ किया गया।
द गांधियन चैलेंज के विजेताओं को नई दिल्ली में नवंबर में बाल दिवस के अवसर पर नीति आयोग के अटल नवाचार मिशन और यूनिसेफ द्वारा सम्मानित किया जाएगा। 

हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली से किस धार्मिक स्थान तक जाने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस आरंभ की – वैष्णो देवी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर वैष्णो देवी के लिए रवाना किया।
वंदे भारत एक्सप्रेस 8 घंटे में माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं को दिल्ली से कटरा लेकर पहुंच जाएगी।
दूसरी ट्रेनों में नई दिल्ली से कटरा तक का सफर 12 घंटे में तय किया जाता है।
इस ट्रेन में 16 डिब्बे हैं, जिसमें 14 चेयर कार और 2 एग्जीक्यूटिव क्लास के हैं।
हर चेयर कार कोच में 78 कुर्सियां हैं। 

महात्मा गांधी की जयंती पर किस देश में डाक टिकट आरंभ की गई – फ्रांस
महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के मौके पर फ्रांस में गांधी जी की तस्वीर वाली डाक टिकट जारी की गई है।
फ्रांस की डाक सेवा कंपनी ला पोस्टे ने यह डाक टिकट जारी किया है।
गांधी जयंती पर दुनिया के कई देशों – उज्बेकिस्तान, तुर्की, फिलिस्तीन और अन्य देशों में भी इसी तरह के डाक टिकट जारी किए गए।
वर्ष 2007 से गांधी जयंती को हर साल अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रुप में मनाया जाता है। 

इंडिया एंड द नीदरलैंड – पास्ट, प्रेजेंट एंड फ्यूचर पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है – वेणु राजामोनी
यह पुस्तक भारत और नीदरलैंड के बीच सांस्कृतिक संबंधो को दर्शाती है।
राजधानी – एम्सटर्डम, प्रशासनिक राजधानी – द हेग, मुद्रा – यूरो, प्रधानमंत्री – मार्क रुटे।
अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का हेडक्वॉर्टर कहां पर है – द हेग (नीदरलैंड)
इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय का हेडक्वॉर्टर भी द हेग में है।
नीदरलैंड को हालैंड के नाम से भी जाना जाता है। 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा स्वच्छता एंबेसडर अवार्ड किसे दिया गया है – सचिन तेंदुलकर को
वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सचिन तेंदुलकर को ये अवार्ड महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर दिया है।
सचिन तेंदुलकर ने लगभग 10 वर्षों से भारत में स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

Importants Videos



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book