img

1.खिलाड़ियों का बीमा करने वाला देश का प्रथम राज्य कौन सा है - मध्य प्रदेश

- चिकित्सा बीमा के अंतर्गत खिलाड़ी अपना इलाज देश के चुनिंदा अस्पताल में करा सकते हैं।

- इसके लिए उन्हें 2 लाख तक का निशुल्क इलाज दिया जायेगा।

- मध्य प्रदेश- भोपाल,

- मुख्यमंत्री- कमलनाथ

- राज्यपाल- लालजी टंडन

📲 Modern History Full Course - 🗞

2.5वे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव-2019 का आयोजन कहाँ किया जाएगा – कोलकाता

- कोलकाता में 4 दिवसीय (5 नवंबर से 8 नवंबर) Fifth India International Science Festival-2019 का आयोजन किया जाएगा।

- वर्ष 2019 के लिये इसकी थीम ‘राइजेन इंडिया’- राष्ट्र को सशक्त बनाता अनुसंधान, नवाचार और विज्ञान रखी गई है।

- इसका लक्ष्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में समावेशी विकास हेतु रणनीति तैयार करना है।

- महोत्सव के एक मुख्य आकर्षण :- 

- छात्र विज्ञान गाँव- इसमें देश के विभिन्न हिस्सों के करीब 2500 स्कूली विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया है।

- युवा वैज्ञानिक सम्मेलन- इस कार्यक्रम में शामिल युवा वैज्ञानिक और शोधकर्त्ता, अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वैज्ञानिकों तथा प्रौद्योगिकीविदों से सीधा संवाद कर सकेंगे।

- विज्ञानिका- इसके अंतर्गत विज्ञान संचार की अनेक विधाओं से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। 

 Daily Current Affairs Test Link 📲

3.तवांग महोत्सव किस राज्य से सम्बंधित है - अरुणाचल प्रदेश

- यह अरुणांचल प्रदेश का एक वार्षिक उत्सव है जिसकी शुरुआत वर्ष 2012 में की गई थी।

- इसमें अरुणाचल प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत जिसमें बौद्ध धर्म से जुड़े कार्यक्रम, पारंपरिक नृत्य, देशी खेल, फिल्में और वृत्तचित्र आदि का प्रदर्शन किया जाता है।

- इसकी शुरुआत एक धार्मिक परंपरा सेबंग से की जाती है जिसके अंतर्गत भिक्षुओं को रैलियों के रूप में तवांग मठ से तवांग शहर के उत्सव स्थल तक जाना होता है।

- इसका मुख्य आकर्षण याक नृत्य और अजी-लामू नृत्य हैं। 

📲 WORLD GEOGRAPHY Complete Lecture - 🗞

4.हाल ही में महिला और बाल विकास मंत्रालय ने यूनिसेफ द्वारा चलाई गई किस पहल को लॉन्च किया है - युवाह पहल

- इसका लक्ष्य 10 से 14 साल के किशोरों हेतु शिक्षा और कौशल विकास को बढ़ावा देना है।

- इसके अलावा साल 2030 तक निजी क्षेत्रों के साथ कार्य करके 50 मिलियन युवा महिलाओं तथा 50 मिलियन युवाओं को इच्छुक आर्थिक अवसर प्रदान कराना है।

- यह पहल भारत में लिंगानुपात की चुनौती को भी कम करने में मददगार साबित होगी।

📲 यहाँ सभी विषय निःशुल्क पढ़ें 🗞

📲 WORLD GEOGRAPHY Complete Lecture - 🗞

5.भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा किस पूर्व कप्तान को पछाड़कर भारत के लिए सबसे ज़्यादा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गये हैं - एम.एस. धोनी

- रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ 03 नवम्बर को अरुण जेटली स्टेडियम में अपना 99वां मैच खेला और उन्होंने इस तरह से पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा जिन्होंने 98 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

- इनके बाद सुरेश रैना (78) और विराट कोहली (72) का नंबर आता है।

- पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने सर्वाधिक 111 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जबकि पाकिस्तान के ही शाहिद अफरीदी के नाम पर 99 मैच दर्ज हैं।

📲 Economics by Nitin Sir - 🗞

6.किस राज्य में 24 घंटे से अधिक रुकने के लिए बाहरी लोगों को राज्य सरकार के पास अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराना होगा – मेघालय

- मेघालय सरकार ने इसके लिए एक अध्यादेश को मंज़ूरी दी जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

- उप-मुख्यमंत्री प्रेस्टोन टिनसोंग ने बताया कि यह फैसला बाहरी लोगों के हित में है और इससे वह अधिक सुरक्षित होंगे।

- बाहरी लोग जो मेघालय की यात्रा पर आना चाहते हैं उन्हें नए मेघालय रेजीडेंट्स सेफ्टी एंड सिक्योरिटी एक्ट, 2016 के तहत रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी हो जाएगा।

- अगले विधानसभा सत्र में रेग्युलराइज होने के बाद यह कानून प्रभावी हो जायेगा।

- उल्लंघन के मामले में अपराधी को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) 1860 की 176 या 177 की धारा के अंतर्गत दंडित किया जायेगा।

📲 HINDI Digital Class Lecture - 🗞

7.किस देश ने इतिहास में पहली बार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत को मात दी है – बांग्लादेश

- इससे पहले साल 2009 से भारत के खिलाफ खेले सभी 8 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच बांग्लादेश हारा था।

- दोनों टीमों के बीच अब तक का यह नौवां अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच था, जिसमें बांग्लादेश ने पहली बार भारत को हराया है।

- दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मैच टी-20 प्रारूप का अब तक का 1000वां अंतरराष्ट्रीय मैच था।

- बांग्लादेश की राजधानी- ढाका

- बांग्लादेश की प्रधानमंत्री - शेख हसीना

📲 POLITY Complete Lecture - 🗞

8.हाल ही में किस देश की सरकार ने सभी सातों प्रदेश के राज्यपालों को बर्खास्त कर दिया है – नेपाल

- नेपाल कैबिनेट की आपातकालीन बैठक में सभी राज्यपालों को बर्खास्त करने का फैसला लिया गया।

- इन सभी राज्यपालों की नियुक्ति पिछली सरकार ने किया था।

- नई सरकार बनने के बाद से इन राज्यपालों को हटाने की चर्चा चल रही थी, लेकिन सरकार गठन के दो साल बीतने के बाद अचानक सरकार ने यह फैसला कर सबको चौंका दिया।

- नेपाल में अभी कम्युनिष्ट पार्टी की सरकार है।

- नेपाल में केपी शर्मा ओली प्रधानमंत्री हैं।

📲 BIOLOGY Complete Lecture - 🗞

9.जलवायु पर 29वीं BASIC मंत्रीस्तरीय बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किसने किया – प्रकाश जावड़ेकर

- हाल ही में बेसिक (BASIC) देशों (ब्राज़ील, दक्षिण अफ्रीका, भारत और चीन) के पर्यावरण मंत्रियों का सम्मेलन बीजिंग (चीन) में आयोजित किया गया।

- इस सम्मेलन के बाद पेरिस समझौते (वर्ष 2015) के व्यापक कार्यान्वयन के लिये एक बयान जारी किया गया।मंत्रियों के समूह ने विकसित देशों से विकासशील देशों को 100 बिलियन डॉलर, जलवायु वित्त के रूप में प्रदान करने का भी आह्वान किया।

- कोपेनहेगन समझौते- {संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP-15) 2009 के दौरान स्थापित} के तहत विकसित देशों ने वर्ष 2012 से वर्ष 2020 तक प्रति वर्ष 100 बिलियन डॉलर देने का वादा किया था।

- इस फंड को हरित जलवायु कोष (Green Climate Fund- GCF) के रूप में जाना जाता है।

- हालाँकि वर्तमान में विकसित देशों द्वारा केवल 10-20 बिलियन डॉलर की सहायता राशि प्रदान की जा रही है । 

📲 NCERT 6-12 CLASS ALL SUBJECTS - 🗞

10.किस राज्य की पुलिस ने वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के लिए ‘सवेरा’ नामक पहल लांच की है - उत्तर प्रदेश

- उत्तर प्रदेश सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के लिए ‘सवेरा’ नामक पहल लांच की है।

- वरिष्ठ जन आपातकालीन नंबर ‘112’ पर कॉल करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

- इस पहल के तहत उन वरिष्ठ नागरिकों की सहायता की जायेगी जिनके बच्चे उनके छोड़ चुके हैं और वे अकेले रहते हैं। 

 📢 PREVIOUS YEAR PAPER for ALL EXAM -

प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं. हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है. Current Affairs ना सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है. इसीलिए Daily Current Affairs के साथ साथ आपको Daily Previous Day के प्रश्नों को Revise कराया जाता है.


Importants Videos



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book