प्रिय पाठकों,
सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर आज की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है !!
नितिन सर की क्लास नोट्स यहाँ से ख़रीदे –
👉👉 http://study91.org/
विश्व यात्रा, पर्यटन प्रतिस्पर्द्धात्मकता सूचकांक में भारत की रैंक क्या है – 34 वां
- विश्व आर्थिक मंच द्वारा इस रिपोर्ट को जारी किया गया।
- उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 में भारत की रैंकिंग 40 वीं थी।
- रैंकिंग में सुधार का सबसे महत्वपूर्ण कारण भारत का समृद्ध प्राकृतिक और सांस्कृतिक संसाधनों तथा बाजार में कम मूल्य पर वस्तुओं की उपलब्धता से प्रेरित होना है।
- इस सूचकांक में शामिल 140 देशों में स्पेन को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है, उसके बाद क्रमशः फ्रांस, जर्मनी और जापान तथा संयुक्त राज्य अमेरिका का स्थान है।
विश्व निर्वाचन निकाय संघ (AWEB) का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है – सुनील अरोड़ा
- भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त विश्व निर्वाचन निकाय संघ (AWEB) के चेयरमैन बने, उनका कार्यकाल दो वर्ष का होगा।
- भारत को रोमानिया से दो वर्ष की अवधि के लिए अध्यक्ष का कार्यभार सौंपा गया है।
- मुख्य बिंदु – 2017 में बुखारेस्ट (रोमानिया की राजधानी) में भारत को विश्व निर्वाचन निकाय संघ (AWEB) का उपाध्यक्ष चुना गया था।
- AWEB का झंडा इसके नए चेयरमैन सुनील अरोड़ा को सौंपा गया है, यह झंडा दो वर्ष तक भारतीय चुनाव आयोग के पास रहेगा।
- नई दिल्ली में India International Institute of Democracy and Election Management (IIIDEM) में एक AWEB केंद्र की स्थापना की जायेगी, इसकी स्थापना डॉक्यूमेंटेशन, अनुसन्धान व प्रशिक्षण इत्यादि के लिए की जायेगी।
- सुनील अरोड़ा मौजूदा समय में भारत के 23 वें मुख्य चुनाव आयुक्त है।
हाल ही में किस मंत्रालय ने 15 सितंबर से प्लास्टिक के उपयोग को पूरी तरह बंद करने की घोषणा की है – खाद्य मंत्रालय
- खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने 15 सितंबर से खाद्य मंत्रालय और उसके अधीन आने वाले सभी सार्वजनिक उपक्रमों में एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।
- रेलवे विभाग और एयर इंडिया द्वारा एकल यूज प्लास्टिक पर 2 अक्टूबर 2019 से प्रतिबंध लगाया जायेगा।
राजव्यवस्था की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें -
जीव विज्ञान की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें -
हाल ही में सलमान रुश्दी के किस उपन्यास को मैन बुकर प्राइज 2019 के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया है – क्विकजॉट
- भारतीय मूल के लेखक सलमान रुश्दी के क्विकजॉट उपन्यास को दुनिया भर से चुनी गई 6 पुस्तकों में शामिल किया गया है।
- इसके पहले सलमान रुश्दी के उपन्यास मिडनाइट चिल्ड्रन ने भी 1981 में बुकर प्राइज जीता था।
- मैन बुकर पुरस्कार सिर्फ UK (यूनाइटेड किंगडम) में प्रकाशित किसी रचना को दिया जाता और ये रचना सिर्फ अंग्रेजी भाषा में होनी चाहिए।
- स्थापना - 1968
हाल ही में हीदी सादिया किस राज्य की पहली ट्रांसजेंडर महिला टीवी पत्रकार बनी हैं – केरल
- सादिया ने केरल की पहली ट्रांसजेंडर टीवी पत्रकार होने के नाते अपनी पहली रिपोर्ट चंद्रयान – 2 से संबंधित लैंडर विक्रम पर दी है।
- राजधानी – तिरुवंतपुरम, मुख्यमंत्री – पिनाराई विजयन, राज्यपाल – आरिफ मोहम्मद – (पी सदाशिवम का स्थान लिया है), राज्यसभा सीट – 9, लोकसभा सीट - 20
प्रत्येक वर्ष 5 सितंबर को निम्न में से कौन सा दिवस मनाया जाता है – राष्ट्रीय शिक्षक दिवस
- 5 सितंबर 1888 को भारत के पहले उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था।
- चीन में शिक्षक दिवस 10 सितंबर को मनाया जाता है।
- थाईलैंड में 16 जनवरी को मनाया जाता है।
- विश्व शिक्षक दिवस 5 अक्टूबर को मनाया जाता है।
हाल ही में भारतीय सेना की टीम ने लियो पारगिल पर्वत पर सफल चढ़ाई की, यह किस राज्य में स्थित है – हिमाचल प्रदेश
- लियो पारगिल पर्वत हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में है, और यह जास्कर रेंज में स्थित है।
- भारतीय सेना की टीम ने हाल ही में लियो पारग्यिल के शिखर पर चढ़ाई की, यह पर्वत 6,773 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।
- मुख्य बिंदु – माउंट लियो पारग्यिल के लिए अभियान की शुरुआत 10 अगस्त को हुई है।
- इस टीम में महार रेजिमेंट की 18 वीं बटालियन के जवान शामिल थे।
- यह हिमाचल प्रदेश का तीसरा सबसे ऊँचा पर्वत है।
अर्थशास्त्र की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें -
GS टेस्ट की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें -
ISSF विश्वकप राइफल/पिस्टल चैम्पियनशिप में कौन सा देश पहले स्थान पर रहा – भारत
- भारत 5 स्वर्ण, 2 रजत और 2 कांस्य (कुल 9) के साथ सबसे ऊपर।
- आयोजन – रियो द जेनेरो, ब्राजील
- चीन 1 स्वर्ण, 2 रजत व 4 कांस्य पदक के साथ दूसरे स्थान पर है।
अमेरिका और आसियान देशों के पहले समुद्री अभ्यास का क्या नाम है – AUMX
- AUMX – ASEAN –US Maritime Exercise
- यह अभ्यास थाईलैंड की खाड़ी और दक्षिण चीन सागर को कवर करेगा।
- आसियान के सदस्य देशों में इंडोनेशिया, थाइलैंड, सिंगापुर, मलेशिया, फिलीपींस, वियतनाम, म्यांमार, कंबोडिया, ब्रुनेई और लाओस शामिल हैं।
विश्व में स्वर्ण भंडार के मामले में भारत कौन से स्थान पर है – 10 स्थान पर
- हाल ही में वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, विश्व में स्वर्ण भंडार के मामले में भारत का 10 वॉ स्थान है।
- रिपोर्ट के अनुसार, भारत का स्वर्ण भंडार कुल 618.2 टन है।
- WGC द्वारा इसी वर्ष मार्च में जारी रिपोर्ट के अनुसार, भारत का विश्व में 11 वॉ (607 टन) स्थान था।
- भारत का स्वर्ण भंडार दो दशकों में 357.8 टन से बढ़कर वर्तमान में 618.2 टन हो गया है।
- जबकि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund-IMF) 2,451.8 टन के स्वर्ण भंडार के साथ तीसरे स्थान पर है।
- वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) विश्व के प्रमुख स्वर्ण उत्पादकों का एक गैर-लाभकारी संघ है।
- इसका मुख्यालय लंदन में है।
- यह स्वर्ण उद्योग के लिये एक बाजार विकास संगठन है।
CURRENT AFFAIRS 4 SEPTEMBER - 5 SEPTEMBER TOP CURRENT AFFAIRS CLICK HERE FOR TEST
CURRENT AFFAIRS 3 SEPTEMBER - 3 SEPTEMBER TOP CURRENT AFFAIRS CLICK HERE FOR TEST
CURRENT AFFAIRS 2 SEPTEMBER - 2 SEPTEMBER TOP CURRENT AFFAIRS CLICK HERE FOR TEST
Current Affairs: Read this beneficial Current affairs 2019, Current affairs 2018,etc., Q&A for competitive exams UPSC, PSC, SSC, RAILWAY, BANK, UPSSSC, POLICE EXAM, TNPSC, IAS, RRB and Latest Current Affairs 2019 for banking exams IBPS PO Clerk, SBI, RBI and more. Try free quiz on latest current affairs question and answers, this Daily Current Affairs 2019 resource yields the facts about the events of International Current affairs, National, Sports, Business, Banking Current Affairs of 2019 and more which are betterment for the Government & Private Job aspirants.
current affairs pdf
current affairs in india
current affairs in hindi
current affairs 2019 in hindi
current affairs 2019 pdf
current affairs of 2019
current affairs 2019 questions and answers
top 10 current affairs