प्रिय पाठकों,
सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर आज की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है !!
नितिन सर की क्लास नोट्स यहाँ से ख़रीदे –
👉👉 http://study91.org/
ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स 2019 में कौन सा शहर शीर्ष पर है – वियना, ऑस्ट्रिया
- द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के अंतर्गत किसी विशेष देश को निम्नलिखित पॉच श्रेणियों के आधार पर रैंकिग प्रदान की जाती है – स्थायित्व, संस्कृति एवं पर्यावरण, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, आधारभूत अवसंरचना
- इस रिपोर्ट में विश्व की 140 शहरों को उनके रहने के आधार पर रैंकिंग दिया गया है।
- प्रथम – वियना (ऑस्ट्रिया), 118 वां – नई दिल्ली (भारत), अंतिम – दमिश्क
- द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट की स्थापना 1946 में हुई है। इसका मुख्यालय लंदन में है। इसका प्रमुख कार्य पूर्वानुमान और सलाहकारी सेवाएँ प्रदान करना है।
टेस्ट इतिहास में किसी टीम की कप्तानी करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए – राशिद खान
- अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने बांग्लादेश के खिलाफ जारी एक मात्र टेस्ट मैच में मैदान में उतरने के साथ यह इतिहास रच दिया।
- राशिद खान (20 साल, 350 दिन) ने इस दौरान जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान तातेंदा ताइबू (20 साल, 358 दिन) का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने श्रीलंका के विरुद्ध 2004 में टेस्ट में सबसे कम उम्र में कप्तानी का रिकॉर्ड बनाया था।
- टेस्ट मैच में सबसे कम उम्र में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी –
हाल ही में चर्चित शेफाली वर्मा का संबंध किस खेल से है – क्रिकेट
- हरियाणा की 15 वर्षीय शेफाली वर्मा ने हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट टीम में जगह बनाई है।
- वे दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध टी-20 सीरीज़ में खेलेंगी।
- शेफाली दाएं हाथ की बल्लेबाज हैं।
- वे महिलाओं की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में वेलोसिटी की तरफ से खेल चुकी हैं।
- शेफाली वर्मा को महिला टी-20 चैलेंज में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर टीम में चुना गया।
लोकतंत्र के स्वर और रिपब्लिकन एथिक पुस्तकों का संबंध किस नेता से है – रामनाथ कोविंद
- ये पुस्तकें रामनाथ कोविंद द्वारा कार्यालय में अपने दूसरे वर्ष (जुलाई 2018 से जुलाई 2019) के दौरान दिए गए 95 भाषणों का संकलन हैं।
- इन पुस्तकों को नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू द्वारा जारी किया जाएगा।
- अगस्त 2019 में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को किस देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है – गिनी (अफ्रीकी देश)
- इस अवार्ड का नाम नेशनल ऑर्डर ऑफ मेरिट है, जो गिनी का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है।
राजव्यवस्था की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें -
जीव विज्ञान की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें -
भारत के किस राज्य में अटल बिहारी चिकित्सा विश्वविद्यालय बनाये जाने की घोषणा की है – उत्तर प्रदेश
- इसकी घोषणा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया।
- यह विद्यालय लखनऊ में बनाया जायेगा और इसके लिये सरकार ने 50 एकड़ की जमीन आवंटित किया है।
हाल ही में फीफा विश्व कप 2022 का लोगो जारी किया गया है, यह कतर की किस चीज से प्रभावित है – ऊनी शॉल
- इस लोगो के बैकग्राउंड में मरुन रंग दिया गया है।
- फीफा विश्व कप 2022 का आयोजन कतर में होगा जिसमें 32 टीमें भाग लेंगी और ये पहली बार होगा जब फीफा विश्व कप गर्मी की बजाय सर्दियों में खेला जाएगा।
- फुटबॉल खेल की सर्वोच्च संस्था कौन सी है – फीफा (FIFA)
- FIFA का अर्थ है Federation of International de Football Association (अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ)
- स्थापना – 21 मई 1904, मुख्यालय – ज्यूरिख (स्विटजरलैंड), अध्यक्ष – जियानी इन्फिनटिनो।
International Day of Charity किस दिन मनाया जाता है – 5 सितंबर
- संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा हर साल इसे मनाया जाता है।
- मदर टेरेसा के निधन की वर्षगॉठ मनाने के लिये 5 सितंबर की तारीख चुनी गयी।
- 1979 में इन्हें शांति का नोबल दिया गया।
- 5 सितंबर को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के रुप में भी मनाते है।
- संयुक्त राष्ट्र के महासचिव – एंटोनियो गुटेरस
- मुख्यालय – न्यूयॉर्क, USA
- स्थापना – 24 अक्टूबर, 1945
हाल ही में भारत का सबसे ऊँचा ATC टावर कहाँ लगाया गया है – दिल्ली
- केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिल्ली के इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे नई दिल्ली में एक नये हवाई यातायात नियंत्रण टॉवर का उद्घाटन किया।
- ATC टॉवर की ऊँचाई – 101.9 मीटर है।
- यह भारत का सबसे ऊँचा ATC टॉवर है।
- इसकी लागत 350 करोड़ है।
अर्थशास्त्र की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें -
GS टेस्ट की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें -
हाल ही में किसे लैंप ऑफ पीस ऑफ सेंट फ्रांसिस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है – मुहम्मद यूनुस
- वर्ष 2006 में नोबल पुरस्कार से सम्मानित बांग्लादेश के प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस को शांति और सद्भाव स्थापित करने में उनके योगदान के लिए लैम्प ऑफ पीस ऑफ सेंट फ्रांसिस (‘Lamp of Peace of Saint Francis’) से नवाजा गया।
- इटली में ऐतिहासिक पापल बेसिलिका ऑफ असीसी में उन्हें पुरस्कृत किया गया।
- पुरस्कार ग्रहण करते हुए प्रोफेसर यूनुस ने कहा कि धन, पर्यावरण क्षरण और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के विकास से मानव जाति के अस्तित्व को खतरा हो गया है।
- लैम्प ऑफ पीस पुरस्कार पहली बार 1981 में पोलैंड के मजदूर संघ के नेता लेक वालेसा को दिया गया था।
- इस पुरस्कार से सम्मानित लोगों में दलाई लामा, मिखाइल गोर्बाचोफ और अंगेला मर्केल प्रमुख है।
- यह पुरस्कार किसी व्यक्ति को शांति और बातचीत को बढ़ावा देने में उसके विशिष्ट योगदान के लिए दिया गया है।
साइबर अपराध जांच और फोरेंसिक पर पहला राष्ट्रीय सम्मेलन कहाँ पर आयोजित हुआ – नई दिल्ली
- इसका आयोजन केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) द्वारा किया गया।
- इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य ऐसा मंच बनाना है जहां जांचकर्ताओं, वकीलों फॉरेंसिक विशेषज्ञों और शिक्षाविदों को साथ लाकर साइबर अपराध से संबंधित चुनौतियों और इसके समाधान के तरीकों पर चर्चा करना था।
- यह सम्मेलन राज्य पुलिस और प्रवर्तन एजेंसियों के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ कार्यप्रणाली को साझा करने का एक मंच है।
- साइबर अपराध एक वैश्विक घटनाक्रम है और यह सम्मेलन एजेंसियों के जमीनी स्तर पर काम करने हेतु एक श्रेष्ठ अनुभव होता है।
CURRENT AFFAIRS 4 SEPTEMBER - 6 SEPTEMBER TOP CURRENT AFFAIRS CLICK HERE FOR TEST
CURRENT AFFAIRS 5 SEPTEMBER - 5 SEPTEMBER TOP CURRENT AFFAIRS CLICK HERE FOR TEST
CURRENT AFFAIRS 3 SEPTEMBER - 3 SEPTEMBER TOP CURRENT AFFAIRS CLICK HERE FOR TEST
Current Affairs: Read this beneficial Current affairs 2019, Current affairs 2018,etc., Q&A for competitive exams UPSC, PSC, SSC, RAILWAY, BANK, UPSSSC, POLICE EXAM, TNPSC, IAS, RRB and Latest Current Affairs 2019 for banking exams IBPS PO Clerk, SBI, RBI and more. Try free quiz on latest current affairs question and answers, this Daily Current Affairs 2019 resource yields the facts about the events of International Current affairs, National, Sports, Business, Banking Current Affairs of 2019 and more which are betterment for the Government & Private Job aspirants.
current affairs pdf
current affairs in india
current affairs in hindi
current affairs 2019 in hindi
current affairs 2019 pdf
current affairs of 2019
current affairs 2019 questions and answers
top 10 current affairs