प्रिय पाठकों,
सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर आज की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है !!
नितिन सर की क्लास नोट्स यहाँ से ख़रीदे –
हाल ही में भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर से किस धारा को समाप्त कर दिया है – धारा 370
हाल ही में DRDO ने कहाँ से सरफेस टू एयर मिसाइल का सफल परीक्षण किया – उड़ीसा
हँगेरियन ग्रां प्री 2019 किसने जीता – लुइस हैमिल्टन ने
हाल ही में नदियों के जल बंटवारे को लेकर किस देश के प्रधानमंत्री अक्टूबर 2019 में भारत का दौरा करेंगे – बांग्लादेश
मध्यकालीन
इतिहास की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें –
आधुनिक इतिहास
की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें -
हाल ही में होवरबोर्ड पर सवार होकर इंग्लिश चैनल को पार करने वाले पहले व्यक्ति कौन बने है – फ्रैंकी जैपाटा
हाल ही में इसरो ने स्पेस सिचुएशनल अवेयरनेस कंट्रोल सेंटर (SSAN) की स्थापना कहाँ पर की है – बंगलरु
हाल ही में 10 वॉ मेकांग गंगा सहयोग सम्मेलन कहाँ पर संपन्न हुआ है – बैकांक
विश्व भूगोल की
क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें -
हिन्दी की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें
2021 की जनगणना का पहला चरण कब शुरु होगा – अप्रैल 2020 - सितंबर 2020
किस IIT के अनुसंधानकर्ताओं ने ठोस कचरा प्रबंधन के लिये हाइड्रो थर्मल कार्बनाइजेशन तकनीकी विकसित किया - IIT खड्गपुर
देवदास कनकला का हाल ही में निधन हुआ, वे किस क्षेत्रीय सिनेमा के अभिनेता थे – तेलगु सिनेमा