प्रिय पाठकों,
सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर आज की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है !!
नितिन सर की क्लास नोट्स यहाँ से ख़रीदे –
👉👉 http://study91.org/
हिंद महासागर सम्मेलन 2019 का आयोजन स्थल कौन सा है – मालदीव
- चौथे हिंद महासागर सम्मेलन 2019 का आयोजन मालदीव की राजधानी माले में हुआ है और इस सम्मेलन में हमारे देश के वर्तमान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भाग लिया।
- इस सम्मेलन की थीम थी – सिक्योरिंग द इंडियन ओशन रीजनः ट्रेडिशनल एंड नॉन ट्रेडिशनल चैलेंजेस।
- इससे पहले हिन्द महासागर सम्मेलन 2016 में सिंगापुर में, 2017 में श्री लंका में और 2018 में वियतनाम में हो चुका है।
- राजधानी – माले, मुद्रा – रुफिया, संसद – पीपुल्स मजलिस, सर्वोच्च नागरिक सम्मान – निशान इज्जुद्दीन, राष्ट्रपति – इब्राहिम मोहम्मद सोलीह।
हाल ही में प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया का अध्यक्ष किसे चुना गया – विजय कुमार चोपड़ा
- PTI का मुख्यालय – नई दिल्ली।
- अध्यक्ष – विजय कुमार चोपड़ा।
- स्थापना – 27 अगस्त, 1947
- यह भारत की प्रमुख और सबसे बड़ी सरकारी समाचार एजेंसी है।
राजव्यवस्था की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें -
जीव विज्ञान की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें -
हाल ही में नार्वे में भारत का अगला राजदूत किसे नियुक्त किया गया – बी. बाला भास्कर
- यह कृष्ण कुमार का स्थान लेगें।
- नार्वे की राजधानी – ओस्लो (शांति का नोबेल पुरस्कार)
- मुद्रा – क्रोन, प्रधानमंत्री – एर्ना सोलबर्ग।
हाल ही में गुजरात राज्य ने अमेरिका के किस राज्य के साथ सिस्टर स्टेट के रुप में समझौता किया – डेलावेयर स्टेट ऑफ अमेरिका
- यह गुजरात का अमेरिका के किसी भी राज्य के साथ ऐसा पहला समझौता है।
- इस समझौते (एमओयू) के तहत दोनों राज्य पेयजल, पर्यावरण प्रबंधन, ऊर्जा, कृषि व्यापार, खाद्दान, शिक्षा, कौशल विकास और प्रशिक्षण, पर्यटन खेल आदि के क्षेत्रों में व्यापार और निवेश के अवसर तलाशने के लिये साझा कार्य योजना बनाएंगे।
- राजधानी – गांधीनगर, मुख्यमंत्री – विजय रुपानी, राज्यपाल – आचार्य देवव्रत, राज्यसभा सीट – 11, लोकसभा सीट – 26, विधानसभा सीट - 182
सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के लिये यूनेस्को ने देश के किस राज्य के साथ एक समझौता किया – राजस्थान
- राजधानी – जयपुर (पिंक सिटी), मुख्यमंत्री – अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री – सचिव पायलट, राज्यपाल – कलराज मिश्र ( कल्याण सिंह का स्थान लिया है), प्रसिद्ध नृत्य – घूमर, क्षेत्रफल रैंक – 1
- हाल ही में देश के किस शहर को यूनेस्को ने अपनी विश्व विरासत स्थलों की सूची में शामिल किया है – जयपुर (राजस्थान)
- जयपुर यूनेस्को की विश्व विरासत स्थलो की सूची में शामिल होने वाला अहदाबाद (गुजरात) के बाद देश का दूसरा शहर है।
- जयपुर की स्थापना 1727 में आमेर के महाराजा जयसिंह द्वीतीय ने की थी।
हाल ही में चंद्रयान-2 के लैंडर में कंट्रोल रुम से अपना संपर्क खो दिया है, इस लैंडर का क्या नाम था – विक्रम
- विक्रम नाम का यह लैंडर जब चंद्रमा की सतह से 2.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर था, तो तब इसने अपना संपर्क खो दिया।
- 22 जुलाई, 2019 को श्रीहरिकोटा से GSLV- Mk3 के जरिए लॉन्च किए गए चंद्रयान-2 के तीन खंड है, जिनके नाम है ऑर्बिटर, लैंडर विक्रम और रोवर प्रज्ञान।
- अपने लैंडर विक्रम से संपर्क खोने के बाद 2,379 किलोग्राम के चंद्रयान-2 ऑर्बिटर की चंद्रमा के चारों परिक्रमा जारी है, जिसका मिशन जीवन एक वर्ष का है।
- चंद्रयान-2 चंद्रमा पर दुनिया का 110 वां अंतरिक्ष अभियान है।
अर्थशास्त्र की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें -
GS टेस्ट की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें -
हाल ही में फंडामेंटल फिज़िक्स में ब्रेक-थ्रू पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है – इंवेंट होराइज़न टेलीस्कोप टीम को
- इस पुरस्कार को ऑस्कर ऑफ साइंस के नाम से भी जाना जाता है।
- इस टीम में शामिल वैज्ञानिकों ने पहली बार ब्लैक होल की तस्वीर ली थी, जिसको 10 अप्रैल, 2019 को प्रकाशित किया गया था।
- यह ब्लैक होल एम87 नामक आकाशगंगा में मौजूद है।
- ब्लैक होल की इस पहली तस्वीर को पोवेही नाम दिया गया है।
- हमारा सौरमंडल किस आकाशगंगा में मौजूद है - मंदाकिनी
हाल ही में WHO की दक्षिण-पूर्व एशियाई क्षेत्रीय समिति ने अपने क्षेत्र से खसरा और रुबेला को कब तक खत्म करने का लक्ष्य रखा है – 2023
- विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO की दक्षिण-पूर्व एशियाई क्षेत्रीय समिति का 72 वां सत्र दिल्ली में हुआ है और इस सत्र की अध्यक्षता वर्तमान केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने की थी।
- स्थापना – 7 अप्रैल 1948, मुख्यालय – जेनेवा (स्विटजरलैंड), महासचिव – टैड्रोस ऐडरेनॉम ग़ैबरेयेसस।
हाल ही में आपदा प्रबंधन के लिये आईटी एक्सीलेंस पुरस्कार-2019 किस राज्य को दिया गया है – उड़ीसा
- उड़ीसा राज्य को ये पुरस्कार आपदा प्रबंधन से संबंधित मोबाइल ऐप SATARK के लिये दिया गया है।
- राजधानी – भुवनेश्वर, मुख्मंत्री – नवीन पटनायक, राज्यपाल – गणेशी लाल।
अर्थशास्त्र की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें -
GS टेस्ट की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें -
हाल ही में भारतीय क्रिकेटर खिलाड़ी रोहित शर्मा ने एक सिंग वाले गैंडे के संरक्षण के कौन सा अभियान शुरु किया है – रोहित4राइनोज
- इस अभियान का उद्देश्य देश में विलुप्त होने के कगार पर खड़े एक सींग वाले गैंडे को बचाना है।
- इस अभियान को 22 सितंबर को विश्व राइनो दिवस पर लॉन्च किया जाएगा।
- भारत का कौन राष्ट्रीय उद्यान एक सींग वाले गैंडे के दुनिया भर में प्रसिद्ध है – काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (जोरहाट, असम)
CURRENT AFFAIRS 4 SEPTEMBER - 6 SEPTEMBER TOP CURRENT AFFAIRS CLICK HERE FOR TEST
CURRENT AFFAIRS 5 SEPTEMBER - 5 SEPTEMBER TOP CURRENT AFFAIRS CLICK HERE FOR TEST
Current Affairs: Read this beneficial Current affairs 2019, Current affairs 2018,etc., Q&A for competitive exams UPSC, PSC, SSC, RAILWAY, BANK, UPSSSC, POLICE EXAM, TNPSC, IAS, RRB and Latest Current Affairs 2019 for banking exams IBPS PO Clerk, SBI, RBI and more. Try free quiz on latest current affairs question and answers, this Daily Current Affairs 2019 resource yields the facts about the events of International Current affairs, National, Sports, Business, Banking Current Affairs of 2019 and more which are betterment for the Government & Private Job aspirants.
current affairs pdf
current affairs in india
current affairs in hindi
current affairs 2019 in hindi
current affairs 2019 pdf
current affairs of 2019
current affairs 2019 questions and answers
top 10 current affairs