Current Affairs Quiz in Hindi 01 September 2021
1. हाल ही के किस मंत्रालय द्वारा Y-Break App लांच किया गया - आयुष मंत्रालय
-
केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने 29 अगस्त, 2021 को विज्ञान भवन से वाई-ब्रेक एप्प (Y-Break App) लॉन्च किया।
-
इसे केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने लॉन्च किया था।
-
इस अवसर पर, आयुष मंत्रालय द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए कई गतिविधियों और अभियानों का शुभारंभ किया गया।
-
Y-Break App के अलावा कृषि भूमि में औषधीय पौधों की खेती, घरों में औषधीय पौधों का वितरण और आयुष प्रणाली पर स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्रों के संवेदीकरण जैसे एक साल के अभियान शुरू किए गए।
-
यह सप्ताह भर चलने वाली गतिविधियां और अभियान 30 अगस्त से 5 सितंबर तक शुरू होंगे।
-
गतिविधियां और अभियान →
-
आयुष मंत्रालय द्वारा शुरू की गई गतिविधियों में शामिल हैं:
-
किसानों को लाभान्वित करने के लिए 75,000 हेक्टेयर भूमि पर औषधीय पौधों की खेती।
-
Y-Break App का लांच।
-
ऑफिस जाने वालों के लिए पांच मिनट का योग प्रोटोकॉल।
-
आयुष रोगनिरोधी दवाओं का वितरण, विशेष रूप से 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों पर फोकस।
-
वर्ष 2021एप्लीकेशन पर वेबिनार।
-
Study91 Special Current Affairs Fact →
-
हाल ही के किस मंत्रालय द्वारा Y-Break App लांच किया गया » आयुष मंत्रालय
-
यूएन ने किसके सहयोग से यूनाइट अवेयर प्लेटफॉर्म लॉन्च किया » भारत
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किला से किस मिशन को लांच किया » राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन
-
किस मंत्रालय द्वारा ऑपरेशन ब्लू फ्रीडम को हरी झंडी दिखायी गयी » सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर 100 लाख करोड़ रुपये की किस योजना की घोषणा की है » प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना
-
केंद्र ने स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों के बाजार के लिए क्या लॉन्च किया » सोन चिरैया
-
ई-अध्ययन मंच TAPAS किस मंत्रालय की पहल है » सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
-
हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा ईनगर मोबाइल एप्लिकेशन और पोर्टल लांच किया गया » गुजरात
-
ताड़ के तेल सहित खाना पकाने के तेल में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 11,000 करोड़ रुपये के राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन-ऑयल पाम की घोषणा किसने किया » नरेंद्र मोदी
2. 29 अगस्त, 2021 को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर किस एप्प को लांच किया गया - फ़िट इंडिया
-
युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने फिट इंडिया मूवमेंट की दूसरी वर्षगांठ मनाने के अवसर पर फिट इंडिया मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया।
-
29 अगस्त, 2021 को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के हिस्से के रूप में यह एप्प लांच किया गया।
-
इस अवसर पर मंत्री ने भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह, पायलट कैप्टन एनी दिव्या, पहलवान संग्राम सिंह, पत्रकार अयाज मेमन आदि से वर्चुअल बातचीत की।
-
फिट इंडिया एप्प (Fit India App) →
-
फिट इंडिया एप्प एंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर अंग्रेजी और हिंदी में मुफ्त में उपलब्ध है।
-
इसे इस तरह से विकसित किया गया था कि यह बेसिक स्मार्टफोन पर भी काम करता है।
-
यह एप्प किसी के फिटनेस स्तर की जांच में आसानी लाएगा।
-
इसमें फिटनेस स्कोर, गतिविधि ट्रैकर्स, एनिमेटेड वीडियो और व्यक्तिगत विशिष्ट आवश्यकताओं के अनुसार योजना जैसी अनूठी विशेषताएं शामिल हैं।
-
फिटनेस प्रोटोकॉल →
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2020 में आयु-उपयुक्त फिटनेस प्रोटोकॉल को लांच किया था।
-
ये प्रोटोकॉल विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा प्रमाणित हैं।
-
फिटनेस मंत्र “फिटनेस की खुराक, आधा घंटा रोज” भी राष्ट्र को समर्पित किया गया था।
-
फिट इंडिया मूवमेंट (Fit India Movement) →
-
इस आंदोलन की शुरुआत पीएम मोदी ने 29 अगस्त, 2019 को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर की थी।
-
Study91 Special Current Affairs Fact →
-
29 अगस्त, 2021 को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर किस एप्प को लांच किया गया » फ़िट इंडिया
-
हाल ही के किस खिलाड़ी ने पैरालिंपिक 2020 में सिल्वर मेडल जीता » भाविनाबेन पटेल
-
विश्व एथलेटिक्स U20 चैंपियनशिप में महिलाओं की लंबी कूद में किसने रजत पदक जीता » शैली सिंह
-
विश्व एथलेटिक्स U20 चैंपियनशिप कहाँ शुरू होने जा रहा है » नैरोबी
-
हाल ही में किस युवा भारतीय ग्रैंड मास्टर ने स्पिलिमबर्गो ओपन शतरंज टूर्नामेंट 2021 जीता » रौनक साधवानी
-
हाल ही में शतरंज में भारत के 69वें ग्रैंडमास्टर कौन बन गए हैं » हर्षित राजा
-
टोक्यो पैरालंपिक खेलों के लिए भारत ने कितने लोगों का दल भेजा » 54 लोगों का
-
दुनिया का तीसरा सबसे पुराना और एशिया का सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट जिसे डूरंड कप कहा जाता है, कहाँ आयोजित किया जा रहा है » कोलकाता
-
विश्व एथलेटिक्स रैंकिंग 2021 में प्रथम पायदान पर कौन पहुंच गया है » जोहान्स वेटर
-
हाल ही में नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक के किस खेल में स्वर्ण पदक जीता » भाला फेंक
-
हाल ही में किस भारतीय पहलवान ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता है » बजरंग पुनिया
3. हाल ही में टोक्यो पैरालंपिक में किस भारतीय निशानेबाज़ ने स्वर्ण पदक जीता - अवनी लेखारा
-
प्रमुख खिलाड़ी
-
1. अवनी लेखारा - निशानेबाज़ी - Gold
-
2. भाविना पटेल - टेबल टेनिस - Silver
-
2. योगेश - डिस्कस थ्रो - Silver
-
3. देवेंद्र झाझरिया - भाला फेंक - Silver
-
4. निषाद कुमार - ऊंची कूद - Silver
-
5. सुंदर सिंह गुर्जर - जैवलिन थ्रो - Bronze
-
6. विनोद कुमार - डिस्कस थ्रो - Bronze
-
टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय निशानेबाज़ अवनी लेखारा ने पहला स्वर्ण पदक जीता।
-
अवनी पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वालीं पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं।
-
उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में यह स्वर्ण पदक जीता।
-
अवनी लेखारा →
-
अवनी लेखारा का जन्म 8 नवम्बर, 2021 को राजस्थान के जयपुर में हुआ था।
-
वे एक राइफल शूटर हैं, वे वर्तमान में विश्व में पांचवें स्थान पर है।
-
Study91 Special Current Affairs Fact →
-
हाल ही में टोक्यो पैरालंपिक में किस भारतीय निशानेबाज़ ने स्वर्ण पदक जीता » अवनी लेखारा
-
29 अगस्त, 2021 को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर किस एप्प को लांच किया गया » फ़िट इंडिया
-
हाल ही के किस खिलाड़ी ने पैरालिंपिक 2020 में सिल्वर मेडल जीता » भाविनाबेन पटेल
-
विश्व एथलेटिक्स U20 चैंपियनशिप में महिलाओं की लंबी कूद में किसने रजत पदक जीता » शैली सिंह
-
विश्व एथलेटिक्स U20 चैंपियनशिप कहाँ शुरू होने जा रहा है » नैरोबी
-
हाल ही में किस युवा भारतीय ग्रैंड मास्टर ने स्पिलिमबर्गो ओपन शतरंज टूर्नामेंट 2021 जीता » रौनक साधवानी
-
हाल ही में शतरंज में भारत के 69वें ग्रैंडमास्टर कौन बन गए हैं » हर्षित राजा
-
टोक्यो पैरालंपिक खेलों के लिए भारत ने कितने लोगों का दल भेजा » 54 लोगों का
-
दुनिया का तीसरा सबसे पुराना और एशिया का सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट जिसे डूरंड कप कहा जाता है, कहाँ आयोजित किया जा रहा है » कोलकाता
-
विश्व एथलेटिक्स रैंकिंग 2021 में प्रथम पायदान पर कौन पहुंच गया है » जोहान्स वेटर
-
हाल ही में नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक के किस खेल में स्वर्ण पदक जीता » भाला फेंक
4. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने भारत का पहला क्वांटम कंप्यूटर लॉन्च किया है - सिम्युलेटर टूलकिट
-
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने भारत का पहला ‘क्वांटम कंप्यूटर सिम्युलेटर (QSim) टूलकिट’ लॉन्च किया है।
-
QSim भारत में स्वदेशी रूप से विकसित अपनी तरह का पहला टूलकिट है।
-
यह क्वांटम कंप्यूटर की मदद से प्रोग्रामिंग के व्यावहारिक पहलुओं को सीखने और समझने का एक महत्वपूर्ण उपकरण है।
-
इस प्रकार यह भारत में क्वांटम कंप्यूटिंग अनुसंधान का एक नया युग लाएगा।
-
इस टूलकिट को IIT रुड़की, C-DAC और IISc बैंगलोर के वैज्ञानिकों ने संयुक्त रूप से विकसित किया है।
-
इसे MeitY के समर्थन और वित्त पोषण के साथ विकसित किया गया था।
-
टूलकिट→
-
इस टूलकिट को शोधकर्ताओं और छात्रों को क्वांटम कंप्यूटिंग में लागत प्रभावी तरीके से शोध करने में सक्षम बनाने के लिए लॉन्च किया गया है।
-
यह शोधकर्ताओं और छात्रों को क्वांटम कोड लिखने और डिबग करने की अनुमति देता है जो क्वांटम एल्गोरिदम विकसित करने के लिए आवश्यक है।
-
QSim एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाता है जो छात्रों और यूजर्स को वास्तविक क्वांटम हार्डवेयर की प्रोग्रामिंग और डिजाइनिंग का कौशल हासिल करने में मदद करेगा।
-
Study91 Special Current Affairs Fact →
-
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने भारत का पहला क्वांटम कंप्यूटर लॉन्च किया है » सिम्युलेटर टूलकिट
-
कौन सा मंत्रालय मंत्रालय देश में पहले इंटरनेट गवर्नेंस फोरम की मेजबानी करेगा » आईटी मंत्रालय
-
हाल ही में किसने कृषि-स्वचालित मौसम स्टेशनों की स्थापना का कार्य शुरू किया » भारतीय मौसम विभाग
-
हाल ही में इंटेल ने किसके सहयोग से 'एआई फॉर ऑल' पहल शुरू किया » CBSE
-
हाल ही चर्चा में रहे नए नासा के नए अंतरिक्ष यान का क्या नाम है » NEA Scout
-
Google Cloud ने भारत में दूसरा 'Cloud Region' कहाँ लॉन्च किया » दिल्ली
-
अमेरिका ने मानव अंतरिक्ष यात्रा के लिए किसे मंजूरी दी » ब्लू ओरिजिन
-
गूगल दुनिया के किन देशों को जोड़कर सबसे लंबी समुद्री केबल लाइन बनाने जा रहा है » अमेरिका, ब्राजील, अर्जेंटीना और उरुग्वे
-
लापता व्यक्तियों की पहचान के लिए किसने "I-Familia" लॉन्च किया » INTERPOL
-
हाल ही में किस राज्य में इलेक्ट्रिक व्हीकल सिटी (EV सिटी) विकसित किया जा रहा है » केवड़िया, गुजरात
5. हाल ही में चर्चा में रहा CBDC क्या है - RBI की वर्चुअल करेंसी
-
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास के अनुसार, RBI दिसंबर 2021 तक अपनी डिजिटल मुद्रा का परीक्षण कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है।
-
फिलहाल RBI चरणबद्ध तरीके से अपनी सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (Central Bank Digital Currency – CBDC) लाने पर काम कर रहा है।
-
RBI, CBDC पर सावधानी से काम कर रहा है क्योंकि यह RBI के साथ-साथ पूरी दुनिया के लिए एक नया उत्पाद है।
-
RBI डिजिटल मुद्रा के विभिन्न पहलुओं का भी अध्ययन कर रहा है और इसकी सुरक्षा के साथ-साथ देश के वित्तीय क्षेत्र पर इसके प्रभाव की जांच कर रहा है।
-
मौद्रिक नीति और प्रणाली में मुद्रा पर इसके प्रभाव का भी अध्ययन किया जा रहा है।
-
2021 में किए गए केंद्रीय बैंकों के BIS सर्वेक्षण के अनुसार, वर्तमान में 86% बैंक CBDC की क्षमता की जांच कर रहे हैं।
-
60% केंद्रीय बैंक प्रौद्योगिकी का परीक्षण कर रहे हैं जबकि 14% पायलट प्रोजेक्ट चला रहे हैं।
-
सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) क्या है?
-
CBDC एक प्रकार की वर्चुअल करेंसी है, जो सेंट्रल बैंक द्वारा जारी की जाती है।
-
यह करेंसी पेपर करेंसी नोट का डिजिटल वर्जन है।
-
यह मुद्रा दुनिया के कई देशों में विकसित की जा रही है और कुछ देश इसका परीक्षण कर रहे हैं।
-
Study91 Special Current Affairs Fact →
-
हाल ही में चर्चा में रहा CBDC क्या है » RBI की वर्चुअल करेंसी
-
निर्यात-उन्मुख फर्मों और स्टार्टअप के लिए एक महत्वाकांक्षी परियोजना उभरते सितारे फंड - USF किस मंत्रालय ने लॉन्च किया है » वित्त मंत्रालय
-
क्रिप्टो अपनाने के मामले में भारत दुनिया में किस स्थान पर है » दूसरा स्थान
-
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार (India's Forex Reserve) 620.576 अरब डॉलर पर पहुंचा, अब भारत किस स्थान पर है » चौथा स्थान
-
केंद्र सरकार ने रणनीतिक विनिवेश के लिए तेल सार्वजनिक उपक्रमों में कितने % FDI की अनुमति दी » 100%
-
हाल ही में नागालैंड से 'राजा मिर्चा' की एक खेप, जिसे किंग मिर्च (King Chilli) या भूत जोलोकिया (Bhoot Jolokia) भी कहा जाता है कहाँ निर्यात किया गया » लंदन
-
हाल ही में सरकार ने राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) के तहत पेंशन फंड प्रबंधन में एफडीआई सीमा को 49% से बढ़ाकर कितना कर दिया है » 75%
6. नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP-2020) को लागू करने वाला दूसरा राज्य कौन बना - मध्य प्रदेश
-
मध्य प्रदेश सरकार ने 26 अगस्त, 2021 को राज्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (NEP-2020) लागू की।
-
कर्नाटक के बाद मध्य प्रदेश NEP-2020 को लागू करने वाला भारत का दूसरा राज्य बन गया है।
-
यह नई शिक्षा नीति छात्रों को उनकी सीमाओं के बाहर खोज करने में मदद करेगी।
-
पहले, छात्रों को एक पाठ्यक्रम में निर्धारित विषयों का अध्ययन करना आवश्यक था।
-
लेकिन अब उनके पास अपनी रुचि के अनुसार विषय चुनने का विकल्प होगा।
-
NEP 2020 राष्ट्रीय सेवा योजना (National Service Scheme – NSS, राष्ट्रीय कैडेट कोर (National Cadet Corps – NCC) और कौशल आधारित विषयों पर भी ध्यान केंद्रित करती है।
-
इसे लगभग चार वर्षों में 16 सरकारी विश्वविद्यालयों और 40 निजी विश्वविद्यालयों सहित राज्य के सभी क्षेत्रों में लागू किया जाएगा।
-
राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 →
-
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय शिक्षा प्रणाली में स्कूल से लेकर कॉलेज स्तर तक कई बदलाव लाने के उद्देश्य से नए NEP 2020 को मंजूरी दी है।
-
यह नीति “भारत को एक वैश्विक ज्ञान महाशक्ति” बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई थी।
-
विद्यालय शिक्षा →
-
NEP प्री-स्कूल से माध्यमिक स्तर तक शिक्षा के सार्वभौमिकरण का प्रस्ताव करती है और वर्ष 2030 तक स्कूली शिक्षा में 100% सकल नामांकन अनुपात (Gross Enrolment Ratio – GER) प्राप्त करने का प्रयास करती है।
-
यह स्कूली बच्चों को ओपन स्कूलिंग के माध्यम से 2 करोड़ ड्रापआउट बच्चों को मुख्यधारा में वापस लाएगा।
-
नई नीति के तहत 10+2 प्रणाली को एक नई 5+3+3+4 पाठ्यचर्या संरचना से बदल दिया गया है।
-
Study91 Special Current Affairs Fact →
-
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP-2020) को लागू करने वाला दूसरा राज्य कौन बना » मध्य प्रदेश
-
देश के मेंटर्स कार्यक्रम के लिए दिल्ली सरकार ने किसे ब्रांड एंबेसडर चुना » सोनू सूद
-
MyGov और संयुक्त राष्ट्र महिला ने अमृत महोत्सव श्री शक्ति इनोवेशन चैलेंज 2021 को किस मंत्रालय के तहत लॉन्च किया गया » इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
-
भारत में वर्ल्ड रिसोर्स इंस्टीट्यूट किसके साथ मिलकर डीकार्बोनाइजिंग ट्रांसपोर्ट फोरम लॉन्च किया » नीति आयोग
-
विदेश मंत्रालय ने युद्धग्रस्त अफगानिस्तान से अपने नागरिकों को निकालने के भारत के जटिल मिशन को क्या नाम दिया गया है » ऑपरेशन देवी शक्ति
-
हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा आतंकवाद रोधी दस्ते प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया जाएगा » उत्तर प्रदेश
-
हाल ही में प्रधानमंत्री मुहिद्दीन यासीन ने इस्तीफा दिया, वे किस देश से संबंधित थे » मलेशिया
-
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कितने नए जिले की घोषणा की है » 4 जिले
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस वर्ष तक ऊर्जा स्वतंत्र देश बनाने का लक्ष्य रखा है » 2047 तक
7. अमेरिका को पछाड़ कर कौन सा देश दूसरा सबसे आकर्षक विनिर्माण केंद्र बना - भारत
-
रियल एस्टेट कंसल्टेंट कुशमैन एंड वेकफील्ड के अनुसार, भारत अमेरिका को पछाड़ कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा सबसे आकर्षक विनिर्माण गंतव्य (attractive manufacturing destination) बन गया है।
-
भारत का सुधार मुख्य रूप से लागत प्रतिस्पर्धात्मकता से प्रेरित है।
-
चीन 2021 ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग रिस्क इंडेक्स के अनुसार अपना नंबर एक स्थान बनाए हुए है।
-
इस सूचकांक ने यूरोप, एशिया-प्रशांत और अमेरिका के 47 देशों में वैश्विक विनिर्माण के लिए सबसे फायदेमंद स्थानों का आकलन किया।
-
साल 2020 में अमेरिका दूसरे और भारत तीसरे नंबर पर था।
-
अमेरिका तीसरे स्थान पर खिसक गया है।
-
इसके बाद कनाडा, चेक गणराज्य, इंडोनेशिया, लिथुआनिया, थाईलैंड, मलेशिया और पोलैंड का स्थान है।
-
यह क्या दर्शाता है?
-
भारत की रैंकिंग में सुधार से संकेत मिलता है कि निर्माता अमेरिका और एशिया-प्रशांत क्षेत्र के देशों सहित अन्य देशों की तुलना में भारत में एक पसंदीदा विनिर्माण केंद्र के रूप में बढ़ती रुचि दिखा रहे हैं।
-
Study91 Special Current Affairs Fact →
-
अमेरिका को पछाड़ कर कौन सा देश दूसरा सबसे आकर्षक विनिर्माण केंद्र बना » भारत
-
एनईआर जिला SDG इंडेक्स में किस जिले का पहला स्थान है » पूर्वी सिक्किम जिला
-
इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) द्वारा जारी सेफ सिटीज इंडेक्स 2021 में किस शहर को 60 वैश्विक शहरों में से दुनिया के सबसे सुरक्षित शहर के रूप में नामित किया गया है » कोपेनहैगन
-
स्काईट्रैक्स की शीर्ष 100 हवाई अड्डों की सूची में कितने भारतीय हवाई अड्डे शामिल किये गए » 4 हवाई अड्डे
-
नए वैश्विक युवा विकास सूचकांक में भारत किस स्थान पर है » 122
-
हाल ही में जारी फॉर्च्यून 2021 ग्लोबल 500 लिस्ट में कितनी भारतीय कंपनियों ने अपनी जगह बनाई » 7 कंपनियों ने
-
हाल ही में किस भारतीय शहर को QS बेस्ट स्टूडेंट सिटीज 2022 में स्थान दिया गया है » मुम्बई और बंगलौर
-
अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु उत्प्रेरक कार्यक्रम में एकमात्र भारतीय शहर के रूप में किसे चुना गया » इंदौर
-
सतत विकास लक्ष्य रिपोर्ट 2021 को हाल ही में किसके द्वारा प्रकाशित किया गया था » संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक और सामाजिक मामलों के विभाग
8. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चेन्नई, तमिलनाडु में स्वदेश निर्मित किस तटरक्षक जहाज को राष्ट्र को समर्पित किया - विग्रह
-
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चेन्नई, तमिलनाडु में स्वदेश निर्मित तटरक्षक जहाज 'विग्रह' राष्ट्र को समर्पित किया है।
-
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, 98 मीटर का जहाज आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम (विजाग) में तैनात होगा और 11 अधिकारियों और 110 नाविकों की कंपनी द्वारा संचालित किया जाएगा।
-
जहाज को लार्सन एंड टुब्रो शिप बिल्डिंग लिमिटेड द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित किया गया है।
-
इस जहाज के शामिल होने के साथ, भारतीय तटरक्षक बल के पास अब इसकी सूची में 157 जहाज और 66 विमान हैं।
-
ICGS विग्रह →
-
ICGS विग्रह, अपतटीय गश्ती जहाजों (OPV) की श्रृंखला में सातवां और अंतिम जहाज है, जिसके लिए 2015 में समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे।
-
विग्रह उन्नत राडार से लैस है, जो नेविगेशन और संचार प्रौद्योगिकी में नवीनतम है।
-
Study91 Special Current Affairs Fact →
-
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चेन्नई, तमिलनाडु में स्वदेश निर्मित किस तटरक्षक जहाज को राष्ट्र को समर्पित किया » विग्रह
-
हाल ही में NSG कमांडो ने आतंकवाद विरोधी कौन सा अभ्यास किया » गांडीव अभ्यास
-
हाल ही में भारत ने फारस की खाड़ी में किस देश के साथ ज़ायर-अल-बहर नौसैनिक अभ्यास किया » कतर
-
हाल ही में डिफेंस इंडिया स्टार्टअप चैलेंज- DISC 5.0 किसके द्वारा लांच किया गया » राजनाथ सिंह
-
भारतीय सैनिकों के द्वारा सेना ने 400 किलोमीटर लंबा जज्बा-ए-तिरंगा रिले मैराथन का आयोजन कहाँ किया गया » जम्मू कश्मीर
-
भारतीय नौसेना और ब्रिटेन की रॉयल नेवी के बीच कौन-सा वार्षिक द्विपक्षीय एक्सरसाइज किया गया » एक्सरसाइज कोंकण
-
भारतीय नौसेना ने अपने समुद्री युद्धाभ्यास का प्रदर्शन करने के लिए सिंगापुर में अमेरिकी नौसेना के साथ अभ्यास किया » सीकैट अभ्यास
-
हाल ही में DRDO ने किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया » निर्भय
9. राजनाथ सिंह ने आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट, पुणे का नाम बदलकर किया गया - नीरज चोपड़ा स्टेडियम
-
रक्षा मंत्री, राजनाथ सिंह ने पुणे स्थित सेना खेल संस्थान (Army Sports Institute) के दौरे के दौरान सेना खेल संस्थान स्टेडियम का नाम "नीरज चोपड़ा स्टेडियम" रखा।
-
भारतीय सेना (खेल के क्षेत्र में) का फोकस 11 विषयों में होनहार खिलाड़ियों की पहचान करना और उन्हें प्रशिक्षित करना है।
-
भारतीय सेना का "मिशन ओलंपिक" कार्यक्रम 2001 में ओलंपिक और अन्य अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में पदक विजेता प्रदर्शन देने के इरादे से शुरू किया गया था।
-
नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक स्पर्धा में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता है।
-
नीरज ने अपने पहले प्रयास में 87.03 मीटर के थ्रो के साथ प्रतियोगिता को समाप्त कर दिया।
-
अपने दूसरे में उन्होंने इसे 87.58 मीटर तक सुधारा और यह गोल्डन थ्रो निकला।
-
भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने फैसला किया है कि ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के सम्मान में हर साल 7 अगस्त को भाला फेंक दिवस होगा।
-
डिजिटल बैंकिंग धोखाधड़ी के खिलाफ लोगों को आगाह करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक जन जागरूकता अभियान शुरू किया है।
-
नए अभियान के लिए आरबीआई ने ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को अनुबंधित किया है।
-
Study91 Special Current Affairs Fact →
-
राजनाथ सिंह ने आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट, पुणे का नाम बदलकर किया गया » नीरज चोपड़ा स्टेडियम
-
किसने यह खोज किया था कि मादा मच्छर मनुष्यों के बीच मलेरिया फैलाती है » सर रोनाल्ड रॉस
-
हाल ही में केरल एडवेंचर टूरिज्म के ब्रांड एंबेसडर के रूप में किसे चुना गया है » पीआर श्रीजेश
-
नीरज चोपड़ा के सम्मान में किस दिन को भाला फेंक दिवस के रूप में नामित किया गया है » 7 अगस्त
-
एआईएफएफ (AIFF) महिला फुटबॉलर ऑफ द ईयर 2020-21 के लिए किसे चुना गया » नंगगोम बाला देवी
-
कान्स 2021 में सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र (Documentary) का पुरस्कार किस भारतीय ने जीता » पायल कपाड़िया
-
किस भारतीय-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री ने अपनी पहली अंतरिक्ष उड़ान से शुरू की » सिरीशा बंदला (अंतरिक्ष यात्री)
-
भारतीय सेना ने कश्मीर में अपनी एक फायरिंग रेंज का नाम किसके नाम पर रखा है » विद्या बालन
-
हाल ही में चर्चा में रहे लुडविग गुटमैन कौन हैं » पैरालिम्पिक गेम्स के संस्थापक
-
हाल ही में शतरंज इतिहास के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर बन गये हैं » अमेरिकी ग्रैंडमास्टर अभिमन्यु मिश्रा
-
हाल ही में महाराष्ट्र में, छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक दिवस को चिह्नित करने के लिए शिव राज्याभिषेक दिवस कब मनाया गया » 6 जून
-
टोक्यो ओलंपिक में कुश्ती में अंपायरिंग करने वाले एकमात्र भारतीय रेफरी कौन बने » अशोक कुमार
10. दुनिया के सबसे अधिक ऊंचाई वाले मूवी थियेटर का उद्घाटन किस राज्य में हुआ - लद्दाख
-
हाल ही में लद्दाख में दुनिया के सबसे ऊंचे मूवी थियेटर का उद्घाटन किया गया है।
-
इससे लेह के पलदान इलाके को 11,562 फीट की ऊंचाई पर अपना पहला मोबाइल डिजिटल मूवी थियेटर मिला है।
-
थिएटर -28 डिग्री सेल्सियस में काम कर सकता है।
-
इस पहल का उद्देश्य भारत के सबसे दूरस्थ क्षेत्रों में सिनेमा देखने का अनुभव लाना है।
-
उल्लेखनीय है कि आने वाले समय में लेह में ऐसे चार थिएटर स्थापित किए जाएंगे।
-
Study91 Special Current Affairs Fact →
-
दुनिया के सबसे अधिक ऊंचाई वाले मूवी थियेटर का उद्घाटन किस राज्य में हुआ » लद्दाख
-
भारत का पहला स्वदेशी मोटर चालित व्हीलचेयर नियोबोल्ट किसने विकसित किया » IIT मद्रास
-
भारत के सबसे ऊंचे हर्बल पार्क का उद्घाटन किस राज्य में किया गया » उत्तराखंड
-
भारत की सबसे बड़ी फ्लोटिंग सोलर पीवी परियोजना किस राज्य में शुरू हुई » आंध्र प्रदेश
-
हाल ही में किस देश ने दुनिया का पहला जीवाश्म मुक्त स्टील प्लांट लगाया » स्वीडन
-
हाल ही में देश के पहले स्मॉग टावर का उद्घाटन कहाँ किया गया » नई दिल्ली
-
भारत में पहला ईवी-फ्रेंडली हाईवे किसे चुना गया है » दिल्ली-चंडीगढ़ राजमार्ग
-
स्मार्ट हेल्थ कार्ड प्रदान करने वाला पहला भारतीय राज्य बन गया है » ओडिशा
-
मवेशियों की देशी नस्लों की शुद्ध किस्मों के संरक्षण के लिए भारत की पहली मवेशी जीनोमिक चिप लांच किया गया » इंडीगउ
-
हाल ही किस राज्य में भारत की पहली ड्रोन फोरेंसिक लैब की शुरू की गई » केरल
-
सैटेलाइट फोन वाला भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान कौन बना » काजीरंगा नेशनल पार्क
-
हाल ही में किसे भारत का पहला वाटर प्लस शहर घोषित किया गया » इंदौर
प्रिय पाठकों,
Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।