img

Current Affairs Quiz in Hindi 09 December 2021

 

1.  हाल हीं में हेलीकाप्टर हादसे में जान गवाने वाले इंडिया के पहले CDS जनरल बिपिन रावत भारत के…… सेनाध्यक्ष थे. - 27वें

  • देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत 8 दिसंबर 2021 को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य अफसरों और सहयोगियों के साथ हो गयी. जनरल बिपिन रावत भारत के 27वें सेनाध्यक्ष थे.

 

2. भारत की पहली महिला मनोचिकित्सक शारदा मेनन का हाल ही में निधन हो गया है, उन्हें किस पुरस्कार से सम्मानित गया है - पद्म भूषण

  • पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित भारत की पहली महिला मनोचिकित्सक शारदा मेनन का हाल ही में निधन हो गया है. उन्हें वर्ष 1992 में सामाजिक कार्यों के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. उनका जन्म कर्नाटक के मंगलुरु में एक मलयाली परिवार में हुआ था.

 

3. शोधकर्त्ताओं ने  किस स्थान पर 214 मिलियन वर्ष पूर्व निवास करने वाली पहली डायनासोर प्रजाति की खोज की है - ग्रीनलैंड

  • हार्वर्ड विश्वविद्यालय के जीवाश्म वैज्ञानिकों ने हाल ही में ग्रीनलैंड में 214 मिलियन वर्ष पूर्व निवास करने वाली पहली डायनासोर प्रजाति की खोज की है. खुदाई के दौरान वर्ष 1994 में पूर्वी ग्रीनलैंड में खुदाई के दौरान दो अच्छी तरह से संरक्षित डायनासोर खोपड़ी का पता लगाया था. इस नई प्रजाति को “इस्सी सानेक” नाम दिया गया है.

 

4.  किस बैंक ने विकलांग कर्मचारियों के लिए “पीएनबी प्राइड-सीआरएमडी मॉड्यूल” ऐप लॉन्च किया है - पंजाब नेशनल बैंक

  • पंजाब नेशनल बैंक ने हाल ही में विकलांग कर्मचारियों के लिए “पीएनबी प्राइड-सीआरएमडी मॉड्यूल” ऐप लॉन्च किया है. जो नेत्रहीनों को सिस्टम को स्वतंत्र रूप से एक्सेस करने और अपने फोन पर टैप करके ग्राहकों के साथ बातचीत करने की अनुमति देता है.

 

5. किस देश के राष्ट्रपति, अडामा बैरो ने राष्ट्रपति के रूप में दूसरा कार्यकाल जीता है - गाम्बिया

  • गाम्बिया देश के राष्ट्रपति, अडामा बैरो ने चुनाव के दौरान 53 निर्वाचन क्षेत्रों में से 50 में से 53% से अधिक मत हासिल करके राष्ट्रपति के रूप में दूसरा कार्यकाल जीता है. उन्होंने अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी ओसेनौ डारबो को हराया जिन्होंने 27.7% वोट हासिल किए है.

 

6. किस आयोग ने “शी इज ए चेंजमेकर” कार्यक्रम शुरू किया है - राष्ट्रीय महिला आयोग

  • राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा सुश्री रेखा शर्मा ने हाल ही में “शी इज ए चेंजमेकर” कार्यक्रम शुरू किया है. इस कार्यक्रम द्वारा जमीनी स्तर की महिला राजनीतिक नेताओं के नेतृत्व कौशल में सुधार करना है.

 

7.  किस कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक संजीव मेहता को फिक्की का अगला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है - हिंदुस्तान यूनिलीवर

  • हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक संजीव मेहता को हाल ही में फिक्की का अगला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वे मौजूदा अध्यक्ष उदय शंकर की जगह लेंगे. संजीव मेहता फिलहाल फिक्की के वरिष्ठ उपाध्यक्ष का दायित्व निभा रहे हैं.

 

8. अरब देशों को फूड एक्सपोर्ट का सामान निर्यात के मामले में वर्ष 2020 में भारत कौन से स्थान पर पहुच गया है - पहले

  • अरब देशों को फूड एक्सपोर्ट का सामान निर्यात के मामले में वर्ष 2020 में भारत पहले स्थान पर पहुच गया है. भारत ने लगभग 15 साल बाद ब्राजील को पीछे छोड़ कर यह स्थान हासिल किया है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह आंकड़े अरब-ब्राजील चैंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से उपलब्ध कराए गए हैं.

 

9.  किस अन्तरिक्ष एजेंसी ने भारतीय मूल के डॉक्टर अनिल मेनन को अपने भविष्य के अंतरिक्ष अभियानों के लिए चुना है - नासा

  • अमेरिका की अन्तरिक्ष एजेंसी नासा ने हाल ही में भारतीय मूल के डॉक्टर और अमेरिकी वायु सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल अनिल मेनन को हाल ही में अपने भविष्य के अंतरिक्ष अभियानों के लिए चुना है. नासा ने इन अभियानों के लिए कुल 10 लोगों को चयनित किया है. अनिल मेनन का जन्म यूक्रेन में हुआ था.

 

10.  प्रख्यात असमिया कवि नीलमणि फूकन जूनियर को हाल ही में कौन से वे ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है -  56वे

  • प्रख्यात असमिया कवि नीलमणि फूकन जूनियर को हाल ही में 56वे और कोंकणी उपन्यासकार दामोदर मौउजो को 57वे ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. नीलमणि फूकन का जन्म 1933 में हुआ था. उन्होनें असमिया भाषा में कविता की 13 पुस्तकें लिखीं और असमिया साहित्य के अन्य विधाओं पर भी काम किया है.



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book