1. किस देश के वैज्ञानिकों ने कृत्रिम भ्रूण तैयार किया है- इजरायल
इजरायल ने दुनिया का पहला कृत्रिम भ्रूण (Synthetic Embryo) तैयार किया है,
इज़राइल ने अपनी लैब में ऐसा सिंथेटिक भ्रूण तैयार कर लिया है
जिसके लिए न तो किसी स्पर्म और एग की ज़रूरत पड़ी और न ही इसे पालने के लिए कोई कोख चाहिए.
इजरायल के Weizmann इंस्टीट्यूट ने स्टेम सेल्स के जरिए किया
2. ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स में शामिल होने वाली पहली कंपनी कौन सी बनी है - माइक्रोसॉफ्ट
Open Network for Digital Commerce (डिजिटल कॉमर्स के लिए ओपन नेटवर्क)
ओएनडीसी एक यूपीआई-प्रकार का प्रोटोकॉल है और इस पूरी कवायद का मकसद तेजी से बढ़ते ई-कॉमर्स क्षेत्र को दूर-दराज के क्षेत्रों तक पहुंचाना,
छोटे खुदरा विक्रेताओं की मदद करना और दिग्गज ऑनलाइन खुदरा विक्रेताओं के वर्चस्व को कम करना है
ONDC कैटलॉगिंग, इन्वेंट्री प्रबंधन, ऑर्डर प्रबंधन और ऑर्डर पूर्ति जैसे कार्यों का मानकीकरण करेगा, जिससे छोटे व्यवसायों के लिये नेटवर्क पर खोजे जाने योग्य और व्यवसाय का संचालन करना सरल और आसान हो जाएगा।
3. किस देश के प्रतिष्ठित हरे भरे और खुले मैदान 'पदांग' को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया जाएगा - सिंगापुर
सिंगापुर के 74 अन्य राष्ट्रीय स्मारकों की सूची में शामिल होने वाला पहला हरा और खुला स्थान होगा। बोर्ड ने बताया कि स्मारक को संरक्षित किया जाएगा। इसके राष्ट्रीय, ऐतिहासिक और सामाजिक महत्व को देखते हुए इसे स्मारक संरक्षण अधिनियम के तहत सिंगापुर में इसका खास ख्याल रखा जाएगा।
12 सितंबर, 1945 को सिंगापुर में जापानियों के औपचारिक आत्मसमर्पण का जश्न मनाने के लिए यहीं विजय परेड का आयोजन किया गया था। इसके अलावा भी यहां कई ऐतिहासिक आयोजन किए गए हैं।
4. हाल ही में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन के मुख्य वित्त अधिकारी के रूप में किस ने पदभार ग्रहण किया- प्रमोद कुमार
पावरग्रिड के स्वामित्वाधीन तथा प्रचालनाधीन 800/765 केवी, 400 केवी, 220 केवी तथा 132 केवी ईएचवीएसी तथा + 500 केवी एचवीडीसी स्तरों पर लगभग 71,600 सर्किट किलोमीटर पारेषण लाइनें तथा लगभग 81,20 एमवीए की रूपांतरण क्षमता वले 122 उप-केंद्र हैं। देश की लंबाई और चौड़ाई में फैला यह विशालकाय पारेषण नेटवर्क वैश्विक स्तरीय आधुनिकतम प्रचालन एवं अनुरक्षण तकनीकों के नियोजन के जरिए 99 प्रतिशत से अधिक की उपलब्धता पर सतत् रूप से अनुरक्षित है।
देश में उत्पादित कुल विद्युत के लगभग 45 प्रतिशत का चक्रण इस पारेषण नेटवर्क के जरिए किया जाता है
5. विश्व जैव ईंधन दिवस अगस्त में किस दिन मनाया जाता है - 10 अगस्त
विश्व जैव ईंधन दिवस को हर साल 10 अगस्त के दिन अपरंपरागत जीवाश्म ईंधन के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है जो पारंपरिक जीवाश्म ईंधन के विकल्प के रूप में काम कर सकता है.
विश्व जैव ईंधन दिवस को हर साल 10 अगस्त के दिन सर रूडोल्फ डीजल की याद में मनाया जाता है. इन्होंने डीजल इंजन बनाने का काम किया था. 8 अगस्त साल 1893 को, सर डीजल ने पहली बार एक यांत्रिक इंजन चलाने के लिए मूंगफली के तेल का सफलतापूर्वक इस्तेमाल किया था.
6. प्रतिवर्ष विश्व आदिवासी दिवस कब मनाया जाता है - 9 अगस्त
मानव अधिकार, पर्यावरण, शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक विकास जैसे क्षेत्रों में स्वदेशी लोगों द्वारा सामना की जाने वाली समस्याओं को हल करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने के उद्देश्य से 9 अगस्त को विश्व के स्वदेशी लोगों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस दुनिया भर में मनाया जाता है।
इस वर्ष विश्व के स्वदेशी लोगों के अंतर्राष्ट्रीय दिवस का विषय "पारंपरिक ज्ञान के संरक्षण और प्रसारण में स्वदेशी महिलाओं की भूमिका" है।
7. हाल ही में 12वां डेफएक्सपो कहां आयोजित किया जाएगा - गांधीनगर
डिफेंस एक्सपो का आयोजन इस साल 18 से 22 अक्टूबर तक गुजरात के गांधीनगर में किया जाएगा। रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस साल का डेफएक्सपो प्रतिष्ठित द्विवार्षिक रक्षा प्रदर्शनी का 12वां संस्करण होगा। सशस्त्र बलों, डीपीएसयू और उद्योग के उपकरणों और कौशल सेट का प्रदर्शन साबरमती रिवर फ्रंट में सभी स्तरों पर सक्रिय भागीदारी और सिंक्रनाइज प्रयासों के माध्यम से सभी पांच दिनों में लाइव प्रदर्शन किया जाएगा।
8. 1 नवंबर, 2022 को मरणोपरांत ‘कर्नाटक रत्न’ पुरस्कार से किसे सम्मानित किया जाएगा - पुनीत राजकुमार
कर्नाटक सरकार दिवंगत कन्नड़ एक्टर पॉवर स्टार पुनीत राजकुमार को मरणोपरांत कर्नाटक रत्न अवॉर्ड से सम्मानित करेगी। इसकी घोषणा कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने की। पुनीत को यह सम्मान 1 नवंबर यानी कन्नड़ राज्योत्सव के समारोह में दिया जाएगा। पिछले साल 29 अक्टूबर को दिल का दौरा पड़ने के बाद पुनीत राजकुमार का निधन हो गया था। उनकी आखिरी फिल्म 'जेम्स' इस साल 17 मार्च को रिलीज हुई थी, जिसे बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग मिली थी।
9. किसने भारत में अमेरिका के नए महावाणिज्य दूत के रुप में कार्यभार संभाला- माइक हैंकी
डेविड रैंज की जगह माइक हैंकी कांसुल जनरल मुंबई में अमेरिका के महावाणिज्य दूत का पद संभाला लिया है
10. किस राज्य में भारत के पहले हिमालयी मसाला उद्यान का उद्धाटन किया गया है- उत्तराखंड
वर्तमान में उद्यान में मसाले की 30 से अधिक विभिन्न प्रजातियां हैं, जिनमें से आठ हिमालयी क्षेत्र के एलियम परिवार (प्याज) की हैं।
हिमालयी क्षेत्र के अच्छे जानकार पाठक की कई पुस्तकें, शोध पत्र और लेख छप चुके हैं। हाल में उनकी हिंदी में प्रकाशित पुस्तक ‘हरी भरी उम्मीद’ पर आधारित अंग्रेजी किताब ‘चिपको आंदोलन: ए पीपुल्स हिस्ट्री’ आयी है ।
Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।