img

Current Affairs Quiz in Hindi 11 May 2022

1. पंडित शिव कुमार शर्मा का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया, वे किस पेशा से जुड़े हुए थे- संतूर वादक

  • देश के मशहूर संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा का 10 मई 2022 को निधन हो गया है।

  • वे 84 साल के थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है।  पंडित शिवकुमार शर्मा का जन्म 13 जनवरी 1938 को जम्मू में हुआ था। उनके पिता पंडित उमादत्त शर्मा भी जाने-माने गायक थे, संगीत उनके खून में ही था। संतूर जम्मू-कश्मीर में प्रचलित वाद्ययंत्र था, जिसे शिव कुमार शर्मा ने विश्वभर में लोकप्रिय बना दिया था।  उनके निधन से शास्त्रीय संगीत की दुनिया का एक युग समाप्त हो गया है।

2. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 08 मई, 2022 को लाडली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Scheme-2.0) के दूसरे चरण का शुभारंभ किया- मध्य प्रदेश

  •  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 8 मई, 2022 को लाडली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Scheme-2.0) के दूसरे चरण का शुभारंभ किया। 

  • लाडली लक्ष्मी योजना – 2.0 बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक अभिनव पहल है। 

  • लाडली लक्ष्मी योजना एक व्यापक योजना है जो एक लड़की को जन्म से लेकर उसकी शादी तक किश्तों में वित्तीय सहायता प्रदान करती है।

 3. भारत में हर साल किस तारीख को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस (National Technology Day) मनाया जाता है-11 मई

  • भारत में हरेक साल 11 मई को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस (National Technology Day) के रूप में मनाया जाता है। यह दिन (National Technology Day 2022) भारत की विज्ञान में दक्षता एवं प्रौद्योगिकी में विकास को दर्शाता है। इस दिन राष्ट्र गौरव के साथ-साथ देश अपने वैज्ञानिकों की उपलब्धियों एवं महत्व को भी याद करता है। भारत में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी से संबंधित संस्थानों में भारत की प्रौद्योगीकीय क्षमता के विकास को बढ़ावा देने हेतु इस दिवस को मनाते हैं।

4. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किस देश के राष्ट्रपति 'सेरेब्रल एन्यूरिज्म' (Cerebral Aneurysm) से पीड़ित हैं- चीन

  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग 'सेरेब्रल एन्यूरिज्म' (Cerebral Aneurysm) से पीड़ित हैं, उन्हें पिछले साल इस कारण से हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा था। सेरेब्रल एन्यूरिज्म दिमाग की एक खतरनाक बीमारी है। यह बीमारी दिमाग (ब्रेन) के किसी भी भाग में हो सकती है। बता दें किसी भी उम्र का व्यक्ति इसकी चपेट में आ सकता है. हालांकि, 50 वर्ष या उससे ज्यादा के उम्र के व्यक्तियों को ये बीमारी ज्यादा प्रभावित करती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह बिमारी उन व्यक्तियों में ज्यादा पाई जाती है, जिनको उच्च रक्तचाप, अनुवांशिकीय रूप से नसों का कमजोर होना, संक्रमण, चोट तथा मस्तिष्कीय क्षति या ट्यूमर की समस्या होती है।

5. सरकार वर्ष 2024-2025 तक कितने नए घरेलू कार्गो टर्मिनल स्थापित करेगी जो भारत के कार्गो क्षेत्र की प्रगति में महत्वसपूर्ण भूमिका निभाएंगे- 33 

  • सरकार वर्ष 2024-2025 तक 33 नए घरेलू कार्गो टर्मिनल स्थापित करेगी जो भारत के कार्गो क्षेत्र की प्रगति में महत्ववपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

  • कार्गो क्षेत्र में सुधारों के बारे में सिंधिया ने कहा कि उद्योगपतियों को एक करोड़ मीट्रिक टन कार्गो के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए टियर-2 और 3 शहरों से महानगरों तक छोटे कार्गो भार के परिवहन पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है।  उन्होंने कहा कि यह लक्ष्यभ छोटे आकार के विमानों की खरीद से हासिल किया जा सकता है।

6. केंद्र सरकार के अनुसार, वर्ष 2024 तक सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों की संख्या  में कितने प्रतिशत कमी लाने का लक्ष्य रखा है- पचास प्रतिशत

  • केंद्र सरकार के अनुसार, वर्ष 2024 तक सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों की संख्यान में पचास प्रतिशत कमी लाने का लक्ष्य रखा है। 

  • सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा के मुद्दों को हितधारकों के साथ मिलकर निपटने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा बहुत ही संवेदनशील मामला है। सड़क दुर्घटनाओं को गंभीरता से लिया जाना चाहिए और संभावित दुर्घटना स्थ लों पर तुरंत ध्याान दिया जाना चाहिए।

7. 100 अरब डॉलर से अधिक का वार्षिक राजस्व दर्ज़ करने वाली पहली भारतीय कंपनी निम्न में से कौन बन गई है- रिलायंस इंडस्ट्रीज

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज, 100 अरब डॉलर से अधिक का वार्षिक राजस्व दर्ज़ करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है।

  •  31 मार्च, 2022 को समाप्त चौथी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज के समेकित शुद्ध लाभ में 22.5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी दर्ज़ की गई।

  •  रिलायंस ने खुदरा, डिजिटल सेवाओं और तेल और गैस कारोबार में मज़बूत वृद्धि दर्ज़ की है।

8. 10 मई को दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति के रूप में किसने शपथ ली-यून सुक येओल

  • दक्षिण कोरिया के 13वें राष्ट्रपति के रूप में यून सुक येओल ने 10 मई को शपथ ली। साथ ही मजबूत लोकतंत्र और अर्थव्यवस्था की नींव पर राष्ट्र के पुनर्निर्माण का संकल्प लिया।

  • नए प्रशासन की शुरूआत करने के लिए, सियोल शहर में आधी रात को बैल-रिंगगिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। 

  • उन्होंने अपने शपथ ग्रहण समारोह के दौरान उत्तर कोरिया के पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण का आह्वान किया।

  • उन्होंने उत्तर कोरिया के हथियारों को क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा के लिए खतरा बताया।

9. 8 मई 2022 को किसने गत चैंपियन अलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर मैड्रिड ओपन का खिताब जीता -कार्लोस अल्कराज 

  • कार्लोस अल्कराज ने 8 मई 2022 को गत चैंपियन अलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर मैड्रिड ओपन खिताब जीता ।

  • उन्होंने पुरुष सिंगल्स के फाइनल में अलेक्जेंडर को 62 मिनट में 6-3 , 6-1 से हराया ।

  • पिछले महीने मियामी के बाद यह उनका दूसरा मास्टर्स 1000 का ताज है और साल का उनका चौथा खिताब है ।

  • इससे पहले , ट्यूनीशिया की ओन्स जबेउर ने महिला सिंगल्स खिताब जीता और WTA 1000 स्पर्धा जीतने वाली पहली अफ्रीकी खिलाड़ी बनीं ।

10. हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के नए सचिव किसे नियुक्त किया गया -अलकेश कुमार शर्मा

  • वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अलकेश कुमार शर्मा को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) का सचिव बनाया गया है। 

  • इसके पहले वह कैबिनेट सचिवालय में अतिरिक्त सचिव एवं सचिव के रूप में काम कर चुके हैं। 

  • अल्केश कुमार शर्मा ने पहले मई 2020 से अप्रैल 2021 तक उद्योगों के लिए केरल के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में कार्य किया। 

  • शर्मा ने सितंबर 2019 से अप्रैल 2021 तक कोच्चि मेट्रो रेल के प्रबंध निदेशक और कोचीन स्मार्ट सिटी मिशन के सीईओ के रूप में कार्य किया।

.

✅ Study91 YouTube Channel  📚 -  🤳 Study91 के Youtube Channel से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

📱 Download Study91 Official App –  🎬Study91 के Application को Download करने के लिये इस Link पर Click करें -💻🖥️

🔐 Click Here To Join Our Online Batches -

✅ Study91 Top Reviewed Notes 📚 -  

🌐 Visit Our Website for Test & Video Classes –🎥

📢 Telegram for Free Study Material -

🤳 FACEBOOK Page -

💬WhatsApp Your Query –   🗨️WhatsApp Your Query –

📱Call Here to Get More Detail - ☎️Call Here to Get More Detail -  📞Call Here to Get More Detail - 

प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book