img

13 June 2021 Current Affairs In Hindi

1. नागा शांति समझौते और नागा राजनीतिक मुद्दों पर केंद्र सरकार के साथ वार्ता के लिए, एक समिति गठित की गई, जिसकी अध्यक्षता की जाएगी - मुख्यमंत्री नेफियू रियो

  • इस संबंध में समझौता →

  • वर्ष 1997 में, नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड-आईएम (NSCN-IM) द्वारा केंद्र सरकार के साथ एक युद्धविराम समझौता किया गया था और उस समय से दोनों के बीच वार्ता जारी है।

  • इसके अलावा, वर्ष 2017 से सात अलग-अलग नागा राष्ट्रीय राजनीतिक समूहों (Naga national political groups- NNPGs) के एक समूह की भी केंद्र के साथ वार्ता चल रही है।

  • वर्ष 2015 में केंद्र सरकार और NSCN (IM) के बीच एक ‘फ्रेमवर्क समझौता’ पर हस्ताक्षर किये गए, तथा वर्ष 2017 में केंद्र ने NNPG के साथ एक “सहमत स्थिति” (agreed position) पर हस्ताक्षर किए।

  • हालांकि, NSCN (IM) द्वारा अलग नागा ध्वज और संविधान की मांग किए जाने की वजह से, काफी लंबे समय से लंबित नागा राजनीतिक मुद्दों पर अंतिम समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने में देरी हो रही है।

  • नागालैंड सरकार द्वारा काफी समय से लंबित नागा शांति समझौते और नागा राजनीतिक मुद्दों पर केंद्र सरकार के साथ वार्ता आगे बढ़ाने के लिए, विपक्षी नेताओं को शामिल करते हुए एक समिति गठित करने का फैसला किया गया है।

  • इस समिति की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नेफियू रियो (Neiphiu Rio) करेंगे।

  • नागा राजनीतिक मुद्दों का संक्षिप्त इतिहास: स्वतंत्रता पूर्व →

  • अंग्रेजों ने वर्ष 1826 में असम पर कब्जा कर लिया और वर्ष 1881 में नागा हिल्स भी ब्रिटिश भारत का हिस्सा बन गयीं।

  • नागा विद्रोह का पहला संकेत वर्ष 1918 में ‘नागा क्लब’ के गठन में देखा जाता है।

  • इसके सदस्यों ने वर्ष 1929 में साइमन कमीशन को नागा पहाडियों से निकल जाने को कहा था।

  • वर्ष 1946 में नागा नेशनल काउंसिल (Naga National Council- NNC) का गठन हुआ, जिसने 14 अगस्त 1947 को नागालैंड को एक स्वतंत्र राज्य घोषित कर दिया।

  • ‘नागा नेशनल काउंसिल’ ने “संप्रभु नागा राज्य” स्थापित करने का संकल्प लिया और वर्ष 1951 में एक “जनमत संग्रह” कराया, जिसमें “99 प्रतिशत” ने एक “स्वतंत्र” नागालैंड के पक्ष में मतदान किया।

  • नागा राजनीतिक मुद्दों का संक्षिप्त इतिहास: स्वतंत्रता पश्चात →

  • 22 मार्च, 1952 को एक भूमिगत नागा फ़ेडरल गवर्नमेंट (NFG) और नागा फ़ेडरल आर्मी (NFA) का गठन किया गया। भारत सरकार ने विद्रोह कुचलने के लिए सेना भेजी तथा वर्ष 1958 में सशस्त्र बल (विशेष अधिकार) अधिनियम बनाया गया।

  • Study91 Special Current Affairs Fact →

  • नागा शांति समझौते और नागा राजनीतिक मुद्दों पर केंद्र सरकार के साथ वार्ता के लिए, एक समिति गठित की गई, जिसकी अध्यक्षता की जाएगी » मुख्यमंत्री नेफियू रियो

  • हाल ही में किस देश को संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद के लिए चुना गया » भारत

  • हाल ही में किस राज्य ने नीति आयोग की तर्ज पर एक थिंक टैंक का गठन किया » गोवा

  • बुजुर्गो के लिए Senior Care Ageing Growth Engine (SAGE) Project किसके द्वारा लांच किया गया » सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय

  • कोरोना की वजह से अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों के लिए कौन सी स्कीम लांच की गई » PM केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम

  • किस मंत्रालय ने YUVA – Prime Minister’s Scheme for Mentoring Young Authors लांच किया » केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय

  • किस राज्य में स्थित काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान एवं बाघ अभ्यारण्य के गार्डों की मारक क्षमता बढ़ाने और उन्हें कमांडों प्रशिक्षण प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दिया गया » असम

  • हाल ही में किस राज्य में स्थित मोहाली इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम का नाम बदलने की घोषणा की गई » पंजाब

 

2. भारत का विदेशी मुद्रा भंडार (India’s Forex Reserve) कितने अरब डॉलर के सर्वोच्च स्तर पर पहुँच गया - 605 अरब डॉलर

  • भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 6.842 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 605.008 अरब डॉलर के सर्वोच्च स्तर पर पहुँच गया है।

  • सर्वाधिक मुद्रा भण्डार वाले देश →

  • चीन, जापान, स्विटजरलैंड, रुस, भारत

  • 4 जून,  2021 को विदेशी मुद्रा भंडार →

  • विदेशी मुद्रा संपत्ति (एफसीए) » $560.890 बिलियन

  • गोल्ड रिजर्व » $37.604 बिलियन

  • आईएमएफ के साथ एसडीआर » $1.513 बिलियन

  • आईएमएफ के साथ रिजर्व की स्थिति » $5 बिलियन

  • विदेशी मुद्रा भंडार →

  • इसे फोरेक्स रिज़र्व या आरक्षित निधियों का भंडार भी कहा जाता है।

  • भुगतान संतुलन में विदेशी मुद्रा भंडारों को आरक्षित परिसंपत्तियाँ’ कहा जाता है तथा ये पूंजी खाते में होते हैं।

  • ये किसी देश की अंतर्राष्ट्रीय निवेश स्थिति का एक महत्त्वपूर्ण भाग हैं।

  • इसमें केवल विदेशी रुपये, विदेशी बैंकों की जमाओं, विदेशी ट्रेज़री बिल और अल्पकालिक अथवा दीर्घकालिक सरकारी परिसंपत्तियों को शामिल किया जाना चाहिये परन्तु इसमें

  • विशेष आहरण अधिकारों, सोने के भंडारों और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की भंडार अवस्थितियों को शामिल किया जाता है।

  • इसे आधिकारिक अंतर्राष्ट्रीय भंडार अथवा अंतर्राष्ट्रीय भंडार की संज्ञा देना अधिक उचित है।

  • Study91 Special Current Affairs Fact →

  • भारत का विदेशी मुद्रा भंडार (India’s Forex Reserve) कितने अरब डॉलर के सर्वोच्च स्तर पर पहुँच गया » 605 अरब डॉलर

  • बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर 15 प्रतिशत वैश्विक न्यूनतम कर लगाने के ऐतिहासिक समझौते के समर्थन का फैसला किसने किया » जी-7

  • हाल ही में RBI की मौद्रिक नीति में रेपो रेट एवं रिवर्स रेपो रेट की दर है » 4.25% एवं 3.35%

  • भारत वित्त वर्ष 2020 की तुलना में 2021 में कितने प्रतिशत FDI प्रवाह दर्ज किया » 10% अधिक

  • भारत में सर्वाधिक निवेश करने वाला देश है » सिंगापुर (कुल निवेश 29%)

  • वित्त वर्ष 2021 में कौन सा राज्य लगातार तीसरे वर्ष शीर्ष प्राप्तकर्ता राज्य है » गुजरात

  • वर्ष 2020 में कौन सा देश प्रेषित धन का सबसे बड़ा प्राप्तकर्ता रहा » भारत

  • भारत का कुल विदेशी मुद्रा भंडार कितना हो गया है » 589 अरब डॉलर

 

3. हाल ही में किसे यूएन ब्यूरोकेसी के प्रमुख के रुप में चुना गया - के. नागराज नायडू

  • भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी, के. नागराज नायडू को संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष और मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद द्वारा chef de cabinet नामित किया गया था।

  • उन्हें, जब सभी देश कोविड-19 महामारी से जूझ रहे हैं, विश्व निकाय को सामान्य करने का नेतृत्व करने के लिए 1 वर्ष के कार्यकाल के लिए नियुक्त किया गया था।

  • नायडू संयुक्त राष्ट्र में भारत के उप स्थायी प्रतिनिधि हैं क्योंकि उनका यह पद भारतीय प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव तथा अमेरिकी राष्ट्रपति के चीफ ऑफ स्टाफ के पद के बराबर है।

  • हाल ही में किसे यूएन ब्यूरोकेसी के प्रमुख के रुप में चुना गया » के. नागराज नायडू

  • केंद्र सरकार ने नए चुनाव आयुक्त के रुप में नियुक्त किया » अनूप चंद्र पांडे

  • संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र का अध्यक्ष चुना गया » अब्दुल्ला शाहिद (मालदीव)

  • विश्व बैंक का सलाहकार किसे नियुक्त किया गया » रंजीत सिंह डिसाले (विश्व शिक्षक पुरस्कार प्राप्तकर्ता)

  • Study91 Special Current Affairs Fact →

  • हाल ही में किसे यूएन ब्यूरोकेसी के प्रमुख के रुप में चुना गया » के. नागराज नायडू

  • हाल ही में नौसेना में महानिदेशक के रुप में पदभार ग्रहण किया है » राजेश पेंधरकर

  • हाल ही में किसे केंद्र सरकार ने चुनाव आयुक्त नियुक्त किया » अनूप चंद्र पांडे

  • हाल ही में किसे संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र का अध्यक्ष चुना गया » अब्दुल्ला शाहिद

  • किसे उत्तर प्रदेश मानवाधिकार आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है » बाला कृष्ण नारायण

  • हाल ही में वायु सेना का अगला उप प्रमुख किसे नियुक्त किया गया » एयर मार्शल विवेक राम चौधरी

  • विश्व बैंक का सलाहकार किसे नियुक्त किया गया » रंजीत सिंह डिसाले (वैश्विक शिक्षक पुरस्कार प्राप्तकर्ता)

  • हाल ही में किसे नौसेना एवं रक्षा स्टाफ का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया » कपिल मोहन धीर

  • हाल ही में किसे नौ सेना स्टाफ के उप प्रमुख के रूप में पद संभाला » वाइस एडमिरल रवनीत सिंह

  • किस भारतीय को इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन के बोर्ड के लिए चुना गया » आर.एस. सोढ़ी

  • CRPF के डी.जी. कुलदीप सिंह को किसका अतिरिक्त प्रभार मिला » NIA का

 

4. हाल ही में एशिया पैसिफिक उत्पादकता चैंपियन पुरस्कार किसे दिया गया - आर.एस. सोढ़ी

  • गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ (अमूल) के प्रबंध निदेशक, आर.एस. सोढ़ी को बढ़ी हुई उत्पादकता और कुशल दूध आपूर्ति श्रृंखला के लिए एशियाई उत्पादकता संगठन (APO), टोक्यो, जापान से एशिया पैसिफिक उत्पादकता चैंपियन के रूप में क्षेत्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

  • 20 वर्षों के बाद यह पुरस्कार जीतने वाले वे पहले भारतीय बने।

  • यह पुरस्कार उन व्यक्तियों को दिया जाता है जिन्होंने एशिया-प्रशांत क्षेत्र में उत्पादकता को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और जो कि APO की विशिष्ट सदस्य अर्थव्यवस्था में शामिल हैं।

  • APO क्षेत्रीय पुरस्कार हर पांच साल में प्रदान किए जाते हैं और प्रत्येक देश सभी नामांकन में से केवल एक उम्मीदवार को नामित कर सकता है।

  • हर पांच साल में केवल पांच क्षेत्रीय नामांकित व्यक्ति ही पुरस्कार प्राप्त करते हैं।

  • सोढ़ी ने 36 लाख डेयरी किसानों की ओर से पुरस्कार प्राप्त किया।

  • किस भारतीय को इंटरनेशनल डेरी फेडरेशन बोर्ड के लिए चुना गया » आर.एस. सोढ़ी

  • बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन के सदस्य, भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष, बैडमिंटन एशिया के उपाध्यक्ष और असम के मुख्यमंत्री भी हैं » हेमंत बिस्वा सरमा

  • हाल ही में ग्रीन नोबेल अवार्ड के विजेता हैं » नुक्लू फोम

  • हाल ही में जैवविविधता पुरस्कार दिया गया » साजी. एन. एम.

  • Study91 Special Current Affairs Fact →

  • हाल ही में एशिया पैसिफिक उत्पादकता चैंपियन पुरस्कार किसे दिया गया » आर.एस. सोढ़ी

  • हाल ही में किस राज्य ने भारत रत्न और पद्म जैसे पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की » असम

  • हाल ही में किसे अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार दिया गया » डेविड डियोप

  • तंबाकू नियंत्रण में प्रयासों के लिए WHO महानिदेशक ने विशेष मान्यता पुरस्कार दिया गया » डॉ. हर्षवर्धन

  • हाल ही में किस भारतीय को 2020 का अंतर्राष्ट्रीय एनी पुरस्कार मिला » सी.एन. आर. राव

  • हाल ही में किसे सामाजिक विज्ञान में स्पेन का सर्वोच्च पुरस्कार प्रदान किया गया » अमर्त्य सेन

  • हाल ही में India Biodiversity Awards 2021 निम्न में से किसे प्रदान किये गये » शाजी एन. एम.

  • हाल ही में वर्ल्ड कोरियोग्राफी अवार्ड 2020 जीतने वाले पहले भारतीय बने हैं » सुरेश मुकुंद

  • हाल ही में इस साल का अंतर्राष्ट्रीय अजेय स्वर्ण पदक किसको दिया गया » रमेश पोखरियाल निशंक

  • किसने मिस यूनिवर्स 2020 का खिताब जीता » एंड्रिया मेजा (मैक्सिको)

  • हाल ही में ग्रीन ऑस्कर अवार्ड किसने जीता » नुक्लू फोम

  • हाल ही में विश्व खाद्य पुरस्कार 2021 किसे दिया गया » डॉ. शकुंतला हरक सिंह को

 

5. G7 शिखर सम्मेलन यू.के. द्वारा आयोजित किया गया, जिसके सदस्य देश हैं - अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, इटली, जर्मनी और जापान

  • प्रधानमंत्री मोदी 12 और 13 जून को G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे

  • प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 12 और 13 जून को वर्चुअली G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

  • गौरतलब है कि इस बार G7 शिखर सम्मेलन का आयोजन यूनाइटेड किंगडम द्वारा 11 से 13 जून, 2021 के दौरान कॉर्नवाल में आयोजित किया जायेगा।

  • हालाँकि भारत G7 का सदस्य नहीं है, परन्तु यूनाइटेड किंगडम ने भारत को इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है।

  • G7 शिखर सम्मेलन 2021 →

  • G7 समूह इस वर्ष विस्तार करने जा रहा है।

  • G7 समूह में दुनिया भर से दस लोकतान्त्रिक देश शामिल होंगे।

  • हालांकि, अमेरिका ने 2021 के शिखर सम्मेलन को ‘G7 + 4’ के रूप में बुलाने का प्रस्ताव दिया था।

  • लेकिन यूके इस शिखर सम्मेलन को G7 + 3 के रूप में व्यवस्थित करना चाहता है और ब्रिटेन ने इसे D10 के रूप में प्रस्तावित किया है।

  • D10 में रूस को छोड़कर दस लोकतान्त्रिक देश शामिल हैं।

  • इस साल, ब्रिटेन ने लोकतान्त्रिक देशों का एक नया गठबंधन बनाने का प्रस्ताव दिया है।

  • इसने नए गठबंधन में भारत, दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया को G7 राष्ट्रों के साथ शामिल करने का प्रस्ताव दिया है।

  • इससे पहले इस समूह को G-8 कहा जाता था जिसमें रूस भी शामिल था।

  • 2014 में क्रीमिया पर कब्ज़ा करने के बाद रूस को इस समूह से निलंबित कर दिया गया था।

  • Study91 Special Current Affairs Fact →

  • G7 शिखर सम्मेलन यू.के. द्वारा आयोजित किया गया, जिसके सदस्य देश हैं » अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, इटली, जर्मनी और जापान

  • हाल ही में किसने एशिया की पहली इंटरनेशनल मेमोरी स्टडीज कार्यशाला की मेजबानी की » IIT मद्रास

  • हाल ही में नॉलेज इकोनॉमी मिशन का शुभारम्भ कहाँ किया गया » केरल

  • हाल ही में बिम्सटेक की 24 वीं वर्षगांठ कब मनाई गई » 6 जून

  • हाल ही में किसने ब्रिक्‍स विदेश मंत्रियों की बैठक की अध्‍यक्षता की » एस. जयशंकर

  • 13वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा » भारत 2021

  • किस देश ने ब्रिक्स खगोल विज्ञान कार्य-समूह की सातवीं बैठक का वर्चुअल मेजबानी किया » भारत

  • G-20 स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन की मेजबानी किस देश ने की » इटली ने

  • हाल ही में 74 वीं विश्व स्वास्थ्य सभा की अध्यक्षता किसके द्वारा की गयी » डॉ. हर्षवर्धन

 

6. हाल ही में 12 जून को कौन सा दिवस मनाया गया - विश्व बालश्रम निषेध दिवस

  • इसे अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा लॉन्च किया गया था तथा इसे 2002 में शुरु किया गया।

  • थीम » Act now: End child labour!

  • काम में लगे 5 से 17 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चे सामान्य बचपन, उचित स्वास्थ्य देखभाल, पर्याप्त शिक्षा, खाली समय और बुनियादी स्वतंत्रता से वंचित हो जाते हैं।

  • इस दिन का उद्देश्य दुनिया भर के लोगों के ध्यान में बाल श्रम की समस्या को लाना भी है।

  • बाल श्रम अक्सर वेश्यावृत्ति और मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़ा होता है।

  • श्रम कार्यों में शामिल 10 में से 9 बच्चे एशिया, अफ्रीका और प्रशांत क्षेत्र में हैं। ILO के अनुसार → अफ्रीका में दुनिया के सबसे अधिक बाल श्रमिक हैं।

  • निम्न आय वाले देशों में बाल श्रम का प्रतिशत सबसे अधिक है।

  • Study91 Special Current Affairs Fact →

  • मई माह के महत्वपूर्ण दिवस »→

  • 1 मई » मजदूर दिवस

  • 2 मई » हास्य दिवस

  • 3 मई » प्रेस स्वतंत्रता दिवस

  • 8 मई » विश्व रेडक्रास दिवस

  • 10 मई » मातृ दिवस (मई II Sunday)

  • 11 मई » प्रौद्योगिकी दिवस

  • 18 मई » अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस

  • 21 मई » राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस

  • 24 मई » राष्ट्र मंडल दिवस

  • 31 मई » अंतर्राष्ट्रीय तंबाकू विरोधी दिवस

  • Science »→

  • 1 मई » अस्थमा दिवस

  • 8 मई » थैलेसीमिया दिवस

  • 17 मई » विश्व उच्चरक्त दिवस

  • 12 मई » अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस

  • 25 मई » विश्व थायरॉइड दिवस

  • Environment »→

  • 22 मई » जैव विविधता दिवस

  • 16 मई » राष्ट्रीय डेंगू दिवस

  • जून माह के महत्वपूर्ण दिवस »→

  • 1 जून » विश्व दुग्ध दिवस

  • 2 जून » तेलंगाना राज्य दिवस

  • 3 जून » विश्व साइकिल दिवस

  • 5 जून » विश्व पर्यावरण दिवस

  • 6 जून » अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति स्थापना दिवस

  • 7 जून » विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस

  • 8 जून » विश्व महासागर दिवस

  • 8 जून » विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस

  • 09 जून » बिरसा मुण्डा की पुण्यतिथि

  • 10 जून » विश्व भूगर्भ जल दिवस

  • 10 जून » विश्व नेत्रदान दिवस

  • 12 जून » विश्व बालश्रम निषेध दिवस

 

7. गूगल दुनिया के किन देशों को जोड़कर सबसे लंबी समुद्री केबल लाइन बनाने जा रहा है - अमेरिका, ब्राजील, अर्जेंटीना और उरुग्वे

  • गूगल अमेरिका, ब्राजील, अर्जेंटीना और उरुग्वे को जोड़ने वाली दुनिया की सबसे लंबी समुद्री  केबल (world’s longest undersea cable) बनाने के लिए तैयार है।

  • यह केबल इन क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्शन क्षमता को बढ़ावा देगी।

  • यह समुद्री केबल, जिसे फर्मिना (Firmina) कहा जाता है।

  • कोविड-19 महामारी के बीच इंटरनेट और क्लाउड सेवाओं की मांग में वृद्धि हुई है, जिसने ऑनलाइन खरीदारी, ऑनलाइन मनोरंजन, ऑनलाइन कार्य को बढ़ावा दिया है।

  • फर्मिना का महत्व (Significance of Firmina) →

  • फर्मिना समुद्री केबल दक्षिण अमेरिका में यूजर्स के लिए गूगल सेवाओं तक पहुंच को बेहतर बनाएगी।

  • इसमें 12 फाइबर जोड़े शामिल होंगे जो उत्तर और दक्षिण अमेरिका के बीच ट्रैफिक को जल्दी और सुरक्षित रूप से ले जाएंगे।

  • इस प्रकार यह यूजर्स को जीमेल, सर्च, यूट्यूब और गूगल क्लाउड सेवाओं जैसे गूगल उत्पादों के लिए तेज पहुंच प्रदान करेगा।

  • Study91 Special Current Affairs Fact →

  • गूगल दुनिया के किन देशों को जोड़कर सबसे लंबी समुद्री केबल लाइन बनाने जा रहा है » अमेरिका, ब्राजील, अर्जेंटीना और उरुग्वे

  • लापता व्यक्तियों की पहचान के लिए किसने "I-Familia" लॉन्च किया - INTERPOL

  • हाल ही में किस राज्य में इलेक्ट्रिक व्हीकल सिटी (EV सिटी) विकसित किया जा रहा है » केवड़िया, गुजरात

  • अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन को वैज्ञानिक प्रयोगों के लिए किस सूक्ष्मजीव को फाल्कन 9 रॉकेट से भेजा गया » बॉबटेल स्क्विड (यूप्रीम्ना स्कोलोप्स) और टार्डिग्रेड्स (वाटर बियर)

  • नासा द्वारा डाविंसी प्लस तथा वेरिटास मिशन की घोषणा किस ग्रह से संबंधित है » शुक्र

  • हाल ही में चीन द्वारा लांच ‘फेंग्युन-4B’ उपग्रह संबंधित है » मौसम से

  • हाल ही में नासा किस जीव को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में भेजने की योजना बना रहा है » वाटर बियर

  • किस IIT ने भारत का पहला स्वदेशी तापमान डेटा लॉगर “एंबीटैग” विकसित किया है » IIT रोपड़

 

8. भारत का जैविक कृषि उत्पादों का निर्यात 2020-21 में बढ़कर कितना हो गया - 51%

  • वाणिज्य सचिव अनूप वाधवन (Anup Wadhawan) के अनुसार, भारत के जैविक कृषि उत्पादों का निर्यात 2020-21 में बढ़कर 51% हो गया है।

  • पिछले वित्त वर्ष में जैविक उत्पादों का निर्यात 39% बढ़कर 8,88,179 टन पर पहुंच गया।

  • भेजे गए जैविक उत्पादों में भोजन, तिलहन, बाजरा, अनाज, मसाले और मसाले, चाय, सूखे मेवे, चीनी, कॉफी और औषधीय पौधों के उत्पाद शामिल हैं।

  • भारत में जैविक खेती (Organic Farming in India) →

  • भारत में जैविक खेती फिलहाल प्रारंभिक अवस्था में है।

  • केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के अनुसार, मार्च, 2020 तक 2.78 मिलियन हेक्टेयर कृषि भूमि जैविक खेती के अधीन थी।

  • यह भारत में 140.1 मिलियन हेक्टेयर शुद्ध बुवाई क्षेत्र का सिर्फ 2% है।

  • कुछ राज्यों ने अपने जैविक खेती कवरेज में सुधार किया है।

  • इस क्षेत्र का अधिकांश भाग मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान जैसे कुछ राज्यों में ही केंद्रित है।

  • ये राज्य जैविक खेती के तहत आधे क्षेत्र को कवर करते हैं।

  • जैविक खेती के तहत 0.76 मिलियन हेक्टेयर क्षेत्र के साथ मध्य प्रदेश सूची में सबसे ऊपर है, जो भारत के कुल जैविक खेती क्षेत्र के 27% के बराबर है।

  • Note » 2020-21 में भारत के कृषि और इससे सम्बंधित उत्पादों के निर्यात में 17.34% की वृद्धि हुई है।

  • यह अब 41.25 बिलियन डालर के बराबर है।

  • भारत ने अनाज, गेहूं, बाजरा, गैर-बासमती चावल, मक्का और अन्य मोटे अनाज के निर्यात में भारी वृद्धि दर्ज की।

  • कई समूहों से पहली बार निर्यात हुआ है।

  • उदाहरण के लिए, वाराणसी से ताजी सब्जियों और आमों का निर्यात और चंदौली से काला चावल।

  • बाजार पहुंच →

  • भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में अनार

  • सर्बिया में संतरे

  • अर्जेंटीना में आम और बासमती चावल

  • उज्बेकिस्तान में आम, केला और सोयाबीन तेल,

  • ईरान में गाजर के बीज

  • भूटान में गेहूं का आटा, बासमती चावल, टमाटर, भिंडी और प्याज इत्यादि के लिए बाजार पहुंच हासिल की है।

  • Study91 Special Current Affairs Fact →

  • भारत का जैविक कृषि उत्पादों का निर्यात 2020-21 में बढ़कर कितना हो गया » 51%

  • हाल ही में जारी FAO की रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक फसलों का कितने प्रतिशत सालाना कीटों से नष्ट हो जाता है - 40%

  • सरकार द्वारा किसके निर्धारण के लिए विशेषज्ञ समूह का गठन किया गया » न्यूनतम मजदूरी और राष्ट्रीय न्यूनतम मजदूरी

  • केंद्र सरकार ने तिलहन और दलहन के उत्पादन को बढ़ाने के लिए शुरू किया है » बीज मिनीकिट कार्यक्रम 

  • भारत का पहला कृषि निर्यात सुविधा केंद्र कहां स्थापित किया गया » पुणे

  • हाल ही में चर्चा में रहा ‘बाओ-धान’ (Bao-dhaan) किस राज्य से संबंधित है - असम

  • हाल ही में चर्चा में रहे डीएसआर तकनीक (DSR Technique) क्या है - धान की सीधी बुवाई

  • किस प्रकार के इथेनॉल को गुड़, गन्ना, चुकंदर, सोरगम और खाद्य तेल के बीज से बनाया जाता है - 1G इथेनॉल

 

9. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा शिशु सेवा योजना शुरु की गई - असम

  • असम के मुख्यमंत्री, डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने मुख्यमंत्री शिशु सेवा योजना शुरू की और उन लाभार्थियों को वित्तीय सहायता के चेक सौंपे हैं जिन्होंने COVID-19 के कारण अपने माता-पिता दोनों को खो दिया है।

  • उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत रु. 7,81,200 प्रत्येक लाभार्थी के नाम सावधि जमा के रूप में बैंक में रखे जाएँगे।

  • 3500 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता जो सावधि जमा से वसूल की जाएगी, लाभार्थियों को 24 वर्ष की आयु तक दी जाएगी।

  • 24 वर्ष की आयु पूरी होने पर, प्रत्येक लाभार्थी के लिए सावधि जमा के रूप में रखी गई मूल राशि उनके बैंक खातों में जमा की जाएगी।

  • स्कीम के अनुसार →

  • राज्य सरकार प्रत्येक बच्चे को 3500 रुपये प्रतिमाह देगी जिसमें केंद्र सरकार के 2000 रुपये भी शामिल हैं।

  • 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों और वे लड़कियाँ जिनके अभिभावक नहीं हैं, राज्य सरकार ऐसे बच्चों को किसी बाल देखभाल संस्थान में रखवाएगी और शैक्षिक व्यय सहित उनके रखरखाव के लिए पर्याप्त धन उपलब्ध कराएगी।

  • अनाथ लड़कियों को उनकी संवेदनशील देखभाल और उचित सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उपयुक्त और प्रतिष्ठित संस्थानों में आवास दिया जाएगा।

  • ऐसी ही एक संस्था का नाम है कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय आवासीय विद्यालय जो कि अनाथ लड़कियों की देखभाल और शिक्षा के लिए काम कर रही है।

  • गवर्नर » जगदीश मुखी

  • मुख्यमंत्री » हिमंत बिस्वा सरमा

  • Study91 Special Current Affairs Fact →

  • हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा शिशु सेवा योजना शुरु की गई » असम

  • भारत ने स्वच्छ ऊर्जा नवाचार के लिए कौन सा मिशन शुरु किया » इनोवेशन क्लीनटेक

  • जम्मू कश्मीर में किस नदी परियोजना की तुलना नमामि गंगे परियोजना से की जा रही है » देविका नदी परियोजना

  • हाल ही में किस राज्य में ‘ऑक्सी वन’ बनाने की घोषणा की गई » हरियाणा

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पुणे में के अवसर पर किस पायलट प्रोजेक्ट को लांच किया - E-100

  • हाल ही में नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा किस राज्य में मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया गया » रायपुर, छत्तीसगढ़

  • हाल ही में किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश ने YounTab योजना लांच की » लद्दाख

  • CBSE ने माइक्रोसॉफ्ट के सहयोग से स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया » कोडिंग और डेटा साइंस

  • बुजुर्गो के लिए Senior Care Ageing Growth Engine (SAGE) Project किसके द्वारा लांच किया गया » सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय

 

10. अरब-भारत ऊर्जा मंच का पहला संस्करण किन देशों की सह-अध्यक्षता में आभासी प्रारूप में आयोजित किया गया - भारत और मोरक्को

  • यह आयोजन अरब-भारत सहयोग मंच (AICF) के कार्यकारी कार्यक्रम का कार्यान्वयन था।

  • अरब-भारत ऊर्जा मंच का पहला संस्करण भारत और मोरक्को की सह-अध्यक्षता में 8 जून से 9 जून, 2021 को आभासी प्रारूप में आयोजित किया गया।

  • दोतरफा ऊर्जा सहयोग बढ़ाने और अंतर-क्षेत्रीय बिजली व्यापार पर चर्चा के बाद कार्यक्रम समाप्त हुआ।

  • आयोजन के लिए पैनलिस्ट भारत और अरब राज्यों के लीग (LAS) के विभिन्न संस्थानों और अरब पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (OPEC) और अरब परमाणु ऊर्जा एजेंसी (AAEA) जैसे प्रमुख क्षेत्रीय संगठनों से थे।

  • प्रथम अरब-भारत ऊर्जा मंच (AIEF) के प्रतिभागियों ने वर्ष 2023 के दौरान भारत में एआईईएफ के दूसरे संस्करण का आयोजन करने पर सहमति व्यक्त की।

  • भारत अमेरिका और चीन के बाद दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल उपभोक्ता है।

  • अरब पेट्रोलियम निर्यातक देशों का संगठन (OPEC) →

  • इसका मुख्यालय कुवैत में है। यह तेल उत्पादक अरब देशों के बीच ऊर्जा नीतियों के समन्वय का कार्य करता है।

  • दिसंबर 2020 तक इसके 11 सदस्य हैं। 11 सदस्यों में से छह पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) के भी सदस्य हैं।

  • अरब राज्यों की लीग (LAS) →

  • इसे अरब लीग के नाम से भी जाना जाता है। यह एक क्षेत्रीय संगठन है।

  • इसकी स्थापना 1945 में हुई थी।

  • इसका मुख्यालय काहिरा, मिस्र में है। इसमें 22 देश सदस्य हैं।

  • Study91 Special Current Affairs Fact →

  • अरब-भारत ऊर्जा मंच का पहला संस्करण किन देशों की सह-अध्यक्षता में आभासी प्रारूप में आयोजित किया गया » भारत और मोरक्को

  • G7 शिखर सम्मेलन यू.के. द्वारा आयोजित किया गया, जिसके सदस्य देश हैं » अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, इटली, जर्मनी और जापान

  • हाल ही में किसने एशिया की पहली इंटरनेशनल मेमोरी स्टडीज कार्यशाला की मेजबानी की » IIT मद्रास

  • हाल ही में नॉलेज इकोनॉमी मिशन का शुभारम्भ कहाँ किया गया » केरल

  • हाल ही में बिम्सटेक की 24 वीं वर्षगांठ कब मनाई गई » 6 जून

  • हाल ही में किसने ब्रिक्‍स विदेश मंत्रियों की बैठक की अध्‍यक्षता की » एस. जयशंकर

  • 13वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा » भारत 2021

  • किस देश ने ब्रिक्स खगोल विज्ञान कार्य-समूह की सातवीं बैठक का वर्चुअल मेजबानी किया » भारत

  • G-20 स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन की मेजबानी किस देश ने की » इटली ने

 

✅ Study91 YouTube Channel  📚 -  🤳 Study91 के Youtube Channel से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

📱 Download Study91 Official App –  🎬Study91 के Application को Download करने के लिये इस Link पर Click करें -💻🖥️

🔐 Click Here To Join Our Online Batches -

✅ Study91 Top Reviewed Notes 📚 -  

🌐 Visit Our Website for Test & Video Classes –🎥

📢 Telegram for Free Study Material -

🤳 FACEBOOK Page -

💬WhatsApp Your Query –   🗨️WhatsApp Your Query –

📱Call Here to Get More Detail - ☎️Call Here to Get More Detail -  📞Call Here to Get More Detail - 

प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book