img

Current Affairs Quiz in Hindi 2 August 2022

1. हाल ही में किस देश ने महिला यूरो चैंपियनशिप जीता - जर्मनी

  • इंग्लैंड ने अतिरिक्त समय तक चले मैच में जर्मनी को 2-1 से हराकर महिला यूरोपीय चैंपियनशिप फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब जीता।
  • जब लग रहा था कि इंग्लैंड उम्मीदों के दबाव में आ जाएगा तब चोले केली ने 110वें मिनट में गोल दागा जो निर्णायक साबित हुआ। 
  • केली के गोल के पहले इंग्लैंड के खिलाड़ी काफी थके हुए नजर आ रहे थे और उन्हें जर्मनी के स्थानापन्न खिलाड़ियों के सामने जूझना पड़ रहा था।
  • निर्धारित समय तक मैच 1-1 से बराबरी पर था। इंग्लैंड की तरफ से इला टूने ने 62वें मिनट में गोल किया जबकि जर्मनी के लिये लिना मागुल ने 79वें मिनट में बराबरी का गोल दागा। 
  • वेम्बली स्टेडियम में जर्मनी की लीना मैगल और इंग्लैंड की एला टून के गोलों की बदौलत 90 मिनट के बाद स्कोर 1-1 से बराबर हो गया। परिणाम एक्स्ट्रा टाइम में तय किया गया।

2. हाल ही में बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG) 2022 में गुरुराज पुजारी ने 61 किग्रा में कौनसा पदक जीता हैं - कांस्य 

  • भारतीय भारोत्तोलक, गुरुराज पुजारी ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पुरुषों के 61 किग्रा फाइनल में कांस्य पदक जीता है। 
  • पुजारी ने 269 किग्रा (स्नैच में 118 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 151 किग्रा) का संयुक्त भार उठाने के लिए भारत का दूसरा पदक सुनिश्चित किया। 
  • गुरुराज ने 2018 के गोल्ड कोस्ट खेलों में भी मेडल जीता था। तब उन्हें सिल्वर मेडल मिला लेकिन इस बार कांस्य से ही संतोष करना पड़ा।
  • भारत के गुरुराज पुजारी ने क्लीन एंड जर्क के पहले प्रयास में 144 क्रिग्रा भार उठाया, जिसके बाद उन्होंने दूसरे क्लीन एंड जर्क प्रयास में सफलतापूर्वक 148 किग्रा भार उठाया। 
  • पुजारी ने पदक हासिल करने के अपने तीसरे क्लीन एंड जर्क प्रयास में सफलतापूर्वक 151 किग्रा भार उठाकर कुल 269 किग्रा भार के दम पर ब्रॉन्ज मेडल जीता।

3. भारत के किस राज्य के प्रसिद्ध “एक रुपये वाले डॉक्टर” पद्मश्री सुशोवन बनर्जी का हाल ही में निधन हो गया है -  बंगाल

  • बंगाल के प्रसिद्ध ‘एक रुपये वाले डॉक्टर’ पद्मश्री सुशोवन बनर्जी  (Padmashree Dr. Sushovan Banerjee) का कोलकाता के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। 
  • वे 83 वर्ष के थे। 
  • राज्य में मात्र एक रुपये में चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने को लेकर डाक्टर बनर्जी को इस नाम से जाना जाता था। 
  • डॉ. सुशोवन बनर्जी का जन्म 30 सितंबर 1939 को हुआ था। खुद डॉक्टर बनने के बाद 57 साल तक बोलपुर के हरगौरीतला में सिर्फ एक रुपये में मरीजों को देखा करते थे। 
  • सरकार ने साल 2020 में उन्हें पद्मश्री सम्मान से विभूषित किया था।

4. किस बैंक ने हाल ही में पटना में अपना पहला करेंसी चेस्ट स्थापित किया है - बंधन बैंक

  • बंधन बैंक ने पटना के दीदारगंज में अपना पहला करेंसी चेस्ट स्थापित किया। बैंक के अनुसार, इससे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सभी ग्राहकों को फायदा होगा। 
  • यह करेंसी चेस्ट आम लोगों, एमएसएमई और छोटे व्यापारियों के लिए जरूरत पड़ने पर बैंक शाखाओं और एटीएम में करेंसी नोटों की आपूर्ति में मदद करेगा। 
  • पटना में दैनिक आधार पर बहुत सारे नकद लेनदेन होते हैं।
  • ऐसे में करेंसी चेस्ट से बैंक शाखाओं को भी लाभ होगा।

5. हाल ही में मादक पदार्थों की तस्करी पर सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया है - अमित शाह

  • केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने मादक द्रव्यों की तस्करी और नशे की लत की त्रासदी से निपटने के लिए संबद्ध एजेंसियों और सभी राज्यों से एक साथ आने का आह्वान किया है। 
  • केन्द्रीय मंत्री ने इस संबंध में विभिन्न एजेंसियों और राज्यों के बीच समन्वय पर जोर देकर कहा कि मादक द्रव्यों से छुटकारा पाने के लिए गृह मंत्रालय अन्य मंत्रालयों और सभी संबंधितों के साथ समन्वय बनाने पर काम कर रहा है।
  • अमित शाह चंडीगढ़ में मादक द्रव्यों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

6. हाल ही में खोजा गया 170 कैरेट का दुर्लभ गुलाबी हीरा किस स्थान पर पाया गया है  - अंगोला

  • अफ्रीकी देश अंगोला में एक खदान से 170 कैरेट का दुर्लभ शुद्ध गुलाबी हीरा खोजा गया है। 
  • ये पिछले 300 वर्षों में मिलने वाला अब तक का सबसे बड़ा गुलाबी हीरा है। 
  • इसकी जानकारी एक ऑस्ट्रेलियाई खनन कंपनी ने दी है। 
  • लुकापा डायमंड कंपनी और उसके सहयोगियों ने अंगोला की लूलो खदान में दुर्लभ पत्थर की खोज की। 
  • इसे लूलो रोज़ यानी लूलो का गुलाब नाम दिया गया है। 
  • लुकापा डायमंड कंपनी ने निवेशकों को दिए एक बयान में कहा कि ये इतिहास में अब तक मिलने वाले सबसे बड़े गुलाबी हीरे में से एक है।

7. कोका-कोला ने अपनी पॉपुलर ड्रिंक लिम्का का नो-फिज्ज और लो शुगर अवतार लिम्का स्पोर्ट्स के प्रचार के लिए किस खिलाडी को साइन किया है - नीरज चोपड़ा

  • दुनिया के सबसे बड़े बेवरेज उत्पादक कंपनी कोका-कोला अपनी पॉपुलर ड्रिंक लिम्का का नो-फिज्ज और लो शुगर अवतार लिम्का स्पोर्ट्स के नाम से उतरने जा रही है। 
  • इसके प्रमोशन के लिए भारत के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को साइन किया है। 
  • कोका- कोला वैश्विक स्तर पर ड्रिंक्स सेगमेंट में हेल्दी प्रोडक्ट्स पर फोकस कर रहा है। 

8. हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका ने किस देश की नौसेना को 2 नए एमएच 60आर मल्टी रोल वाले हेलीकॉप्टर सौंपे है - भारत

  • भारतीय नौसोना ने अमेरिका से दो और एमच-60 रोमियो मल्टी पर्पज हेलीकॉप्टर प्राप्त किये। 
  • नौसेना अपनी समग्र लड़ाकू क्षमता को बढ़ाने के प्रयास के तहत ये हेलीकॉप्टर खरीद रही है। 
  • इसके साथ ही, नौसेना को प्राप्त हुए इस श्रेणी के हेलीकॉप्टर की कुल संख्या बढ़ कर पांच हो गई है। 
  • नौसेना अपनी समग्र लड़ाकू क्षमता को बढ़ाने के प्रयास के तहत ये हेलीकॉप्टर खरीद रही है।

9. हाल ही में जारी कांतार इंडिया की सालाना ब्रांड फुटप्रिंट रिपोर्ट के अनुसार कौन सा ब्रांड पिछले 10 सालों से भारत का नंबर वन फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स ब्रांड बना हुआ है - पारले बिस्किट

  • बिस्किट ब्रांड पारले 10 सालों से भारत का नंबर वन FMCG ब्रांड बना हुआ है। 
  • कांतार इंडिया की सालाना ब्रांड फुटप्रिंट रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। 
  • कांतार इंडिया की सालाना ब्रांड फुटप्रिंट रिपोर्ट के अनुसार, बिस्किट ब्रांड पारले 2021 में भारत में तेजी से बढ़ते कंज्यूमर प्रोडक्ट (FMCG) में सबसे अधिक चुना जाने वाला ब्रांड बना रहा। 
  • कांतार के कंज्यूमर रीच प्वाइंट (CRP) के आधार पर 2021 में सबसे ज्यादा चुने जाने वाले FMCG ब्रांड को शामिल किया है। 
  • 2020 की तुलना में 2021 में पारले ने कंज्यूमर रीच प्वाइंट में 14 फीसदी की बढ़ोतरी हासिल की है।

10. प्रतिवर्ष 31 जुलाई को कौन सा दिवस मनाया जाता है - विश्व रेंजर दिवस

  • विश्व रेंजर दिवस हर साल 31 जुलाई को मनाया जाता है।
  • इंटरनेशनल रेंजर फेडरेशन ने प्रकृति के संरक्षण में पार्क रेंजर्स के योगदान का सम्मान करने के लिए इस दिन को मनाया जाता है।
  • पहला विश्व रेंजर दिवस 2007 को मनाया गया था।

 

Study91 YouTube Channel  📚 -  🤳 Study91 के Youtube Channel से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

📱 Download Study91 Official App –  🎬Study91 के Application को Download करने के लिये इस Link पर Click करें -💻🖥️

🔐 Click Here To Join Our Online Batches -

✅ Study91 Top Reviewed Notes 📚 -  

🌐 Visit Our Website for Test & Video Classes –🎥

📢 Telegram for Free Study Material -

🤳 FACEBOOK Page -

💬WhatsApp Your Query –   🗨️WhatsApp Your Query –

📱Call Here to Get More Detail - ☎️Call Here to Get More Detail -  📞Call Here to Get More Detail - 

प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book