1. “विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस” कब मनाया जाता है – 21 अगस्त
विश्वर वरिष्ठ नागरिक दिवस की शुरुआत 1991 से हुई यह 21 अगस्त को मनाया जाता है।
संयुक्त राष्ट्र ने साल 1990 में व्यस्क यानी वृद्ध नागरिकों के समान में यह दिवस मनाने की घोषणा की थी।
सीनियर सिटीजन को सामान्य टैक्सपेयर्स के मुकाबले कई सारी टैक्स से जुड़ी रियायत दी जाती है।
2. किस देश ने यूरोपीय संघ के “उन्नत निगरानी” ढांचे से बाहर निकलने की घोषणा की – ग्रीस
यूरोपीय संघ के उन्नत निगरानी ढांचे से बाहर निकलने की घोषणा ग्रीस ने की।
ग्रीस के आर्थिक विकास और नीति पर 2018 से लगातार नजर रखी जा रही है।
ग्रीस ने पहले बेलआउट के बाद पेंशन में कटौती, खर्च की कमी, कर में वृद्धि और बैंक नियंत्रण लागू किया है।
ढांचे से बाहर निकलने से ग्रीस को "नीवेश ग्रेड" क्रेडिट रेटिंग हासिल करने में मदद मिलेगी।
3. स्वास्थ्य प्रभाव संस्थान की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले शहरों में किस शहर में PM2.5 का उच्चतम औसत स्तर है – दिल्ली
स्वास्थ्य प्रभाव संस्थान की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले शहरों में दिल्ली शहर में PM2.5 का उच्चतम औसत स्तर है।
यह रिपोर्ट दो सबसे हानिकारक प्रदूषकों पर केंद्रित है - सूक्ष्म कण पदार्थ (PM 2.5) और नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO2)
PM2.5 में सबसे अधिक वृद्धि वाले 50 शहरों में से 41 भारत से हैं और 9 इंडोनेशिया से है।
4. हाल ही में बिल गेट्स फाउंडेशन ने किस कंपनी के फाउंडर आशीष धवन को अपने बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज में नियुक्त करने की घोषणा की – कन्वर्जेंस फाउंडेशन
बिल गेट्स फाउंडेशन ने कन्वर्जेंस फाउंडेशन कंपनी के फाउंडर आशीष धवन को अपने बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज में नियुक्त करने की घोषणा की।
अमेरिका के स्पेलमैन कॉलेज की अध्यक्ष डॉ. हेलेन डी. गेल को भी फाउंडेशन के न्यासी बोर्ड में शामिल किया गया है।
5. ब्लॉकचैन प्रणाली से किसानो को बीज वितरित करने वाला पहला राज्य कौन बना – झारखण्ड
झारखण्ड ब्लॉकचैन प्रणाली से किसानो को बीज वितरित करने वाला पहला राज्य बना।
कृषि निदेशालय, झारखंड और सेटलमिंट, संयुक्त रूप से ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित किसानों को बीज वितरण करेंगे।
सेटलमिंट एक वैश्विक ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी कंपनी है।
6. हाल ही में NIPL ने किस देश के पेमेंट सॉल्यूशंस प्रोवाइडर पेएक्सपर्ट के साथ समझौता किया – ब्रिटेन
NIPL ने ब्रिटेन के पेमेंट सॉल्यूशंस प्रोवाइडर पेएक्सपर्ट के साथ समझौता किया।
PayXpert के साथ इस गठजोड़ के बाद भारतीय भुगतान समाधान ब्रिटेन के उन सभी स्टोर पर उपलब्ध होगा जहां PayExpert के Android point of Sale Devices लगे होंगे।
भारतीय UPI आधारित क्यूआर कोड के जरिये ब्रिटेन में भुगतान कर सकेंगे।
7. UEFA चैपियंस लीग खेलने वाली पहली भारतीय फुटबॉलर कौन बनी – मनीषा कल्याण
UEFA चैपियंस लीग खेलने वाली पहली भारतीय फुटबॉलर मनीषा कल्याण बनी।
Indian Women's Football League लीग के पिछले सीजन में मनीषा कल्याण 'प्लेयर ऑफ द सीजन' भी रही थी।
20 वर्ष की मनीषा कल्याण किसी विदेशी क्लब से करार करने वाली चौथी भारतीय महिला है।
8. हाल ही में कहां पर भारत की पहली स्वदेशी निर्मित हाइड्रोजन ईधन सेल बस लांच की गई – पुणे
पुणे में भारत की पहली स्वदेशी निर्मित हाइड्रोजन ईधन सेल बस लांच की गई।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने उद्वाटन किया।
बस को वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) और निजी फर्म KPIT लिमिटेड द्वारा विकसित किया गया है।
CSIR - स्थापना 1942
मुख्यालय - नई दिल्ली
महानिदेशक - नल्लाथंबी कलाईसेल्वी (पहली महिला)
9. हाल ही में अंतिम पंघाल ने U-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीता – गोल्ड
अंतिम पंघाल ने U-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड बुल्गारिया में जीता।
भारत ने U-20 विश्व चैंपियनशिप में महिला कुश्ती में कभी कोई स्वर्ण पदक नहीं जीता था। अंतिम पंघाल भारत के हरियाणा राज्य से ताल्लुक रखती हैं।
इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए अंतिम पंघाल ने 53 किग्रा भर वर्ग में कजाकस्तान की एटलिन शगायेवा को हराया।
10. चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम बदलकर किसके नाम पर रखा जाएगा – भगत सिंह
चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम बदलकर भगत सिंह के नाम पर रखा जाएगा।
Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।