1. हाल ही में किस देश के कोर्ट ने प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओ-चा को कार्यालय से निलंबित किया - थाइलैंड
थाईलैंड के संवैधानिक कोर्ट ने 24 अगस्त 2022 को प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओ-चा को पद से निलंबित कर दिया है।
9 में से 5 जजो ने प्रधानमंत्री के निलंबन के पक्ष में वोट किया।
थाईलैंड →
राजधानी - बैंकॉक
मुद्रा - बहत
2. हाल ही में किसे 31वें 'व्यास सम्मान' से सम्मानित किया गया - डॉ. असगर वजाहत
25 अगस्त 2022 को हिंदी के जाने-माने लेखक डॉ. असगर वजात को उनके नाटक 'महाबली', जो मुगल सम्राट अकबर और कवि तुलसिदास पर केंद्रित है, के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना गया है।
व्यास सम्मान भारत में एक हिंदी साहित्यिक पुरस्कार है, जिसकी शुरुआत 1991 मे किया।
3. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहां पर भाभा कैंसर अस्पताल का उद्वाटन किया - पंजाब
पीएम मोदी ने पंजाब के मोहाली में होमी भाभा कैंसर अस्पताल का उद्वाटन किया।
इस सेंटर से पंजाब और हरियाणा के साथ हिमाचल प्रदेश के लोगों को भी लाभ मिलेगा।
होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर
4. देश के पहले स्वदेशी विमान INS विक्रांत को नौसेना में कब शामिल किया जाएगा - 2 सितम्बर
INS विक्रांत 2 सितम्बर को नौसेना में शामिल होगा।
नौसेना में विमानवाहक पोत INS विक्रांत के शामिल होने से देश की समुद्री क्षमता मजबूत होगी।
INS विक्रांत भारत का अब तक का सबसे बड़ा स्वदेशी युद्धपोत है।
5. हाल ही में किसे DRDO का अध्यक्ष नियुक्त किया गया - समीर V कामत
डॉ समीर वेकंटपति कामत को DRDO का सचिव और अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
वर्तमान में DRDO के 'Naval Systems and Materials' प्रभाग के महानिदेशक है।
डॉ. समीर वी कामत 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने या अगले आदेश तक पद प रहेंगे।
वर्तमान सचिव जी सतीश रेड्डी को रक्षा मंत्री का वैज्ञानिक सलाहकार नियुक्त किया गया है।
6. भारत ने कितने साल बाद अंडर-18 एशियाई बॉलीबाल में कोई पदक जीता - 14
भारत ने 14 साल बाद अंडर-18 एशियाई बॉलीबॉल पदक जीता।
पदक - कांस्य पदक
यह एशियाई बॉलीबॉल का 14 वा संस्करण तेहरान, ईरान में आयोजित किया गया।
भारतीय टीम पिछला मेडल 2007 में जीती थी वहीं 2003 में चैम्पियन बनी थी।
7. भारत ने कब तक 1.8 लाख किमी राजमार्ग, और 1.2 लाख किमी रेलवे लाइन बनाने का लक्ष्य रखा - 2025
भारत ने 2025 तक 1.8 लाख किमी राजमार्ग, और 1.2 लाख किमी रेलवे लाइन बनाने का लक्ष्य रखा।
रिपोर्ट जारीकर्ता - बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज इंडिया
देश में जितने राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे लाइन 2025 में खत्म होने जा रहे दशक के दौरान बनाई जाएगी, वह 1950 से 2015 के बीच किए गए कुल निर्माण से कही ज्यादा होगा।
8. हाल ही में ड्रीमसेटगो ने किसे अपने पहले ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया - सौरव गांगुली
DreamSetGo ने सौरव गांगुली को अपना पहला ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया।
DreamSetGo भारत का पहला प्रीमियम स्पोर्ट्स एक्सपीरियंस और ट्रैवल प्लेटफॉर्म है।
कंपनी के लिए "सुपरकैप्टन" के रूप में वह मैनचेस्टर सिटी, चेल्सी FC, आदि के साथ कंपनी की प्रमुख साझेदारी के माध्यम से पेश किए उसके क्यूरेटेड अनुभवों को बढ़ावा देंगे।
9. हाल ही में किसने "न्यू इंडिया सिलेक्टेड राइटिंग 2014-19" नामक पुस्तक का विमोचन किया - वैकेया नायडू
ए 'न्यू इंडिया : सेलेक्टेड राइटिंग्स 2014-19' - पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेकैया नायडू ने 24 अगस्त 2022 विमोचन किया।
जेटली ने 2014 से 2019 तक भारत सरकार के वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री के रूप में कार्य किया था।
यह पूर्व केंद्रीय मंत्री और पद्म विभूषण प्राप्तकर्ता स्व, अरूण जेटली के चुनिंदा लेखों का संकलन है।
10. विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 का आयोजकों किस देश में होगा - हंगरी
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 का आयोजन हंगरी देश की राजधानी में बुडापेस्ट के 14 स्टेडियम में 19-27 अगस्त 2023 के बीच तक होगा
यह निर्णय 4 दिसंबर, 2018 को मोनाको में हुई अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स फेडरेशन संघ (IAAF-International Association of Athletics Federations) परिषद की बैठक में लिया गया।
बुडापेस्ट वर्ष 1989 और 2004 में आईएएएफ वर्ल्ड इंडोर चैंपियनशिप और वर्ष 1966 और 1998 में यूरोपीय चैंपियनशिप की मेजबानी कर चुका है।
वर्ष 2017 में बुडापेस्ट में फिना विश्वतैराकी चैंपियनशिप और विश्व जुडो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था।
Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।