img

                                                                            02 October 2020 Current Affairs In Hindi

1. हाल ही में किस राज्य सरकार ने शुष्क इलाको पर ग्रीन कारपेट बनाने के लिए जल कल योजना का सुभारम्भ किया है - आंध्र प्रदेश

  • इस योजना के अंतर्गत सरकार अपने राज्य के सूखे पड़े इलाको में जल को पहुंचाकर वहां पर हरियाली की समुचित व्यवस्था शुरु करेगी।
  • हाल ही में इस राज्य में मोबाइल हैण्डवाश सुविधा स्टेशन तथा 'जगन्‍ना विद्या दीवेना योजना’ का आरम्भ किया गया।


2. हाल ही में किस तकनीक कंपनी ने ‘मेक स्मॉल स्ट्रॉन्ग’ नाम से एक अभियान शुरू किया है - GOOGLE

  • गूगल इंडिया ने हाल ही में ‘मेक स्मॉल स्ट्रॉन्ग’ नाम से अपने राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत की है।
  • इसका उद्देश्य छोटे व्यवसायों को समर्थन देना और ग्राहक सहायता के माध्यम से मांग को बढ़ाना है।
  • यह नया कार्यक्रम लघु और मध्यम व्यवसायों के फीडबैक पर आधारित है।


3. हाल ही में किस ई-कॉमर्स कंपनी ने तमिलनाडु में एक नया ‘फुलफिल्मेंट सेंटर’ लांच किया है - अमेज़न

  • प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने तमिलनाडु में अपना नया ‘फुलफिल्मेंट सेंटर’ शुरू किया है।
  • इसका उद्देश्य राज्य में फर्म के नेटवर्क को मजबूत करना है।
  • यह फैसिलिटी तमिलनाडु में रोजगार के महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करने और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
  • इस फैसिलिटी में 7 लाख क्यूबिक फीट स्टोरेज स्पेस है और यह लाखों उत्पादों, उपकरणों और फर्नीचर को समायोजित किया  सकता है।

Click Here To Download Our Application -


4. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ग्राहक जागरूकता अभियान के लिए बॉलीवुड के किस मेगास्टार को चुना गया है - अमिताभ बच्चन

  • ग्राहक जागरूकता अभियान का लक्ष्य सीधे-साधे खाता धारकों को धोखेबाजों से धोखा देने से रोकना है।
  • RBI की सार्वजनिक जागरूकता पहल के एक हिस्से के रूप में, नियामक ग्राहकों को क्या करें और क्या ना करें के बारे में सूचित करता रहेगा, जिन्हें उनके द्वारा सुरक्षित और सुनिश्चित रूप से लेन-देन करना है।
  • RBI के 25वें गवर्नर शक्तिकांत दास जी है।
  • इसकी स्थापना 1 अप्रैल 1935 को हुई थी।
  • इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है।


5. हाल ही में किसने खेल प्राधिकरण (स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया) का नया लोगो लांच किया है - किरन रिजीजू

  • वर्तमान युवा मामलों और खेल राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने 30 सितंबर 2020 को दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) का नया लोगो लॉन्च किया है।
  • SAI logo मुख्य तथ्य -
  • SAI के नए लोगो में एक फ्लाइंग फिगर है, जो SAI में अपने करियर की छलांग लगाने की स्वतंत्रता को दर्शाता है।
  • आकृति में भारतीय तिरंगा और चक्र का नीला रंग है।
  • भारतीय खेल प्राधिकरण की स्थापना 1984 में हुई थी।
  • वर्तमान में SAI के महानिदेशक संदीप प्रधान जी है।

Click Here To Read Uttar Pradesh Current Affairs


6. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा तंबाकू की खपत को कम करने और सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम, 2003 के अनुपालन को सुनिश्चित करने हेतु खुली सिगरेट और बीड़ी की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है - महाराष्ट्र

  • महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में खुली सिगरेट और बीड़ी की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है।
  • इससे पूर्व छत्तीसगढ़ ने इस वर्ष की शुरुआत में सिगरेट की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था, जबकि कर्नाटक ने साल 2017 में ही सिगरेट, बीड़ी और तंबाकू के अन्य प्रकारों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था।
  • ग्लोबल एडल्ट टोबैको सर्वे के अनुसार, सिगरेट का प्रयोग करने वालों में तकरीबन 68 प्रतिशत और बीड़ी का प्रयोग करने वाले लोगों में 17 प्रतिशत लोग खुली सिगरेट और बीड़ी की खरीद करते हैं।
  • भारत में तकरीबन 10 लाख लोगों की प्रतिवर्ष तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट आदि का सेवन करने से मौत हो जाती है।


7. विश्व रेबीज दिवस कब मनाया जाता है - 28 सितम्बर

  • अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस      -        30 सितम्बर
  • विश्व अल्जाइमर दिवस         -        21 सितम्बर
  • विश्व रेबीज दिवस               -         28 सितम्बर
  • विश्व साक्षरता दिवस           -          8 सितम्बर


8. हाल ही में कुवैत के किस शीर्ष राजनयिक व शासक का अमेरिका के एक अस्पताल में निधन हो गया - शेख सबाह अल अहमद

  • शेख सबाह अल अहमद का 29 सितम्बर, 2020 को अमेरिका के एक अस्पताल में निधन हो गया।
  • वे 91 साल के थे।
  • उन्हें 1963 में देश का विदेश मंत्री बनाया गया था।
  • शेख सबा को आधुनिक कुवैत की विदेश नीति के वास्तुकार के रूप में जाना जाता है।

Click Here To Buy Delhi Police Constable Paid Course 


9. हाल ही में भारत ने सतह से सतह पर मार करने वाली किस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफलपरीक्षण किया है - ब्रह्मोस

  • यह इस मिसाइल का नया संस्यकरण है जो की अत्याधुनिक तकनीकी से लैश है।
  • यह परीक्षण ओडिशा के बालासोर में एकीकृत परीक्षण रेंज से बूस्टर सहित कई स्वदेशी विकसित उप-प्रणालियों से किया  गया।
  • इसकी रेंज 290 किमी से बढ़ाकर 400 किमी की गयी है। 


10. हाल ही में नीति आयोग ने SoI ( स्टेटमेंट ऑफ़ इंटेंट) किस देश के दूतावास के साथ ‘डीकार्बोनाइजेशन एंड एनर्जी ट्रांजिशन एजेंडा’ पर हस्ताक्षर किए है - नीदरलैंड

  • इस साझेदारी के तहत, नीति आयोग और डच दूतावास का उद्देश्य स्वच्छ ऊर्जा को समायोजित करने के लिए नवीन तकनीकी समाधान तैयार करना है।
  • इसका उद्देश्य जैव-ऊर्जा प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देने के लिए शुद्ध कार्बन फुटप्रिंट को कम करना भी शामिल है।

क्लिक करें - 

📲 NCERT Video देखने के लिए यहाँ क्लिक करें -

📲 Biology Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -  

📲 HINDI Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -  

📲 Physics Digital Video Class (भौतिक विज्ञान यहाँ पढ़े) -

प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं. हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है. Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है. इसीलिए Daily Current Affairs के साथ साथ आपको Daily Previous Day के प्रश्नों को Revise कराया जाता है.



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book