img

03 December 2020 Current Affairs In Hindi


01. एमएसएमई को किस बैंक की वन टाइम रिस्ट्रक्चरिंग स्कीम का लाभ दिलाने के लिए एसआईडीबीआई ने वेब पोर्टल लांच किया है - भारतीय रिजर्व बैंक
  • माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज (एमएसएमई) को भारतीय रिजर्व बैंक की वन टाइम रिस्ट्रक्चरिंग स्कीम का लाभ दिलाने के लिए स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (एसआईडीबीआई) ने वेब पोर्टल लांच किया है।
  • कोरोना वायरस से प्रभावित इंडिविजुअल और कॉरपोरेट बोरोअर्स के लिए बैंक ने अगस्त में यह स्कीम लांच की थी।


Study91 के Facebook Page से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

02. वर्तमान में आदिवासी मामलों के मंत्री का नाम है - अर्जुन मुंडा
  • केंद्रीय आदिवासी मामलों के मंत्री द्वारा दस दिवसीय आदिवासी महोत्सव, ‘आदि महोत्सव’ शुरु किया गया है।
  • यह ट्राईफेड द्वारा एक आभासी मोड में आयोजित किया जाएगा।
  • इस वर्ष का त्योहार मध्य प्रदेश के जनजातीय शिल्प और संस्कृति पर केंद्रित होगा।
  • यह जनसमूह को जनजातीय लोगों से जोड़ने का एक प्रयास है।
  • अर्जुन मुंडा वर्तमान आदिवासी मामलों के मंत्री हैं।
  • आदि महोत्सव:-
  • इसे 2017 में शुरू किया गया था।
  • यह आदिवासी लोगों के समृद्ध और विविध संस्कृति , शिल्प, भोजन और वाणिज्य के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए मनाया जाता है।


Delhi Police Paid Course को Join करने के लिये इस Link पर Click करें -

03. केंद्र सरकार ने कोविड-19 के आधार पर, ऋणों की आठ श्रेणियों पर किस राशि तक ब्याज माफ़ करने का फैसला किया है - 2 करोड़ रुपये
  • केंद्र सरकार ने कोविड-19 महामारी के कारण दो करोड़ रुपये तक के ऋण की आठ निर्दिष्ट श्रेणियों पर ब्याज माफ़ करने का फैसला किया है।
  • भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने सरकार को एमएसएमई, शिक्षा, आवास, उपभोक्ता टिकाऊ, क्रेडिट कार्ड, ऑटोमोबाइल, व्यक्तिगत और उपभोग जैसे आठ श्रेणियों के ऋण में ब्याज को माफ़ करने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया है।


Study91 के Application को Download करने के लिये इस Link पर Click करें -  

04. ‘Future of Regional Cooperation in Asia and the Pacific’ टाइटल एक नई बुक जारी की है, इसे जारी किया गया है - (एशियाई विकास बैंक) ADB
  • एशियाई विकास बैंक (ADB) ने ‘Future of Regional Cooperation in Asia and the Pacific’ टाइटल एक नई बुक जारी की है।
  • यह बुक इस बात पर केन्द्रित है कि स्वास्थ्य, व्यापार, वित्त और आपदा जोखिम सहित क्षेत्रीय सहयोग रणनीतियों को एशिया और प्रशांत में आर्थिक विकास में तेजी लाने और COVID-19 महामारी से उभरने में कैसे मदद मिल सकती है।
  • एडीबी के अध्यक्ष: मासत्सुगु असकावा
  • मुख्यालय: मनीला, फिलीपींस


Current Affairs का Daily test देने के लिये इस Link पर Click करें -

05. जायंट मीटर-वेव रेडियो टेलीस्कोप, जो हाल ही में ख़बरों में रहा, भारत के किस राज्य में स्थित है - महाराष्ट्र
  • GMRT (जायंट मीटर-वेव रेडियो टेलीस्कोप) पुणे, महाराष्ट्र में स्थित एक वेधशाला है।
  • यह टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च- नेशनल सेंटर फॉर रेडियो एस्ट्रोफिजिक्स द्वारा संचालित है।
  • अमेरिका स्थित तकनीकी संगठन, इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स (IEEE) ने इस वेधशाला को ‘माइलस्टोन’ का दर्जा दिया है।
  • सर सी.वी. रमन और सर जे.सी. बोस के कार्यों के बाद भारत में ‘माइलस्टोन’ का दर्जा पाने वाली यह तीसरी सुविधा है।


Study91 के Telegram से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

06. सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) द्वारा 01 दिसंबर 2020 को कौनसा दिवस मनाया गया है - 56 वां स्थापना दिवस
  • सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) द्वारा 01 दिसंबर 2020 को अपना 56 वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है।
  • भारत-पाकिस्तान और भारत-चीन युद्धों के बाद, बीएसएफ का गठन 1 दिसंबर, 1965 को एक एकीकृत केंद्रीय एजेंसी के रूप में किया गया था, ताकि भारत की सीमाएँ और उससे जुड़े मामलों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
  • बीएसएफ को भारतीय क्षेत्रों की "रक्षा की पहली दीवार" का कहा जाता है।
  • बीएसएफ महानिदेशक: राकेश अस्थाना
  • BSF मुख्यालय: नई दिल्ली
  • नागालैंड 1 दिसंबर 1963 को भारत के 16 वें राज्य के रूप में अस्तित्व में आया था।
  • इस वर्ष यह अपना 58 वां स्थापना दिवस मना रहा है।
  • नागालैंड अपनी विविधता, परंपराओं, हॉर्नबिल त्योहार और अमूर फाल्कन्स के लिए जाना जाता है।


Study91 के Youtube Channel से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

07. ‘सूर्यधार झील’ स्थित है - उत्तराखंड
  • उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून के डोईवाला में सूर्यधार झील का लोकार्पण किया है।
  • सूर्यधार झील 550 मीटर लंबी, 28 मीटर चौड़ी और 10 मीटर गहरी है और जिसकी क्षमता 77,000 क्यूबिक मीटर है।
  • यह झील राज्य के 18-20 गांवों की पीने के पानी और सिंचाई की जरूरतों को पूरा करने के अलावा, इस क्षेत्र में जल संसाधनों को दुरुस्त करेगी और एक स्वस्थ इको-सिस्टम बनाने में मदद करेगी जो प्रवासी पक्षियों को आकर्षित करेगा।
  • इसके अलावा राज्य सरकार ने अगले साल मकर संक्रांति या बसंत पंचमी के दिन झील में एक वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल का आयोजन करने की योजना भी तैयार की है।
  • उत्तराखंड के मुख्यमंत्री: त्रिवेंद्र सिंह रावत
  • उत्तराखंड के राज्यपाल: बेबी रानी मौर्य


Math की Digital Class पढ़ने के लिये इस Link पर Click करें - 

08. अप्रैल-सितंबर 2020 के दौरान भारत के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) के दूसरे सबसे बड़े सोर्स के तौर पर कौन सा देश उभरा है - अमेरिका
  • वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका अप्रैल-सितंबर 2020 के दौरान भारत के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) के दूसरे सबसे बड़े सोर्स के तौर पर उभरा है।
  • इसने वित्तीय वर्ष 2020 की पहली छमाही के दौरान मॉरीशस का स्थान लिया है।
  • भारत ने संयुक्त राज्य अमेरिका से 7.12 बिलियन अमरीकी डालर का FDI अर्जित किया है।
  • भारत में, वित्त वर्ष 2020-2021 की पहली छमाही में विदेशी निवेश 15% बढ़कर 30 बिलियन अमरीकी डॉलर हो गया है।
  • अगस्त 2020 में, भारत ने 17.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर का विदेशी निवेश किया गया है।


Study91 के Facebook Page से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

09. लघु फिल्म श्रेणी में ऑस्कर्स 2021 के लिए किस भारतीय फिल्म को एंट्री मिली है - शेमलेस
  • कीथ गोम्स की लघु फिल्म ‘शेमलेस’ को 93 वें एकेडमी अवार्ड्स में ‘लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म’ श्रेणी में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के तौर पर चुना गया है।
  • कीथ गोम्स द्वारा लिखित और निर्देशित, शॉर्ट फिल्म शेमलेस अप्रैल, 2019 में रिलीज़ हुई थी।
  • सयानी गुप्ता, हुसैन दलाल, और ऋषभ कपूर अभिनीत शेमलेस 15 मिनट की एक कॉमेडी थ्रिलर है।
  • इस लघु फिल्म की कथा टेक्नोलॉजी के कारण मानव आत्मा के पतन के विषय पर आधारित है।
  • शेमलेस बेस्ट ऑफ इंडिया शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल 2020 के तीसरे संस्करण में फाइनलिस्ट फिल्म थी।
  • यह फिल्म एशले और कीथ गोम्स के साथ राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संदीप कमल द्वारा निर्मित है।
  • इस फिल्म की ध्वनि को ऑस्कर विजेता रेसुल पुकुट्टी द्वारा तैयार किया गया है।


नितिन सर के द्वारा लिखी गयी सभी विषय की Hand Written Notes के लिये इस Link पर Click करें -

10. फीचर फिल्म श्रेणी में ऑस्कर अवॉर्ड्स 2021 के लिए भारत की ओर से किस फिल्‍म को एंट्री मिली - जल्लीकट्टू
  • 93वें अकादमी पुरस्कार के लिए भारत की ओर से ‘जल्लीकट्टू’ (मलयालम फिल्‍म) को नॉमिनेट किया गया है।
  • भारत की ओर से ऑस्कर के लिए ‘जल्लीकट्टू’ के अलावा शकुंतला देवी, शिकारा, गुंजन सक्सेना, भोंसले, गुलाबो सिताबो, सीरियस मैन, बुलबुल, कामयाब, द पिंक स्काई समेत मराठी फिल्म बिटरस्वीट और डिसाइपल भी रेस में शामिल थी।
    ‘जलीकट्टू’ का निर्देशन लीजो जोज़े पिल्लीस्सेरी ने किया है।
  • फिल्म में वार्के और एंटनी नाम के शख्स एक कसाईखाना चलाते हैं।
  • 92 वां ऑस्कर पुरस्कार 2020:-
  • सर्वश्रेष्ठ फिल्म- पैरासाइट
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेता- जोकिन फीनिक्स (जोकर)
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री- रेनी जेल्वेगर (जूडी)
  • सर्वश्रेष्ठ निर्देशक- बोंग-हून-हो (पैरासाइट)


क्लिक करें - 

📲 NCERT Video देखने के लिए यहाँ क्लिक करें -

📲 Biology Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -  

📲 HINDI Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -  

📲 Physics Digital Video Class (भौतिक विज्ञान यहाँ पढ़े) -

प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं. हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है. Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है. इसीलिए Daily Current Affairs के साथ साथ आपको Daily Previous Day के प्रश्नों को Revise कराया जाता है.



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book